Translate

Tuesday, September 25, 2018

घनसोली मे बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को अनुयायीओं ने दूध से नहलाया

￰बदायूं।। थाना उघैती ग्राम घनसोली में बाबा साहेब की प्रतिमा से की गई छेड़छाड़ के विरोध में पहुंचे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अपने सैकडों समर्थक के साथ। आपको पूर्व से अवगत हो कि 21/22 अगस्त को ग्राम घनसोली में परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा प्राथमिक विधालय के परिसर में लगी हुई थी जिसको ग्राम के अराजक तत्वों के द्वारा मध्यरात्रि में स्कूल की दीवार तोड़कर घुसने के उपरांत बाबा साहेब की प्रतिमा पर काला तेल डाल दिया गया इस घिनोने कृत्य को सुनकर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष समीर सागर ने आज दिनांक 23/09/2018 को अपने समस्त पदाधिकारियों एवं सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ गांव का घेराव किया और गांव के प्रत्येक गली में घूमकर बाबा साहेब के नारों के साथ ग्राम वासियों के सहयोग से विरोधी लोगों को उनकी भाषा में चेतावनी दी तथा ग्राम प्रधान के सहयोग से दूध मंगाकर जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा को दूध से नहलाया क्योंकि मनुवादियों के हाथ प्रतिमा पर जा पहुंचे इस कारण प्रतिमा अपमानित हुई इस कारण दूधः द्वारा पवित्र की गई प्रतिमा पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यअर्पण किया गया और एकत्रित ग्रामवासियों को अपने विचार व्यक्त किये तथा अंत में ग्राम स्तर पर भीम आर्मी का गढन किया ग्राम अध्यक्ष भजनलाल व उपाध्यक्ष पान सिंह बने इस समस्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिशुपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा भीम आर्मी के साथ ग्रामवासियों में महीपाल,संजय,विपिन कुमार,किशनवीर ,महिपाल, अवनेश नानकचंद,राजपाल,डालसिंह, आदि सेंकड़ों लोगों ने साथ दिया ! भीम आर्मी के पदाधिकारियों में रिंकू वर्मा जिला उपाध्यक्ष,अरुण वाल्मीकि जिला सचिव, वीरु भारती जिला महासचिव, साकिर अंसारी जिला महामंत्री, विशाल अम्बेडकर जिला अध्यक्ष (अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ), संदीप रत्नाकर नगर अध्यक्ष बदायुं अब्दुलवाशिद नगर उपाध्यक्ष बदायुं ,संजीव कुमार नगर महासचिव बदायुं,शिव सागर नगर महासचिव बदायुं और अमित भारतबी नगर अध्यक्ष बिल्सी आदि मौजूद रहे।

बदायूं से राजू आर्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 24, 2018

माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहली बार फिटकरी की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण का संदेश दिया

फिरोजाबाद।। दस दिवसीय विसर्जन के अंतिम दिन अंनत चौदस के अवसर पर गाजे बाजे और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ सुगन्धित अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालुओं के बीच श्री गणेश जी महाराज ने अगले वर्ष फिर से आने का वादा करते हुए अपने भक्तों से विदाई ली। घरों और मुहल्लों में स्थापित की गई प्रतिमाओं को श्रद्धालु निजी कार एवं दुपहिया वाहनों, ट्रैक्टर, मेटाडोर और हथठेल पर रखकर विसर्जन स्थल पर पहुंचे। रविवार की प्रात: से ही शहर की राहों पर भक्तों का हुजूम दिखाई दे रहा था। सोहन मार्केट मित्र मंडल की विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ करुणा निधि गर्ग ने आरती उतार कर किया। जीके शर्मा आदि उपस्थित थे। वहीं विभव नगर से भी धूमधाम के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकली। ऑर्चिड ग्रीन में भी गणपति की धूम रही।श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित यमुना तलहटी के पास बनाये गये प्राचीन पवित्र कुंडों के अतिरिक्त रसीदपुर कनैटा, ढोलपुरा के तालाब, मुस्तफाबाद नहर, भूड़ा नहर, जाजुमई पुल व अन्य स्थानों पर प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन कर  विसर्जन किया। आठ से दस वर्ष तक के बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला जो गणपति भगवान की प्रतिमा को लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे। युवाओं के साथ महिलाएं भी विसर्जन यात्राओं में शामिल हुई। जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन कार्य में व्यस्त होने के बावजूद भी सभी विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थाओं को बनाने का प्रयास कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ जनआधार कल्याण समिति के नेतृत्व में अन्य सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे थे। तालाबों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा राजेश सिंह (SP city) एवं अभिषेक कुमार राहुल (CO city) ने लिया। मा•नितेश अग्रवाल जैन (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व निदेशक खादी ग्रामोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार) ने फीता काटकर कुष्माण्डनी कुंड पर एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ  किया। जनपद फिरोजाबाद के ग्राम चन्द्रवाड़ स्थित कुष्माण्डनी कुंड पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पहली बार स्थापित किये गए फिटकरी की गणेश प्रतिमा के समक्ष प्रवीन भटनागर (उपाध्यक्ष जनआधार कल्याण समिति/वरिष्ठ अधिवक्ता जनपद न्यायालय फिरोजाबाद) तथा मुकेश बंसल (बाबा) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा गणेश आराधना के बाद प्रसाद वितरण किया। जनआधार कल्याण समिति के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत उदित गर्ग (सचिव - राष्ट्रीय जन कल्याण समिति), जफ़र आलम (निदेशक - चिराग सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन), सीमा गुप्ता (सचिव -  सेवा पथ जन कल्याण समिति), विवेक अग्रवाल (सचिव - विश्व भारती जन कल्याण समिति), योगेंद्र जैन (श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र चन्द्रवाड़), शाकिर मंसूरी (भारतीय जन सेवा समिति), मुकेश बंसल (बाबा), अमृत कौर, पंकज मिश्रा, हरिओम शर्मा (रग्घी), रूमाल सिंह वर्मा, पंकज जैन पुजारी, वीना राठौर, सीमा निमेष, स्वाति चौहान, पूनम सविता, उल्लास गर्ग एवं जनआधार कल्याण समिति से मधुकर वर्मा, विजय कुमार वर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल (डिशू), कश्मीर सिंह, पूजा बंसल व अन्य सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिये जागरूक किया। जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण हित में किये जा रहे कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं व प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माध्यमिक व उच्च शिक्षा में तकनीकी शिक्षा का 80% भाग होना चाहिये- रूपक श्रीवास्तव

10वीं व 12वीं की कक्षा में महापुरुष की जीवनगाथा संबधित विषय अनिवार्य मात्र होने चाहिए

शाहजहाँपुर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्विद्यालय के शोधार्थी, सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में वाणिज्य विभाग के समन्वयक व युवा सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने शिक्षा में तकनीकी शिक्षा अतिआवश्यक बताया है उन्होंने शोध में शिक्षा व युवाओं के मध्य विश्लेषण कर बताया आज भी 10वीं व 12वीं की कक्षा में पुराना पाठ्यक्रम चला आ रहा है| जिसका दैनिक व व्यवसायिक आचरण में कोई उपयोग नहीं है| रूपक श्रीवास्तव ने जापान जैसे विकसित देशो की शिक्षा में तकनीकी शिक्षा को ही विकास का मापदंड बताया, उन्होंने कहा जापान आज विकसित है तो उनकी पुस्तको व प्रायौगिक शिक्षा में तकनीकी शिक्षा का 80 प्रतिशत भाग है| जबकि भारत में 75 प्रतिशत भाग में महापुरुष की जीवनगाथा है, श्री श्रीवास्तव ने कहा यदि मानव संसाधन मत्रालय 10वीं व 12वीं की कक्षा में पुराना पाठ्यक्रम को अनिवार्य मात्र करके, 80 प्रतिशत भाग तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा को मुख्य पाठ्यक्रम में समायोजित करता है तो उम्मीद की जा सकती है की वर्ष 2050 से 2055 के मध्य भारत वैश्विकरण में आगे बढ़ सकता है यदि वर्तमान गुणवक्ता व गति के आधार पर शिक्षा रही तो हम पिछड़ते ही जायेगे, किसी में देश को विकसित करने के मापदंड उस देश की गुणवक्ता युक्त शिक्षा होती है, यदि जल्द ही देश में तकनीकी व व्यावसयिक शिक्षा का लागू न किया गया तो हमारा देश वैश्विक, आर्थिक उन्नति करने की बजाये पिछड़ता जायेगा|

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया

आगरा।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टेडी बघिया चौराहे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया जिसमे तहसील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक ने बताया कि परिषद अपने कार्य काल से शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है बंगाल हो उत्तर प्रदेश जंहा छात्रों को समस्या होगी वँहा ए बी वी पी वँहा प्रदर्शन करेगी और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठेगी  हम ममता बनर्जी को चेतावनी देते है कि जिस तरीके से उसने बंगाल में शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पहले लाठिया चलवायी और बाद में  फायरिंग करवाई है जिसमे 2 छात्रों की मौत हो चुकी है उसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नही करेगा ममता बनर्जी छात्रों के घरवालों को उचित मुआवजा दे और माफ़ी मांगे या फिर इस्तीफा दे और इस तरीके की कोई घटना होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण भारत में  विरोध प्रदर्शन करेगा और बंगाल में सत्ता परिवर्तन करेगा   जिसमे मुख्य रूप से मानवेन्द्र कौशिक ,सनी चौहान शिवम पंडित,कृष्णा कौशिक,अनूप कान्त , राहुल, धर्मवीर, कपिल बघेल ,विशाल ,आदि रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेपाल पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चैकिंग के दौरान बहत्तर लाख भारतीय रुपये बरामद किये

लखीमपुर खीरी ।। नेपाल पुलिस को बीती शाम चैकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है, नेपाल के कैलाली जिले के भजनी- चूहा रोड पर नेपाल पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चैकिंग के दौरान बहत्तर लाख भारतीय रुपये बरामद किये हैं।पकड़े गये व्यक्ति का नाम किशनराज जोशी है जोकि नेपाली नागरिक है। बताया जा रहा है कि यह पैसा गुजरात से चोरी करके आज ही किशनराज जोशी भारत के तिकुनिया बॉर्डर से होकर नेपाल अपने घर ले जा रहा था और घर जाने के लिये उसने बॉर्डर के नेपाल साइड में ही फोन करके मोटरसाइकिल मंगा ली थी।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत मितौली पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे 6 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है बताया जाता है कि उक्त वारंटी काफी अरसे से न्यायालय से फरार चल रहे थे पुलिस अधीक्षक खीरी श्री रामलाल वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली प्रदीप सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मितौली शैलेंद्र सिंह ने मय हमराही पुलिस फोर्स के साथ वारंटियों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने किया सडक निर्माण का शुभारम्भ

फतेहाबाद ,आगरा।। क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने रविवार को फतेहाबाद क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी में राजवित्त आयोग द्वारा प्राप्त धनराशि से नगर पंचायत फतेहाबाद द्वारा कराये जा रहे कार्यो का रविवार को शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक ने इंटरलॉकिंग कार्य की पहली ईंट रखकर काम की औपचारिक शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने आवंती चौक पर किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। विधायक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि योगी सरकार में विकास कार्यो में तेजी आयी है जिसका सीधा लाभ आम जनता को हो र‌हा है। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक, जिलामंत्री बबिता चौहान, राजकुमार चक, रामसेवक मल्ल सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूवक का नहर मे उतराते मिला शव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अर्मापुर के पनकी नहर में 32 साल के एक युवक का बोरे में मिला शव युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान गला दबाकर की गई युवक की हत्या की आशंका फारेंसिक टीम व अर्मापुर पुलिस मौके पर पहुँची, शव की नही हुई अब तक पहचान।

गणेश विषर्जन के दौरान 20 वर्षीय युवक जाजूमई नहर में डूबे युवक का शव मिला

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के जाजूमई नहर में बीते दिन गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे युवक का सुराग लग लग गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसका शव आज मिला वही जसराना थाना प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि कल जाजूमई नहर पर डूबा युवक फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी जयदेव पुत्र रामवीर का शव मिल गया है। जिसको पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौबीस सितम्बर को मीना का जन्मदिन मनाया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्र के दिशा निर्देशन में मीना का जन्मदिन सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। बताते चलें कि चौबीस सितम्बर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है, बालिका शिक्षा के अंतर्गत जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत कक्षा छः से आठ तक के सभी बालक बालिकाओं को जागरूक करनें हेतु मीना राजू मंच का गठन किया गया है । बताते चलें जब से मोहम्मदी ब्लॉक में बालिका शिक्षा के ब्लॉक समन्वयक के पद पर आशीष मिश्र को नियुक्त किया गया है तभी से इस कार्यक्रम ने गति पकड़ ली है। खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव नें बताया कि आशीष मिश्र एक मेहनती, कर्मठ और ईमानदार शिक्षक हैं तभी बालिका शिक्षा के समन्वयक पद की जिम्मेदारी आशीष मिश्र को सौंपी गयी है और आशीष मिश्र नें मेहनत करके मीना मंच जीवन कौशल योजना को मोहम्मदी ब्लॉक में जीवंत कर दिया है खंड शिक्षा अधिकारी नें कहा कि आशीष मिश्र जैसे मेहनती शिक्षकों की वजह से ही आज मोहम्मदी ब्लॉक को जनपद में अग्रणी माना जाता है।   मीना मंच के अंतर्गत स्कूल की एक शिक्षिका सुगमकर्ता होती है तथा अध्यनरत एक बालिका को पॉवर एंजिल बनाया जाता है, आशीष मिश्र द्वारा सभी सुगमकर्ताओं की एक बैठक प्रत्येक माह की जाती है इसमे सुगमकर्ता को उचित दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
आज मीना के जन्मदिन के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिया में आशीष मिश्र ने जाकर जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए , जिसमें सुगमकर्ता योगमाया खरे ने बेहद अच्छी व्यवस्था की, योगमाया खरे द्वारा मीना कक्ष को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भूरि भूरि प्रशंशा की गई, बच्चों द्वारा शिक्षिका शिल्पी भसीन के निर्देशन में बहुत सुंदर रंगोली बनाई गई, ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्र नें केक काटकर सभी बच्चों को खिलाया, खंड शिक्षा अधिकारी महोदय नें सभी बच्चों को टॉफी व मिठाई वितरित की, स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकरार नें सभी बच्चों को जलेबी बांटी, प्रधानाध्यापक द्वारा बैंड बाजे की व्यवस्था की गई थी जिस पर बच्चों नें डांस भी किया। अंत में ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्र द्वारा पॉवर एंजिल व मीना मंच की अध्यक्ष को एक एक ज्यामेट्री बॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद इकरार, योगमाया खरे, सुखदेव मिश्र, देवी चरन मिश्र, काजल, रूपेंद्र सिंह, शिल्पी भसीन तथा बहुत से ग्रामवासी उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र