Translate

Monday, December 9, 2019

पांच किशोर राजकीय सम्‍प्रेक्षण गृह के टॉयलेट की खिडकी काटकर हुए फरार


आगरा।। थाना मलपुरा के सिरौली के तहत राजकीय सम्‍प्रेक्षण गृह (किशोर) से बीती रात पांच किशोर फरार हो गए हैं। मामले की जानकारी होने पर अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई है। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।मौके पर पहुंचकर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।पुलिस सभी किशोरों को तलाशने में जुटी है। मामला थाना मलपुरा क्षेत्र का है। यहां सिरौली में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) हैं।सम्प्रेक्षण गृह से किशोरों के फरार होने की घटना बीती रात की बताई जा रही है। पांच किशोरों के भागने से एक बार फिर बाल सुधार गृह सवालों के घेरे में हैं। बता दें कि, पूर्व में दिवाली पर भी कुछ बाल कैदी चकमा दे कर भाग गए थे।पुलिस के साथ ही राजकीय सम्‍प्रेक्षण गृह (किशोर) के अधिकारी सुराग लगाने में जुटे हुए हैं,अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।आगरा के मलपुरा क्षेत्र में राजकीय सम्‍प्रेक्षण गृह (किशोर) है, यहां किशोरों को रखा जाता है। रविवार रात को पांच किशोर टॉयलेट की खिडकी काटकर पफरार हो गए। सुबह किशारों के फरार होन की जानकारी हुई। इससे खलबली मच गई। पुलिस जांच में जुटी गई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बलात्कार और हत्याओं के विरोध मे राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया


कानपुर । कई वर्षों से महिलाओ के साथ देश मे हो रहे  अत्याचार ,बलात्कार और हत्याओं के विरोध मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन कमेटी ने महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एस पी साउथ को सौपा जिसकी अगुआई सगठने के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली खान रहे उन्होने तेलंगाना पुलिस द्वारा डा0 प्रियंका रेडी के हत्यारों को एनकाउन्टर मे मार गिराए जाने की जहा तारीफ की वही उन्नाव पुलिस द्वारा बलात्कार पीड़िता को हत्यारों से बचाए न जाने और बलात्कारीयो द्वारा जलाकर मार डालने और घटना का सबूत मिटाएं जाने की कडी निन्दा की उस्मान का कहना था प्रदेश मे अपराधियो का जिस प्रकार जंगल राज चल रहा है आम जनमानस भय बीत है केण्डल मार्च जुही अम्बेडकर नगर से निकाला गया जो दीप सिनेमा घर से होता हुआ एस पी साउथ कार्यालय तक निकाला गया इस दौरान बलात्कार मे सामिल हत्यारों को फासी दो के सामूहिक नारे भी लगाए गए नारों ने यह साबित कर दि कि हो चुकी घटनाओ को लेकर लोगो मे कितना रोष है। ज्ञापन मे दश बिन्दुओ पर अविलम्ब कार्यवाही किये जाने के साथ हत्यारों को फासी दिए जाने पर बल दिया गया।इस मौके पर मो0मुश्तकीम,अर्पित सिंह,नूर हवन,राजेन्द्र,नफीसुल हवन,मुन्ने भाई, आदि मौजूद थे।          

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से झुलसा लाईन मैंन


बेहजम,लखीमपुर खीरी।।नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव मे 11 हजार लाईन बिजली का तार जोडने गये लाईन मैन को आचानक लाईट आने से बुरी तरह से लगा बिजली का करंट जिससे झुलसा लाईन मैं व सहयोगी व्यक्ति,बिजली विभाग के कर्मचारियो की लापरवाही से हुई घटना दोनो को प्रथमिक  उपचार के लिए बेहजम सीएचसी लाया गया जिसकी हालत को देखते हुए  जिला अस्पताल रिफर किया गया।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, December 8, 2019

चाकू से गोदकर युवक की हत्या


बिलारी,मुरादाबाद।। ग्राम तेवर खास में छत पर सो रहे एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की रात तेवर खास गांव निवासी इंतजार हुसैन का बेटा शाहरुख घर की छत पर चारपाई पर सोया हुआ था। परिजनों के मुताबिक रात 2:00 बजे मोहल्ले के ही नदीम वसीम सलीम पुत्र हुसैन बख्श मोहम्मद शान और गुल मोहम्मद पुत्र नन्हे खा छत पर चढ़ आए और उन्होंने सोते हुए शाहरुख को चाकुओं से गोद दिया। शाहरुख की चीज सुनकर पिता इंतजार खान मौके पर पहुंच गए शोर मचा कर हत्या आरोपितों को रोकने का प्रयास किया आरोप है कि उन्होंने उनके ऊपर भी जानलेवा हमला किया। इसी बीच शाहरुख का परिवार भी जाग गया हमलावर खुद को घिरा हुआ देख कर फरार हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक के पिता की निशानदेही पर दो आरोपितों को दबोच लिया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि नामजद लोगों ने ही पिछले दिनों शाहरुख पर जानलेवा हमला किया था लेकिन उसमें वे बाल-बाल बच गया था। अब मौका पाकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी आरोपित उनके बेटे पर अपनी बहन से प्रेम प्रसंग होने का शक करते थे। इसीलिए उन्होंने उनके बेटे शाहरुख को मार डाला। घटना के बाद एसपी देहात उदय शंकर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल ने कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी को साथ लेकर घटनास्थल का दौरा किया और पकड़े गए लोगों से पूछताछ की। सीओ ने बताया अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है प्रथम दृष्टया जांच में घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण सामने आया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू जिला क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार का फैसला, टैक्सी ना मिले तो डायल करें 112, पुलिस छोड़ेगी घर


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ। एजेंसी।। रात नौ बजे के बाद अगर टैक्सी ना मिले तो महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं पुलिस को कॉल करें। पुलिस आप को सुरक्षित घर छोड़कर आएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश होने के बाद एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने पुलिस को ऐसी कॉल को गंभीरता से लेने और मदद के लिए तुरंत पहुंचने का आदेश जारी किया है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए डॉयल 112 का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब अपराध होने की दशा में ही नहीं बल्कि देर रात टैक्सी ना मिलने या महिला को खुद को असुरक्षित महसूस करने की दशा में भी पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी। नई व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा कामका मऊजी महिलाओं को मिलेगा। एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने बताया कि यदि किसी भी महिला, छात्रा को जरूरत महसूस हो तो पुलिस से मदद मांगें, पुलिस तत्काल पहुंचेगी।

चाकू की नोक पर दिखाएं विदेशी दृश्य के चित्रों ने लोगो का मन मोहा


कानपुर । एक बार फिर से  उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर संजय वन पार्क के पास आर्टिस्ट मोहित सिंह ने चाकू की नोक पर विदेशी दृश्य चित्रण दिखाया। उन्होंने अपनी इस कला के जरिये वहाँ स्थित सभी राहगीरों का दिल जीत लिया। सभी ने उसकी इस कला की काफी प्रसंसा की। बता दे की कानपुर के रहने वाले आर्टिस्ट मोहित सिंह ने अपनी चाकू तकनीक पेंटिंग का डेमो दिया। चाकू तकनीक का ज्ञान अपने कला गुरु प्रोफेसर अभय द्विवेदी जी से लिया है मोहित सिंह ने इस  किदवई नगर के संजय वन पार्क में बड़ी मात्रा में भीड़ जमा हुई कई लोगों ने सीखा मोहित से चाकू द्वारा पेंटिंग करना भी सीखा।इसके साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को यह टेक्निक देख कर काफी प्रसन्नता हुई। आपको बता दे की इनमें से कुछ लोगों ने चाकू से बनी हुई पेंटिंग पहली बार देखी और उनको बड़ा आनंद आया।आर्टिस्ट मोहित का कहना है की सभी लोग पेंटिंग सीखें और मुझसे भी बेहतर तरह से पेंटिंग करे। उनका कहना है की इसलिए उन्होंने अपनी चाकू पेंटिंग की कला रोड पर दिखाई। आपको बता दे की मोहित सिंह ने अपनी इस कला के जरिये गिनीज बुक वार्ड रिकॉर्ड में भी भाग ले चुके है। 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील प्रशासन और डूडा ने पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह की भूमि पर ही करा दिया कब्ज़ा


आगरा।। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तहसील प्रशासन और डूडा ने पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह की भूमि पर ही कब्जा करा दिया।भूमि पर कब्जा होने का प्रकरण प्रकाश में आया तो पूर्व मंत्री के भी होश उड़ गए।उन्होंने आनन फानन में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।जमीन पर चल रहे काम को रुकवा दिया गया। इस मामले में निष्पक्ष जांच हो इसलिए पीड़ित पूर्व मंत्री ने नगर आयुक्त अरुण को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की हैं।पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने बताया कि पिनाहट में उनकी पैतृक संपत्ति है। डूडा के अधिकारियों ने पिनाहट के वार्ड संख्या 7 में बसंती देवी,चंदन सिंह, सुभाष कुमार,मनीष वर्मा और मिथलेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत पात्र घोषित करते हुए घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता जारी कर दी। वहां घर बनाने का काम भी शुरू हो गया तो उन्हें इस संबंध में जानकारी हुई। इस पर उन्होंने अपने दस्तावेज खंगाल तो पता चला कि जिस जमीन पर 6 लोगों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। वह तो उनकी पैतृक संपत्ति का हिस्सा है। पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी से भी संबंध में शिकायत की हैं इस पर दो लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस ने जेल भी भेज दिया हैं। वहीं काम भी बंद करा दिया।पूर्व मंत्री ने बताया है कि बिना सही जांच पड़ताल के उनकी जमीन पर इन लोगों को मालिकाना हक दर्शा कर जमीन हड़पने की कोशिश एक साजिश का हिस्सा है। इसमें डूडा और तहसील के कर्मचारी भी लिप्त हैं। जिन 6 लोगों को पात्र माना गया उनके पास जमीन के संबंध क्या दस्तावेज थे। इसकी सही जांच पड़ताल नहीं की गई। इस तरह किसी भी संपत्ति पर काबिज किया जा सकता है।पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने नगर आयुक्त अरुण प्रकाश से मांग की है कि वह इस संबंध में अपनी जांच कर इस मामले में संलिप्त डूडा के अधिकारियों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी से भी संबंध में शिकायत की हैं इस पर दो लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस ने जेल भी भेज दिया हैं। वहीं काम भी बंद करा दिया हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाधान दिवस में कुल 16 शिकायते प्राप्त जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण


महराजगंज, रायबरेली।। समाधान दिवस में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें जिससे प्रदेश सरकार की मंशा पूरी हो सके यह उदगार आज महराजगंज कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व एडीएम प्रशासन राम अभिलाख व्यक्त कर रहे थे कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 शिकायती पत्र जिसमें दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तो वहीं अन्य शिकायतों पर टीम भेजकर निस्तारण की बात कही गई इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह तहसीलदार विनोद कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज एसआई श्यामचंद एसआई विभाकर शुक्ला एसआई सुरेंद्र गुप्ता एसआई संजय यादव सहित राजस्व विभाग के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत नसीराबाद का मामला भ्रष्टाचार में डी एम व विकास मंत्री से जाँच कराने की मांग

नसीराबाद में विकास की तूफानी रफ्तार,एक दिन में बन गयी डेढ़ सौ मीटर सड़क 

नसीराबाद रायबरेली।। नव सृजित रायबरेली जनपद के नसीराबाद नगर पंचायत के विकास कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रही है।इसकी ताज़ा मिसाल है अशरफपुर मार्ग से लेकर मकसूद के घर तक तक़रीबन डेढ़ सौ मीटर सड़क पर डेढ़ दिन में ही कार्य पूरा हो गया।दरअसल इस मार्ग पर इंटरलाकिंग का काम होना था।इसके लिए बीते 30 नवंबर को टेंडर हुआ और 2 दिसंबर को काम पूरा हो गया। अगर 30 नवंबर को हुए टेंडर के काम की शुरुआत 1 दिसंबर से मानी जाए तो पूरा काम डेढ़ दिन में समाप्त हो गया जो असंभव है।इतना ही नहीं,यहां सुनील कश्यप के घर से मऊ रोड तक बने नाले की तलहटी बनाई ही नही गई और पक्का कार्य पीले रसीले ईंटों से कर दिया गया। इसी तरह अब्दुल रहमान के घर से शमीम के घर तक हुए नाला निर्माण और इंटरलॉकिंग में भी जमकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनीसा बानो का सारा काम काज उनके पति हारून अंसारी प्रतिनिधि के तौर पर देखते हैं। पूर्व में कोटेदार रहे हारून अंसारी अब अपने चहेते ठेकेदारों को काम देकर उनकी लापरवाहियों को नज़रंदाज़ करते जा रहे हैं। नसीराबाद के वार्ड नंबर पांच में हो रहे इंटरलॉकिंग के काम का ठेका असलम नाम के ठेकेदार के पास है जिसमें जमकर अनियमितता के बावजूद चेयरमैन प्रतिनिधि ठेकेदार से रिश्तेदारी निभा रहे हैं।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संविधान निर्माता बी. आर. आम्बेडकर की आज 64वीं पुण्यतिथि पर नगर पंचायत बछरावां में श्रद्धांजलि अर्पित की गई


बछरावां,रायबरेली।। संविधान निर्माता बी. आर. आम्बेडकर की आज 64वीं पुण्यतिथि है। इस मौक पर नगर पंचायत बछरावां में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माताओं में से एक आम्बेडकर का जन्म दिल्ली में 1956 में हुआ था।उन्होंने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधारस्तंभ है. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।संविधान सभा में उन्होंने एक भावुक अपील की थी कि इतने संघर्ष के बाद मिली स्वतंत्रता की रक्षा हमें अपने खून की आखिरी बूंद तक करनी है। वह यह भी कहते थे कि हम भारतीय भले ही अलग-अलग पृष्ठभूमि से हो लेकिन हमें सभी चीजों से ऊपर देशहित को रखना होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि बाबासाहेब ने करोड़ों भारतीयों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बछरावां अजीत कुमार बागी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संविधान के आदर्शों के प्रति निष्ठा रखना ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हमारा संविधान डॉ आम्बेडकर की बौद्धिक और दार्शनिक विरासत है। हमारा कर्तव्य है कि हम संवैधानिक आदर्शों के प्रति निष्ठावान रहें। उनका विश्वास था कि लोकतांत्रिक प्रशासन एक ऐसी व्यवस्था प्रदान करता है जिससे बिना किसी हिंसा और रक्तपात के सामाजिक जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए जा सकते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के आदर्शों एवं उद्देश्यों को पूरा करना वर्तमान और भावी पीढ़ी का कर्तव्य है। उल्लेखनीय है की बाबासाहेब आम्बेडकर का निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था. उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप मे मनायी जाती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र