Translate

Sunday, August 4, 2019

हड्डी एव आर्थराइटिस से पीडित रोग का परीक्षण व उपचार कैम्प मे होगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल दिनांक 4 अगस्त को रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा हड्डी एवं ज्वाइंट रोग दिवस पर डॉक्टर के के त्रिपाठी वरिष्ठ सर्जन एवं पूर्व विभागाध्यक्ष उर्सला हॉस्पिटल कानपुर द्वारा मरीजों का निशुल्क परीक्षण 40 दुकान चौराहा में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक निशुल्क किया जाएगा।

Saturday, August 3, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में जन समस्याएं सुनी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस के अवसर पर थाना तिलहर एवं कटरा में जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर थाना तिलहर में 03 शिकायतें व थाना कटरा में 02 शिकायतें प्राप्त हुई दोनों शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण समयावधि व गुणवत्तापूर्ण किया जाए। ताकि फरियादी द्वारा एक ही शिकायत को लेकर दोबारा समाधान दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने के उपरान्त यह भी पूँछना आवश्यक होगा कि निस्तारित शिकायत से शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं? श्री सिंह ने राजस्व निरीक्षकों से कहा कि जहाँ आपको लगता है कि समस्या का निस्तारण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है वहाँ पर सम्बन्धित तहसीलदार से राए, मशविरा लेकर समस्या का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने थाना तिलहर में शिकायत पंजिका देखी जिसमें शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निस्तारण होना पाया गया, परन्तु शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर नहीं अंकित मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आगे से शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर पंजिका में अंकित किया जाए, ताकि औचक निरीक्षण के वक्त किसी सीनियर ऑफिसर द्वारा प्रकरणों की पुष्टि की जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 09 अगस्त, 2019 को व्यापक रूप से वृक्ष रोपित किये जाएं जिसमें समस्त अधिकारियों की सहभागिता अनिवार्य रहेगी। जिलाधिकारी ने थाना कटरा में लेखपालों द्वारा लैपटाॅप व बस्ता लेकर न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बैठक व समाधान दिवसों में पूर्ण रूप से तैयारी करके आए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया। जिसमें शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि जानने के लिए उनसे वार्ता की और राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध का कार्य संतोषजनक मिलने पर जिलाधिकारी ने सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत उन पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए। जिनका नाम पात्रता सूची में अभी तक अंकित नहीं  किया गया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिलहर, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिये उमडा जन शैलाब


आगरा।। जनपद के तहसील फतेहाबाद के गांव पारौली सिकरवार में एक भागवत का आयोजन किया गया। जिसमें  काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली  वही कथा वाचन श्री शास्त्री कंचन जी महाराज ने श्रीमुख से कथा का वाचन करते हुये सभी भक्तजनो का मन मोह लिया। तो वही  लोगों ने  भागवत का  जमकर आनंद लिया वहीं आज भागवत कथा में काफी श्रद्धालुओं की भी उमड़ी वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां काफी संख्या में भागवत सुनने के लिए लोग आते हैं और इस भागवत का जमकर आनंद लेते हैं वही इस भागवत में महिला वह पुरुष जमकर नाच गाने व भजन कीर्तन भी करते हैं। वही कथा वाचक श्री कंचन शास्त्री जी ने आज भागवत में श्री राम विवाह के वारे में लौगो को विस्तार से बताया तथा यह भागवत 4 अगस्त को समाप्त की जाएगी तथा साथ साथ 5 अगस्त को विशाल भंडारा भी किया जाएगा । जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भागवत सुनने के लिए लोग मौजूद रहे तथा वहीं  उपस्थिति परीक्षित ,देशराज यज्ञपति, पीतम सिंह, सुम्मेर सिंह, मिहीलाल वर्मा,ब्रिरमचारी .शीलेन्द्र वर्मा  सत्यप्रकाश वर्मा शिव चरन भूरी सिंह कालीचरन अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

श्यामो मे बिजली का तार टूटने से एक गाय की मौत,चार लोग बाल-बाल बचे


श्यामो,आगरा।। श्यामों स्थित कोठी मोह्ल्ला मे विजली का तार टूटने से एक गाय की मोके पर ही मौत हो गई  तथा इस तार के टूटने से  बाहर सो रहे राजवीर सिंह पुत्र कंचन सिंह ,नित्तो पुत्र शंकर लाल ,गोपालदास पुत्र भगवानसिंह व धर्मवीर सिंह पुत्र कंचन सिंह इस हादसे से बाल बाल बच गये ।समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने मोके पर जाकर देखा कि बिधुत विभाग की भारी लापरबाही के कारण हाद्सा हुआ है ।दक्षिनांच्ल बिधुत बिभाग ने श्यामों मे 190फीट की दूरी पर पोल लगाये है जिससे बहुत ही ज्यादा दूरी हो जाती जिससे तारो का खिचाव हो जाता है तार टूटते रहते है तथा तार भी पेडो के बीच से गुजर रहे है जिससे कभी भी बडा हाद्सा हो सकता है ।इस अवसर पर 100नम्बर पर सूचना दी पुलिस मोके पर आ गई ।लेकिन विधुत विभाग से कोई भी अधिकारी न आने पर सूचना जिलाधिकारी कार्यालय सूचना दी तो एसीएम फोर्थ को सूचना गई ।एसीएम जी ने थाना पुलिस ताजगंज पुलिस को सूचित किया एकता चौकी से दोने एंचार्ज सोनू कुमार व ललित कुमार मय फोर्स के पहुँचे तब क्षेत्रिय एसडीओ श्री आलोक गुप्ता पहुँचे तब उनको समाज सेवी विजयसिंह लोधी ने लिखित माँग पत्र दिया जिसमे जर्जर तार व 190 फ़ुट की दूरी पर लगे पोलो की दूरी 40 फ़ुट किये जाने तथा ट्रान्सफार्मर की चारदिवारी बनबाने की माँग को स्वीकार किया तथा 8दिन समस्या का हल करने का आस्वासन पर ही गाय को उठने दिया।इस अवसर पर श्यामो प्रधान भूरा राजपूत,टिन्न्कू प्रधान,जितेन्द्र देपुरिया,सीके भाई,विश्नूराजपूत ,राजकुमार राहुल ,गोपाल दास,मुन्नालाल एड,बासूदेव,वीरेन्द्र राजपूत आदि गौ रक्षक उपस्थित रहे थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दबंगों ने 12 वर्षीय विकलांग को पीटा, मौत


बण्डा,शाहजहाँपुर।।योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह आए दिन कमजोर और असहाय आदमी के साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं और पुलिस प्रशासन भी उनका साथ देकर उनके हौसले बुलंद किए हुए है । ऐसा ही एक मामला बण्डा थाने के गांव मुहिउद्दीनपुर का है जहां दबंगों ने एक विकलांग बच्चे  को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी और पुलिस मूकबधिर बनकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही ।थाना क्षेत्र बण्डा के गाँव मोहिउद्दीनपुर की रामकली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 जुलाई को गांव के ही दबंग सोनू, अजय, कन्हैया, सचिन पुत्रगण राधे व राखी पुत्री राधे व ईश्वरवती पत्नी राधे ने नाली के मामूली विवाद को लेकर  झगड़ा हो गया था उसने 29 जुलाई को मामले की तहरीर थाने में दी थी उसके बाद 30 जुलाई को दबंगों ने उसके12 वर्षीय विकलांग बच्चे सोवेंद्र के साथ कुछ इस तरह से मारपीट की है कि उसकी चौथे दिन मौत हो गयी । ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी नाली में कराए जा रहे प्लास्टर का थोड़ा सा हिस्सा छूट जाने से नाराज दबंगों ने बच्चे के परिजनों के साथ भी मारपीट की, दबंगों ने उसके घर में रखे हुए कपड़ों में भी आग लगा दी । इस मामले में पुलिस को जब शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया तो पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए एनसीआर दर्ज कर ली और बच्चे के परिजनों को वहां से भगा दिया । शनिवार सुबह आज सोवेंद्र की मौत हो गयी । रामकली के पति हरिश्चन्द्र की करीब 8 वर्ष पहले ही मौत हो गयी थी । उसका बड़ा बेटा जोगेंद्र मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था । रामकली का छोटा बेटा अंशिक भी विकलांग है झगड़े के वक्त वह  अपने घर से भाग गया जिससे वह बच गया । ससुराल से आई लड़की चमन व उसका पति सुशील भी इस झगड़े के वक्त घर पर ही था । रामकली के 6 बार थाने जाने के बाद भी आजतक उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी । सोवेंद्र की मौत के बाद रामकली के दामाद सुशील ने बण्डा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालयान को फ़ोन किया उसके बाद भी बण्डा पुलिस ने पीड़िता परिवार के घर जाना मुनासिब नहीं समझा । उसके बाद सुशील ने पुलिस अधीक्षक एस एस चिनप्पा से फोन पर घटना की जानकारी दी तब कहीं जाकर बण्डा पुलिस पीड़िता के घर गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा । पीड़ित परिवार का कहना है अगर बण्डा पुलिस ने दोषियों को पकड़कर जेल नहीं भेजा तो वह घर छोड़कर जाने को मजबूर होंगे ।  इससे पहले भी इसी गांव मे दंबगों ने पहले भी एक परिवार के साथ बड़ी निन्दनीय घटना की थी जिसके कारण वह परिवार भी अपना घर छोडकर चला गया था। पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा । फिलहाल इस संबंध में बण्डा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालयान ने बताया कि उक्त घटना की एनसीआर दर्ज की जा चुकी है और दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश भी दी जा रही है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस,कॉपी,किताब भाजपा नेता अतुल सिंह के हाथों वितरित किया गया


रायबरेली।। ऊंचाहार के सरबहदा के प्राइमरी स्कूल में छात्र छात्राओं को निशुल्क  ड्रेस,कॉपी,किताब भाजपा नेता अतुल सिंह के हाथों वितरित किया गया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम कर रही है अब प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं का स्तर बहुत तेजी से बदल रहा है।सरकार की मंशा है प्राइमरी स्कूल व प्राइवेट स्कूल में कोई अंतर न रहे ।श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण करना हम सब का प्रथम कर्तव्य बनता है हम सबको मिलकर एक पूर्ण हरा भरा भारत निर्माण करना है।जिससे तेजी से फैल रहे प्रदूषण से निपटा जा सके।खंड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्राइमरी एवम जूनियर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को समय पर ड्रेस वितरित किया जा सके तथा अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को घर में भी पढ़ाने का प्रयास करें।इसके बाद भाजपा नेता अतुल सिंह के तुलसी शिक्षा निकेतन मतरौली ,जेपीएस पब्लिक स्कूल, रामरती शिक्षा निकेतन में पहुच कर अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया और सब से अनुरोध किया कि सब को कम से कम 5 व्रक्ष लगाने चाहिए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डी एन पाठक, पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,विमलेंद्र बाजपेयी,अरुणेश त्रिपाठी,संतोष यादव,अरुण सिंह,अंकित पांडेय,राम सजीवन यादव,विनोद कुमार पांडेय,शिव मिलन,पप्पू मिश्र,राकेश यादव,आरबी सिंह,राकेश पटेल,आदि लोग उपस्थिति रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निगमीकरण के विरोध मे स्थानीय ग्राम प्रधानो व जन प्रतिनिधनियों ने किया विरोध प्रदर्शन


रायबरेली।। लालगंज केन्द्र सरकार के द्वारा एमसीएफ के निगमीकरण के विरोध मे क्षेत्रीय ग्रामप्रधान व अन्य जन प्रतिनिधियो ने भी रेलकोच बचाओ संघर्ष समिति को खुला समर्थन कर दिया है।समर्थन के बाबत रेलकोच के आवासीय परिसर स्थिति सुपरवाइजर क्लब मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह,रवीन्द्र सिंह,सवीन्द्र प्रताप सिंह,जयकरन लोधी,उमेस प्रताप सिंह,पूर्व प्रधान सुजीत सिंह,राजकिसोर सिंह,बीडीसी रोहित शर्मा,बबलू सिंह सहित पूर्व चेयरमैन अनूप बाजपेयी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष असोक सिंह,जिला पंचायत सदस्य इस्माइल भुट्ठो,राम नरेस सहित कर्मचारी नेता,नैब सिंह,आदर्स सिंह बघेल,सुसील गुप्ता,मनोज ओझा,देवनाथ निर्मल ,तेजपाल ,मनोज साहू, सुनील कुमार, राजेन्द्र सहोता ,ऋतुराज शुक्ला,रोहित मिश्रा,अभय सिंह,हरिकेस आदि लोगो ने भाग लिया।सेमिनार का शुभारम्भ करते हुये संघर्ष समिति अध्यक्ष नैब सिंह ने कहा कि निगमीकरण निजीकरण की पहली सीढी है।सात वर्ष पहले यहां के लोगो ने कोच कारखाने के लिये जमीन दी थी जिसे सरकार निगम बनाकर स्थानीय जनता के हितो पर चोट पहुंचाने का कार्य कर रही है।सेमिनार के संयोजक एवं संयुक्त संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी आदर्स सिंह बघेल ने कहा कि सरकारी कम्पनियो से क्षेत्र का विकास होता है।निजीकरण से पूंजीपतियो को फायदा पहुंचता है।निगमीकरण नही होने दिया जायेगा।कांग्रेस नेता रवीन्द्र सिंह ने कहा कि रेलकोच को बचाने के लिये जन आन्दोलन खडा करना होगा।कोच का प्रोडक्सन रोकना होगा।सरकार सभी सरकारी संस्थानो को बेचने मे तुली हुयी है।रेलकोच कांग्रेस चेयर पर्सन सोनिया गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।निगमीकरण रोकने के लिये कर्मचारियो को हर सम्भव सहायता दी जायेगी।पूर्व चेयरमैन अनूप बाजपेयी ने निगमीकरण को सरकार की दोहरी चाल बताया।चेयरमैन ने कहा कि उन्होने रेलकोच के निर्माण के समय का संघर्ष देखा है।आज एमसीएफ हिन्दुस्तान की अग्रणी डिब्बा बनाने की फैक्ट्री है,लेकिन सरकार पूंजीपतियो के इसारे पर चलकर निगमीकरण और निजीकरण करने पर तुली हुयी है।प्रधान उमेस सिंह ने कहा कि देस व जनता का हित सर्वापरि है।निगमीकरण से क्षेत्र का नुकसान होगा।सरकार का बलत फैसला है।हम सभी प्रधान कोच कर्मचारियो के साथ खडे है।निगमीकरण नही होने दिया जायेगा बीएमआरएस नेता सुसील गुप्ता ने कहा कि कोच कारखाना क्षेत्र का गौरव है जिसे किसी भी हालत मे निगम नही बनने दिया जायेगा।क्षेत्रवासी और कर्मचारी मिलकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेंगे।चाहे सडको पर उतरना पडे लेकिन निगमीकरण का विरोध अन्तिम सांस तक किया जायेगा।इस मौके पर रेलकोच संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियो सहित सैकडो कर्मचारी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मथुरा प्रसाद जी के देहांत होने पर लखनऊ से पहुँचे देश अध्यक्ष जी सी चौहान


रायबरेली।। 1 अगस्त रात्रि में श्री मथुरा प्रसाद गुप्ता जी का देहांत हो गया जिसमें लखनऊ से चलकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान रायबरेली सताव व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता के पिताजी को श्रद्धांजलि दिया और तीनों भाइयों व पूरे परिवार से मिले और संतावना  दिया और कहा चौहान गुट व्यापार मंडल आपके साथ हमेशा है हमेशा रहेगा , डलमऊ घाट पर 10 मिनट का मौन रखकर गंगा मैया से उनकी आत्मा को शांति देनी की प्रार्थना की प्रदेश अध्यक्ष के साथ शिव प्रकाश गुप्ता   प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी महाराजगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष राजन प्रजापती ज्ञान प्रकाश तिवारी महिला जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता आदि सैकड़ों लोगों ने गंगा घाट पर शोक प्रकट किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान को लगाया जा रहा है पलीता

रायबरेली।। प्रदेश सरकार जहां शिक्षा को लेकर लाख दावे जरूर करती हो लेकिन हकीकत उससे परे ही नजर आती जहां सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी उस पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं या कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी प्राथमिक और पार्षद विद्यालयों में जलभराव की समस्या हो या फिर बाउंड्री वाल या शौचालय की व्यवस्था हो या पीने के पानी की व्यवस्था इससे तो हिन्दी खबर आपको रूबरू करा चुका है लेकिन यहां तो हद ही हो गई यह प्राथमिक विद्यालय जहां विद्यालय तो है लेकिन शिक्षक ही नदारद जी हां हम बात कर रहे हैं रायबरेली के लालगंज तहसील में जोगापुर प्राथमिक विद्यालय की या विद्यालय चर्चा का विषय बना रहता है क्योंकि यहां पर शिक्षक नदारद हैं और बच्चे बाहर खेल रहे तस्वीरों में आप देखिए कि विद्यालय में ताला लगा हुआ है और बच्चे बाहर खेल कर वापस चले जाते हैं अब यहां पर तैनात रसोइय की भी जबानी सुनिए और आने वाले छात्र-छात्राओं और आसपास के लोगों की जबानी भी सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि या विद्यालय महीने में दो या 3 दिन की खुलता है लेकिन कागज़ों पर यहां मध्य भोजन भी बनता है और टीचर नहीं आते इसका बयान भी वहां पर तैनात रसोईया कर रहा है फिलहाल इस तरह से पढ़े गए इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सख्त निर्देश दिया है कि प्राथमिक विद्यालयों में हर तरह की व्यवस्थाएं कराई जाएं और वहां पर तैनात शिक्षक ही नदारद हैं और अधिकारी उन पर मेहरबान तो कार्यवाही करेगा कौन यह एक बड़ा सवाल है।लालगंज तहसील में प्राथमिक विद्यालय जोगापुर जो शायद आज ही नहीं इससे पहले भी चर्चाओं में बना रहा क्योंकि यहां शिक्षक क्यों नहीं काम करना चाहते या खंड शिक्षा अधिकारी इन शिक्षकों पर क्यों मेहरबान है इसकी जानकारी तो खंड शिक्षा अधिकारी ही जाने लेकिन एक महीने में दो-तीन दिन ही खुलता है या विद्यालय और यहां पर बच्चे आते तो जरूर हैं पढ़ाई करने लेकिन बाहर खेल कर चले जाते हैं क्योंकि प्राथमिक विद्यालय पर लगा रहता है ताला स्थानीय लोगों से जब हिन्दी खबर की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि जब शिक्षक ही नहीं आते तो विद्यालय में ताला ही तो लगा रहेगा आपका कहना भी सही लेकिन इसकी देखरेख कर रहे अधिकारी क्या इस पर नजर नहीं डालते या  इन पर मेहरबानी क्यों यह तो समझ से परे ह जब इस पूरे प्रकरण पर बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह से हिन्दी खबर की टीम में बात की तो उन्होंने पहले तो जानकारी मिल चुकी है इसका हवाला देते हुए बताया कि प्रावधान नहीं है कि मेडिकल लीव 1 महीने की ली जाए  और प्राथमिक विद्यालय जोगापुर की शिकायतें मिल चुकी हैं जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है और वहां पर तैनात सभी शिक्षकों का औरकर्मचारियों का 1 महीने का वेतन रोक दिया गया है लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या महीने भर के वेतन रोकने के बावजूद यह शिक्षक सुधर जाएंगे क्या खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी आपको पहले नहीं देनी चाहिए थी सर्व शिक्षा अभियान के तहत जहां सरकार सजग है वहीं अगर इन लापरवाह अधिकारियों के ऊपर आप कारवाही नहीं करते तो जिम्मेदारी तो साहब आप ही की बनती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वज्रपात के दौरान सावधानियां बरतेंं जनपदवासियों से अपील : डीएम नेहा शर्मा


रायबरेली ।। खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राहत आयुक्त उ0प्र0 शासन से वज्रपात के दौरान ‘‘क्या करे-क्या न करें’’ के सम्बन्ध में प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार जनपदवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपील जारी करते हुए कहा है कि चक्रवात, बाढ, सूखा, भूकंप, वज्रपात और आंधी आदि के कारण प्राकृतिक आपदा हो सकती है।जनपद में विशेष रूप से मानसून की अवधि के दौरान कई आपदाओं का खतरा रहा है। हाल के वर्षा में वज्रपात एक अत्यन्त खतरनाक प्रायः घटित होने वाली आपदाओं में से एक है। आमजन-मानस के मध्य इसके प्रति जागरूकता का काफी अभाव है, जिसके कारण प्रदेश मे बड़ी संख्या में जनहानि हो रही है।  जिलाधिकारी ने नेहा शर्मा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वज्रपात एक प्राकृतिक आपदा- आसमान में अपोजिट एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते और घुमड़ते रहे है। यह विपरीत दिशा में जाते हुए टकराते हैं इससे होने वाले घर्षण के बिजली पैदा होती है जो धरती पर गिरती है। आसमान में किसी तरह का कंडक्टर न होने से बिजली पृथ्वी पर कंडक्टर की तलाश मं पहुंच जाती है जिससे नुकासन पहुंचता है। धरती पर बिजली पहुचने के बाद बिजली को कंडक्टर की जरूरत पड़ती है। आकाशीय बिजली जब लोहे के खंभों के अगल-बगल से गुजरती हे तो वह कंडक्टर काम करता है। उस समय यदि कोई व्यक्ति उसके सम्पर्क में आता है तो उसकी जान तक जा सकती है। उन्होंने बताया कि आसमानी बिजली का असर हयूमनबाडी पर कई गुना होता है। डीप बर्न होने से ट्यूज हैमेज हो जाते है। उनको आसानी से ठीक नहीं किया जा सकता है। बिजली का असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है। हर्टअटैक होने से मौत हो जाती है। इसके असर से शरीरिक अपंगता का खतरा होता है। लोगों द्वारा जोखिम कम कर के और अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपयोग के बारे में जागरूकता कमी के कारण बिजली गिरने और वज्रपात के दौरान जोट और मृत्यु हो जाती है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपदवासियों को वज्रपात (बिजली गिरने) से बचने के लिए क्या करे और क्या न करें के बारे में बताया कि वज्रपात के दौरान आसमान में अंधेरा छा जाये और तेज हवा हो तो सर्तक हो जाये। यदि आप गड़गड़ाहट सुनते हैं तो समझ लें कि वज्रपात होने वाला है। जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो बाहर न जाये। उन्होंने बताया कि उक्त परिस्थितियों में घर के अन्दर रहे और यदि सम्भवहो यात्रा से बचें चूंकि साइकिल, मोटर साइकिल, टै्रक्टर आदि वाहनों से नीचे उतरे जाये क्योकि यह बिजली को आकर्षिक कर सकते हैं। अपने घर के बाहर खिड़कियों दरवाजों को सुरक्षित वस्तुओं से बन्द कर दें तथा यह सुनिश्चित करें कि बच्चें और जानवर अन्दर हैं। अनावश्यक बिजली के उपकरण को अनप्लग करें तथा पेड़ की लकड़ी या किसी अन्य मलबे को हटा दे जो हवा में उड़कर दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने बताया कि वज्रपात पशुधन के लिए एक बड़ा खतरा है। आंधी के दौरान पशुधन अक्सर पेड़ों के नीचे इकट्ठा हो जो है और एक ही वज्रपात में कई जानवरों की जान जा सकती है। ऐसे में जानवरों को आश्रय में ले जाना चाहिए। वज्रपात होने पर धातु के औजार जैसे- कुदाल, कुल्हाड़ी, छाता, धातु का झूला, बगीचे की धातु की कुर्सी कैंची चाकू आदि जैसी धातु की वस्तुओं से निकटता से बचने के लिए सावधानियां बरती जाये। यदि आप सेन्ट एल्मों फायर (कोराना डिस्चार्ज) को देखते या सुनते है तो यह खतरा काफी गम्भीर है इससे बचना चाहिए। वज्रपात होने पर दोनों पैरों और घुटनों को मोड़कर फर्श पर बैठ जाये और कान दोनों हाथों से बन्द कर लें आदि सावधानियां जनमानस को वज्रपात होने पर बरतनी चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र