कानपुर । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में हुआ पौधारोपण कानपुर देहात रनिया 21 नवंबर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वधान में डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में बच्चों के बीच पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें की बच्चों ने विभिन्न फूलों के 200 से अधिक पौधों को क्यारिया बनाकर अपनी स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए और बच्चों को पौधा लगाने एवं उनके रखरखाव के तरीके भी बताए गए इस अवसर पर विद्यालय के माली तथा विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें प्रदूषण बचाने के लिए पौधारोपण के महत्व के बारे में भी समझाया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग एवं जागरूक है और बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इस तरह का पौधा रोपण अभियान विभिन्न विद्यालयों मलिन बस्तियों एवं पार्कों में भी जारी रहेगा सुभाष ने सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा पौधारोपण एवं बच्चों का प्रगति के प्रति प्रेम जागृत करना तथा सामाजिक मुद्दों से जोड़ना यह हमारा परम उद्देश्य है और बच्चे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक होकर वेतन नारी बने ऐसा प्रयास हमारा हमेशा रहता है कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा बालमुकुंद शुक्ला विमल यादव रचना पाल,धर्मेन्द्र ओझा,गौरव सचिन आदि उपस्थित थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र