रायबरेली।। जनपद की महराजगंज कोतवाली पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग के तीन लोगो को धर दबोचा और उनके पास से प्रिंटर व स्कैनर समेत लाखो रुपये के नकली नोट बरामद कर लिए।पकड़े गए लोगो के पास नकली नोट छापने का सामान भी बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र क़े पूरे रानी मजरे अतरेहता गांव मे कोतवाली पुलिस ने नोट छापने की मशीन बरामद कर गिरोह का भांडाफोड़ किया गया ।सक्रिय गिरोह द्वारा आस पड़ोस क़े क्षेत्र मे लगभग पचास हजार रूपयो क़े सौ व पचास क़े नकली नोट खपाए गए है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम पूरे रानी मजरे अतरेहता स्थित एक मकान मे हुई छापेमारी मे नोट छापने का प्रिंटर, कैंची, कागज ,एक ही सीरीज की नगदी सहित आदि सामान बरामद किया गया। इस दौरान नकली नोट छापने वाला मास्टर माइंड भी पुलिस क़े हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने बताया की नकली नोट छापने का प्रिंटर मशीन बरामद हुआ है, मामले की सघन जांच पड़ताल कर छापेमारी की जा रही है, दोषियों क़े खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ।