Translate

Monday, June 17, 2019

विश्व योग दिवस पर ध्यान व योग के साथ बनायें स्वयं को पूर्ण : बाजपेई

ध्यान और योग के साथ स्वयं कैसे करें तनावमुक्त 

बण्डा,शाहजहाँपुर।। हार्टफुलनेस संस्थान व श्री रामचन्द्र मिशन के तत्वावधान में पत्रकारों से एक संयुक्त वार्ता की गयी जिसमें संस्था के बण्डा केंद्र के प्रशिक्षक महेंद्र बाजपेई ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ध्यान व योग करके स्वयं को कैसे तनावमुक्त कर सकता है अभ्यास के तौर पर सभी पत्रकारों को प्रणाम आसान कराकर संतुलन की अवस्था में कैसे आएं इसका अनुभव भी कराया । योग का अर्थ है जोड़ अर्थात योग के माध्यम से हम सब आपस में जुड़कर रहना सीखें और स्वयं को तनावमुक्त करना सीख जाएं ।  21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर हार्टफुलनेस टीम द्वारा सुनासीर नाथ इण्टर कॉलेज में सुबह 05:00 बजे से 08:00 बजे तक ध्यान व योग कराया जाएगा तथा इसमें आम जनमानस से शामिल होने का निवेदन भी किया । इस वार्ता के दौरान संस्था से शिवशर्मा शुक्ला बाबूराम जौहर नरेंद्र गंगवार रोहित शुक्ला तथा पत्रकार साथियों में अनिल अवस्थी कुलदीप सिंह ब्रजेश शुक्ला शिवगोपाल तिवारी सुखचैन सिंह संजीव त्रिवेदी,  हरीश वर्मा, राजीव कुशवाहा, संजीव अग्निहोत्री, सुमित दीक्षित बृजलाल राजेश आदि शामिल रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

आगरा एस एस पी जोगेन्द्र कुमार ने सबसे पहले ट्रैफ़िक व्यवस्था पर काम करना किया शुरू


आगरा।। एसएसपी की कुर्सी संभालने वाले नवागत जिला पुलिस कप्तान जोगेंद्र कुमार ने सबसे पहले  ट्रैफिक पर काम करना शुरू कर दिया है।  सोमवार को एसएसपी आगरा जोगिंदर कुमार ने ट्रैफिक पुलिस और उनके अधिकारियों के साथ एक बैठक की।  और जिलेभर की सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को आगरा जिले की बेहतर यातायात व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।  इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान जोगिंदर कुमार ने बताया आगरा में जाम की व्यवस्था पैदा ना हो, ट्रैफिक सुचारू रूप से चले। इसके लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। नो पार्किंग में आने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही होगी।  वाहनों की चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी एसएसपी का चाबुक चलेगा।  इसके अलावा देहात के ऑटो केवल देहात की सीमा तक ही चल पाएंगे और शहर के ऑटो केवल शहरी सीमा में ही चलेंगे। बिना कागज के ट्रैक्टर और अन्य वाहन सड़क पर दिखाई नहीं देंगे। रंग बदल कर सड़क पर दौड़ रहे ऑटो और उनके स्वामियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।  इससे पहले यातायात पुलिस ने आगरा मे 29 चौराहों को चिन्हित किया था।  मगर अब यातायात पुलिस ने शहर के ऐसे 40 चौराहों को चिन्हित किया है जहां यातायात को  बेहतर  करने की जरूरत है।  एसएसपी आगरा जोगेंदर कुमार का कहना है कि आगरा की सबसे मुख्य समस्या यातायात की है।  जिसे सबसे पहले सुधारा जा रहा है।

आगरा से क्राइम संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार

आसमान से बरस रही आग लोग बेहाल

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भीषण गर्मी का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप में लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। इतवार धूप व उमसभरी गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। तेज धूप की आंच से बचने को लोग सिर को गमछे से ढंककर निकले। तापमान दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है तपती धूप व उमस ने सभी को बेहाल कर दिया। पंखों व कूलर की हवा भी कारगर साबित नहीं हो रही है। सड़कों पर लोगों की आवाजाही में कम ही रही। गर्मी से तप रही सड़कों पर राह चलने से लोग कतराते रहे।

क्षेत्र की जनता के अनुसार : गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया है। सूरज चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ती चली जा रही है। गर्म हवा आग में घी डालने का कार्य कर रही है। भीषण गर्मी में बच्चों व वृद्धों की बात क्या, नौजवानों की भी हालत खराब हो जा रही है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डांस पार्टी में अवैध तमंचा से फायर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के अनुपालन में तथा कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी के निर्देशन में वीती रात्रि गश्त के दौरान ग्राम बौधी कला में डांस पार्टी के प्रोग्राम में एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से फायर करने की सूचना पर थाना मोहम्मदी से उपनिरीक्षक कृपेंद्र मय हमराही पुलिस के मौके पर पहुंचकर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा देसी 315 बोर मय एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम विमल कुमार रैदास पुत्र रामचंद्र रैदास निवासी बौधी कला थाना मोहम्मदी जिला खीरी है अभियुक्त को थाना लाकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 283/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में लखीमपुर खीरी रवाना कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में लगे हेलमेट मेले का शुभारंभ किया


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हरदोई। पुलिस लाइन परिसर में लगे हेलमेट मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फीता काटकर किया।यहां से हेलमेट खरीदने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट का लाभ भी मिलेगा।क्योंकि अब जनपद में  हेमलेट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों को पट्रोल किसी भी पम्प पर नही मिलेगा।

Wednesday, June 12, 2019

आगरा उप्र बार काउंसिल की नव निर्वाचन अध्यक्ष कुमारी दरबेश यादव की दीवानी परिसर में तीन गोली मारकर की गई हत्या


आगरा ।। जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नव निर्वाचन अध्यक्ष कुमारी दरबेश यादव की दीवानी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वे दो दिन पहले अध्यक्ष पद  पर  चुनी गई थी  कुमारी  दरवेश यादव  मूल रूप  से  एटा की  रहने वाली  है अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं। वहीं पर पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष को तीन गोली मारी दीं। इसके बाद खुद को भी मनीष ने दो गोली मारी लीं। मनीष शर्मा को सिकंदरा हाइवे स्थित रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमारी दरबेश यादव को पुष्पांजलि अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। एडीजी अजय आनंद समेत अन्य अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता मौके पर पहुंच चुके हैं। हत्या के कारणों का पता नही लग सका है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 11, 2019

17 सूत्री मांगों को लेकर भाकियू का धरना प्रदर्शन,10 दिन में निस्तारण के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त


पुवायां।  तहसील प्रांगण में भाकियू सोमवार सुबह से ही धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी कर अपनी मांगे पूरी होने को लेकर डटे रहे।17 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन में बताया आवारा पशुओं से किसानों की हो रही बर्बाद बचाया जाने व पशुओं को गौशाला में भिजवाने की मांग की। आरोप लगाया कि गौशाला से पशुओं को छोड़ दिया गया। इसकी जांच कराई जाए मकसूदापुर चीनी मिल पर किसानों का बकाया गन्ना पेमेंट जल्द दिलाए जाने की मांग की गन्ना पेमेंट समय से ना किया गया तो आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं पुवायां क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगनिया मुजप्ता के प्रधान द्वारा कामों में किए गए घोटाले की जांच के बाद भी प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध जल्द कार्रवाई करने की मांग की और मंडी समिति के एस.एम. आई मनोज वर्मा द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर एस.एम.आई पर कार्रवाई करने की मांग की वहीं मुबारकपुर निवासी मीरा देवी के पति सर्वेश कुमार की मृत्यु हो जाने के बाद उनकी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया। कब्जा छुडाये जाने की मांग की। दोपहर 1:00 बजे तहसीलदार कुमार वीरेंद्र मौर्य व क्षेत्राधिकारी पुवायां  प्रवीण कुमार  ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की जो तहसील स्तर की समस्याएं हैं वह 10 दिन में किसानों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद भाकियू ने  धरना समाप्त किया। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भाकियू जिलाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष अनिल सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पुवायां श्रीकृष्ण जाटव, हरविंदर सिंह, सरजीत सिंह, शिवशरन सिंह,तहसील मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार, बादल, बृजलाल, राम लखन, कुलवंत सिंह, संदीप सिंह, हरनेक सिंह, विनोद राठौर, सेवा सिंह, संतोष और साथ ही महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की महिलाओं में शिमला देवी, मुन्नी देवी, नन्हीं देवी, रीना देवी, रामदुलारी, कमला देवी, विमला आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस हिन्दी समाचार-पत्र 

Monday, June 10, 2019

शस्त्र लाइसेंस धारकों के रिकॉर्ड सत्यापन में बड़ा खुलासा, अधिकारी भी रह हुए हैरान


आगरा ।। जिले में पांच हजार से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस फर्जी मिले हैं। इसका खुलासा लाइसेंस धारकों के रिकॉर्ड का सत्यापन कराए जाने पर हुआ है। पुलिस ने पाया कि प्रशासन के रिकॉर्ड में एक एक नाम पर दो-दो लाइसेंस और एक एक नंबर पर तीन तीन लाइसेंस दर्ज हैं।नेशनल डाटा ऑफ आर्म लाइसेंस ( एनएडीएल ) पर ये ब्योरा मौजूद है। यही प्रशासन के पास है। चुनाव के दौरान पुलिस को यह डाटा दिया गया था। पुलिस ने सत्यापन कराया तो अधिकारी हैरान रह गए। थानावार सूची बनी तो लाइसेंस धारक 38215 मिले, जबकि एनएडीएल पर 42103 हैं। दोनों में 5557 का अंतर पाया गया। इनमें 2892 लाइसेंस ऐसे हैं जो एक से अधिक लोगों के नाम पर हैं। 2662 ऐसे हैं जो एक एक नंबर दो दो या तीन तीन दर्ज हैं।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गजब हाल है,पुलिस के सामने से कार चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात


आगरा।। शहर और देहात में पुलिस गश्त करती है, लेकिन चोरी की वारदात नहीं रुक रही हैं। आगरा में शनिवार रात को एक घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर ली गई। हद तो तब हो गई, जब चोर कार ले जा रहे थे, तब गश्त करती हुई पुलिस वहां से गुजर रही थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें चोर और पुलिस साफ नजर आ रही है। शास्त्रीपुरम निवासी राजवीर सिंह कॉलेज संचालक हैं। उन्होंने बताया कि वो स्विफ्ट डिजायर कार घर के बाहर खड़ी करते हैं। शनिवार रात को भी खड़ा किया था। रविवार सुबह कार चोरी होने के बारे में पता चला। जब घर के गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें रात एक बजे दो चोर आते नजर आ रहे है।


आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हमला होने के बाद भी गंभीर नहीं पुलिस, सिर्फ गुर्गों पर की कार्रवाई, खनन माफिया पर ढिलाई


आगरा।। चंबल और यमुना में सरेआम खनन कर रहे माफिया पर कार्रवाई में पुलिस की ढिलाई साफ नजर आ रही है। वो भी तब जब माफिया पुलिस और वन विभाग की टीम पर गोली चला चुके हैं। इसके बावजूद माफिया पर नकेल कसने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। अभी तक सिर्फ गुर्गे पकड़े गए हैं। जगनेर, खेरागढ़, पिनाहट में माफिया के खिलाफ केस दर्ज हैं। इनमें 20 से अधिक लोग फरार चल रहे हैं, जो मौके से गिरफ्तार किए गए। उनके अलावा कोई नहीं पकड़ा गया। बाह के मंसूखपुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला हुआ था।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र