Translate

Monday, November 4, 2019

नगर निगम के पार्षद और विधायक वोट मागने सिर्फ़ आते है। काम कराने कोई नहीं आता


कानपुर । शासन प्रशासन बस वायदा करना भर सीखे है निराकरण कोई करना नही चाहता वरना मरियमपुर रेलवे लाइन किनारे बसा रंजीत नगर वासी नरक से भी बदतर इलाके मे रहने को मजबूर हमारे संवाददाता विकास कुमार के मुताबिक बताते चले शहर कानपुर के वार्ड संख्या 85 के पार्षद अमनदीप सिंह उर्फ लंबी का कहना है मै नगर निगम मे कहता हू पर इस कान से सुनते है दूसरे से निकाल देते है भ ई शासन भगवा का है बाकी आप वीडियो मे देखे जनता क्या कहती है।

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ये है। कानून के मुहाफिज दूसरो को नियम का देते है सबक खुद पालते नही


कानपुर । शहर की सडकों पर पुलिस महकमे के आला अफसर वाहन चालकों को याता यात नियम का पालन करने को लेकर दण्ड बतौर भारी जुर्मान ठोक देते है फिर वही नियम और कानून खुद पर क्यो अमल नही करते हमारे *जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार* ने बताया कि ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि होमगार्ड हो या आरक्षी निकल पडते है बाइक लेकर सडकों पर चलिये वे तो छोटे कर्मचारी है पर दारोगा जी को कैसे समझाया जाए कि उनको बिना हेल्मेट लोग देख क्या कुछ नही कहते सवाल उन पर भी उठता है जो शासन मे बैठे सर्कुलर जारी कर देते है और जनता बस पिसती रहती है आपको हमने दारोगा सग सिपाही संग रोड पर दौड रही उस यू पी93 बी ए 8163 की पिक्चर भी दिखा दी निर्णय आला अफसरों को करना है इनके साथ क्या सलूक करते है ।

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, November 3, 2019

खनन माफियाओं ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली गोली सब इंस्पेक्टर के दाहिनी जांग से पार हो गई सब इंस्पेक्टर को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया


आगरा।। थाना इरादतनगर में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दीया खनन माफियाओं ने बालू की ट्रॉली रोकने पर सब इंस्पेक्टर को मारी गोली गोली लगने से सब इंस्पेक्टर निशंक त्यागी को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए दबिश दे रही है। रविवार को आगरा के इरादतनगर क्षेत्र मे सब इंस्पेक्टर निशंक त्यागी अवैध बालू और पत्थर के खनन की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे ।दरोगा निशंक त्यागी ने अपनी टीम के साथ सद्दुपुरा में पीपल रोड की ओर से आर रही बालू से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोका लिया चालक से कागज दिखाने के लिए कहा गया तभी ट्रैक्टर चालक ने दारोगा पर तमंचे से फायर कर दिया तमंचे से फायर होने पर गोली निशंक त्यागी के दाहिनी जांघ को पार हो गई वह घायल होकर गिर गए। दोबारा उठकर चालक का पीछा करने की कोशिश की, खनन माफिया भाग खडे हुए। उन्हें आगरा के देहली गेट पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। निशंक त्यागी 2018 बैच के दरोगा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 3 अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। जनपद की महराजगंज कोतवाली पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग के तीन लोगो को धर दबोचा और उनके पास से प्रिंटर व स्कैनर समेत लाखो रुपये के नकली नोट बरामद कर लिए।पकड़े गए लोगो के पास नकली नोट छापने का सामान भी बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र क़े पूरे रानी मजरे अतरेहता गांव मे कोतवाली पुलिस ने नोट छापने की मशीन बरामद कर गिरोह का भांडाफोड़ किया गया ।सक्रिय गिरोह द्वारा आस पड़ोस क़े क्षेत्र मे लगभग पचास हजार रूपयो क़े सौ व पचास क़े नकली नोट खपाए गए है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम पूरे रानी मजरे अतरेहता स्थित एक मकान मे हुई छापेमारी मे नोट छापने का प्रिंटर, कैंची, कागज ,एक ही सीरीज की नगदी सहित आदि सामान बरामद किया गया। इस दौरान नकली नोट छापने वाला मास्टर माइंड भी पुलिस क़े हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने  बताया की नकली नोट छापने का प्रिंटर मशीन बरामद हुआ है, मामले की सघन जांच पड़ताल कर छापेमारी की जा रही है, दोषियों क़े खिलाफ मुकदमा पंजीकृत  कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

के डी ए उपाध्यक्ष सीट आसीन हुए कानपुर कै जिलाधिकारी


कानपुर । के डी ए में नए 'हाकिम' ने संभाली केडीए उपाध्यक्ष की कुर्सी डीएम विजय विश्वास पन्त ने शनिवार की शाम संभाला  प्रभार प्राधिकरण के अफसरी खेमे में बदलाव के संकेत पूर्व वीसी के कृपा प्राप्त अफसरों और स्टाफ को गंवानी पड़ सकती है। अब कमाऊ कुर्सी 10 दिन के भीतर प्रवर्तन में भी फेंर बदल हो सकता हैं। हमारे रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया है।कि पूर्व में हुए करोडों के भुगतान समेत प्रवर्तन में कई बड़े निर्माणों की फाइलें खुलने के संकेत लग रहे हैं। प्राधिकरण के एक खेमे में खलबली का माहौल है।जांच हुई तो नपेंगे तमाम अफसर ?

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चे की हो गयी मौत तांत्रिक अंडा ग्यारह हजार पर पुलिस खामोश


कानपुर। जब दुनिया इक्कीसवीं सदी का सुनहरे ख्वाब बुन रही है तब भी कुछ ऐसे परिवार है जिनको आझाओ पर अन्ध विश्वास है जिसका खमियाजा शहर के लक्षमीपुरवा निवासी शकुन्तला देवी ने उनके घर के पड़ोस मे रहने वाले कीसी संजय नाम के ओझा ने महिला के नातिन को अपनी तंत्रिका विद्या से ठीक कर देने का दावा किया और डाक्टर  से सम्पर्क करने के लिए परिवार को साफ मना कल दिया बाकी महिला नै कैमरे कै सामने खुद बयानी दी।

विकाश कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाण्डूनगर पुलिस चौकी का अनन्त देव जी ने किया लोकार्पण


कानपुर।। काकादेव के अंतर्गत नवनिर्मित पांडु नगर चौकी का उदघाटन कानपुर नगर के एसएसपी अनन्त देव तिवारी के हाथों सम्पन्न हुआ हमारे क्राइम संवाददाता विकास कुमार ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव के इस सराहनी कदम की क्षेत्र वासियो ने भूरी भूरी प्रसंसा की लोगो ने कहा इससे बदमाशो पर धकेल डालने मे पुलिस को काफ सहूलियत होगी लोगो को थाने तक दौडना नही पडेगा मौके पर क्षेत्र के निवासी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी एम साहब गन्दगी को लेकर काफी तल्ख पर बेपरवाह नगर निगम


कानपुर । प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी हाल ही मे प्रदेश के कुछ शहरो मे सफाई की बिगड़ती हालत पर मीडिया मे  कुछ तल्ख बयान दिये थे। पर कानपुर शहर की बागडोर सम्भाले नगर निगम का सफाई विभाग पर कोई असर होता दीख नही रहा है।तसवीर तो बताती है आज शहर के कई हिस्सों मे गर डेंगू का प्रकोप बढता जा रहा है तो उसके पीछे कही न कही गन्दगी का माहौल और उसके लिए नगर निगम का सफाई विभाग दोषी है। हमारे जिला सवाददात विकास कुमार ने सर्वे के दौरान  शास्त्री नगर से गुजरने वाली सीपीआई मै जमा कूडा चिल्ला चिल्ला कर न किये गये किम की पोल खोल रहा है दुनिया मे भारत देश का मैनचेस्टर कहलाने वाला अपना शहर कानपुर फिलहाल दुर्दशा का शिकार है और इन सबके चलते शहरवासी डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो चला है सवाल यह उठता है यह तशवीर कभी बदलेगी या नही जब शहर को मेट्रो जैसी सुविधा शासन द्वारा दिया जाना लगभग तय हो चला है बताते चले बीते कल भग्तो ने इसी नहर मै मजबूरी मे छट पूजा सम्पन्न की थी।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूर्य षष्ठी का पर्व महिलाओ ने बडी श्रद्धा से मनाया


कानपुर । विभिन्न पकवानों एवं फलो का नैवेद्य दिखा संसार को ऊर्जावान रखने भुवन भास्कर की आज शास्त्रो कै मताबिक आज भगवान सूर्य की विशेष पूजा का दिन था सो बिठूर समेत कानपुर के गंगा बैराज पनकी नहर पर विषेश मेला सा लगा हुआ था हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया कि लोगो ने पहले गंगा की शीतल धारा मे स्नान किया फिर अपने साथ लाई पूजा सामग्री से पहले भगवान सूर्य का पूजन कि फिर उन्हे अर्धय दे कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की इस मौके पर  छठपूजा समिति के ओमप्रकाश पाण्डेय,एडवोकेट संजय सिह, रिया शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे वही  सुरक्षा की दृष्टी से बिठू एवं नवाबगंज पुलिस का अच्छा योगदान रहा

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई शांति समिति की बैठक


आगरा।। जनपद में अयोध्या मामले पर आने वाले संभावित फैसले पर नगर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को एत्माउद्दौला  थाना क्षेत्र में डिवीजन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने लोगों को बताया कि 17 नवंबर को राम मंदिर के संबंध में संभावित फैसला आ सकता है। इस दौरान अगर कोई भी संप्रदाय का व्यक्ति किसी प्रकार का उन्माद फैलाने का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। उन्होंने डिवीजन चौकी पर तैनात सिपाइयो को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में आमजन से संपर्क बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार धार्मिक या सांप्रदायिक न फैल पाए। राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोग सहयोग प्रदान करें।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र