Translate

Saturday, February 16, 2019

शहीदों की कुर्बानी को जाया ना जाने दें शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही करें : जय किशन सिंह



आगरा।। विश्व शांति मानव सेवा समिति के तत्वधान में कश्मीर के पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की व इस आमानवीय कृत की बड़ी निंदा करते हुए VSMSS की निशुल्क शिक्षण संस्थान की शाखा शाहदरा पर कैंडल मार्च व शोक सभा में शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद आतंकी पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया तथा सरकार से मांग की शहीदों की कुर्बानी को जाया ना जाने दें शीघ्र अतिशीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।कैंडल मार्च निशुल्क शिक्षण संस्थान की शाखा शाहदरा से प्रजापति चौपाल से निषाद बस्ती माता वाली गली से मस्जिद रोड होते हुए शाहदरा मेन मार्केट में आतंकी पुतला दहन कर शोक सभा में शोक संवेदना के साथ रोष व्यक्त किया जिसमें जय किशन सिंह अखिलेश शर्मा राकेश कुमार विमल लोधी ब्रह्मदेव नितिन  प्रजापति उषा बघेल जीतू कुमार एडवोकेट कमल सिंह प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद रहे।

दिल में दर्द है आंखो में गुबार हैं,
पुलवामा के शहीदों के इंसाफ की दरकार है,
नम आंखें पूछती हैं घटना,
यह कैसे हुई,क्यों हुई,
इसका जवाब  मिले,
मां भारती को प्रतिशोध का इंतजार है,
सर झुके उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में।।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संत गाडगे महाराज की प्रतिमा स्थापना दीवानी गेट नंबर 2 पर हो के संबंध में महापौर को दिया गया ज्ञापन


आगरा।। संत गाडगे महाराज की प्रतिमा स्थापना दीवानी गेट नंबर 2 पर हो इसके लिए आगरा के यशस्वी महापौर माननीय नवीन जैन जी को दिवाकर महासभा ने एक ज्ञापन महापौर नवीन जैन  को दिया महापौर नवीन जैन पूर्ण आश्वासन.दिया है। जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा इस अवसर पर सुरेश सिंह जिला अध्यक्ष संजू दिवाकर शहर अध्यक्ष रामखिलाडी वर्मा जी शिवदयाल दिवाकर राहुल भारती सोनपाल सिंह एडवोकेट सियाराम ठेकेदार अशोक दिवाकर रामबाबू भारती आदि उपस्थित रहे अमित दिवकार एडवोकेट पार्षद सचिव दिवाकर महासभा आदि लोग मौजूद रहे ।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई और ईट का जवाब पत्थर से देना होगा कहा


आगरा।। ताज नगरी के किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई जो देश के प्रधानमंत्री कहते थे। नरेंद्र मोदी जी एक के बदले में 10 सर लेकर आएंगे परंतु मोदी जी आप के शासनकाल में जवानों पर आतंकवादियों की गोली के शिकार 42 भारतीय सेना के जवान जो शहीद हुए हैं।उनकी आत्मा को बार-बार शांति प्रदान करें केंद्र सरकार से मांग करते हैं।की पूरा देश का नौजवान वर्क किसान सांप मैं खड़ा है क्यों ना आतंकवादियों से दो-दो हाथ कर उनका पूरा सुपड़ा साफ कर दिया जाए जिससे आगे पीछे कोई देखने के लिए आंख मिलाने के लिए भारत से कोशिश न करें 1972 का इतिहास को दोबारा दिखाने की कोशिश करें इनको ईट का जवाब पत्थर से देना होगा किसान नेता श्याम सिंह चाहर आलू उत्पादक समिति के महासचिव आमिर खान देख प्रकाश प्रदीप कुमार बर्मा हसन अली राजेंद्र सिंह देवराज उर्फ़ गुड्डू रविंद्र सिंह सोमबीर दाताराम आदमी आतंकवादियों के खिलाफ देश को आर पार की लड़ाई का जवाब कर दे देना चाहिए था आंख उठा कर के देखे तो उसकी आंख फोड़ देनी चाहिए हाथ उठाने की कोशिश करें तो उसका हाथ अलग कर देना चाहिए आगरा जनपद का किसान का बेटा कह रही गांव सपूत के परिवार को किसान नेता हमेशा उनके परिवार के साथ में सहयोग के लिए खड़े रहेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पुलवामा में हुये आतकी हमले शहीद हुए कौशल कुमार रावत के घर सात्वना देने पहुंचे डीएम


आगरा ।। ताजनगरी के कौशल कुमार रावत भी पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनकी शहीद की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया था उनके यहां परिजनों व रिस्तेदारो का घर में तांता लग गया है। बेटे की शहीद की खबर सुनकर बूढ़ी मा व पिता का रो रोकर बुरा हाल है। तीन दिन पहले ही शहीद कोशल छुट्टी बिताकर वापस डयूटी पर गए थे। वही परिजन भी काफी गम ओर गुस्से मे दिख रहें है।वहीं आतंकवादियों को किसी भी सूरत में माफ नही करने की बात कह रहे है।वही आगरा के एक लाल ने भी अपनी जान कुर्बान कर दी  जिनके परिजनो से मिलने ओर उनको सात्वना देने के लिये जिलाधिकारी एन जी रवी कुमार, भाजपा विधायक हेमलता दिवकार ,बसपा की पूर्व सांंसद सीमा उपाध्याय, नर्रोत्तम शर्मा,सपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया रामसहाय यादव आदि पहुचे थे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दुकानदारों ने दुकानों से निकल कर शहीदों के लिए मुद्रा बाजार पर खड़े होकर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट दी


आगरा ।। जनपद में बोदला बाजार कमेटी के द्वारा बोदला चौराहे पर एक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बोदला के सभी दुकानदारों ने मिलकर पाकिस्तान की कायराना हरकत का विरोध किया और सरकार से अपील करी कि वह इस कायराना हरकत पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें देश में रोष है और इस रूस के विरोध में सभी बोदला बाजार कमेटी के लोग अपनी दुकानों से निकल कर शहीदों के लिए मुद्रा बाजार पर खड़ा होकर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करें और आने वाले दिनों में इस प्रकार की घटना ना हो इसलिए देश के प्रधानमंत्री से विनती करें अपील करें कि वह निश्चित रूप से बड़ी और कड़ी कार्रवाई करें कि पाकिस्तान को इस प्रकार की घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके आज के विरोध प्रदर्शन में कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से गोला बाजार कमेटी की तरफ से श्री भरत मित्तल अनिल कुमार मित्तल नारायणदास कपिल बाजपेई अजीत सिंह सुरेंद्र कुमार मनोज गर्ग हेमंत दास नरेश बघेल पुष्पेंद्र सुधीर गोयल गौरव मोहन मित्तल दीपक मित्तल संजू बेली अनीश खान नथुआ खान पवन कुशवाह त्यागी जी आसिफ खान आदि व्यापारी गण पूरे मन से साथ में थे और सभी ने देश के लिए शहीद हुए जवानों के लिए अपनी शहादत देने वालों के लिए भाव विभोर होकर नमन करा इस प्रकार की घटना के लिए सभी के मन में दुख और शोक है ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को समबोधित ज्ञापन थाना अध्यक्ष को दिया


आगरा।। कस्बा बरहन में व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार स्वर्णकार की अध्यक्षता में  व्यापार मंडल के पदाधिकारी व बरहन के व्यापारी व नागरिकों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन थाना अध्यक्ष बरहन को दिया और कैंडल मार्च निकाला। पुलवामा में आतंकी हमले में जो सैनिक शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दी वही पूरा देश दुख में और पाकिस्तान के  विरोध में है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका, पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतो पर रोक नहीं लगाई तो भारतीय सेना के साथ देश का युवा भी सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगा




सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिमपुरी चौराहे से अवन्तिबाई चौराहे शास्त्रीपुरम तक जुलूस निकाला और उसके बाद फिर शास्त्रीपुरम चौराहे पर पाकिस्तान पर पुतला फूंका । देशभर में भारी आक्रोश है । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले राजमार्ग पर (सीआरपीएफ )की बस पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी उसमे देश के जवान शहीदो को श्रद्धांजलि दी। जिसमे जवान घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ की कामना की ।भाजपा नेता डॉ.सुनील राजपूत ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें माँ भारती के कई जांबाज़ शहीद हो गये उन वीर सपूतों को मेरा शत शत नमन वा हमले में घायल जवानों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना शहीदो के परिवारों प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए, सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।भाजपा नेता पवन चौधरी ने बताया कि कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के साथ की गई अमानवीय हरकतों से पूरे देश के युवाओं में रोष व्याप्त है पाकिस्तान में अगर अपनी नापाक हरकतो पर रोक नहीं लगाई तो भारतीय सेना के साथ देश का युवा भी सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगा भारतीय सेना के सम्मान में वह स्वाभिमान की खातिर देश का युवा भी अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटेगा।भाजपा नेता वीरेंद्र राजपूत ने बताया कि नृशंस ओर अमानवीय हरकत सभ्यता के किसी भी मानक से परे है और इसके लिय पूर्णत: पाकिस्तान जिम्मेदार है। यह घटना अत्यन्त निंदनीय है । इस हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।मुख्य रूप से डॉ.सुनील राजपूत, पवन चौधरी, वीरेंद्र राजपूत, इंद्रजीत राजपूत, प्रथ्वी राजपूत, दीपक राजपूत, मौसम राजपूत, चंदू राजपूत, अमित बघेल, पंकज फौजदार, केशव, हनी राजपूत, सचिन राजपूत, आदि मुख्य रूप से कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Friday, February 15, 2019

विहिप,हियुवा, बजरंगदल व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर जताया विरोध



बन्डा ,शाहजहांपुर।। नगर के कस्बा बंडा में विहिप, बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत में पाकिस्तान का हाथ होने पर पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान बजरंगदल के जिला संयोजक राहुल सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश - ए- मोहम्मद द्वारा बारूद भरी गाड़ी से टक्कर मारकर भारत के जवानों को शहीद कर दिया गया । जिसमें पाकिस्तान ने आतंकी संगठन का पूरा पूरा सहयोग दिया है लिहाजा हम सभी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद व इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया है । बजरंगदल के प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक शुक्ला ने बताया कि शाम 6 बजे शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर कैंडिल मार्च निकाला जाएगा । हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह ने प्रधानमंत्री से गुजारिश करते हुए अखबार के माध्यम से निवेदन किया है  शहीदों के बदले 500 सिर पाकिस्तानी आतंकवादियों के काटे जाएं । इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान का नगर के मुख्य चौराहे पर लाया गया उसके बाद उस पर जूते और चप्पलों की बरसात करते हुए कार्यकर्ताओं सहित नगरवासियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झण्डा जलाते हुए पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया । पुतला फूंकने वालों में डॉ० महेश योगी, विकास शुक्ला उर्फ चमन, शंकर सिंह, सौरभ बाजपेई, भूषणवीर सिंह, उर्वेश कटियार, गुड्डू पाण्डेय, कुशल सिंह, सोनू शुक्ला, कपिल सिंह, देव शुक्ला, अंकित शुक्ला, चित्रवीर सिंह, मोनू गुप्ता,अभिषेक मिश्रा, शिवा ठाकुर, सुधीर सिंह, कल्लू सिंह, शेखर अवस्थी, सर्वेश मिश्रा सहित अन्य नगरवासी शामिल रहे ।

बंडा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पुलिस व प्रषासनिक अधिकारीगण एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध षराब बरामदगी हेतु संयुक्त कार्यवाही में कुल 19 अभियोग पंजीकृत किये गये




शाहजहाँपुर। पुलिस व प्रषासनिक अधिकारीगण एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध षराब बरामदगी हेतु संयुक्त कार्यवाही में कुल 19 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 223 लीटर अवैध षराब बरामद की गयी एवं 2110 लीटर लहन नश्ट कर 6 भट्टियों को नश्ट किया गया। बताते  चले पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार अवैध षराब के निश्कर्शण व विक्री पर रोकथाम लगाते हुुुये अवैध षराब की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर,ग्रामीण,एडीएम(थ्त्) के पर्यवेक्षण मे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के निर्देषन में आबाकारी विभाग के अधिकारीगण्व व थाना प्रभारियों की संयुक्त टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों,ढाबों आदि की प्रभावी चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान टीमों को भारी मात्रा में अवैध षराब एवं षराब बनाने आदि के उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा


शाहजहाँपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, प्री-लिटिगेशन बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, राजस्व वाद, भारतीय उत्तराधिकार, विद्युत एवं जल आदि से सम्बन्धित वादों का निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले सुलह समझौता के आधार पर करवाना चाहते हैं वे सम्बन्धित न्यायालयों/फोरम में इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर अपने मामले उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकतें है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र