Translate

Friday, May 31, 2019

आशा ज्योति केंद्र पर आई सात माह की गर्भवती ने लगाए पति और सास पर गंभीर आरोप


आगरा।। गर्भवती ने पति पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। कहा कि सात माह की गर्भवती होने के बाद भी पति और सास मारपीट करते हैं। पति यातनाएं दे रहा है। कई दिन खाना भी नहीं दिया जाता है। पीड़िता ने आशा ज्योति केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है। थाना शाहगंज क्षेत्र निवासी महिला गुरुवार की दोपहर को बुरी हालत में आशा ज्योति केंद्र पहुंची। उसने आरोप लगाया कि पति का रवैया क्रूर है। वह आए दिन मारपीट करता है। चिमटे से दागता है। सात माह की गर्भवती है मगर इसके बाद भी शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है।


देवेंद्र कुमार बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवोदय क्रांति ने बढाया प्राथमिक शिक्षा का स्तर

उमेश ने नवाचारी शिक्षक के रूप में बनाई पहचान

गुरसहायगंज,कन्नौज।।  शिक्षक ने जनपद कन्नौज में एक नवाचारी शिक्षक के रूप में पहचान बनाई है। उनके द्वारा बेसिक शिक्षा में नवाचारों, कविता और कहानी के माध्यम से शिक्षण, सूचना एवं तकनीकी के माध्यम से शिक्षण, खेल खेल में शिक्षा तथा समर्पण भाव से किए जा रहे शिक्षण को देखते हुए उन्हें नवोदय क्रांति परिवार कानपुर मंडल का मंडल मोटिवेटर बनाया गया है। प्रदेश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गठित नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने उत्तर प्रदेश की नेशनल मोटिवेटर स्मृति चौधरी व पंकज गौर के अनुमोदन पर प्राथमिक विद्यालय लालपुर ब्लॉक तालग्राम के उमेश कुमार को कानपुर मंडल मोटिवेटर बनाया है। मोटिवेटर ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रयासरत है। इस परिवार का एक मात्र लक्ष्य है कि सभी सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों का सहयोग और समर्थन लेकर सरकारी शिक्षा को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर तैयार कर बेहतर सरकारी शिक्षा प्रदान करना है। शिक्षकों के समूह बनाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार ध्यान देते हुए जनपद के सभी शिक्षकों को वाट्सएप पर जोडने का प्रयास किया है। नवोदय क्रांति के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रत्येक रविवार शिक्षा गुणवत्ता को बढाने और सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक घंटे की आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार देकर सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। उमेश कुमार के मनोनयन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय नरायण सिंह यादव, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद मौर्य, नवोदय क्रांति परिवार कन्नौज की जिला संयोजिका अनीता देवी, वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल महामंत्री अजीत दिवाकर, छठू प्रसाद, नवोदय शिक्षक गणेश राजाराम, संजय, नजर नियाजी, अभिजीत यादव,हृदेश दुवे,वैभव राजपूत सहित समस्त जिलों से शिक्षकों ने बधाई संदेश भेजे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डायरिया का जबरदस्त प्रकोप मरीजो का चल रहा इलाज


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                  
कानपुर । गरमी का मौसम आते ही मलेरिया, डायरिया से प्रभावित बचो जिनमे अंकित, अवधी,नैतिक,सुमित,आलोक के अलावा नन्हा सेमी भी बिठूर के राजा नरसिंह होम इलाज चल रहा है। फाउण्डर  डा0 विवैक  मिश्रा ने बताया कि लगभग सभी बच्चे कन्ट्रोल मे है समय पर मरीजो को उपचार मिल गया।

वाहन चोरों का किया भंडाभोड भेजा जेल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आधा दर्जन चोरी के वाहन पुलिस ने किए बरामद भाजपा नेत्री के भाई के साथ साथ कतिथ पत्रकार को पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ किया गिरफ़्तार । पिछले कई दिनों से कर रहे थे वाहन चोरी का काम दक्षिण में कई इलाको मे वाहन चोरी की घटना को दे चुके है अंजाम बर्रा, गोविंदनगर, किदवई नगर, नौंबस्ता थाना क्षेत्र में बनाते थे अधिकतर लोगो को अपना टार्गेट तीन वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा व उनकी टीम को मिली सफलता।

शपथ की एवज मे धड़ल्ले से बटेगी मिठाई


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । यह तो देश के किसी भी ब्यक्ति से पूछ लो कि भईय्या आज मोदी जी देश के विकास के लिए राष्ट्रपति भवन मे सपथ लेंगे तो वह खुल कर बोलेगा यह तो बेहद खुशी की बात है। उधर बताते है मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में तो ढेर सारी मिठाई बनाई जा रही है अब रह गयी बात आतिश बाजी की तो इस खुशी के माहौल मे आतिश बाजी छुड़ाना कौन बडी बात है। राजा हरिश्चंद्र के बाद देश का मान बढ़ाने वाले  मोदी ही तो है गरीब तबके के घर मे शौचालय मुफ्त गैस कनेक्सन लाईट भवन निर्माण के लिए ढाई ढाई लाख की राशि आवण्टित करना किसानो को आर्थिक रूप से मदत देना देशवासियों के दिल को छू गया । ऐसे प्रधानमंत्री  तिबारा भी आ जाए तो बडी बात नही। फिलहाल हाल उनके आने से गरीबों को सिर छुपाने के लिए छत तो मिली है।

चालकों के बीच लाठी डण्डा चले दोनो घायल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दो महानगर बस ड्राइवर के बीच जमकर लाठी-डंडे सरिया और पत्थरबाजी हुई घटना में दोनों बराबर बुरी तरह से घायल हुए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना  करीब  8:30 बजे की है  जब राजू पाल उम्र 30 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी वाल्मीकि नगर बिठूर और राहुल कुशवाहा उम्र 34 वर्ष पुत्र उमाकांत कुशवाह निवासी पेशवा नगर यह दोनों पेशे से बस ड्राइवर हैं  मैं बस हटाने को लेकर के दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें ईटा पत्थर सरिया तक का इस्तेमाल किया गया प्रत्यक्षदर्शी मुक बने देखते रहे किसी ने भी बीच बचाव करने का प्रयास नहीं किया घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय राजा नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया  डॉक्टर ने बताया  की राजू पाल के सर में गहरी चोट आई है वही बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

दबंगों ने दलित भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


आगरा।। जनपद के थाना बरहन में दो दलित भाइयों को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है। कि गांव के बघेल समाज के लोगों ने शराब के नशे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था,​ जिसका विरोध करने पर उन्होंने दो भाइयों की जमकर पिटाई कर दी मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गाँव नगला गड़रिया का है। घायल के अनुसार थाना बरहन के नगला गड़रिया में देर शाम रूपा पुत्र महाराज सिंह शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए चंद्रपाल जाटव के घर के सामने से निकल रहा था। चंद्रपाल ने उसका विरोध किया तो उसने जातिसूचक शब्द कहे और कहा कि वह ऐसे ही गाली देगा। चंद्रपाल ने दोबारा विरोध किया तो दबंग ने अपने बघेल समाज के लोगों को बुला लिया और दोनों भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये इस दौरा महिलाओं से भी बदतमीजी की गई झगड़े की सूचना मिलने पर डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने दबंग रूपा बघेल पुत्र महाराज सिंह, गुपाल बघेल व रामस्वरूप बघेल पुत्र लाखन सिंह को पकड़कर थाने ले आई थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार ने बताया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 30, 2019

जांच के लिए भेजे गए चयनित ग्राम के 50 कृषकों के मृदा नमूना


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड हेतु विकास खण्ड पसगवां के चपरतला गांव को माडल ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर फसलों को खाद देने से लागत कम व उत्पादन ज्यादा होता है। गांव में मृदा नमूना लेने के लिए विकास खण्ड पसगवां के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री त्रिलोकी नाथ, बी०टी०एम०-अबदुल राशिद अंसारी, प्राविधिक सहायक- इन्द्रजीत सिंह,मो०आरिफ बेग, जावेद अख्तर, दिनेश, रूप कुमार, बसंत,वेदनाथ,पी०पी०एस०-गोपी कृष्ण,ए०टी०एम०-राकेश व सुभाष द्वारा गांव में 50 कृषकों के खेत से मृदा नमूना दिनांक 27मई 2019 को एकत्र कर शाशन से रिपोर्ट आने के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 29, 2019

किसानों की समस्याओं को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन



आगरा।। तहसील एत्मादपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु की टीम द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना लगाकर ज्ञापन दिया जिसमें किसानों की भिन्न-भिन्न समस्याएं थी जैसे रजवा में टेल तक सफाई व पानी न आना और बिजली की कटौती होना तथा गांव के नाली खरंजा समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था  उप जिला अधिकारी  एत्मादपुर ने आश्वासन दिया की 1 सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा तथा जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने गारापुर रेलवे अंडरपास को लेकर 11-08-17 में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया था गारा पुर अंडरपास पर तीन सेट पढ़ना चाहिए अधिकारियों की कार्यशैली से तथा जिला अध्यक्ष की मेहनत से टीन सेट का कार्य पूर्ण हुआ उसके लिए  शासन व प्रशासन को धन्यवाद दिया जिसमें सैकड़ों किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे। मौजूद पदाधिकारी बच्चू सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन यादव जिला अध्यक्ष आगरा सौरभ पंकज मीडिया प्रभारी सोनू सिंह मीडिया प्रभारी तहसील एत्मादपुर यह मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग द्वारा 8 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का अभियोग पंजीकृत


कन्नौज।।जनपद के थाना सौरिख में विद्युत विभाग द्वारा 8 लोगों के खिलाफ बकाया बिल न जमा करने तथा बिजली चोरी करने का मामला पंजीकृत किया गया है सत्य प्रकाश पुत्र लक्ष्मण दास मसूदा विश्वनाथ पुत्र सुंदर लाल आनंद कुमार पुत्र श्री रमेश चंद सभी आरोपी ग्राम मुर्रा के दुर्ग पुत्र गरदान सिंह अयूब रजा पुत्र अजहर अली श्रीमती मौर्य श्री पत्नी रामगोपाल श्री आशुतोष अग्निहोत्री महेश चंद्र  सत्य देवी अज्ञात पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र