Translate

Sunday, March 8, 2020

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन


लालगंज,रायबरेली।। एसजेएस स्कूल परिसर मे क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के सामन्जस्य मे होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे क्षेत्र के सैकडों गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।होली मिलन समारोह के पावन मौके पर बोलते हुये प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने कहा कि होली का पर्व हिन्दुओं के द्वारा मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारो मे से एक है।होली पूरे भारत मे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है।हर भारतवासी होली का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाते है।श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि होली ही ऐसा पर्व है जब सभी लोग इस दिन अपने सारे गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते है।होली के रंग हम सभी को आपस मे जोडने का कार्य करते है। साथ ही अंबीर गुलाल रिश्तों मे प्रेम और अपनत्व का रंग भरते है। हमारी भारतीय संस्कृति का सबसे खूबसूरत होली के त्योहार को ही माना जाता है। होली हमारा पारम्परिक पर्व है।आदिकाल से होली का पर्व हम मनाते चले आ रहे है,जोकि प्रत्येक वर्ष फाल्गुन के माह मे मनाया जाता है।होली पर्व पर धार्मिक और फागुन गीत भी गाये जाते है।रंग वाले दिन के पूर्व होलिका दहन भी होता है।इस अवसर पर रामबाबू गुप्ता,सुरेश श्रीवास्तव,यश बहादुर यादव,सुशील शुक्ला,चन्द्रशेखर सिंह,शिवम गुप्ता,पंकज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से डरने के बजाय उससे सुरक्षित रहें : आर0बी0 सिंह

एसजेएस में सुरक्षित होली के साथ कोरोना से बचाने की पहल


लालगंज,रायबरेली।। एसजेएस लालगंज में होली त्योहार के आगमन पर बच्चों को सुरक्षित तरीके से त्योहार को मनाने व विश्व कुख्यात वायरस कोरोना से अपने आप को सुरक्षित करने के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि एसजेएस प्रबंधन उच्चकोटि की शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों के भविष्य के प्रति भी ध्यान रखते हुये जहां रंगो के त्योहार होली को मिल जुलकर मनाने की सलाह दी व विभिन्न प्रकार के होली से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी को मनमोहित कर दिया। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने विश्व कुख्यात कोरोना से बच्चों को अपने को सुरक्षित करने के उपाय भी बताये। प्रबंध निदेशक आरबी सिंह,प्रबंधक अग्रज सिंह,सहप्रबंधिका डाॅ0 अनुश्री सिंह ने अपने संदेश में बच्चों को सुरक्षित खुशहाल होली त्योहार की कामना के साथ कोरोना से डरने के बजाय उससे सुरक्षित रहने की अपील की। प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को होली की
शुभकामनां के साथ कोरोना से सुरक्षित रहने की जानकारी देते हुये सैनेटाइजर व साबुन से नियमित हाथों की सफाई, छींक खांसी आने पर रूमाल का प्रयोग व हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हाथ जोड़कर अभिवादन करने की सलाह दी। इस अवसर पर ज्योत्सना सिंह, मीनाक्षी, प्रियंका बाजपेई, वरीशा समसाद,रेनू श्रीवास्तव, अजय सिंह,आदित्य श्रीवास्तव आदि अध्यापकों सहित समस्त छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया


रायबरेली । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2020 के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जनपद रायबरेली द्वारा विकास भवन परिसर  महात्मा गांधी सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के 125 से अधिक महिलाओं एवं अलग-अलग संस्थाओं से बालिकाओं ने प्रतिभाग किया उन सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेम चंद पटेल पीडी / डीपीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा, उपेंद्र राज सिंह डी पी आर ओ, महिला थाना प्रभारी संतोष सिंह द्वारा सभी महिलाओं एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें  जिला कराटे संघ की  छात्राएं शिवानी साहू,  रितिका गुप्ता,  उर्वशी पटेल,  पूजा गुप्ता, गायत्री,  सावित्री,  निशा,  पूजा तिवारी, विशेष आकर्षण का  केंद्र रही ।इस अवसर पर संचालक श्रद्धा चौबे, सेफाली सिंह,पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप, एसएस पांडे, कराटे संघ के महासचिव कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, शिवा सोनकर, कसक सोनकर,आदि  लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर वासियो से अपील सौहार्द भाईचारा दूसरे की मर्यादा का खयाल रखें : विक्रम वीर


उन्नाव । होली जलाते समय खुद व बच्चों को आग से दूर रखें होली में प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करे। होली में एक दूसरे की मान मर्यादा का ध्यान रखे अश्लीलता न फैलायेहोली पर जल संरक्षण का ध्यान रखकर होली खेलेअपरचित लोगो के साथ रंग खेलने से परहेज करें। एक दूसरे की धर्मीक भावना का ध्यान रखकर होली मनाएअफवाह फैलाने वालों पर सतर्कता रखे पुलिस को सूचित करेंअपरचित संदिग्ध व्यक्ति,वस्तुयों से दूर रहे लावारिस संदिग्ध वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचना  दें।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक चालक को लूटने के बाद लुटेरे हत्या कर फरार हो गए तफ्तीश मे जुटी पुलिस


उन्नाव । शहर के दही चौकी में ट्रक चालक की हत्या कर रूपये लूट कर लुटेरे फरार,खाई में ट्रक फंस जाने से ट्रक छोड कर भाग निकले हत्यारे, सूचना पर सी ओ व कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा मौके पर बाद पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर भी पहुँचे। वीर ने अपने मातहतों को कुछ निर्देश दिये समझा जाता है लुटेरे प्रीप्लान से घटना को हज्जाम दे गए फिलहाल पुलिस मामले पर कब तक परदा उठाती है अब यह देखना बाकी है ।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा घाटों पर गंगा सुरक्षा दल ने चलाया स्वच्छता अभियान


कानपुर।। बिठूर तीर्थ परिजनों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में बारादरी घाट महिला घाट तुलसीराम घाट ब्रह्मा व्रत घाट बारादरी घाट कौशल्या घाट सीता घाट भैरव घाट पांडव घाट कौरव घाट झांसी रानी घाट राजा सिरशिणी घाट रामघाट चटाई घाट गौ घाट की की गई साफ-सफाई एवं गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गया वही तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी कल्लू मिश्रा राजू बाबा गोलू सिंह लालजी अवस्थी शशांक शुक्ला शिव कुमार पांडे अनिल रामविलास अखिलेश सौरभ पिंकी सुनील सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न


कानपुर । शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में 11 सौ से अधिक जोड़ों ने विवाह करके कार्यक्रम को सफल बनाया भारत देश कई वर्षों से दहेज की क्रूर प्रथा समाज पर हावी हो रही है जिसको देखते हुए गरीब और निचले तबके के लोग बिटिया पैदा होने पर निराश हो जाते हैं ऐसे में दहेज के बिना शादी करना समाज के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है आज कानपुर के सेंट्रल पार्क में 11 सौ से अधिक जोड़ों ने बिना दहेज के शादी करके समाज को एक संदेश देने का काम किया है जहां लोग दहेज के लोग में बेटी की बलि चढ़ा देते हैं वही इन 1100 लोगों में 55 जोडों ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मौलाना ओसामा ने निकाह पढ़ाया, वही क्षत्रिय समाज के लोग भी  शामिल हुए लोगों को इस विवाह के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से  स्वामी प्रसाद मौर्य श्रम मंत्री व सतीश महाना सहित अन्य कई राज्य मंत्रियों  की मौजूदगी में जिले स्तर पर शासन प्रशासन ने सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए इस कार्यक्रम को बेहद खूबसूरत बनाया गया।        

शनि राव मोघे जिला संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने बाल सुधार गृह, बालिका बाल गृह व शिशु गृह में रहे बच्चो के साथ मनाया होली का त्यौहार

सभी 72 बच्चो को उपहार स्वरुप दिए गए नए कपडे,रंग,पिचकारी,मिठाई,चिप्स 

मुख्य अतिथि एस एस कॉलेज के वणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल व अतिथि विशेष  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की टॉपर डॉ मैत्रेयी थपलियाल रही


शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्य नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी श्री विनय सक्सेना व सदस्य विशाल देवल के संयुक्त नेतृत्व में समिति ने होली के उपलक्ष्य में बाल सुधार गृह, बालिका बाल गृह व शिशु गृह में रहे बच्चो के साथ एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया| उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा ,महामंत्री मनीष वर्मा, मीडिया प्रभारी श्री कुलदीप कनौजिया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, जिला उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय, सदस्य रुपली राठौर, सदस्य प्राची वर्मा, आदि ने सभी बच्चों को होली के उपलक्ष्य में बाल सुधार गृह, बालिका बाल गृह व शिशु गृह में रह रहे सभी बच्चो को नए वस्त्र, खेल का सामान,रंग गुलाल,मिठाई,पिचकारी,चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि उपहार स्वरूप भेट किये, मुख्य अतिथि एस एस कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल ने हाल ही में आये कोरोना वायरस का सन्दर्भ देते हुए कहा कि हम सभी लोग होली में रंग खेलते समय संयम बर्ते व इस समय देश में कोरोना वायरस नामक विपत्ति है व विपत्ति के समय स्वयं में अनुशासन रखकर शारीरिक स्पर्श से बचना चाहिए, अतिथि विशेष उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के टॉपर रही डॉ मैत्रेयी थपलियाल ने कहा कि यदि हम संकल्पित हो जाये तो कोई ऐसा लक्ष्य नहीं है जो मनुष्य की पकड से परे हो, बस शर्त यह है हमें लक्ष्य की साधन के साथ साधना करनी होगी, नमामि गंगे के परियोजना अधिकरी श्री विनय सक्सेना   होली का त्यौहार मूल रूप से बच्चो के आनंद का त्यौहार है, होली वाले दिन सभी बच्चो का रंग खेलकर नए कपडे पहनने का मन होता है, जिसे आज युवा सर्व कल्याण समिति व इसकी इकाई महिला मोर्चा,  लक्ष्य फाउंडेशन, विधिक प्रकोष्ठ ने अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के सभी अनाथ बेसहारा बच्चो को उपहार में नए कपडे देकर उनके मासूम चेहरे पर मुस्कान लाने का पुनीत कार्य किया है| दो अलग अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रम का संरक्षण समिति की इकाई विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया व लक्ष्य फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री रजनीश प्रसाद कश्यप समेत 12 सदस्यीय सदस्य श्री विनोद मिश्रा, सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, सदस्य श्री राहुल खन्ना, सदस्य, श्री विकास वर्मा, सदस्य श्री सोमी, सदस्य श्री प्रिन्स श्रीवास्तव, सदस्य श्री अचल यादव, सदस्य श्री उत्कर्ष गुप्ता, सदस्य हन्नान खान , सदस्य श्वेत रस्तोगी, सदस्य अभिषेक गोयनका, लक्ष्य फाउंडेशन के सदस्य श्री अर्चित गुप्ता ने किया| इस सफल व पुनीत कार्य के लिए सभी के प्रति आभार सदस्य प्रभात रस्तोगी व सदस्य श्री आकाश गुप्ता ने दिया| कार्यक्रम का संयोजन तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री  व सदस्य श्री राहुल खन्ना ने किया, कार्यक्रम को सार्थक बनाने में विशेष सहयोग हाल में समिति को ऊँचाइयो पर ले जाने वाले सदस्य श्री रवि कश्यप का रहा ,कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल सुधार गृह के अधीक्षक श्री रामेन्द्र श्रीवास्तव, चिकत्सक डॉ राम विनय यादव बालिका बाल ग्रह की अधीक्षिका सुश्री किरण कुमारी चौहान समिति अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव, प्रभारी प्रांजल मिश्रा, शिवम् वर्मा, हेमंत सैनी, शशांक श्रीवास्तव, अजय वर्मा, राजीव रस्तोगी, वरुण शुक्ला, सुमित सक्सेना,महेंद्र वर्मा, मनु राठौर, लुमिया राय समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नफरत की होली जलाकर व्यापार मण्डल ने आपस मे सौहार्द कायम किया


कानपुर।। कई महीनों से देश मे जिस प्रकार नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा था उन सबको दरकिनार कर आपस मे लगे मिले जिसमे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई इस मौके पर चन्दी गुप्ता, जुगल किशोर गुप्ता, बीमा, योगेन्द्र यादव,नरेश सोनकर,प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद थे।  

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

5 वर्षीय मासूम गुड़िया को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा


कानपुर । आज चाइल्डलाइन कानपुर ने 5 वर्षीय मासूम गुड़िया को  अपने परिजनों से मिलाया उसके खोए हुए बच्चे को पाकर पिता गंगाराम वह माता रूपा की खुशी का ठिकाना न रहा मासूम बालिका गुड़िया पुत्री श्री गंगाराम जो कि ऑटो चालक है और उनकी बालिका उनके साथी जो कि खेलते खेलते वहां से निकल गई  जिससे वह रास्ता भटक गई और कानपुर सेंट्रल स्टेशन भटकने लगी जहां बालिका को अकेला देख थाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी कुणाल कुमार ने बालिका को उचित संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना दी सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन काउंसलर मंजुला तिवारी और कार्यकर्ता शिवकुमार वहां पहुंचे और बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लिया चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका के द्वारा बताए गए पते के अनुसार परिजनों का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खोज करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न मिलने पर बालिका को चाइल्ड लाइन कानपुर में संरक्षण दिया गया था क्योंकि बालिका स्टेशन का नाम बताने में असमर्थ थी बालिका गुड़िया उम्र लगभग 5 वर्ष पुत्र श्री गंगाराम निवासी अनवरगंज स्टेशन की है जो कि अपने माता-पिता के साथ अनवरगंज स्टेशन पर रहती है और पिता के साथ बड़े चौराहे पर आई थी जहां उसकी लापरवाही के कारण पिता से बिछड़ गई जिससे वह सड़क पर अकेले रह गई और लावारिस हालत में पुलिस को मिली बालिका की खोज करते करते बालिका के पिता थाना कोतवाली गए जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि बालिका चाइल्डलाइन कार्यालय में है जिसके पश्चात बालिका के पिता चाइल्डलाइन कार्यालय आए यहां समस्त आवश्यक का की कार्रवाई के बाद बालिका को उनके पिता गंगाराम माता रूपा के सुपुर्द  कर दिया। चाइल्डलाइन कानपुर के सामान्य प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उनको परिजनों से दूर रहना पड़ता है उसी प्रकार का मामला आज चाइल्ड लाइन कानपुर के प्रकाश में आया जहां पिता गंगाराम की लापरवाही के कारण आज उसकी बालिका उससे बिछड़ गई और अंततः चाइल्ड लाइन कानपुर को बालिका को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी खोई हुई बालिका को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना रहा और उन्होंने चाइल्ड लाइन कानपुर का आभार व्यक्त किया।   

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र