आगरा। पानी की पाइप लाइन लीक होने के कारण एक मकान की दीवार 4 फीट नीचे समा गई और मकान की दीवारों में दरार आ गई।घर मे हो गहरा गड्डा हो गया हैं।गनीमत रही के मकान गिरने से बच गया,नहीं तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। यह मामला रूई की मंडी चौपाल वाली बस्ती थाना शाहगंज का है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बगल में रहने वाले लक्ष्मण सिंह पुत्र खेमचंद उनके मकान में जल संस्थान की पाइप लाइन लीक होने के कारण उनकी दीवाल में पानी समा गया जिसके कारण पड़ोस में रहने वाले राजा के मकान में अचानक दरारें पड़ गई और बड़े नुकसान के साथ जनहानि होने से बच गई।अचानक घर मे जमीन धस जाने के डर के कारण पीड़ित अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर पास ही दूसरे के यहां रह रहा हैं। वही सम्बन्धित विभाग गंभीरता से कोई ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहा हैं।पीड़ित परिवार दहशत में हैं।
आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र