Translate

Saturday, August 31, 2019

बिठूर पूलिस ने एक व्यक्ति को अर्ध नग्नावस्था मे हस्पताल पहुचाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । एक अज्ञात व्यक्ति थाना बिठूर के पुलिस चौकी मंधना क्षेत्र लोधा के पास नहर के किनारे मंदिर के पीछे जो अपनी कमीज पहने हुए थे तथा पायजामा निकला हुआ था लोक लज्जा के दृष्टि को देखते हुए उक्त व्यक्ति का फोटोग्राफ्स वास्ते पहचान लेकर जरिए आरक्षी चंद्रपाल एवं हेड कांस्टेबल रन सिंह के माध्यम से इलाज हेतु हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है पहचान की कार्यवाही हेत स्थानीय लोगों से कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी तत समय चौकी प्रभारी टिकरा अनूप कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक रवि सिंह पुलिस चौकी मंधना को अवगत कराया गया की उक्त व्यक्ति को फोटोग्राफ्स के माध्यम से पहचान आस-पास के गांव में घूम फिर कर कराएं और उक्त व्यक्ति का इलाज हैलट हॉस्पिटल में चल रहा है पहचान की कार्यवाही है मीडिया ग्रुप्स एवं डिजिटल वालंटियर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जा रही है उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 75 से 82 साल के आसपास की अनुमानित लग रही है।

बिठूर पूलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । एक अज्ञात व्यक्ति थाना बिठूर के पुलिस चौकी मंधना क्षेत्र लोधा के पास नहर के किनारे मंदिर के पीछे जो अपनी कमीज पहने हुए थे तथा पायजामा निकला हुआ था लोक लज्जा के दृष्टि को देखते हुए उक्त व्यक्ति का फोटोग्राफ्स वास्ते पहचान लेकर जरिए आरक्षी चंद्रपाल एवं हेड कांस्टेबल रन सिंह के माध्यम से इलाज हेतु हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है पहचान की कार्यवाही हेत स्थानीय लोगों से कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी तत समय चौकी प्रभारी टिकरा अनूप कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक रवि सिंह पुलिस चौकी मंधना को अवगत कराया गया की उक्त व्यक्ति को फोटोग्राफ्स के माध्यम से पहचान आस-पास के गांव में घूम फिर कर कराएं और उक्त व्यक्ति का इलाज हैलट हॉस्पिटल में चल रहा है पहचान की कार्यवाही है मीडिया ग्रुप्स एवं डिजिटल वालंटियर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जा रही है उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 75 से 82 साल के आसपास की अनुमानित लग रही है।

बिठूर तीर्थ मे हजारो भक्तों ने लगाया गगन भेदी जयकारा लगाई डुबकी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।बिठूर आज कृष्ण पक्ष भादो अमावस्या व कुसा अमावस्या को बिठूर तीर्थ पर गंगा स्नान के लिए दूर-दराज के जिलों से आए हजारो भक्तों का जनसैलाब हर-हर गंगे हर-हर महादेव के जयकारों के साथ किया गंगा स्नान व दान वही दुकानों में भी खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह करते रहे गंगा घाटों का निरीक्षण  घाटो पर मौजूद रही पुलिस वा गंगा सुरक्षा दल के सदस्य भी घाटों का करते रहे नाव से निरीक्षण गं ज जी सु दल नाव से पेट्रोलिग कर स्नानार्थियो को गहरे पानी मे उतरने से आगाह भी करते रहे।साथ ही थाना प्रभारी भी घाटो पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया।



जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी ने ली



शाहजहाँपुर।। विगत रात्रि जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यों में  रूचि लाए। विभागीय कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में पात्र लाभार्थियों के भुगतान में लापरवाही किये जाने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी निगोही, मदनापुर और जिला महिला चिकित्सालय के सी0एम0एस0 को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि एच0बी0एन0सी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0एन0सी0 वार्ड में एल0ई0डी0 ब्लाक मदनापुर, सिंधौली, खुटार, जलालाबाद, काॅट में स्थापित नहीं किये गये। इस सम्बन्ध में उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद स्तर से एल0ई0डी0 क्रय कर सम्बन्धित ईकाइयों के प्रभारियों द्वारा भुगतान व स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया। श्री सिंह ने कोल्ड चयन सी0एच0सी0 ददरौल में स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार आर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा जयगुरुदेव जी के उत्तराधिकारी का आगमन हुआ सौरिख


सौरिख,कन्नौज।। विश्वविख्यात परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज का आगमन आज समय 10 बजे सौरिख ब्लॉक के भटपुरी गाँव के श्री दुर्विजय सिंह अमर सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा औऱ शाकाहार सदाचार मधनिषेध जन जागरण एवं दिव्य अलौकिक का सत्संग करेगे। उनका काफिला शाम को सौरिख क्षेत्र के ग्राम भटपुरी पहुचा जहां पर शिष्यो ने महाराज जी का स्वागत किया  इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्रों

मामूली मामूली विवाद में चार घायल


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुल्लू खेड़ा में हुए मामूली विवाद में मक्का के खेत में उजाड़ कर रहे कुछ लोगों को मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कुंवर पाल पुत्र विजय सिंह व हरेंद्र ने बताया गांव के ही साबीर सिंह पुत्र बदन सिंह जुगराम सिंह पुत्र बदन सिंह निशू पुत्र कृष्ण मुरारी मेरे खेत में उजाड़ कर रहे थे मना करने पर गाली देने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट कर घर कर दिया पुलिस द्वारा घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है तथा द्वितीय पक्ष शहावीर सिंह पुत्र बदन सिंह जुगराम उर्फ जसराम पुत्र बदन निशू पुत्र कृष्ण मुरारी घायल हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की घायलों को भी मेडिकल परीक्षण हेतु समुदायिक स्वास्थ्य के भेजा गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजियादारो की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित


अमीरनगर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीरनगर में तहसील गोला उप जिलाधिकारी एस सुधाकरन, प्रभारी कोतवाली मोहम्मदी संजय त्यागी ,चौकी प्रभारी केके यादव की मौजूदगी में 11वीं मोहर्रम जुलूस की पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई !पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के ताजियादारों तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।पीस कमेटी की बैठक के दौरान गंगापुर प्रधान लखवीर सिंह रिंकू,रसूलपुर प्रधान पति जुबेैर खां,छतरी प्रधान कय्यूम वेग वेग,रेहान रजा खां, लुकमान खां,मथना प्रधान पति बाबू खां, जाकिर खां, जियाउल्ला खान,भाजपा कार्यकर्ता आत्मानंद शुक्ला, विजय मिश्रा परसपुर, अमीरनगर प्रधानपति इरफान खां,उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री जुबैर खान,आरिफ रजा, शारिव अली मंसूरी,अमीरनगर के पूर्व प्रधान अब्दुल अजीज खान,आरिफ नेता,ईशा मिस्त्री,आजम खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार एकता संघ ने पत्रकारो के उत्पीड़न मे पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


लखीमपुर खीरी।।आए दिन हो रहे पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें धमकियां आदि को लेकर पत्रकार एकता संघ  जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी के द्वारा संगठन के सभी  पदाधिकारियों एवं जिले के पत्रकार बंधुओ ने मिलकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा ज्ञापन सौंपा।  जिसमें तीन दिन पूर्व हुई घटना जनमोर्चा ब्यूरो योगेश वर्मा  को दो अज्ञात लोगों ने रोककर जानमाल की धमकी दी । वहीं दूसरी घटना लखीमपुर ब्रिज के पास राष्ट्रीय प्रस्तावना पत्रकार अनुज शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई।जहाँ योगेश वर्मा ने दो दिन पूर्व खीरी थाना को लिखित में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर खीरी  स्पेक्टर ने पत्रकार की घटना को संज्ञान में लेना उचित नहीं समझा जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है  उसी सम्बन्ध मे  जिलाधिकारी महोदय व एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। जहां पर बहुत सारे पत्रकार साथी अधिकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी अनूप कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष असहब अहमद सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष अशफाक अली ,जिला सचिव सूबेदार सिंह , जनमोर्चा ब्यूरो योगेश कुमार वर्मा, अनुज शुक्ला  एडवोकेट सलाहकार सलमानी जी व कुलदीप सिंह ,जिला जनमोर्चा टीम एवं विमलेश चौधरी दि ग्राम टुडे जिला ब्यूरो, हिमांशु श्रीवास्तव,सार्थक,प्रभाकर शर्मा,सुनील तिवारी, राजीव दीक्षित,गौड़,ऋषिकेश,अमित वर्मा,जनमोर्चा आदि सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक ने सिपाही पर मारपीट कर रुपये लूटने का लगाया आरोप


आगरा।। जनपद के थाना बरहन में युवक ने सिपाही पर रुपये छीनने का लगाया आरोप युवक शुक्रवार की शाम को बरहन पैथोलॉजी से गाँव कुरगवा मरीज की रिपोर्ट देने जा रहा था।रास्ते में पुलिसकर्मी ने पीछे से बाइक में डंडा मार दिया युवक की बाइक गिरे गई बाइक गिरने से युवक के चोट आई तभी युवक की खाना तलाशी लेने पर युवक के जब में रखे पैसे भी निकाल लिये युवक से कहा तो जाता है।कि नही तरह पर केस लगायो थाना बरहन की आहरन चौकी का मामला है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस विभाग में अधिवक्ता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान विदाई दी गई


रायबरेली।। 31 अगस्त 2019 को पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ससम्मान विदाई दी गयी । बताते चले सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री गिरिजाशंकर पांडे थाना नसीराबाद से,उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री बाबूराम थाना सलोन से,उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री राम अधीन यूपी-१०० रायबरेली व उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री कमलेश कुमार यूपी-१०० रायबरेली,मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस श्री त्रिमोहन पांडे एसपीओ कार्यालय रायबरेली तथा मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस श्री चंद्रपाल यूपी-१०० रायबरेली और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री राम लखन पुलिस लाइन को ससम्मान विदाई दी गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र