Translate

Monday, August 6, 2018

सपा ने एवीएम के विरूद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खाँन द्वारा कानपुर के कचेहरी चौराहे पर आगामी होने वाले आम चुनाव मे इवीएम मशीन का प्रयोग न किया जाए के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की माँग की गयी। इस अहम मुद्दे पर शासन को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को उनके कार्यालय सौपा।शादाब हुसैन,वरूण मिश्रा आशू खान कुलदीपक यादव शैलेन्द्र यादव संजय सिह अरविन्द यादव दीना यादव राकेश कुमार अन्नन्द शाहू माना यादव शाने खान आदि मौजूद थे।

सावन के दूसरे सोमवार बिठूर के घाटो पर रही जोरदार भीड

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बिठूर के  ब्रह्मा वर्त घाट समेत अन्य  घाटो पर खासी भीड रही।श्रद्धालुओं ने गंगा की शीतल धारामे डुबकी लगाई बाद शिवालयों मे पूजन कर खुद को चरितार्थ किया। गरीबों को दान पुण्य भी किया। बताते है सावन के महिने मे पडने वाले इन स्नान पर्वो का अपना अलग ही महत्व है भोले ना इन दिनो अपने भन्तो की की गयी पूजा तुरन्त स्वीकार मनवाच्छित फल प्रदान करते है। पूजन सामग्री का खास तौर पर बिल्व पत्र का अपना अलग महत्व है। भोलेनाथ पर कभी भी ठण्डी समेत बिल्व पत्र नही चढाना चाहिये ऐसा करने से महा देव के कोप का भाजन होना पडता है। कारण ठण्डी वर्ज समान हो जाती है। आज पुलिस के साथ साथ जल जीव सुरक्षा समिति के सदस्यो की सराहनीय ब्यवस्था के चलते कोई भी जल घटना अन्जाम नही आई । यह कहना ज्यादह ठीक होगा स्नान मेला शान्तिपूर्ण ढंग से निपट गया।

भारतपुरवा प्राथमिक विद्यालय की इमारत के साथ बच्चे खतरे मे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिक्षा विभाग के अधिकारीयो को क्या उस होने वाले हादसे का इन्तजार है।जब जर्जर विद्यालय की इमारत ढह जाए और उसके मलवे के नीचे दब कर वे चन्दन बच्चे जो कल समाज व देश के बनने वाले कर्णधार हो सकते है।कुछ नही तो अपने मा बाप के आख के तारे तो है। बताया जाता है इस विद्यालय मे ये पढने वाले बच्चे आस पास के परवा से भी पढने आते है। प्रधानाध्यापक श्री मती रफत अफरोज से जब पूछा गया तो उन्होने शिकायतों अन्दाज़ मे कहा भईय्या मै ही क्या मेरे से पहले रह चुके शिक्षकों ने शिक्षा धिकारियों से भवन के मरम्मत के लिए गुहार लगाई ।पर भाई साहब नक्कार खाने मे तांती की आवाज सुनता ही कौन है। ये दुर्गति सन् 2010 से है कभी भी भरभरा कर गिर सकती है। बजट के बारे मे पूछने पर मैडम ने कहा बजट की तो बाबू अच्छी तरह बता सकते है।मेरी संग्यान मे शासन को भेजा जरूर गया होगा बाकी ग्राम प्रधान अच्छा बता सकते है। मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान सुरेश निशाद ने कहा कहा तो गया था बेशक शिक्षाअधिकारी से बस यह कह टाल दिया हो जाएगा ।  उन्होने कहा हर माह ग्राम शिक्षा समिति की हो चुकी बैठकों मे प्रस्ताव भी लिखा दिया जाता रहा है। ग्राम प्रधान ने आलोचनात्मक अन्दाज़ मे कहा यदि कोई भी महादशा होता है तो अधिकारी पूर्णरूप से दोषी होगे। बताते चले  गर कोई महादशा हो गया तो भरपाई कौन करेगा।

बिठूर के गंगा घाटों पर गंगा सुरक्षा दल एवं स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान टीम ने चलाया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर बिठूर  मे प्रत्येक रविवार की तरह  बिठूर के गंगा घाटों पर  गंगा सुरक्षा दल एवं स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान  टीम ने चलाया  स्वच्छता अभियान  इस महाभियान में बिठूर के भैरव घाट सीता घाट पांडव घाट  सहित अन्य घाटों पर की गई साफ़-सफ़ाई एवं  पक्के घाटों की  की गई धुलाई  इस अभियान के बाद बिठूर तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों एवं तीर्थ पुरोहितों से गंगा में गंदगी ना करने की अपील भी की गई वहीं पर सदस्यों का कहना है  की सरकार  की ओर से  स्वच्छता अभियान  स्पर्श गंगा  अविरल गंगा निर्मल गंगा  का संदेश  देते तो सभी नजर आते हैं  लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है  कि चाहे राजनेता हो या अधिकारी  सिर्फ अपनी अपनी फोटो खिंचवाने के लिए  अखबारों में प्रकाशित होने के लिए  आगे आगे रहने की होड़ रहती है जितना फोटो खिंचवाने  मैं आगे रहते हैं यदि उतना ही  अधिकारी  इस ओर ध्यान दें  तो तीर्थ पर गंदगी का नामोनिशान ना हो लेकिन  स्वच्छता का संदेश  तो सब देते नजर आ रहे हैं  लेकिन स्वच्छता की ओर ध्यान किसी का नहीं  जगह-जगह गलियों में गंदगी  घाटों पर गंदगी सरकारी कर्मचारी  अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करते यदि इसी तरह स्वच्छता का नारा देते रहे गे तो ना स्वच्छ होगा भारत ना निर्मल होगी मां गंगा इस मौके पर बच्चा तिवारी  राजू बाबा कल्लू मित्रा शैलेश शुक्ला छुन्ना बाजपेई सौरव द्विवेदी अनिल निषाद भूरा रवि कृष्णा छोटू आदि रहे।


सपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनायी जलेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर समाजवादी पार्टी कार्लयालय में  विचार गोष्ठी व मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें छोटे लोहिया जी के नाम से जाने जाने वाले स्वo जनेश्वर मिश्रा जी की पुण्य तिथि मनायी गयी और उनके जीवन पर रोशनी डाली गयी। व भजपा बसपा छोड कर आये लोगो का माo नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन जी ने माला पहना कर स्वागत किया और विo सभा अध्यक्षो दूवारा वार्ड स्तर पर बूथ कमेटी जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिये। व कल 11बजे कचेहरी चौराहे पर ईवीएम के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की सुरूवात होगी।मासिक बैठक में,माo अब्दुल मुईन खाँन जी,वरूण मिश्रा जी,आशू खाँन,रतनगुप्ता,शैलेन्दर यादव (मिन्टू), कुलदीपयाजव,सारया,शादाब हुशैनआदि मौजूद रहे।

मन्धना चौराहा पर दुकानदारों के अतिक्रमण से लगा जाम

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौराहे पर लगा भीषण जाम अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण और मन्धना क्रासिंग के कारण दिनभर जाम बना रहता है । हालात यह कि  जाम में फंसे यस पी ट्रैफिक एंबुलेंस व अन्य अधिकारी चौराहे पर भीषण जाम देख आखीर मन्धना चौकी इंचार्ज मोहम्मद उस्मान को संभालने पडा मोर्चा काफी मशक्कत के बाद जाम से पाया निजात मन्धना चौराहे पर अवैध अतिक्रमण व क्रासिंग के कारण दिन भर जाम रहता है।

मुरली मनोहर जोशी का फूंका पुतला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खाँन के नेर्तित्व मे समाज वादी पार्टी ने शहर मे बढते अपराध,बैक डकैती, भयभीत व्यापारी, महिला उत्पीडन, वकीलो की हत्या,बाढ से किसान परेशान, फुके पडे ट्रांसफार्म, जलभराव, आदि जन समस्याओ को लेकर कानपुर नगर के लापता सांसद मुरली मनोहर जोशी का पुतला दहन किया गया। मोइन खान का कहना था क्षेत्र की जनता ने जोशी जी को इस लिए सांसद बनाया था कि जनता समस्याओ से हो हलाकान और उनकी सुनने वाला कोई न हो इस मौके पर सभी छोटे बडे पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजमहल सुरक्षा में करोड़ों खर्च फिर भी खतरा

प्रतिबंधित बैनर वीडियो वायरल प्रशासन में हड़कंप

आगरा। ताज महल के अंदर  सी आई एस एफ और बाहर स्थानीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था देखती है लेकिन इसके बावजूद आए दिन कई वाहन ताज पर्यटक सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए प्रतिबंधित वस्तुएं अंदर तक ले जाते दिखाई देते हैं ताजमहल की सुरक्षा में  झोल ही झोल है   स्थिति साफ है कि   हर साल  करोड़ों रुपए खर्च होते हैं इसके बावजूद भी दुनिया के  अजूबों में गिने जाने वाली सत्रहवीं सदी की इस इमारत की सुरक्षा राम भरोसे  ही चल रही है सुरक्षा को ध्यान में  रखते हुए ताज महल  के अंदर किसी भी तरह की ब्रांडिंग पर प्रतिबंधित है लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सीआईएसएफ और एएसआई के होश उड़ा दिए है। इस वीडियो में दो विदेशी महिलाये सेंट्रल टैंक पर बैनर पकड़े हुए खड़ी है और उसकी फ़ोटोग्राफी भी हो रही है। इस फ़ोटोशूट में पीछे ताज साफ़ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के आने के बाद से अधिकारी इस वीडियो की सच्चाई जानने में लग गए है। उच्च अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचने के बाद अधिकारियों ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है। सरकार की ओर से ताज में किसी भी तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी पर प्रतिबंध लगा है तब से ताज के गेट पर चेकिंग सख्त कर दी गयी है और ताज की सुरक्षा और चेकिंग में लगे सीआईएसएफ के जवान किसी भी तरह की प्रचार सामग्री को अंदर नहीं ले जाने देते लेकिन सवाल यह उठा रहा है कि ताज के गेट पर सख्त चेकिंग होने के बावजूद भी यह विदेशी महिलाएं प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए बैनर कैसे अंदर ले गई और वहां पर फोटोग्राफी कैसे हो गई। फ़िलहाल अधिकारी इस मामले की जांच की बात कह रहे है जिसके बाद ही कोई उचित कदम उठाया जायेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सीआईएसएफ स्थानीय पुलिस ने ताज के प्रवेश द्वार पर सघनता से चेकिंग और सख्त कर दी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सावन माह के चलते महादेव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

हर-हर महादेव के जयकारों से  गुंजायनमान हुआ आगरा

भोले के दर लगी भक्तों की कतारे सड़कों पर रहा शिव भक्तों का कब्जा

आगरा।। सावन की शिव प्रतिमा को लेकर रविवार सोमवार को शहर से लेकर  ग्रामीणचलो के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन कर भांग धतूरा बेल पत्र भस्म आदि चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से देवघर जा रहे कांवरियों का जत्था भी दिन भर शिव मंदिरों में पहुंच पूजन दर्शन कर रवाना हुए सुरक्षा के लिहाज से प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा और खुफिया विभाग के लोग भी सारे देश ने मंदिरों व उसके आस-पास मौजूद रहे    इन दिनों शिव मंदिरों  में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारे लगाते कैलाश  बल्केश्वर महादेव अन्य मंदिरों में  पहुंच रहे हैं वहीं मंदिरों में भक्तों की  लंबी कतारें लगने के कारण  परिसर में  रौनक  दिखाई दी  वही शिव भक्तों का कहना है कि जो भक्त सावन माह में भगवान शिव के  मंदिरों में माथा टेकने पहुंचता है उनकी भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं। उनका कहना है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और चलती रहेगी  बता दें कि कैलाश बूढ़ी बनखंडी  पृथ्वीनाथ राजेश्वर आदि मंदिरों से होकर जाने वाले  रास्ते में इन दिनों कावड़ियों परिक्रमण देने आए भक्तों का आना-जाना लगा रहा   शिव के दर्शनों व उनसे आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों की खासी भीड़ मंदिर परिसर में  उमड़ी और सड़कों पर  भक्तों का  कब्जा रहा रविवार व सोमवार को मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे  वहीं यहां की सड़कों की अगर बात करें तो यहां पर भी श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम ने तंग कर रखा है।  छुट्टी के दिन के बाद भी शिव मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालु  पहुंचते हैं। ऐसे में सड़कों पर गाडि़यों की आवाजाही भी काफी रही ओर राहगिरों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा कहीं पर  तो एंबुलेंस भी जाम में फंस गई मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वाहनों में फंसे नौनिहालों का भी बुरा हाल हो गया आवागमन सुचारु रुप से चालू ना हो सका वही श्रद्धालुओं का कहना है कि   अगर सावन माह तक ट्रैफिक पुलिस जिम्मेदारी से काम करें तो   राहगिरों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है वालकेश्वर कैलाश रावली मनकामेश्वर आदि  मंदिरों में   भक्तों की संख्या बड़ी है  संख्या को ध्यान में रख इन दिनों भक्तों का सैलाब मंदिरों में अपने पूरे यौवन पर है वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं कि खाने पीने की वस्तुओं के दानदाताओं ने पंडाल लगा रखे हैं वही वे हर भक्तजन से  शिव का प्रसाद ग्रहण करने का  आग्रह करते है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान हमारी देश की धरोहर, ऐसे किसान नेता को देश की जरूरत: सांसद रामशंकर कठेरिया

आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में रहन कलां व रायपुर मौजा के दर्जनों गांव की जमीन को 2009 में ए डी ए ने किसानों के नाम खत्म कर अपने नाम दर्ज कर ली थी। जिससे किसानों की कमर टूट चुकी थी। ना तो किसान किसी बैंक से ऋण ले पा रहे थे । ना ही जमीन का क्रय विक्रय कर पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने रहन कलां टोल प्लाजा पर धरना लगा दिया था। यह धरना 15 दिन लगातार हजारों किसान महिलाओं के साथ में चला था। 15 वे दिन एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष व सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया मंत्री भारत सरकार ने धरना को  समाप्त कराया। सांसद ने कहां ऐसे किसान नेता की हमारे देश को जरूरत है। हम आपके साथ हैं और आश्वासन दिया के 1 महीने के अंदर किसानों के खतौनी में नाम दर्ज हो जाएंगे। धरने में गोविंद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, सौरव यादव जिला उपाध्यक्ष, पंकज यादव, सोमवीर मदरा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों से कहा सत्य की हमेशा विजय होती है। देरी से क्यों न हो सांसद के आने से किसानों में नया जोश देखने को मिला है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र