Translate

Saturday, August 10, 2019

गागेंमऊ प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह जर्जर, प्रशासन मौन


कन्नौज।। जिला बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा की घटना के बाद भी नींद में है जबकि योगी सरकार गोंडा की घटना के बाद हरकत में आ गई लेकिन कन्नौज का बेसिक शिक्षा विभाग अभी भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है ।कन्नौज के गागेंमऊ प्राथमिक विद्यालय का हाल जो तस्वीरों में कैद हुई हकीकत देख कर आप भी चौक जाएंगे। बताते चले कि जनपद के सदर खण्ड बिकास का गागेंमऊ प्राथमिक विद्यालय जो कि पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिसका प्लास्टर गिरने से बच्चे भयभीत है लेकिन विभाग के उच्चाधिकारी अनदेखी कर रहे । जर्जर भवन में खतरों के साये में नैनिहालो का  भविष्य जो कभी भी बड़ी घटना बन सकता जिसकी चिंता जिले के जिमेदारो को कब होगी । विद्यालय में 127 बच्चो को पढ़ाने की जिम्मेदारी पाँच शिक्षकों को सौपी गई है जिसमे तीन सहायक अध्यापक ब दो शिक्षा मित्र तैनात है। जब इस जर्जर भवन के बारे में वहाँ तैनात शिक्षिका किरनलता से बात की गई तो उनका कहना था कि हमने कई बार बिभाग को लिखित रूप से अवगत कराया कि इस भवन में शिक्षण कार्य खतरे से खाली नही लेकिन हमारी कोई सुनने बाला ही नही । भवन का हाल यह है कि प्लास्टर छूट कर जमीन पर गिर रहा जिससे बच्चे ड़रे सहमे हुए है बरसात में कही भी बैठने की जगह नही है इन सबके बावजूद महकमे के जिम्मेदार सोये हुए है । जब इस भवन के शिलापट को देख गया तो उसमें भवन निर्माण की तिथि 1982-83 थी जो पूरी तरह जर्जर हालत में हो चुका था जिसमे बैठना किसी खतरे से कम नही ।लेकिन खतरों के साये में नैनिहालो की हो रही पढ़ाई जिसकी चिंता अभिभावकों में तो दिखाई दी साथ ही विद्यालय में तैनात शिक्षकों में भी देखने को मिली लेकिन बही महकमे के जिम्मेदार अपनी जबाब देहि से बचते नजर आए जो अपने आप मे एक बड़ी लापरवाही साबित हो रही है, जबकि इस जर्जर विद्यालय की शिकायत प्रा अध्यापक किरनलता ने 2015 से लगातार लिखत रूप से बिभाग से की लेकिन जिम्मेदारों ने इसका कोई जबाब तक देना उचित नही समझा ।जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस विद्यालय के जर्जर हालत की जानकारी उनके संज्ञान में नही लेकिन इसी विद्यालय की जांच 28 नवम्बर 2018 को क्रॉस चेकिंग के दौरान कर चुके । लेकिन झूठ बोलने में माहिर खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवसिंह  अपनी बात में ही फंसते नजर आ रहे है ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोल्ड मालिक पर अपरहण करने का आरोप

 

कन्नौज।। जनपद के थाना इन्दरगढ़ के अन्तर्गत कचाटीपुर स्थति सरदार पटेल इंटर कालेज में कार्यरत शिछक अवधेश कुमार ने कोल्ड मालिक पर दिन दहाडे अपरहण करने का आरोप लगाया है,अबधेश कुमार ने बताया की मेरे साथ दिन दहाडे कोल्ड मालिक हरीशंकर ने मार पीट कर जबरन अपनी कार मे डालने की कोशिश की ,पीडित अध्यापक की खीचा तानी मे अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई,अपहरण की खबर से पूरे कॉलेज परिसर में हड़कम्प मच गया,वही विद्यालय के छात्रों ने बीच बचाव कर मारपीट की सूचना प्रधानाचार्य राजेन्द्र कटियार को दी,जिससे  मौके पर टीचर व कोलड मालिक के बीच किसी बात को लेकर आपस में जमकर बहस हो रही थी,बहस को देख कर लोगो की भीड लग गई ,वही अवधेश कुमार ने ताहपुर कोल्ड स्टोर  मालिक हरीशंकर यादव के खिलाफ अपहरण करने की कोशिश की तहरीर नजदीकिय थाना मे दी है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धूमधाम से मनाया गया बृक्षा रोपण महाकुम्भ दिवस

सौरिख,कन्नौज।। भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वी बर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भाजपा सरकार द्वारा बृक्षा रोपण महाकुम्भ रूप में मनाने का निर्णय लिया इसी के तहत हर जगह पौधे लागए गए। सौरिख थाना परिसर में उपनिरीक्षक रामबहादुर सिंह ने बृक्षा रोपण किया ,प्राथमिक बिद्यालय सहरोई के प्रधानाध्यापक अवनीश त्रिवेदी ने समस्त अध्यापक व बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए ।यूपीडा के कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें प्रथमिक विद्यालय तिजू नगला ,प्राथमिक विद्यालय बेहटा के बच्चों ने भाग लिया ।यूपीडा की तरफ से राम औजार वरिष्ठ प्रबंधक यूपीडा के के सिंह अजय यादव प्रदीप कुमार ,एन सी सी कर्मचारी अभियंता कृष्ण शर्मा मो जुबैर अंसारी सहायक अधिकारी यूपी डा राम औतार वरिष्ठ प्रबंधक यूपीडा के के  सिंह अजय यादव प्रदीप कुमार एन सी सी  कर्मचारी अभियंता कृष्णा शर्मा मो जुबैर अंसारी साहयक अधिकारी यूपी डा संजय मिश्रा इनसे प्रोजेक्ट इंचार्ज वीरेंद्र गिरी प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद थे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चा चोरी की अफवाहों से दहशत, बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा


आगरा।। जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें थम नहीं रही है। इससे लोग दहशत में हैं। फिरोजाबाद, मथुरा में भी बच्चा चोरी का शोर मचने लगा है। आगरा में तो बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। प्रधानाचार्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। एसएसपी की ओर से जारी वीडियो भी दिखाया जा रहा है। इसमें एसएसपी बता रहे हैं कि बच्चा चोरी की बातें सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं। आगरा के सराय बेगा स्थित प्राथमिक विद्यालय में 158 विद्यार्थियों का पंजीकरण है। गुरुवार को महज 52 विद्यार्थी उपस्थित थे।प्रधानाध्यापिका गुंजन शर्मा ने बताया कि दो दिन से उपस्थिति कम हुई है। बच्चा चोरी की अफवाहों से अभिभावक खुद बच्चों को नहीं भेज रहे। अभिभावकों व बच्चों को बताया जा रहा है कि अफवाहों में न आएं। सोंठ की मंडी के प्राथमिक विद्यालय बाल गोवर्धन दास में 18 में से महज चार विद्यार्थी पहुंचे। शिक्षामित्र नूतन राठौर ने बताया कि अफवाहों के बीच अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं। कुछ अभिभावकों को घर जाकर भी समझाया गया।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों पर नई परंपरा की शुरुआत न करें: सी ओ


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। ईद-उल-जुहा और सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर कोतवाली में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। इसमें सभी त्यौहार पारंपरिक तौर पर मनाने और कोई नई परंपरा शुरू नहीं करने पर जोर दिया गया। बैठक में तय पाया गया कि बकरीद पर कुर्बानी का मीट पैक करके शाहबाद मार्ग से चरण सिंह पार्क के रास्ते अंसार यान फुलवार रोड से ले जाया जाएगा। इसके अलावा कुर्बानी के मीट का वितरण 12 बजे के बाद करने को कहा। शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि सोमवार को ईद उल जुहा की नमाज साढे 8:00 बजे ईदगाह में पढ़ाई जाएगी। थांवला के व्यापारी नेता हाजी इकरार हुसैन ने सुझाव रखा की बकरीद पर कुर्बानी तीन दिन तक होती है यदि सावन के सोमवार के मद्देनजर कुर्बानी अगले दिन कर ली जाए तो उचित रहेगा। अवशेष सड़क पर अथवा खुले में नहीं डालने, बल्कि गड्ढा खोदकर उसमें दबाने को कहा। बैठक में सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल, शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, विनीता रस्तोगी, सहसपुर ग्राम प्रधान कल्याण सिंह, प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान, वसीम इदरीसी, कासिम अंसारी मुन्ना श्रोत्रिय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन राजेंद्र प्रजापति आदि ने भागीदारी की।

सिविल बार एसोसिएशन द्वारा अपर सत्र न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सिविल बार एसोसिएशन द्वारा अपर सत्र न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण का प्रारंभ दोपहर एक बजे अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र पाल सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परशुराम तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट उरूज फातिमा व उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने अलग अलग प्रजाति के पौधे लगाकर  किया  2 बजे कार्यक्रम में मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने भी पहुच कर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अमलताश सेमल बकेना आंवला शीशम आदि कई प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए  वृक्षारोपण अभियान में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला महामंत्री रईस अहमद खान वरिष्ठ अधिवक्ता अबधेशचंद दीक्षित सुरेन्द्र नाथ गुप्ता रामखिलावन मिश्रा छोटेलाल शर्मा कमल गुप्ता मानस त्रिवेदी धीरेश प्रताप सिंह अनिल पाण्डेय मनोज दीक्षित सुरेश तिवारी मुनेश मिश्रा रवि शुक्ल इंदु शेखर मिश्रा सुशील त्रिवेदी मनोज गुप्ता सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने धूमधाम से मनाया क्रांति दिवस


रिपोर्ट: राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने क्रांति दिवस के रूप में गांधी पार्क बिलारी में गोष्ठी कर मनाया। गोष्ठी से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने 9 अगस्त का महत्व बताते हुए कहा की 9 अगस्त के दिन 1942 में महात्मा गांधी जी ने भारत पर राज कर रहे ब्रिटिश अंग्रेजों से कहा अंग्रेजों भारत छोड़ो और यह नारा एक आंदोलन के रूप में उभरा जिसमें देश संपूर्ण रूप से महात्मा गांधी के साथ खड़ा हो गया जिसमें अंग्रेजों ने भारतीय क्रांतिवीर को 100000 से भी ज्यादा संख्या में जेलों में ठूंस दिया और न जाने कितने क्रांतिकारी एस आंदोलन में आजादी को पाने के लिए शहीद हुए ।संगठन संरक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रफीक ने बताया कि महात्मा गांधी इस आंदोलन को आजादी के बाद तक चलाना चाहते थे जहां अंग्रेजों भारत छोड़ो की बात होती है वहां अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेजियत अभी भी बाकी है यह भारत गांधी, भगत सिंह, अशफाक व अन्य शहीदों की सोच का भारत नहीं है हमें पुनः विचार कर शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रयत्न लगातार करता रहना होगा। गोष्ठी में मोहम्मद वसीम, जीवन सिंह,डॉ इदरीश, हसन अली ,मोअज्जम अली, इकरार हुसैन,इमरान,इकरार,अरशद, एजाज मसूदी इरफान,नबी हसन मसूदी, लियाकत अली,हरप्रसाद, किशनपाल, सखावत, मोबीन, वीर सिंह मौर्य, रंजीत सिंह,डॉ जितेंद्र दक्ष महशर अली इत्यादि लोग मौजूद रहे।

तिर्वा प्रधान ने समर लगवाई चोरो ने उडाई दो प्लेटें


कन्नौज।। तिर्वा के गांव हरिहरपुर मे प्रधान रामकुमार ने सौर ऊर्जा से संचालित समर लगवाई थी कि गांव के लोगों के काम आयेगा पानी लेकिन वही वीती रात चोर उसमें लगी चार प्लेटों में दो चुरा ले गए सुवह लोगो ने देखा तो प्रधान को जानकारी दी वही लोगो मे गुुस्सा साफ नजर आ रहा था इस मौके पर जगत सिह मुरली रामशरण कश्मीर जितेन्द्र देशराज हरिओम अमर सिंह रामू आदेश सहित कई लोगों ने चोरो के प्रति विरोध जाताया वही प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ साक्षी बैजल ने रेलवे प्लेटफार्म पाठशाला के 22 बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री


 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे जीआरपी आरपीएफ एवं रेलवे के सहयोग से  प्लेटफॉर्म की पाठशाला मे पढ रहे बच्चों को राज्य बाल आयोग के सदस्य डॉक्टर साक्षी बैजल ने शिक्षण एवं खेल सामग्री बाटी लगभग पिछले 3 माह से रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा एवं रेलवे प्रशासन जीआरपी के सहयोग से प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 22 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और समय-समय पर बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं अन्य खेल कूद सामग्री वितरण किया जाता रहा है प्लेटफॉर्म की पाठशाला में पढ़ रहे सभी बच्चों की मानसिक एवं सामाजिक विकास विकास के लिए यह आयोजन डीआरएम इलाहाबाद के आदेशों के क्रम में चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 22 बच्चे लाभान्वित किए जा रहे हैं।एच.एन. उपाध्याय स्टेशन निदेशक कानपुर सेंट्रल संबोधित करते हुए कहा कि यदि बच्चे यहां पर लगातार पढ़ने आएंगे तो उन्हें नजदीकी किसी विद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिलवाया जाएगा और आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।जिला प्रोबेशन अधिकारीघ कानपुर नगर अजीत कुमार बताया यदि बच्चे पढ़ने में इच्छा जाहिर करेंगे तो उन्हें जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रवर्तन कार्यालय से हर संभव मदद देने का आश्वासन बच्चों को दियाआरएमपी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक कानपुर सेंट्रल इनके द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जो भी बच्चे स्टेशन के आसपास मलिन बस्ती या प्लेटफार्म पर रह रहे हैं उन्हें स्टेशन के माध्यम से हर संभव मदद करने का प्रयास हम करेंगे और जल्द ही बच्चों के शिक्षा की अन्य व्यवस्था करेंगे। रेलवे चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया रेलवे चाइल्ड लाइन को डीआरएम या स्टेशन डायरेक्टर द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे चाइल्डलाइन टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है और बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए चाइल्डलाइन हर संभव प्रयास रत रहेगी।

वृक्षारोपण कर जन समस्या सुनी अधिकारियो को दिये निर्देश : अभिनीत सिह सांग


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।वृक्षारोपण दिवस पर कल्याणपुर ब्लाक के मकसूदाबाद गांव में माननीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी के साथ एसडीएम सदर जी वीडियो कल्याणपुर सहित ग्राम प्रधान वीरेंद्र पासवान पूर्व प्रधान दिनेश पाल सहित सभी लोगों के साथ वृक्षारोपण कियाऔर वहीं पर आए गांव के लोगों की विधायक जी ने समस्याएं भी सुनी संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्याओं को हल करने का निर्देश भी दिया।