Translate

Tuesday, October 23, 2018

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के शिलान्यास पर एक महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम में नहीं उपस्थित रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी

आगरा ।। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का मुख्य अतिथि एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया एवं क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर में किया शिलान्यास शिलान्यास के दौरान सैकड़ों नए फार्म संकलन किए एवं साथ ही सैकड़ों आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के कार्ड भी वितरण किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एससी एसटी आयोग  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री कठेरिया  ने बताया कि  भारतवर्ष में  यह आयुष्मान भारत योजना  सभी के लिए मुहैया कराई जाएगी पुरानी सूची में पंजीकृत बीपीएल उपभोक्ताओं को 7 दिन के अंदर घर पर ही पहुंचा दिए जाएंगे आयुष्मान  भारत योजना के सुविधा कार्ड  और जो नई सूची में पंजीकृत होंगे उनको भी जल्द से जल्द कार्ड मुहैया कराए जाएंगे  स्वास्थ्य के साथ नहीं होगा कोई खिलवाड़ साथ ही क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में उत्पन्न हो रही समस्याओं से भी जल्द से जल्द निजात मिलेगी आज भी आगरा में कई जगह नई सड़कों का शिलान्यास करके आए हैं लेकिन सोचने की बात यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री  सांसद sc-st  आयोग के राष्ट्रीय  अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया एवं क्षेत्रीय विधायक उस पूजा यादव निवासी सैफुद्दीन  तहसील एत्मादपुर  की निवासी महिला से बातचीत करने से क्यों कतरा रहे क्या उस महिला की समस्या सुनने का नहीं है इन्हें अधिकार मीडिया एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी क्षेत्रीय लोगो के सामने बिलक रही महिला लेकिन सभी ने किया उसे नजर अंदाज l

आगरा ब्यरो चीफ सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सपा नेता दिनेश यादव ने घायल युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया

आगरा।। थाना बरहन के खांडा सैयद के पास मोटरसाइकिल चालक 45 वर्षीय वीरेंद्र जाटव पुत्र श्री धुंधीराम जाटव निवासी नगला गडरिया खांडा को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था वहीं सड़क से गुजर रहे युवा सपा नेता दिनेश यादव ने अपनी गाड़ी रोककर घायल को अपनी गाड़ी में बैठाकर सीएचसी आंवलखेड़ा पहुंचाया। जहां उसकी हालात गंभीर होने के कारण 108 नंबर एंबुलेंस को तत्काल बुलाकर आगरा एसएन हॉस्पिटल के लिए रेफर करबाया। सपा नेता दिनेश यादव ने घायल को अस्पताल पहुँचाकर एक अच्छी मिशाल पेश की है। सपा नेता ने कहा कि ऐसा कार्य करना हर नागरिक का धर्म होता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना बण्डा पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा लगाया गया अंकुश

बंडा,शाहजहाँपुर। थाना बण्डा क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने में नाकाम थाना बण्डा पुलिस स्वयं अतिक्रमण करने पर आमदा हो गई हैं। व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण से कम से कम रास्ता तो खुली रहती है लेकिन थाना पुलिस द्वारा तो लोगों के आने जाने का रास्ता ही बन्द कर दिया गया है। थाना पुलिस इस बात कोई ध्यान नहीं दे रही है कि उसके द्वारा अतिक्रमण में आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।थाना बण्डा के गेट के सामने सड़क विभाग यात्रियों को इधर से उधर जाने के लिए डिवाइडर में जगह छोड़ दी गई है। इससे पहले या तो राहगीर अथवा गाड़ियाँ करीब 150 मीटर पहले मुख्य चैराहे से होकर जायें या फिर थाने के सामने वाले डिवाडर से आगे करीब 150 मीटर घूमकर सड़क के इधर से उधर जा सकते हैं। इसलिए राहगीरों की दिक्कत दूर करने के लिए सड़क विभाग द्वारा कुछ जगह थाने के सामने छोड़ी जा चुकी है।इसमें एक खास बात यह है कि खण्ड विकास कार्यालय को जाने वाली रास्ता इसी जगह के करीब है। लेकिन थाना पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के दो डिवाडर लगाकर उस जगह को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। कभी-कभी उसमें थोड़ी सी जगह छोड़ दी जाती है जिसमें से मोटर साइकिल भी बड़ी मुश्किल से निकलती है। अब तो हालात यह हैं कि पुलिस ने दोनो डिवाइडरों को तार से बाँध कर रास्ता बिल्कुल बन्द कर दिया है जिससे वाहन चालकों को काफी दूर से होकर आना पड़ता है तथा पैदल यात्री सड़क विभाग द्वारा लगाये गये डिवाइडरों को कूद कर दूसरी तरफ जाता है इससे कई बार बड़ी दुर्घटनायें होने से बाल-बाल बच जाती है     

बंडा,शाहजहांपुर से शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल मीडिया सेल ने बाइकर्स गैंग के बदमाशों की तस्वीरें की सार्वजनिक

फिरोजाबाद।। सोशल मीडिया सेल जनपद ने बाइकर्स गैंग के बदमाशों की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं जो राह चलती हुई महिलाओं से चैन व पर्स छीनकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।जनपद में अभी तक कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान कर इनको पकड़वाने में पुलिस प्रशासन की मदद करें जिससे क्षेत्रीय जनता राहत की सांस ले सके।सम्बंधित अपराधियों की पहचान होने पर इसकी सूचना मोबाइल नंबर: 9650295086 या 7839859141 पर भी दी जा सकती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, October 22, 2018

मोहम्मदी में शहीदों की याद में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी द्वारा उमा देवी चिल्ड्रंस अकैडमी में शहीदों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सी ओ मोहम्मदी श्री विजय आनंद ने मां शारदे का दीप प्रज्वलित कर की । कार्यक्रम में निबंध वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें शिवम त्रिवेदी,मारिया अंसारी,सालिब अंसारी,आयुष गुप्ता,राघवेंद्र सिंह आदि स्कूली बच्चों ने शहीद पुलिसकर्मियों के त्याग पर प्रकाश डाला बच्चों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। क्षेत्राधिकारी विजय आनंद, कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह,अतुल रस्तोगी व सनी गुप्ता ने पुलिस स्मृति दिवस पर 1959 में लद्दाख में चीनी फौजियों से लोहा लेते हुए शहीद पुलिसकर्मियों पर प्रकाश डालते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 1 मिनट का मौन रखकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस मौके पर इंस्पेक्टर राम सिंह यादव,कस्बा इंचार्ज जे पी यादव, अब्बास नकवी,डॉक्टर जेड खान, दिनेश सिंह सोमवंशी आदि सहित तमाम पुलिसकर्मी व स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

एस एस बी ने शहीदों की याद में मनाया पुलिस स्मृति दिवस

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिला मुख्यालय प्रांगण में तृतीय वाहनी,क्षेत्र संगठन कार्यालय एवं सेक्टर मुख्यालय के एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया।इस दौरान श्री राजेंद्र कुमार कार्यवाहक डीआईजी ने शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया, तदोपरांत सभी अधिकारियों व जवानों ने शहीदों के स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर मौन धारण कर सलामी दी। इस मौके पर श्री राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस वर्ष 414 बहादुर जवानों ने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी!यह पावन दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने बहादुरी से लड़ते हुए 21अक्टूबर 1959 में"हॉट स्प्रिंग"लद्दाख में चीनी फौजों से लड़ते हुए सीआरपी बल के 10 जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस दौरान एम ब्रोजन सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट,डॉ पल्लवी तलेसरा,उप कमांडेंट(चिकित्सक), नवरतन आजाद यादव,उप कमांडेंट(संचार),जगदीश सिंह सहायक कमांडेंट(मंत्रालयिक), पी के राय,वरिष्ठ अधिकारी(संचार),एलoसुरेश सिंह (अनुभाग अधिकारी)सहित तमाम जवान उपस्थित रहे

मेला आयोजकों की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बचा

बदायूं ।। जनपद के बजीरगंज में आज रावण दहन से पहले एक दुकानदार की दुकान में रखा गैस सिलेंडर  ने अचानक भयंकर आग लगने से मेले में मची   अचानक  भगदड़ मच गई लोगों की भीड़ भीड़ में  कई बच्चे आदमियों के दबने से घायल होने की भी सूचना हैं ,मेले में भगदड़ मची गयी थी जिसमे बच्चे पेरे तले भी दव गए । जहां मेला आयोजकों ने कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए थे प्रधान लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया और सिलेडर फटने से बच गया।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनता के लिए बनी छलावा

लखीमपुर खीरी।। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन यानी कि मुख्यमंत्री द्वारा शिकायत पोर्टल बनाकर जनहित में जो शिकायतें हेल्पलाइन द्वारा 1076 से प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण भी भ्रष्टाचार पूर्वक किया जा रहा है उन पर कोई अधिकारी व कर्मचारी वास्तविक रूप से निष्पक्ष जांच करना वह सही निस्तारण कर जनता की समस्याओं को दूर करना नहीं चाहता जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक प्रश्न चिन्ह लगा रहा है या तो हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का शक्ति से निस्तारण करना नहीं चाह रहे हैं या फिर व्यवस्थाएं लागू कर उनको अमलीजामा पहनाना नहीं चाह रहे हैं जो एक समस्या का विषय है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना किसी चंदे के स्वयं की कमाई से बदली चौकी की सूरत चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने

सुहाग नगर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने प्रस्तुत की अद्भुत मिसाल

फिरोजाबाद।। नागरिक सुरक्षा व समाजसेवा में सदैव तत्पर, 24 घण्टे 365 दिन ड्यूटी पर मुस्तेदी से तैनात, अपने परिवार से दूर क्षेत्रीय जनता के मध्य त्यौहार मनाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस के सुहाग नगर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने अपने सभी साथियों को पीछे छोड़ते हुए नगरवासियों के मध्य एक अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की है जो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आम नागरिकों और सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि सुहाग नगर आवास विकास कॉलोनी के टूटे फूटे मकान में वर्षों से पुलिस चौकी रामभरोसे चल रही थी जहां कभी भी गम्भीर हादसा होने की सम्भावना बनी रहती थी।शिकायतकर्ताओं को न तो छांव मिलती थी और न ही बैठने का कोई स्थान ही नज़र आता था। यहां तक कि अब तक कई सरकार बदली, निज़ाम बदले, चौकी इंचार्ज बदले लेकिन नहीं बदली तो वो थी सुहाग नगर चौकी की सूरत।14 अगस्त 2018 को पुलिस लाइन से ट्रांसफर होकर थाना दक्षिण की सुहाग नगर चौकी पहुंचे संजय सिंह ने जब सब इंस्पेक्टर के रूप में सुहाग नगर चौकी का चार्ज सम्भाला तो चौकी में बहुत कुछ व्यवस्थायें खराब थीं उन अव्यवस्थाओं को नजर अंदाज न करते हुए उन्हें गम्भीरता से लिया और स्वच्छ भारत के साथ साथ आदर्श पुलिस चौकी की नई तस्वीर तैयार कर एक बार फिर से साबित कर दिया कि पुलिस विभाग में आज भी मेहनती और ईमानदार अधिकारी मौजूद हैं जो स्वयं नहीं बोलते - उनका काम बोलता है।इटावा के बाद जनपद फिरोजाबाद में भी उत्कृष्ट कार्य और सेवाओं से जनसामान्य के दिलों में विशिष्ट पहचान बनाने वाले 12-13 बैच के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने पूर्व में भी थाना नारखी के अंतर्गत नगला बीच चौकी को रंग रोगन कराकर एक नया रूप दिया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किया कूड़ेदान का दान

शाहजहाँपुर। सर्व समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिला जेल में दशहरा के अवसर पर किया कूड़ेदान का दान। दशहरा के अवसर पर सर्व समाज सेवा समिति के सदस्य जिला जेल में दो रंग के कूड़ेदान लेकर पहुचें। वहां पहुँच कर समिति के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने अलग अलग रंगों के कूड़ेदान लाने का प्रयोजन बताया। उनके अनुसार स्वच्छता अभियान के नियमानुसार हरे रंग के डस्टबिन में सिर्फ किचन और गार्डन से संबंधित कचरा ही डाला जाएगा। इसमें सब्जियों और फलों के छिलके, बचा खाना, गले सड़े फल एवं सब्जियां और अन्य चींजे डाल सकते हैं।जबकि  लाल रंग के डस्टबिन में प्लास्टिक का सामान, पेपर वेस्ट और अन्य ड्राइ वेस्ट डाला जाएगा। इन दोनों डस्टबिन पर पब्लिक की जानकारी के लिए लिखा गया है, कि किस डस्टबिन में क्या सामान डाला जाना है।अंत में जेल अधीक्षक श्री राकेश कुमार जी और जेलर श्री जे.पी दुबे जी ने समिति का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रॉबिन गुप्ता,प्रदेश सचिव तापस गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता मानस दीक्षित, प्रदेश महासचिव अनूप श्रीवास्तव,जिला महासचिव कुलदीप कनोजिया आदि दृश्य व अदृश्य सदस्य मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र