Translate

Wednesday, February 13, 2019

आबकारी विभाग ने मारा छापा, एक घर से शराब सहित एक को दबोचा



आगरा।। थाना पिनाहट आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को सबोरा गांव मे छापा मारकर एक घर से अवैद्य शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक हर्ष बाबू ने मुखबिर की सूचना पर थाना बसई अरेला के गांव सबोरा मे छापा मारा तो आबकारी टीम ने एक घर से एक युवक को बोरे मे अरुणाचल प्रदेश की अवैद्य रूप से बेची जा रही करीब 68 पउआ शराब के पकड लिया जिनपर क्रेज़ी रोमियो व्हिस्की का लेबल लगा हुआ था।पकडे गये युवक ने अपना नाम अमरसिंह बताया टीम के अनुसार ये युवक अपने घर से शराब की अवैद्य तरीके से तस्करी करता है।बतादेकि क्षेत्र मे बडे स्तर पर अन्य प्रदेशो से अवैद्य तरीके से लायी जा रही शराब की तस्करी चल रही है।जो कि गांव गांव बेची जा रही है।वही आबकारी टीम ने थाना बसई अरेला मे आबकारी विभाग की टीम ने अधिनियम की धाराओं के तहत थाना पिनाहट में मुकद्दमा दर्ज कराया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हवाई अड्डे पर रोके जाने के संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हवाई अड्डे पर रोके जाने के संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरवर रोड ब्रह्मदेव आश्रम के पास से निकाला जुलूस योगी सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे एसडीएम मोहम्मदी को सौंपा ज्ञापन तत्काल निलंबन की मांग इस मौके पर राम कैलाश यादव सगीर आलम सिद्दीकी रियाजुल गाजी अब्बास नकवी लक्ष्मण गुप्ता आसिफ मंसूरी फैज खान फिरोज मंसूरी अंसार खान संतोष कुमार लबली मन्सूरी गौरव यादव परविंदर सिंह कामरान हुसैन आसिफ मंसूरी मोईन गोलू यादव कपिल राजा जमाल मन्सूरी बरवर नगर अध्यक्ष मोईन खान सहनूर आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिनाहट में दुष्कर्म के प्रयास से क्षुब्ध किशोरी ने मिट्टी का तेल डाल की आत्महत्या





आगरा।। थाना पिनाहट में मंगलवार देर शाम को अपनी सहेली के साथ शौच के लिए गई 17 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही 25 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया ।  दुष्कर्म के प्रयास से क्षुब्ध  किशोरी ने घर पर आ करे मिट्टी का तेल डाल कर आत्महत्या कर ली।  सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नया बाँस का मामला ।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रदर्शन कारियों को पकड प्रशासन ने छोडा





मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को लखनऊ हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा रोके जाने पर कानपुर नगर में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोइन खान जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शव यात्रा निकाली गई जिसे बड़ा चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी बंदूक के बल पर कार्यकर्ताओं को जबरन रोके जाने पर पुलिस से पुतले को लेकर खींचातानी हुई कार्यकर्ताओं ने पुलिस से पुतला छीनकर आग के हवाले कर दिया ! उसके बाद प्रशासन द्वारा जबरन सपा कार्यकर्ताओं को पकड़कर जेल भेजा गया बाद में उन्हें रात होते पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया।

26 राजपूत रेजिमेंट के जवान ने ड्यूटी के दौरान की अपने गोली मार



कन्नौज ।।जनपद के  थाना छिबरामऊ एक ग्राम शाहजहांपुर निवासी 26 राजपूत रेजीमेंट के जवान सूर्य प्रताप जोकि आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया में क्षेत्र में आयुध भंडार पर जिम्मेदारी संभाले थे ड्यूटी के दौरान माथे पर एसएलआर गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली रेजीमेंट के जवानों द्वारा पोस्टमार्टम कराने के पश्चात सब को एंबुलेंस से घर लाया गया जहां पर हजारों की संख्या में भीड़ में कोहराम मच गया परीजन गार्ड  आफ आनर ना मिल पाने से आक्रोशित होते रहे सव के साथ आए रेजीमेंट के अधिकारियों द्वारा समझा बुझा कर शव को अंतिम संस्कार कराया गया।वही साथ आय रेजिमेंट जवानों द्वारा बताया गया किस कारण आत्महत्या की स्थिति साफ नही हुई जांच के बाद ही पूरी जानकारी एस्पष्ठ होगी

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

Tuesday, February 12, 2019

सपा के धरने में देर सायं बसपा जिलाध्यक्ष भी हुए शामिल

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। जनपद में समाजवादी पार्टी का धरना शुरू होने के काफी देर बाद बसपा जिलाध्यक्ष वीरी सिंह आनंद के साथ काफी सख्या में बसपाई भी धरने पर पहुंच गये। इस तरह सपा-बसपा का गठबंधन एकजुटता से नजर आया। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष वीरी सिंह आनंद संग सपा सांसद अक्षय यादव ने खड़े होकर नारे लगाये। इस मौके पर एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, सीओ सिटी संजय वर्मा संग थाना पुलिस भी मौजूद है फिलहाल धरना जारी है। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी जारी है।

बाइक व कार की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत व तीन बुरी तरह जख्मी



बंडा / शाहजहांपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के ढका मोड़ पिपरिया के पास आज सुबह करीब 8:00 बजे बाइक व कार की भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व एक महिला समेत दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए । मृतिका  सुमनलता पत्नी राज बहादुर सिंह उम्र 40 वर्ष व सुमित नरेश चंद्र उम्र 22 वर्ष रुचि पति संजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ढुकुरी बुजुर्ग की थी इस भयानक टक्कर में रुचि व सुमित बुरी तरह घायल हो गए उन्हें बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया। मृतिका अपने गांव से अपनी बहू के साथ बहू के मायके बनिहार हरगांव जिला सीतापुर को जा रही थी बंडा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी । कार  चालक भी बुरी तरह घायल हो गया उसे भी बरेली के निजी अस्पताल  ले जाया गया। कार चालक व कार में बैठे अन्य 3 लोग शराब के नशे में धुत  थे गाड़ी में मैजिक मोमेंट  की  बोतलें पड़ी मिली। कार चालक व  कार में बैठे अन्य  लोग खुटार  सिल्हुआ मलिका के  निवासी  थे  जो  बरेली  जा रहे थे । गाड़ी में बैठे अन्य तीन व्यक्ति सही सलामत बच गए । मौके पर बंडा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर व पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ढका मोड़ पिपरिया पर अतिक्रमण होने के कारण इधर उधर के वाहन दिखाई नहीं पड़ते जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं । 

राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां  
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एसपी पूनम का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर पर नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, क्रय-विक्रय के मामलों में पूर्ण निष्ठा मनोयोग एवं कुशलता से कठोर कार्यवाही करने व अपना सूचना तंत्र विकसित कर प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने तथा क्षेत्र की जनता में अवैध शराब के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता लाने की शपथ दिलायी गयी।
आपको बताते चलें कि एसपी पूनम के निर्देशानुसार पूरे जनपद खीरी में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला रखा है जिसके तहत अवैध शराब बरामद कर तमाम अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं परंतु अवैध शराब के कारोबार में अभी तक कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आवाहन पर सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदी द्वारा विरोध दिवस मनाया


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आवाहन पर सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदी द्वारा विरोध दिवस मनाया गया सिविल बार एसोसिएशन द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक ज्ञापन सौंपा गया तथा सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदी की आम सभा की बैठक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि बार काउंसिल आफ इंडिया के आवाहन पर  विरोध दिवस मनाया जाएगा तथा  सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे इसके बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक ज्ञापन भी सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि देश के सभी वकीलों के लिए न्यायालय परिसर में या नजदीक में अधिवक्ता संघ हेतु भवन पुस्तकालय ईलाइब्रेरी शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जाए मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था हो तथा उचित मूल्य पर खाने-पीने की चीजों वाली कैंटीन हो, नए जरूरतमंद वकीलों को 10हजार रुपए प्रति माह देने की व्यवस्था 5 वर्षों तक की जाए, देश के सभी अधिवक्ता एवं उनके परिवार हेतु जीवन बीमा असामयिक मृत्यु पर कम से कम50 लाख की व्यवस्था  वकील या परिजनों की किसी भी बीमारी की स्थिति में बेहतर मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की जाए, सभी अछ्म व वृद्ध वकीलों हेतु पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था की जाए, लोक अदालतों का कार्य वकीलों के जिम्मे हो, सभी जरूरतमंद वकीलों को उचित मूल्य पर गृह निर्माण हेतु भूखंड की व्यवस्था की जाए ,सभी ट्रिब्यूनल कमीशन आदि में वकीलों की बहाली हो। ज्ञापन की प्रतिलिपियां प्रधानमंत्री, राज्यपाल महोदय, अध्यक्ष बार काउंसिल आफ इंडिया तथा अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को भी भेजी गई हैं इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष अनिल पांडे ,वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश चंद दीक्षित ,बसंत लाल शर्मा, गेंदन लाल भार्गव ,हरविंदर सिंह ,अनूप मिश्रा, धीरेश प्रताप सिंह, रवि शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

शराब निकालने वालों के खिलाफ छेड़ा सर्च अभियान


मोहम्मदी खीरी।। जनपद के थाना कोतवाली प्रभारी ने अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए अपनी टीम के साथ छापेमारी की ।भोगियापुर,पाल चक,कैम्हारा आदि कई जगहो पर की छापेमारी अबैध शराब माफियो को दी हिदायत।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र