Translate

Monday, August 5, 2019

इन्द्रानगर की सीवर लाईन हो गयी ठीक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिकायतकर्ता को जब अपनी समस्या से निजात मिलती है तो उसे चैन की नींद आती है। कुछ ऐसा ही उस अखबार के संवाददाता की हालत होती है जो उन समस्या से जूझ रहे लोगो के हक के लिए अपनी कलम का इस्तेमाल करता है और यह सब अखबार के मालिक की जिन्दा दिली को दाद देनी चाहिये जो प्रशासन के अधिकारियो को उनके कर्तव्यों के प्रति चेतना जगाने का काम करते है।बताते चले मीडिया का वही सिपाही दूसरो के हक के लिए लडता है उसे सच्चा कहा जाएगा इन्द्रानगर की गत माह से यहाँ के रहवासी सीवर लाइन के चोक होने पर काफी परेशान थे समझने वाली बात यह भी है यहाँ पर जन समस्या को लेकर लोगो के हक के लिए आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री  ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने रात दिन एक करके प्रशासन के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा था फिलहाल जल संस्थान ने आखिर कार एक महीने बाद सही पर सीवर लाईन को ठीक कर दिया फिलहाल अक्रॉस टाइम्स मे प्रकाशित खबरों को वह ट्राफी समझा जाएगा जो इन्द्रानगर के सम्भ्रान्त नागरिकों दिया गया है।सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो की चेतना जगाने के लिए वे भी धन्यवाद के पात्र है।

जम्मू कश्मीर में धारा 370और 35A हटाने पर महापौर नवीन जैन ने निकाली तिरंगा यात्रा, शहर भर में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण के साथ मना जश्न


आगरा। जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से धारा 370 खत्म करने की चल रही अटकलों पर भाजपा ने आखिरकार सोमवार को विराम लगा दिया। नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया गया जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। इतना ही नहीं लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। कश्मीर से धारा 370 हटाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की जानकारी मिलते देशभर में भाजपाई खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए। आगरा शहर में धारा 370 हटाये जाने के इस प्रस्ताव की खुशी में महापौर नवीन जैन ने के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में महापौर के समर्थकों और पार्षदों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महापौर नवीन जैन के नेतृत्व में इस तिरंगा यात्रा की शुतुआत नगर निगम से हुई जिसका समापन दीवानी चौराहे स्थित भारत माता की प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर नाचते झूमते जश्न मनाते हुए भारत माता की प्रतिमा पर पहुँचे जहाँ महापौर नवीन जैन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस यात्रा का समापन किया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर मैं नाग पंचमी का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया गया


रायबरेली।  न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में 
हिन्दू पर्व नागपंचमी(गुडि़या) का त्यौहार बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विवर, गुफा, हरी-भरी झांडियां बनाई गयी। विद्यालय प्रांगण छोटा सा घना उपवन दिख रहा था। जिसमें स्पर्श और मान्यता कक्षा 3 ए से नाग-नागिन के रूप में, आदित्य कक्षा 3 सी से भोले शिवशंकर के रूप में, आदित्य श्रीवास्तव कक्षा 4 ए एवं नन्हें-मुन्ने केजी के बच्चे भोलेनाथ के गणों के रूप में पूरे कार्यक्रम को जीवन्त बना रहे थे। कार्यक्रम के दौरान पूरा का पूरा विद्यालय बच्चों द्वारा हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा था। इस पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में शिक्षक सार्थक शुक्ला एवं उनके साथी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा विद्यालय प्रबन्धक डा. शशिकान्त शर्मा ने नाग देवता को दूध पिलाया तथा भोलेनाथ का पूजन अर्चन सम्पन्न किया।कार्यक्रम के अन्त में बोलते हुए प्रबन्धक जी ने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार हमारे देश की धार्मिक धरोहर हैं तथा अपनी प्राचीन संस्कृति के महत्व को दर्शाते हुए धर्म के प्रति प्रगाढ़ आस्था को जन्म देते है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपने धर्म और त्यौहारों की जानकारी मिलती है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह, हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, को-आर्डिनेटर आर. एन. सिंह, संतोष श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, गरिमा मिश्रा, दीपान्जलि सिंह तथा अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।(मीडिया प्रभारी) न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेलगाम हो चुकी है जिले की पुलिस पर मुख्यमन्त्री लगाये लगाम - ओपी यादव


रायबरेली।। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा कि जिले की पुलिस बेलगाम हो चुकी है।  अपराधियों को संरक्षण देना व निर्दोषों का उत्पीड़न उसकी नियति बन चुकी है।  कोतवाली नगर क्षेत्र में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष के यहाँ दिनांक एक अगस्त की रात डकैतों ने नंगा नाच किया।  घर पर चार लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया, पुलिस ने दो दिन बाद रिपोर्ट तो लिखी, लेकिन रिपोर्ट तहरीर अनुसार नहीं लिखी गयी, जिससे स्पष्ट हो गया कि कोतवाली पुलिस को कानून की जानकारी नहीं है।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।  इन्दिरा नगर में आधा दर्ज घरों में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस मौन है।
कोतवाली में तैनात दो एस.आई. देवेन्द्र कुमार अवस्थी व प्रवीर गौतम खुले आम अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।  अपराधियों से पैसे लेकर अप राध करने की छूट तो देते ही हैं।  यहाँ तक कि न्यायालय द्वारा जारी बिना जमानती वारंट के मुल्जिमों को पकड़ने के बाद भारी रकम वसूल कर छोड़ देते हैं।  पैेस लेकर लोगों के मकान-जमीन पर अवैध कब्जे कराना इनका मुख्य काम है। थाना कोतवाली महराजगंज कोतवाल लालचन्द्र सरोज ने प्रतिबन्धित मांस ले जा रहे वाहन का गलत नम्बर दिखाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की।  मुल्जिमों को बचाने के लिये यह खेल खेला गया।  जब जाँच आई.जी. के पास पहुँची तो कोतवाल को बचाते हुए गाज चैकी इन्चार्ज पर गिरी।  कोतवाल ने अभियुक्तों से लिए गए पैसों को ऊपर तक पहुँचाकर अपना बचाव कर लिया। थाना खीरों के अन्तर्गत कमालपुर निवासी एक महिला के साथ एक दबंग ने बलात्कार करने का प्रयास किया, उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए बलात्कार का प्रयास करने वाले व्यक्ति के सिर पर डंडा मार दिया और चिल्लायी तब जाकर उसकी इज्जत बची।  पीड़ित महिला की रिपोर्ट आज तक नहीं लिखी गयी।  वह एस.पी. से लेकर मुख्यमन्त्री तक की चैखट पर गुहार लगा चुकी है।  उल्टे थाना खीरों की पुलिस ने दबंग व्यक्ति की ओर से पैसे लेकर पीड़िता के परिजनों के खिलाफ एन.सी.आर. दर्ज कर ली और पीड़िता के घर पर आज भी खीरों की पुलिस उसकी आवाज दबाने के लिए नंगा नाच किया।  तीन घंटे तक पुलिस घर घेरे रही।
श्री यादव ने मुख्यमन्त्री को पत्र भेजकर जिले की बेलगाम पुलिस पर लगाम लगाने की मांग की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कजरी महोत्सव का धूमधाम से कराया गया आयोजन


रायबरेली।। रविआभा युगनिर्माण समाज एवं एजूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साहित्यिक अंग अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन द्वारा लोक साहित्यिक कार्यक्रम कजरी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गय तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया गया जिसका आरंभ माँ सरस्वती की वंदना हर्षित पाण्डेय एवं हार्दिक पाण्डेय द्वारा व समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया जिसमें स्थानीय कवियों ने प्रतिभाग कर अपने रंगविरंगी कजरी गीत व लोकगीतों से सबका मन मोह लिया।वहीं प्रतापगढ़ जिले के अतरसुइया गाँव से आए बालकवि दीपेश पाण्डेय "दीप"की देशभक्ति से भरी रचनाओं ने श्रोताओं में उत्साह भर दिया।अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण तिवारी "रविआभा" ने सभी कवियों कवयित्रियों को हार्दिक बधाई दी।पुष्पलता पाण्डेय "लक्ष्मी" राष्ट्रीय अध्यक्षा "अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी लेखक संगठन "अमालेस"का कजरी गीतों व बाल कविता बादल काका आओ नथोड़ा जल बरसाओ न।। ने सबको बचपन की यादों व बाल मनुहार से प्रसन्नचित किया।इलाहाबाद से आए शायर अशोक श्रीवास्तव जी के सावन के गीतों ने सबको खूब रिझाया। वहीं रायबरेली के स्थानीय निवासी दुर्गाशंकर वर्मा "दुर्गेश" के सावन के गीतों व "छप छप पानी वाले दिन" व अन्य कवियों कवयित्रियों की रचनाओं से पूरा उद्यान गुंजायमान हो गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सूर्यप्रसाद शर्मा "निशिहर" ने की।निशिहर" जी ने भी लोक साहित्यिक कजरी गीत गाए व पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए वक्तव्य देकर श्रोताओं को हर्षित व जागरुक किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धारा 370 हटाए जाने पर लोगों में खुशी की लहर आतिशबाजी वह एक दूसरों को खिलाई मिठाई


लालगंज ,रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुषल नेतृत्व मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा जम्मू कष्मीर से धारा 370 और 35ए हटाये जाने की घोषणा एवं संसद मे पेष किये गये प्रस्ताव का बैसवारा लालगंज क्षेत्र के लोगो ने जोरदार स्वागत किया है।पूर्व मंत्री गिरीष नारायण पाण्डेय,हरीष्ांकर पाण्डेय,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह,अनूप पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष षिवप्रकाष पाण्डेय,भाजपा नेता दीपप्रकाष शुक्ला,सुषील शुक्ला,राजेष सिंह फौजी,आषीष बाजपेयी,चन्द्रप्रकाष पाण्डेय,कैलाष बाजपेयी,राधेष्याम गुप्ता,राजू शर्मा,षिवम गुप्ता,पं सतीष त्रिवेदी,अक्षय मिश्रा पत्रकार,दुर्गेस कुमार,गोपाल बाबू सभासद,मंटू बाजपेयी,सुरेन्द्र गुप्ता,अषोक गुप्ता,महेष सोनी,मनीष त्रिवेदी,राकेष पाण्डेय, अर्पित गुप्ता,रमाषंकर बाजपेयी,लक्ष्मी हेलवाई,कौषलेन्द्र सोनी, मृत्युंजय बाजपेयी,चन्द्रषेखर शरण सिंह आदि लोगो ने मिष्ठान वितरण किया और पटाखे दगाकर हर्ष व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री गिरीष नारायण पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुये कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के द्वारा की गयी भूल को सुधार कर श्रीमोदी ने हिन्दुस्तान के लोगो को जोरदार तोहफा दिया है।मंडल अध्यक्ष षिवप्रकाष पाण्डेय ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने से अब पूरे हिन्दुस्तान मे एक झंडा फहराया जायेगा,एक कानून चलेगा।भाजपा नेता सुषील शुक्ला ने कहा कि जम्मू कष्मीर को केन्द्र शासित प्रदेष घोषित करने से केन्द्र का आधिपत्य हो जायेगा और सेना को कार्यवाही करने मे आसानी होगी।अब आतंकवादी गतिविधियां निष्चित रूप से समाप्त होंगी।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार मे जम्मू कष्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेष कर लद्दाख को राज्य घोषित कर दिया है वहीं जम्मू कष्मीर केन्द्र सरकार के अधीन होंगे।भाजपा नेता दीपप्रकाष शुक्ला ने केन्द्र सरकार के द्वारा उठाये गये कदम को ऐतिहासिक करार दिया है।पूर्व फौजी राजेष सिंह ने कहा कि जिस विधेयक की वर्षा से जरूरत थी उसको लोकसभा मे पेषकर भारत सरकार ने सराहनीय कार्य किया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने चलाया सदस्यता का अभियान सभी लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा और की सदस्यता ग्रहण


रायबरेली।। रामदेव पाल,जिला कार्य समिति सदस्य सुषील शुक्ला,मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया गया।सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन भाजपा पिछडा वर्ग उपाध्यक्ष राजू शर्मा के द्वारा किया गया।इस अवसर पर एक सैकडा लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी।सदस्यता कार्यक्रम मे बोलते हुये जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि भाजपा प्रत्येक हिन्दुस्तानी को अपना परिवार समझती है।सदस्यता अभियान मे सभी को जोडने का कार्य चल रहा है।भाजपा जनसंघ के प्रणेता पं0 दीन दयाल उपाध्याय,डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं0 अटल बिहारी बाजपेयी के पदचिन्हो पर चलकर समाज के अन्तिम व्यक्ति पर पहुंचने के अभियान मे जुटी हुयी है।मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के रास्ते पर चलकर पार्टी सबको सदस्य बनाने मे लगी हुयी है।इस अवसर पर भाजपा के प्रांतीय नेता हरिशंकर पांडे,लक्ष्मीषंकर हलवाई,षिवषंकर सविता,ब्रम्हेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने का बैसवारा लालगंज मे जोरदार स्वागत हुआ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा बाल्हेष्वर धाम मे किया गया विशाल भंडारा


लालगंज, रायबरेली। बाबा बाल्हेष्वर धाम  ऐहार मे समाजसेवी रमेस दीक्षित व रघुवीर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस की निदेसक डा0 मोनिका मिश्रा के द्वारा विसाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे मे सुबह से ही प्रसाद ग्रहण करने वालो की लम्बी लाइन लगी रही।देर शाम तक भंडारा चलता रहा।भंडारे मे हजारो लोगो ने पूडी सब्जी व बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।उल्लेखनीय है कि समाजसेवा के क्षेत्र मे प्रसिद्ध रघुवीर हास्पिटल के चेयरमैन रमेस दीक्षित के द्वारा कई वर्षां से लालगंज क्षेत्र के बाबा बाल्हेष्वर धार्मिक पीठ परिसर मे भंडारे का आयोजन किया जाता है।समाजसेवी रमेस दीक्षित गरीबो की मदद के लिये सदैव अगृणी भूमिका निभाते है।उनके प्रयास से क्षेत्र मे रघुवीर हास्पिटल के द्वारा कैम्प लगाकर गरीबो को स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।इस मौके पर पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय,षषांक दीक्षित,डा0 मोनिका मिश्रा,डा0 सुभाष टंडन,अम्बुज दीक्षित,रज्जन शुक्ला,द्वारिका नाथ त्रिवेदी,प्रषांत तिवारी,स्वयंवर नाथ मिश्रा,किसन कुमार, आलोक द्विवेदी,डा0 खान,धर्मेन्द्र सिंह ने भी व्यवस्था मे हाथ बंटाते हुये भंडारे मे सराहनीय योगदान किया है।इस मौके पर समाजसेवी रमेस दीक्षित ने बताया कि आगामी 12 अगस्त दिन सोमवार को भगवान शंकर के मन्दिर सोहलेष्वर धाम मे विषाल भंडारा आयोजित होगा।कैम्प लगाकर चला भाजपा सदस्यता अभियान

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नागपंचमी में हर वर्ष की भांति अवसर पर दंगल का कराया गया आयोजन


डलमऊ,रायबरेली।। प्रति वर्ष की भांति  नाग पंचमी के अवसर पर नगर पंचायत डलमऊ के मोहल्ला चौरासी में आयोजित होने वाले दंगल  के क्रम में  आज सोमवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा राज्य से आए शेर सिंह दंगल केसरी घोषित किए गए जिन्हें आयोजक द्वारा शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राकेश कुमार यादव ने कहां की इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृत जागृत होती है और कार्यक्रमों के माध्यम से खेलकूद की हुनर ता में निखार होता है आयोजित दंगल में हरियाणा के शेर सिंह रायबरेली के राजेश टाइगर को हराकर विजय हासिल करते हुए दंगल केसरी घोषित किए गए जिन्हें आयोजक टीम द्वारा शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में अजय सिंह झबरा मध्य प्रदेश के अजय सिंह अपने प्रतिद्वंदी गाजियाबाद से आए मुन्ना पहलवान को हराकर दूसरे स्थान पर रहे तथा झबुआ मध्य प्रदेश के विजय सिंह लखनऊ से आए विक्रम सिंह को हराकर तीसरे स्थान पर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राकेश कुमार यादव आयोजक बिरेन कुमार शुक्ल कृष्णकांत यादव आशीष सोनी द्वारा विजय पहलवानों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन परुन यादव द्वारा किया गया तथा इस मौके पर अनिल कुमार यादव तय्यब अली ओम नारायण होंडा हीरामणि आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कस्बा वासी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण ना होने से सौंपा ज्ञापन


रायबरेली।। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत डलमऊ कस्बे के पांच स्नान घाटों का सुंदरीकरण एवं निर्माण कार्य करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है । परंतु अब निर्माण कार्य समापन की ओर लेकिन अभी तक स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इस बात से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि उप योजना के अंतर्गत पांच स्नान घाटों का निर्माण कार्य कराया गया । जिससे स्नान घाट काफी ऊंचे हो गए हैं श्रद्धालुओं को गंगा नदी में स्नान करने के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सीढ़ियों का निर्माण कार्य ना होने की वजह से श्रद्धालु  आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही कार्यदाई संस्था घाटों पर बिना सीढ़ियों के निर्माण कार्य कराए ही अपना बोरिया बिस्तर बांधने लगी है। नाराज तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि अगर स्नान घाटों पर सीढ़ियों का निर्माण कार्य नहीं होता है तो हम लोग मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पंकज पुजारी, मुन्नू सभासद, विनोद कुमार निषाद, सोनू सहित आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र