Translate

Saturday, February 29, 2020

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अल्लाहगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस0 चन्नप्पा द्वारा थाना अल्हागंज का वार्षिक निरीक्षण किया। बताते चले निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय की cctns , मालखाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। थाना कार्यालय अभिलेखों/रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन किया व सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रुप से संधारित किए जाने, आमजनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रांगण में साफ सफाई को भी देखा और समस्त पुलिस बल अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। वही आगामी त्योहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी गस्त, पीकेट,पेट्रोलिंग, चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया तथा अन वर्कआउट गंभीर अपराधों के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। थाना पर तैनात उपनिरीक्षक का OR कर जघन्य अपराधों में नामित अपराधियों के सत्यापन एवं जन शिकायतों/लंबित विवेचनाओं के निस्तारण विशेषकर महिला संबंधी अपराधों  को गुणवत्ता सहित शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में थाना प्रांगण में साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी व कुछ अभिलेखों में पाई गई खामियों को ठीक करने हेतु निर्देशित किया व साथ ही बीट आरक्षियों के साथ वार्ता की गई तथा उनकी बीट बुक चेक कर बीट बुक पूरी नही होने पर स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना पर नवनिर्मित थाना प्रभारी कक्ष का उद्घाटन किया गया।

आशीष कुमार वैश्य जिला क्राइम संवाददाता शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेरागढ़ के गांव अयेला में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण हुए परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन


आगरा।। तहसील खेरागढ़ के सैया ब्लॉक के अयेला गाँव में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण होए पानी के लिए परेशान गुस्साए ग्रामीणों ने आज खेरागढ़ तहसीलदार सर्वेश कुमार को ज्ञापन दिया और बताया कि गेहूं की फसल पानी के लिए है।परंतु विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई 2 दिन से बंद कर दी गई है। हमारी फसल सूख रही है ।कृपया  विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई चालू कराने की कृपा करें गांव में कप्तान सिंह तोमर नाम के व्यक्ति का कहना है। कि हमारे पास बिल बकाया होने के बावजूद हम लोगों ने सैंया जेई को अवगत कराया कि फसल पकने के बाद हम विद्युत विभाग को अपना बिल अदा कर देंगे लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हमारी बात नहीं मानी और पूरे गांव की विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण और किसान काफी परेशान है।हम सब लोग आज खेरागढ़ तहसीलदार को अवगत कराया गया है।और जल्द से जल्द हमारी विद्युत सप्लाई चालू कराने के निर्देश में ज्ञापन दिया गया है। किसानों का कहना है। कि हर दिन कोई ना कोई विद्युत विभाग के अधिकारियों लाइन कट करवा देते हैं। जिससे हम सब ग्रामीण काफी परेशान है और हमारी फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमिका के चक्कर में प्रेमी ने की अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या


आगरा।। जनपद के थाना कागारौल  पुलिस को मिली सफलता महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा प्रेमिका के चक्कर में पति ने अपनी पत्नी की गुरुवार की रात को गोली मारकर की  हत्या ताज नगरी में अपना ही खून अपने ही खून का प्यासा हो रहा है।आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं।थाना कागारौल के गांव नगला परमार में गुरुवार आधी रात को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पीछे घर की लक्ष्मी का खून कर दिया महिला जब पास के ही गांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गई थी। शादी समारोह में से घर वापस लौटी तो पति ने महिला को रात में  गोली मार दी गई महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए आगरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के होश उड़ गए महिला के पति नेत्रपाल ने बताया कि बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है। घर में रखे लाखों के जेवरात भी लूट लिए गये पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई गोली मार घंटे नहीं बीते कि पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध के चलते घर में हर रोज झगड़ा होता था। पति द्वारा ही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पति लूट की घटना को अंजाम देना चाहा था।लेकिन सच्चाई सामने आ गई मृतका के पिता द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी की शादी 9 वर्ष पहले भरतपुर राजस्थान से हुई थी शादी के बाद से ही मृतका को पूरी जानकारी हो गई थी। कि उसके पति के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं। हर रोज इसका विरोध किया जाता था। लेकिन आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। लता ने अपने पिता को भूरी जानकारी दे दी तभी से आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करना चाहता था।बीती रात उसे मौका मिल गया और अपनी पत्नी के गोली मारकर हत्या कर दी गई एसपी वेस्ट रवि कुमार ने दी जानकारी गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार एसआई मनोज शर्मा शामिल रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान की दबंगई पर प्रशासन की गाज, अब गिरेगा प्रधान का घर


छतोह, रायबरेली ।। आखिर साधारण जनता को परेशान करना दबंग प्रधान को भारी पड़ ही गया। आपको बता दे कि बात  है छतोह ब्लाक के गाँव डीघा की। यहाँ के प्रधान अमर नाथ सरोज ने तालाब की भूमि पर घर बना लिया और रहना शुरु कर दिया। खेती लायक लगभग 20 बीघे सरकारी जमीन पात्र लोगों को आबंटित करने के बजाय परिवार के अन्य लोगों सहित कब्जा कर लिया और खेती कर रहे हैं। दबंगई इतनी कि नक़्शे के विपरीत चकरोड बनवा डाला और विरोध करने वाले लोगों को परेशान करने की हद पार कर दी। रास्ता बनवाने के नाम पर घरों के सामने बने चबूतरे कटवा डाले।थक हार कर गाँव वालों ने अधिकारियों से शिकायत की किन्तु कुछ समय तक टाला गया। विभिन्न समाचार पत्रों में उछाले जाने और जिलाधिकारी के संज्ञान में जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सलोन के उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह भारी लावलश्कर के साथ मौक़े पर पहुंचे। उनके साथ नायब तहसीलदार , कानूनगो , अन्य सर्किल के पाँच लेखपाल और थाना नसीराबाद का पुलिस बल मौजूद था। मौक़े की जाँच और पैमाइश करने पर ग्रामीणों की शिकायत सही मिली। उपजिलाधिकारी ने काटे गए चबूतरों की मिट्टी भरवाने का आदेश देने के अलावा ग़ैर क़ानूनी ढंग से की गई खेती की फसल को ग्राम पंचायत के सदस्य मो.शरीफ़ के सुपुर्द कर दिया जिसे पकने के बाद नीलाम किया जायेगा और प्राप्त धन सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा। उन्होंने प्रधान अमरनाथ सरोज को तालाब के रूप में दर्ज जमीन में बने मकान को एक माह की अवधि में ख़ाली करने का सख्त आदेश दिया और कहा कि समय सीमा बीत जाने पर उसे बुलडोजर से गिरवा देंगे। इस कार्रवाई से जहाँ शिकायत करने वाले लोग ख़ुश दिखे वहीँ प्रधान ख़ेमे में दुःख औऱ ग़ुस्सा देखने को मिला।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौका रेस में मोहित व सुजीत ने बाजी मारी


कानपुर।। बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन आकर्षण नौका रेस रहा जिसमें बिठूर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस नौका रेस में कुल 19 नौकाओं ने हिस्सा लिया प्रत्येक नौका पर 2 लोग सवार थे । शनिवार को बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन नौका रेस का आयोजन किया गया यह नौका रेस 3 किलोमीटर की थी यह नौका रेस पटकापुर के सिद्ध धाम आश्रम से शुरू होकर बिठूर के पत्थर घाट पर समाप्त हुई इस नौका रेस को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर सदर बीएस लक्ष्मी सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेज बिल्हौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नौका रेस में प्रथम स्थान मोहित गौर व सुजीत गौड़ ने प्राप्त किया जिन्हें 51000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं पिंटू और संजू गॉड द्वितीय स्थान पर है जिन्हें 21000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया तो दीपक व संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें 11000 रुपये कि चेक दी गई l नौका रेस का संयोजन नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला सीओ कल्याणपुर अजय कुमार थानाध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने किया।     

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

सम्मानित हुए कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता


रायबरेली । 28 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अभिषेक गोयल जी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश शर्मा जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर जिला  कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं सहयोगी प्रशिक्षक कसक सोनकर,  रितिका गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, आशीष जायसवाल,बृजेश त्रिपाठी  को 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे ट्रेनिंग जनपद के समस्त खेल अनुदेशकों को ट्रेनिंग कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया। और साथ ही मुख्य विकास अधिकारी आईएएस श्री अभिषेक गोयल जी ने कहा कि ऐसे ही कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कराटे मार्शल आर्ट्स जैसी शैलियां बहुत मददगार साबित होंगी । आप हमेशा यूं ही जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं और महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण देते रहें इसमें हर संभव आपकी मदद की जाएगी। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि श्री कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता जी ने हमारे सभी अर्जुन रूपी खेल अनुदेशकों को सेल्फ डिफेंस कराटे सिखा कर  इन्होंने द्रोणाचार्य का काम किया इसके लिए मैं कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता का धन्यवाद अदा करता हूं और भविष्य में ऐसे ही कामना करता हूं कि हमारे शिक्षा विभाग में ऐसे ही कार्य आप सदा ही करते रहेंगे मैं आपसे यही आशा करता हूं और जहां जरूरत पड़ेगी हम और हमारा पूरा विभाग आपके साथ  रहेगा वही  ए एसपी श्री गोपीनाथ सोनी ने भी कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा यह हमेशा ही सेल्स डिफेंस सिखाने के माध्यम से लगातार जनपद के लिए काम करते रहते हैं और जहां भी आवश्यकता पड़ेगी हमारा प्रशासन उनके साथ रहेगा और हमेशा ही आप यूं ही काम करते रहें ताकि छात्राएं एवं महिलाएं कराटे सेल्स डिफेंस सीखने के बाद अपने आप को सहज और सशक्त बनेगी और समाज में फैली गंदी मानसिकता का सामना वह स्वयं ही कर पाएंगी। क्योंकि कराटे मार्शल आर्ट सीखने के बाद हर छात्रा अपने आप को पूरी तरह से सशक्त और मजबूत  बनाएंगी इससे उनके अंदर का भय भी खत्म हो जाएगा इसलिए आज के समय सभी को सेल्स डिफेन्स कराटे की  ट्रेनिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहब आखिर कटियाबाजों पर कब लगेगी लगाम


नसीराबाद रायबरेली।। विकास खंड छतोह के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग की उदाशीनता से कटियाबाजों द्वारा सक्रियता से बिजली चोरी चरम पर की जा रही है।तो वहीं विभाग के जिम्मेदार लोग मामले में गंभीर होते नही दिखायी दे रहें है।जिससे सरकार को भी अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।साथ ही साथ कनेक्शन धारकों को स्पार्किंग जैसी समस्या से दो चार होकर नुकसान उठाना  पड़ रहा है।बतातें चलें कि विद्युत उपकेंद्र छतोह से हजारों कनेक्शन धारकों के विद्युत सप्लाई दी जा रही है।जहां कई गांवों में कटिया बाज सक्रिय है। जो बिना कनेक्शन के ही चोरी से बिजली का उपयोग कर रहें है।वहीं कटिया के कारण कनेक्शन धारकों को स्पार्किंग आदि की समस्या हो रही है।जिससे उनके इलेक्ट्रानिक्स उपकरण भी जलने या खराब होने की वजह बनी रहती है।जिससे उपभोक्ताओं में कटिया बाजों के प्रति गहरा रोष है।इस बावत अवर अभियंता छतोह वीरेंद्र कुमार का कहना है कि विद्युत चोरी की शिकायत व रोकथाम को लेकर समय समय पर रूटीन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली में हुए दंगे सरकार पर कलंक, गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफ़ा : कमल सिंह चौहान

जिनसे आबाद हुए, उन्हीं की मुर्दाबाद कर रहे सियासी गिरगिट : कमल सिंह चौहान


रायबरेली।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल सिंह चौहान ने रायबरेली में एक दलबदलू नेता द्वारा सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा रायबरेली जानता है कि इन दलबदलू, सियासी गिरगिटों की हैसियत एक दशक पहले क्या थी।ये और इनका परिवार पंचायत चुनाव से लेकर विधायकी तक का चुनाव लड़ते रहे, हारते रहे। इनकी हैसियत वार्ड मेम्बर बनने तक कि नहीं थी।अस्तित्व रक्षा व जीवन बचाने को संघर्ष कर रहे इन दीमकों पर आदरणीया सोनिया जी ने दया दिखाते हुए इन्हें राजनैतिक कवच प्रदान किया।इनके जीवन की रक्षा की। इनको और इनके परिवार को टिकट देकर सदन में भेजा। मगर जिसने इनकी रक्षा की अराजक तत्वों के झुण्ड से करके इनको रोटी दी। सत्ता के लालच में अति महत्वाकांक्षा में यह उन्हीं के घर में उन्हीं पर भौंकने लगे।इनकी बेशर्मी, दोगलापन, और विश्वासघात रायबरेली की पूरी जनता देख रही है और आगे जवाब देने का मन भी बना चुकी है। रायबरेली की जनता पिछले छह सालों में समझ चुकी है कि उसकी भलाई व विकास किसके साथ है। रायबरेली में अगर विकास की एक ईंट भी रखी गयी है तो वह गाँधी परिवार और कांग्रेस ने रखी है। सियासी नक्काल चाहे जितना ड्रामा और नौटंकी कर लें इस तथ्य को झुठला नहीं सकते।दल-बदलने के बाद इनकी हालत बंधुआ मजदूर जैसी हो गयी है, इनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए यह चर्चा में बने रहने के लिए गांधी परिवार के ख़िलाफ़ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि देश ने आज तक के इतिहास में इतना कायर पीएम व गृहमंत्री नहीं देखा।दिल्ली दंगों की आग में जल रही थी और यह अपने घरों से निकलने का साहस नहीं दिखा पाए उल्टे इनके नेताओं ने भड़काऊ भाषणों से दिल्ली को दहलाने का काम किया। यही गृहमंत्री अभी चुनावों में दिल्ली की गलियों में पर्चे बांटकर वोटों की भीख माँग रहे थे।पर अमन चैन के लिए दिल्ली की जनता के बीच मे जाने से ये डर गए।यह इनकी बड़ी असफलता है।इनको तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि वह महात्मा गांधी थे, जब नोआखाली में दंगे भड़के थे तब वह अकेले नंगे पाँव दंगाग्रस्त इलाके में गए और जहाँ-जहाँ गांधी गए लोगों ने हथियार फेंककर शांति अपना ली। वह जवाहर लाल नेहरू थे जो दिल्ली के चांदनी चौक में भड़के दंगा की सूचना पाकर अकेले  ड्राइव कर चांदनी चौक पहुंचे और दंगाइयों को ललकार कर कहा जिसको मारना है मुझे पहले मारे।उनको देखकर चांदनी चौक में सौहार्द कायम हुआ। वह सरदार पटेल थे जो निजामुद्दीन में दंगाइयों के मन चैन बिगाड़ने की सूचना पर अकेले वहां पहुंचे थे और उनके पहुंचते ही अपने आप माहौल शांत हो गया। नकली इतिहास बताने, ऐड़ीयां बढ़ाने से कद नहीं बढ़ता। कलेजा चाहिए इतिहास में नाम दर्ज कराने के लिए। दिल्ली में हुए दंगे सरकार के ऊपर कलंक हैं, अगर जरा भी नैतिकता बाकी हो तो तत्काल इनकी जिम्मेदारी लेकर, अपनी असफलता स्वीकार करके, गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महराजगंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु  होली पर्व के मद्देनजर महराजगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली परिसर में होली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के संभ्रांत तथा आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि,  होली जैसे पावन पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाएं  यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो, त्योहार के मद्देनजर गांव में कोई अराजकता फैला रहा हो, तो उन्हे सूचित करें तथा होली जैसे पावन  पर्व के चलते किसी भी ग्राम सभा में होलिका दहन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो, उस ग्राम सभा के लोग अभिलंब पुलिस को सूचित करें। होली के मद्देनजर बिना परमिशन डीजे नहीं बजाएं जाएंगे और कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार का उपद्रव करता है तो उन्हें सूचित करें जिससे कि, समय रहते समाज के ऐसे अराजक तत्वों पर नकेल लगाई जा सके तथा उत्पन्न विवादित मामले का निस्तारण किया जा सके। जिस पर उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  त्योहार के मद्देनजर होने वाली समस्याओं से कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया, जिस पर कोतवाली प्रभारी ने ऐसे अवसरों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही और हल्का इंचार्जो को निर्देशित करते हुए कहा कि, आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर समस्याओं का निराकरण करें। यदि उनकी जरूरत समझें तो, उन्हे भी अवगत कराएं। वे मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे चौकी इंचार्ज थुलवांसा विजय प्रताप सिंह एसआई श्याम चंद्र यादव एसआई जमुना प्रसाद तिवारी एसआई विकास नरेंद्र सिंह मोहम्मद सईद प्रधान पहाड़पुर संत कुमार चौधरी प्रधान हलोर दिनेश पासी प्रधान राजा कंसपुर प्रधान के तार मौर्य प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह प्रधान प्रतिनिधि रामबरन यादव प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार कुन्नू प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिकारी व कर्मचारी धुम्रपान करते पाये जाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही : सीडीओ


रायबरेली।। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने तम्बाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा सिगरेट और अन्य तम्बाके उत्पाद अधिनियम 2003 नामक एक राष्ट्रीय तम्बाके नियंत्रण अधिनियम बनाया गया है। उन्होंने विकास भवन स्थित कतिपय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिल्डिंग की दीवारों पर पान, तम्बाकू, गुटका आदि खाकर जगह-जगह थूंक कर गन्दा किया गया है। उन्होंने विभाग भवन के समस्त कार्यालय के अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ ही जिला स्तरीत अधिकारी (विकास)/समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है। अपने कार्यालयों की साफ-सफाई  पर विशेष ध्यान दें साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियो/कर्मचारी कार्यालय में या परिसर में सिगरेट, पान, तम्बाकू, गुटका आदि का सेवन न करें। भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में सिगरेट, पान, तम्बाकू, गुटका आदि का सेवन करता हुआ पाया जाता है तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र