मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। बीते मंगलवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में महिला का स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर जमीन पर ही प्रसव होने के मामले में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह सीएचसी पहुंचे जहां उन्होंने महिला, महिला के पति, सीएचसी अधीक्षक सुरेंद्र कुमार महिला चिकित्सक सभी से घटना की जानकारी ली महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी अर्ध विक्षिप्त है जब तक वह एंबुलेंस से उतरकर डॉक्टर को बुलाने गया तब तक उसकी पत्नी दर्द के चलते एंबुलेंस से नीचे उतर आई और वहीं पर प्रसव हो गया महिला व उसके परिजन स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इलाज से संतुष्ट नजर आए।बीते मंगलवार को ग्राम मछेछा निवासी सावित्री देवी पत्नी राम रतन जिसे 102 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था उसका प्रसव अस्पताल परिसर में जमीन पर ही हो गया उक्त घटना को कुछ लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया और इसके बाद सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया में इस को जमकर हाईलाइट किया गया मामले का संज्ञान होते ही आज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने महिला व उसके पति राम रतन से मुलाकात की महिला के पति राम रतन ने बताया कि वह अपनी पत्नी को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आए उसकी पत्नी अर्ध विक्षिप्त है जिसे काफी तेज दर्द हो रहा था जब वह और एंबुलेंस में मौजूद कर्मचारी डॉक्टर को बुलाने गए तब तक उसकी पत्नी एंबुलेंस से उतर कर नीचे आ गई और वहीं पर प्रसव हो गया रामरतन ने बताया कि तत्काल डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा को प्रसव कक्ष में पहुंचाया और उचित इलाज शुरू कर दिया विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने इसके बाद सीएससी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार से मुलाकात की तथा उनसे अस्पताल की सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए इस संबंध में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह सोशल मीडिया और अखबारों में छपी खबरों का संज्ञान लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए थे जहां महिला व उसके पति से मुलाकात की जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी अर्ध विक्षिप्त है और प्रसव पीड़ा से परेशान थी इसलिए एंबुलेंस रुकने के बाद दरवाजा खोल कर नीचे की ओर भागने लगी जिससे जमीन पर ही प्रसव हो गया विधायक ने बताया कि महिला व उसका पति अस्पताल में चल रहे इलाज से पूर्णतया संतुष्ट हैं लेकिन जिन लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाई हैं उन लोगों को भी संवेदनशील होने की आवश्यकता है किसी महिला को जिसका तत्काल प्रसव हुआ हो उसका वीडियो बनाना लोगों की असंवेदनशीलता को दर्शाता है
---------------------------------------------------------
सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि महिला को काफी देर से अस्पताल लाया गया यदि किसी प्रसव पीड़िता का बच्चेदानी का मुंह पूरा खुल चुका है तो कहीं भी प्रसव हो सकता है इस घटना में भी वही हुआ दर्द से पीड़ित महिला का पति डॉक्टर को बुलाने गया था महिला एंबुलेंस से उतरकर भागी और जमीन पर ही प्रसव हो गया डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तत्काल जच्चा-बच्चा को एडमिट किया गया और उनका उचित इलाज किया जा रहा है जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं उन्होंने विधायक से अस्पताल में स्टाफ की कमी की भी बात कही
-------------------------------------------------------
उक्त पूरे मामले में कुछ मीडिया कर्मियों सहित तमाम लोगों की संवेदनशीलता भी जाहिर होती है कोई ऐसी महिला जिसका प्रसव हो रहा हो तत्काल प्रसव के बाद उसका वीडियो बनाना कहीं से भी सामाजिक नहीं है वहीं हर घटना को सनसनीखेज ढंग से प्रस्तुत करना बिना सभी तथ्यों को जाने यह भी उचित नहीं है कुल मिलाकर इस घटना में ऐसा ही हुआ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र