Translate

Friday, February 15, 2019

पुलिस व प्रषासनिक अधिकारीगण एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध षराब बरामदगी हेतु संयुक्त कार्यवाही में कुल 19 अभियोग पंजीकृत किये गये




शाहजहाँपुर। पुलिस व प्रषासनिक अधिकारीगण एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध षराब बरामदगी हेतु संयुक्त कार्यवाही में कुल 19 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 223 लीटर अवैध षराब बरामद की गयी एवं 2110 लीटर लहन नश्ट कर 6 भट्टियों को नश्ट किया गया। बताते  चले पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार अवैध षराब के निश्कर्शण व विक्री पर रोकथाम लगाते हुुुये अवैध षराब की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर,ग्रामीण,एडीएम(थ्त्) के पर्यवेक्षण मे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के निर्देषन में आबाकारी विभाग के अधिकारीगण्व व थाना प्रभारियों की संयुक्त टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों,ढाबों आदि की प्रभावी चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान टीमों को भारी मात्रा में अवैध षराब एवं षराब बनाने आदि के उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा


शाहजहाँपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, प्री-लिटिगेशन बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, राजस्व वाद, भारतीय उत्तराधिकार, विद्युत एवं जल आदि से सम्बन्धित वादों का निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले सुलह समझौता के आधार पर करवाना चाहते हैं वे सम्बन्धित न्यायालयों/फोरम में इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर अपने मामले उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकतें है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट के संचालन का एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण 17 फरवरी को


शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सन्दर्भ में नियुक्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मास्टर ट्रेनर को सूचित किया जाता है कि ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट के संचालन का एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण 17 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे गाँधी भवन प्रेक्षागृह, टाउनहाॅल में आयोजित किया गया है। नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मास्टर ट्रेनर्स 17 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे गाँधी भवन प्रेक्षागृह, टाउनहाॅल में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में उचित दरों एवं उन्नतशील बीज का चयन कर अधिक पैदावार की जा सकती: गन्ना अधिकारी खुशीराम


शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में उचित दरों एवं उन्नतशील बीज का चयन कर अधिक पैदावार की जा सकती है। जनपद के कृषकों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने हेतु 234.73 हेक्टेयर में प्राथमिक पौधशालायें स्थापित हैं जिसमें लगभग 1.40 लाख कु0 बीज उपलब्ध होगा। इसमें मुख्य रूप से अगेती प्रजाति में कोषा 08272, सीओ-0238, सीओ-0118 व मध्य देर से पकने वाली प्रजातियों में कोषा 8279, कोषे 08452 का बीज उपलब्ध है। बीज प्राप्त करने के लिए किसान भाई गन्ना विकास परिषद रोजा, तिलहर, निगोही एवं पुवायाँ से सम्पर्क कर उन्नतषील प्रजाति का बीज प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनपद को बसन्त कालीन बुवाई हेतु 13800 हेक्टेयर से ट्रेंच विधि से सह फसली खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गन्ने के साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों की खेती करने पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्र्तगत किसान भाईयों को 9000/- रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान भी दिया जायेगा, जिसके लिए उन्हें गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीकरण कराना होगा। बसन्त कालीन गन्ने के साथ में दलहनी फसलों में मुख्य रूप से उर्द, मूँग, लोविया आदि की खेती की जा सकती है। दलहनी फसलों को गन्ने के साथ बोने से उर्द, मूँग, लोविया आदि की खेती की जा सकती है। दलहनी फसलों को गन्ने के साथ बोने से किसानों की आमदनी तो बढ़ती ही है साथ में मृदा की उत्पादकता, जल धारण क्षमता एवं मृदा की भौतिक दशा में भी सुधार होता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु विशेष जानकारी करने के लिए अपनी जोन के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अथवा सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं। गन्ने का बीज हमेशा कवकनाशी (वाबिस्टीन) से उपचारित कर तीन फिट की दूरी पर ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई से बुवाई करनी चाहिए। हमेशा दो आँख के टुकड़े का ही प्रयोग करें, ऐसा करने से जमाव ठीक होता है तथा पैदावार अच्छी होती है। ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने में पानी की बचत होती है तथा मिट्टी चढ़ाने, निराई, गुड़ाई आदि समस्त क्रियायें भी आसानी से की जा सकती हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलवामा में शहीद जवानों को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब दी श्रद्धांजलि, चारों ओर गम और गुस्से की लहर


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से शहर में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई। सबने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के भी पत्रकारों ने अशोक नगर स्थित पत्रकार भवन में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तथा आतंकी घटना में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखा, साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है। घटना की पुरजोर निंदा करते हुए सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। महामंत्री ओमबाबू मिश्रा ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है। मांग की कि केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ कठोर और प्रभावी कार्रवाई करे और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है।उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार से अपेक्षा है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले। ऐसा नहीं हुआ तो 56 इंच का सीना किस काम का अब जरूरत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आखिर कब तक देश के जवान शहीद होते रहेंगे, अब बदला लेने का वक्त आ गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि सेना को कार्रवाई के लिए आजाद कर दे। आतंकी और उनके मददगार अपने आप ठीक हो जाएंगे। इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के सँयुक्त मंत्री तरुण अग्निहोत्री, नीरज तिवारी वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल, रितेश शुक्ला,दिलीप अंशवानी आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

शहीदो को नमन कर पुलिस विभाग ने दी श्रद्धाजली


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पुलवामा में भारतीय जांबाजो पर हुए कायराना हमले में शहीद हुए जवानो को एसएसपी कार्यालय के साथ सभी थानो में दो मिनट का मौन रख श्रृद्धांजली दी गयी। पाकिस्तान समर्थित आतंकियो के पुलवामा में हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के नौजवानो के लिए देश का दर्द छलक उठा और सभी इस कृत्य की निंदा करते हुए अपनी भांवनाये शहीदो के प्रति व्यक्त की। पुलिस विभाग में सुबह साढे दस बजे सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदो को नमन किया और अपनी श्रृद्धांजली दी। एसएसपी कार्यालय में साढे दस बजे सभी कर्मी प्रांगण में उपस्थित हुए और दो मिनट का मौन रखा। सभी इस घटना की निंदा करते नजर आये और सबके मन में घटना के बाबत आक्रोश दिखायी दिया।

बीपीएमजी मे पुलवामा मे शहीद हुए सपूतो को श्रद्धांजलि दी गयी


 

मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल पुलवामा मे पाकिस्तानी आतंकियो द्वारा भारत के सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगा जिस प्रकार हमला किया और एक तालाब जवानों की हत्या कर दी उसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है।आज मन्धना के बीपीएमजी इन्टर कालेज मे शोक सभा आयोजित कर शहीद हुए सपूतो के लिए संवेदना ब्यक्त की और दो मिनट का मौन रख कर वीर सपूतो की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। विद्यालय के असंख्य छात्र छात्राओं समेत शिक्षक व विद्यालय प्रबंधक आदि शोक संवेदना में मौजूद रहे।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में पुलिस लाइन में 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की





दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में पुलिस लाइन खीरी सहित जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

युवा प्रेस क्लब ने की शोक सभा


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर युवा प्रेस क्लब की एक आपातकालीन बैठक अध्यक्ष अब्बास नकवी की अध्यक्षता में महामंत्री सुखविंदर सिंह के प्रतिष्ठान पर हुई, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा इस हमले की तीव्र शब्दों में निंदा की तथा हर कीमत पर सरकार से इसका बदला लेने की मांग की पता जम्मू कश्मीर के पुलवाया में काफिले में शामिल 40 जवानों की खबर बेहद दुखद है आतंकी संगठन हमारे जवानों पर किए गए हमलों की हम सभी घोर निंदा करते हैं ,क्लब के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ईश्वर से परिवार वालों को यह दुख सहने की प्रार्थना भी की इस शोक सभा में प्रमुख रूप से सुखविंदर सिंह ,कमल गुप्ता,  रवि शुक्ला , मोहम्मद इरफान शिबलू, हरविंदर सिंह, दिलीप शुक्ला , आकाश सैनी ,अमित कुशवाहा ,जेड खान.,सदाकत मंसूरी, मोहम्मद आरिफ ,अजय कुमार अग्निहोत्री ,सावेज खान मुन्ना ,सैयद सिराज अली सुचित ठाकुर.दिनेश सोमबशी ,महेश श्रीवास्त आदेश गुप्ता सहित जावेद खा ,सभी क्लब के सदस्य मौजूद रहे ।

मोबाईल की दुकान पर काम करने वाले युवक पर हुआ चाकू से हमला


आगरा।।थाना खंदौली क्षेत्र के खंदौली चौराहे पर मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले युवक रामकुमार पुत्र मनोहर सिंह वैध कॉलोनी खंदौली पर दबंगों ने जान लेवा हमला किया युवक के गले पर चाकू मारकर घायल किया व्यक्ति से कहा अगर तुने मेरे खिलाफ थाने ने मुकदमा लिखाया तो दी जान से मारने की धमकी।दबंगो के खिलाफ पहले से ही थाने में कई मुक़दमा चल रहे है। दबंग लोग खंदौली चौराहा पर रोजाना दारू के नशे में करते है। लूट पाट और मार पीट और फ़ोन पर दी धमकी जान से मारने की Ado रिकॉर्ड हुई मौके पर पहुँची पुलिस घायल व्यक्ति ने खंदौली थाने में दी तहरीर घायल व्यक्ति का पुलिस ने कराया मेडिकल होने के बाद पुलिस लगी जानकारी करने में मामला गुरुवार की शाम की 6बजे थाना खंदौली का है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र