Translate

Sunday, March 22, 2020

डीह क्षेत्र में दिख रहा जनता कर्फ्यू का बड़ा असर लोगों ने खुद को घरों में किया कैद


डीह, रायबरेली।। डीह क्षेत्र में आज पूरे क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का जोरदार असर देखने को मिल रहा है सड़कों पर पूर्णतयः सन्नाटा दिखाई दे रहा है और मार्केट भी पूरी तरह से बंद दिखायी पड़ रही हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों ने अपने आपको घरों में कैद कर रखा है औऱ छोटे छोटे दुकान दारों ने भी अपनी दुकान बंद कर रखी है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का सभी ग्राम वासी आछे से पालन कर रहें हैं उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को लेकर आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू की पीएम द्वारा सभी देशवासियों से अपील की गई थी सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ है  ये वायरस भारत मे भी अपने पांव पसार रहा है केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी कोरोना को लेकर काफी चिंतित हैं डीह क्षेत्रवासियों द्वारा जनता कर्फ्यू का बेहद सावधानी द्वारा पालन किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक जनता कर्फ्यू के तहत रोखा ,मऊ ,डीह ,टेकारी ,सुंदरगंज आदि सभी मार्किट बन्द दिखाई दे रही हैं ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सन्दिग्ध हालत मे पेड से लटका मिला किशोर


कानपुर ।  पनकी थानाक्षेत्र में एक किशोर ने बबूल के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है, मृतक की पहचान कपिल पाल पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी ग्राम चक रतनपुर थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई है। थाना पनकी पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व गौरैया दिवस मनाया


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रातः काल सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि एवं सामाजिक जागरूकता लाने वाले प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गांव के जिन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में गौरैया नाम की छोटी पक्षी जो बहुत पुरानी चिड़िया है समाज के बीच घर आंगन में शक्ति रहती है और घोसले बनाकर अपना जीवन व्यतीत करती है आज जैसे-जैसे पक्के मकान आप लोगों ने बना लिए प्लास्टर कराने पर निकले झरोखे बंद कर दिए उनके लिए एक बहुत बड़ी जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई जब पहले पुराने जमाने में कच्चे खपरैल के मकान होते थे फूस के छप्पर होते थे बाग बगीचे होते थे तो तिनका तिनका जोड़ कर घास फूस के सहारे झरोखों में उन मुगलों में उन पेड़ों में यह अपने घोसले बनाकर बच्चों सहित परिवार सहित जीते थे अब इनके सामने जिंदगी जीने की मुसीबत पैदा हो गई है 1 दिन सायंकाल ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान जी के आवास पर बकायन के पेड़ पर एवं चहारदीवारी पर सैकड़ों की संख्या में मैंने गौरैया पक्षी का दर्शन किया मन को बड़ी प्रसन्नता हुई कि यहां तो बहुत बड़ी तादाद हैं फिर एक दिन ठाकुर सोमपाल सिंह के घर के सामने बुश के भूमि एवं रखे हुए सूखे ईंधन के आसपास रमेश सैनी के मकान पर गौरैया पक्षी को उड़ते हुए देखा और तो प्रायः ज्यादातर कहीं नजर नहीं आते किन-किन स्थानों पर हमने बड़ी संख्या में गौरैया को निवास करते हुए देखा प्रातः काल हमने विद्यालय प्रांगण में गौरैया को खाने के लिए अनाज के दाने चावल आटा की भूसी डालकर पीने के लिए जल रखा वन विभाग द्वारा प्रदत घोसला एवं बच्चों ने अपने दस्तकारी के द्वारा पट्ठे का हाथ से भी घोसला बनाकर गौरैया का ठिकाना बनाए थे किंतु उसके ऊपर तो गौरैया कर बैठी लेकिन घोसले के अंदर कभी नहीं गई।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम


कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वाधान में कोरोनावायरस से बच्चों को बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रेन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को बीमारी से बचने के लिए टिप्स दिए गए।  मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ राज यादव संचालक नॉस्ट्रम हॉस्पिटल अंबेडकरनगर गुजैनी ने बच्चों को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सफाई रखना बहुत आवश्यक है सफाई रखने के लिए सर्वप्रथम हाथ धोना एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है यह न केवल कीटाणु  रोकने में मदद करती है बल्कि एक स्वस्थ जीवन जीने में मदद करता है| साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरों और इंसान को बीमार कर सकता है यह एक आरएनए वायरस है इसका मतलब यह है कि यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को पुनः उत्पन्न करने के लिए करता है कार्यक्रम के दौरान सत्य नेत्र चिकित्सालय बंबा रोड नौबस्ता के रोटेरियन डॉक्टर सीपी गुप्ता कमल ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक भारत में 5 लोगों की लोगों की मौत हो चुकी है जबकि विश्व के कई बड़े देश इसकी चपेट में हैं और मरने वालों की संख्या भी हजारों तक पहुंच  गई है रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रोटेरियन कमल कांत तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस एक ऐसे वायरस के परिवार से आता है जो मनुष्य और जानवरों को संक्रमित करते हैं जब तक इस नए कोरोना वायरस की पहचान नहीं हुई थी तब तक मनुष्य को संक्रमित करने के लिए केवल छह अलग-अलग कोरोना वायरस थे जो कि सर्दी लगने जैसी बीमारी का कारण बनते थे।  चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बच्चों को बताया कि यह बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के जरिए लोगों में फैल सकती है इसका मतलब यह वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है इसके अलावा यह वायरस लार के जरिए निकट संपर्क या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है इसके खास है वक्त मुंह से निकलने वाली बूंदें भी सामने वाले को संक्रमित कर सकती हैं साथ ही  उन्होंने इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया कि इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर जुकाम खांसी गले में दर्द सांस लेने में दिक्कत पर एक हार जैसे शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं इसके बाद यह लक्षण निमोनिया व किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं| कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रन होम कि अधीक्षक श्रीमती आशा सचान ने बच्चों को अच्छे तरीके से हाथ धोने के बारे में बताया तथा बार बार हाथ धोने के बारे में अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर राज यादव डॉ सीपी गुप्ता रोटरी क्लब कानपुर की मूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी समय प्रतीक धवन , सुभाष चिल्ड्रन होम  की  इंचार्ज आशा सचान, संजुला पांडे, रुचि सचान, दीक्षा तिवारी, शिवानी सोनवानी, ज्योति शर्मा ,सरोज देवी, हिमांशु ,गीता शुक्ला पम्मी  प्रमोद कुमार सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम  के 3 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे|       

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री की 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू अपील का सभी नागरिक करें पालन : सिद्धार्थ त्रिवेदी


रायबरेली।। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक जनता से जनता कर्फ़्यू का आह्वान किया है कि हम अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। हम सभी देशहित में लिए गए निर्णय का स्वागत करते हैं। हम सभी यह प्रण करते हैं कि हम इसका पालन करेंगे और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अन्य सभी को भी इस आह्वान के लिए प्रेरित करेंगे।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू क्यों ?

वैसे तो ये 14 घण्टे का स्वेच्छा से स्वंयसंयम का संकल्प है, मगर हो जायेंगे लगभग 34 घण्टे।

वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो 34 घंटे का कर्फ्यू वायरस चक्र में एक ब्रेक साबित हो सकता है । (34 घण्टे इसलिए क्योंकि अमूमन ज्यादातर लोग शनिवार 21 मार्च रात 9 बजे तक घर पहुँच चुके होंगे और इतवार रात 9 बजे तक घर पर रहेंगे और लगभग सोमवार सुबह 7 बजे तक भी घर पर ही होंगे) 34 घंटे अगर वायरस को नए इंसानी शरीर नहीं मिलेंगे तो वातावरण में मौजूद काफी वायरस खत्म हो जाएंगे । 34 घण्टे में हमारी सड़कें, बाज़ार, दफ्तरों के दरवाजे, रैलिंग, लिफ्ट आदि स्वतः ही स्टरलाइज हो जाएंगे । अंतः आप सभी से निवेदन है की आप इस मुहिम में स्वेच्छा से साथ दें और सकारात्मक विचार फैलाएँ । 

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें:

1. व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। 
2. बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें। 
3. साफ दिखने वाले हाथों को निरंतर धोएं।
4. छींकते औरर खांसते समय अप नी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें। 
5. उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें। 
6. बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, विशेष रूप से फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों के साथ।
7. अपनी कोहने के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें। 
8. अपने तापमान को और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) डॉक्टर से मिलने के दौरान, अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क का प्रयोग करें। 

9. खांसने-छींकने वालों से कम से कम 1मीटर (3 फ़ीट) दूर ही रहिये.

क्या नहीं करें:

1. हाथ न मिलाएं।
2. अगर आपको खांसी और बुखार महसूस हो रहा है तो किसी के साथ निकट संपर्क में न आएं। 
3. अपनी आंख, नाक और मुंह को स्पर्ष न करें। 
4. हाथों की हथेलियों में न छींके  और न ही खासें। 
5. सार्वजनिक रूप से न थूकें। 
6. अनावश्यक यात्रा न करें, विशेषकर प्रभावित इलाकों में। 
7. समूह में न बैठें, बड़े समारोहों में भाग न लें। 
8. जिम, क्लब और भीड़-भाड़वाली जगहों पर न जाएं। 
9. अफवाह और दहशत न फैलाएं।

आवश्यक सूचना

सैनिटाइजर लगाकर रसोई में गैस या किसी भी आग / ज्वलनशील पदार्थ के पास मत जाओ या पहले पानी से हाथ अच्छी तरह से धो लो।
सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है और एकदम आग पकड़ता है

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 6 अस्पतालों को नामांकित किया है

 1- लोकबंधु अस्पताल 
 2- सिविल अस्पताल
 3- बलरामपुर अस्पताल
 4- केजीएमयू
 5- राम मनोहर लोहिया अस्पताल
 6- एसजीपीजीआई

 परीक्षण सुविधा केवल KGMU में उपलब्ध है

 प्रश्न के लिए हेल्पलाइन नंबर
 0522,2622080
व्हाट्सएप-7839700132

जानकारी के लिए 9415795809, 9415005002 पर सूचित किया जाना चाहिए  @⁨+91 70546 05976⁩

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा विकास समिति ने चलाया कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान


रायबरेली।। जिले के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हसनापुर में आज सामाजिक युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी व उपाध्यक्ष सचिन तिवारी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।युवा विकास समिति के वोलेंटियरो ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है अपितु हम अपने दिनचर्या में स्वच्छता पर ध्यान देकर कोरोना को मात दे सकते हैं। हमें नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन या हैंड वास से साफ करते रहना चाहिए तथा खाँसी या छींक आने पर रुमाल या टिशू पेपर से अपने मुंह और नाक को ढक लेना चाहिए। इस प्रकार से हम सावधानी अपनाकर कोरोना जैसे महामारी से बच सकते हैं और अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर उन्हें भी बचा सकते हैं। याद रहे कोरोना को जब तक हम लेने नहीं जाएंगे बाहर तब तक वह हमारे पास नहीं आ सकता इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए तथा लोगों से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। इस प्रकार हम स्वयं कोरोना से बच सकते हैं। ध्यान रहे कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कल 1 दिन के लिए कर्फ्यू की बात कही है जिसे सफल बना कर हम कोरोना वायरस के निरंतरता को भंग कर सकते हैं और इसे फैलने से रोक सकते इस अवसर पर विजय त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, मोलू तिवारी, सूर्यकांत बाजपेई, राजन बाजपेई सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खलिहान की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण : राजस्व विभाग मौन


डीह,रायबरेली । इसे क्षेत्रीय हल्का लेखपालों की उदाशीनता कहें या यूं कहा जाये कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से सुरक्षित एवं सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किस तरह का कब्जा किया जा रहा है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। जहाँ एक तरफ  सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते साफ लफ्जों में राजस्व विभाग को निर्देशित किया था।कि सरकारी सुरक्षित भूमि खलिहान,तालाब, चारागाह,खाद गढ्ढा,खेल का मैदान जैसे आदि सरकारी जमीनों पर किसी के द्वारा भी कब्जा किया गया। या मकान आदि का निर्माण कराया गया हो।या किया जा रहा हो।तो जिम्मेदार अधिकारी तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई करें। शुरू शुरू में मुख्यमंत्री के आदेशों का अधिकारी लोग पालन भी करते नजर आए। पर जैसे जैसे समय गुजरता रहा वैसे वैसे साहब के आदेश का चिठ्ठा गुम फाइलों में ही दफन कर दिया गया।ऐसा ही मामला डीह विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी के गांव किया में देखने को मिल रहा है।जहां अवैध कब्जेदारों द्वारा बड़ी तादात में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण किया जा रहा है।तो वहीं तालाब नंबरों पर अवैध कब्जा कर फसल उगायी जा रही है।जिससे सुरक्षित भूमि अब सुरक्षित नही है।बीते माह जिलाधिकारी के निर्देश पर एक्शन मूड में आये तहसील प्रसाशन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया था।जिस पर कई अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई भी हुई।तो वहीं कुछ अवैध मकान निर्माण कर्ताओं को नोटिस देकर कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया गया। परंतु यह सिलसिला हफ्तों भर नहीं चल पाया और ग्राम पंचायतों में फिर अवैध कब्जों की भरमार होने लगी।वहीं ग्रामीणों द्वारा हल्का लेखपाल से कई बार शिकायत के बावजूद भी राजस्व अधिकारी मौन हैं। जिससे योगी सरकार द्वारा बनाया गया एंटी भू माफिया पोर्टल सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहा है।फिलहाल सरकारी सुरक्षित जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे पर तहसील प्रसाशन राजस्व विभाग के जिम्मेदार कितना गंभीर होगें या आने वाला वक्त ही बतायेगा।इस बावत हल्का लेखपाल अतुल विक्रम यादव से बात की गयी तो उनका  कहना है कि सुरक्षित भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा व अतिक्रमण की हमें जानकारी नही है।अगर ऐसा पाया जाता है तो जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालाबाजारी रोकने के लिये व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने व्यपारियो को बांटा मास्क


रायबरेली । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विश्व भर में फैली कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए  शहर के प्रमुख बाजार मे मुफ्त मास्क बांटें। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि सुपर मार्केट , घंटाघर , कैपरगंज , सब्जी मंडी मे दुकानदार एवं आम ग्राहकों को मंडल की ओर से मुफ्त मास्क देकर इसका उपयोग कर सुरक्षित रहने की सलाह दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि कोरोना वायरस जिसको कि भारत सरकार ने महामारी के रूप में घोषित कर दिया है, इसका इलाज वायरस संक्रमण से बचाव का ही है, जिसको मास्क लगाने से रोका जा सकता है। प्रदेश मंत्री राजनारायण अग्रहरी एवं सोनू वर्मा ने लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ में जाने से बचने एवं अति आवश्यक होने पर इन मास्क को पहनकर ही जाने की सलाह दी है। जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने मास्क वितरण करते हुए जनता से कल रविवार को होने वाली बंदी में सहयोग करने की अपील की है। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल , अवतार सिंह छाबड़ा , कृष्णा कांत त्रिपाठी , प्रेम नाथ गुप्ता, दिलीप वर्मा, लखीचंद वर्मा रमेश कुमार अग्रहरी, कौशल गुप्ता, बलजीत सिंह मोगा आदि ने लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान किया। जिला महामंत्री इसरार अहमद, महिला जिला प्रभारी पूनम तिवारी, जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जिला युवा महामंत्री दिग्विजय सिंह एवं वीरेंद्र अग्रहरी, नगर महामंत्री पवन गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह बग्गा, नगर युवा महामंत्री अखिल अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, देवेंद्र सिंह खनूजा, राजेश चंदानी, नगर प्रभारी राजेश अग्रवाल गुरजीत सिंह तनेजा आदि ने व्यापार मंडल द्वारा आगे भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, March 21, 2020

खुद भी रहें घर पर, और अपने जानने वालों को भी प्रेरित करें, घर पर जनता रहे और कर्फ्यू का पालन करे



लखीमपुर खीरी । 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें । सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर से ना निकले । और प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करें। हम अपने परिवार के बीच कुछ घंटों का समय नहीं दे पाते । 22 मार्च को 14 घंटे परिवार के साथ व्यतीत करें। परिवार के साथ मस्ती करें । और दूसरी तरफ कोरोना की इस जंग में, शामिल होकर जीत का संकल्प लेगें । आप सभी से अनुरोध है । कि वाट्सएप ग्रुपों व शोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार जंतर ताबीज आदि अफवाहों से दूरी बनाये । संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करें। पत्रकार,व्यापारी, समाजसेवी, आदि सभी से अपील है । कि इसकी गम्भीरता को समझते हुए लोगों के बीच इस तरह का माहौल बनाकर जागरूकता पैदा करें। कि कोरोना वायरस से स्वच्छता और सतर्कता जरूरी है । देश के मुखिया द्वारा उठाए गए कदमों पर हम सब सच्चे भारतीय बनकर कदम से कदम मिलाएं । दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस को भारत से मिटाएँ।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानाध्यक्ष बरहन द्वारा जनता व सिपाहियों को कोरोना वायरस से बचाव के दिए गए टिप्स


आगरा।। थाना अध्यक्ष बरहन महेश सिंह के द्वारा कोरोना वायरस महामारी को लेकर शनिवार शाम को थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने थाना बरहन में निरीक्षक उप निरीक्षक तथा सिपाहियों को बचाव के टिप्स दिए और कहा कि पुलिस का फरियादियों के साथ अत्यधिक रहना होता है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। तथा हमे इससे बचाव के पूरे उपाय बरतें। किसी से हाथ न मिलाएं, बात करते समय फरियादी से संचित दूरी हो तथा साथ में सैनिटाइजर अथवा सेविंगविग लोशन, डिटेल अन्य हाथ साफ करने के उपाय रखें तथा मिलने से पूर्व तथा मिलने के बाद हाथ जरूर साफ करें ।क्योंकि जिस तरीके से यह महामारी फेल रही है।उससे हमें अपने द्वारा उपाय करके ही बचा जा सकता है। साथ ही थाना अध्यक्ष मैं फोर्स के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर दुकानदारों एवं ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स दिए। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील भी की।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर थाना थाना अध्यक्ष महेश सिंह, सब इंस्पेक्टर तेजपाल वर्मा, सब इंस्पेक्टर संदीप राघव, कॉन्स्टेबल अमरपाल, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र