Translate

Saturday, August 4, 2018

रायबरेली।।आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आक्रोशित लोगों ने जिला ...

आगरा। बरहन। खाण्डा:- आगरा जलेसर मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों रही जाम की ...

फिरोजाबाद।। अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध दो अगस्त से होगी कार्यवाही : ज...

आगरा। एत्मादपुर। मृतक आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार व बीस लाख रुपये म...

लखीमपुर खीरी।। कांवरियो की खड़ी गाड़ी में रोडवेज बस ने मारी टक्कर,कांवरि...

आगरा। भाकियू भानू ने PNB बरहन में दिया धरना। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मैनेजर...

लखीमपुर खीरी। नवीन मंडी समिति मोहम्मदी में हुआ भंडारे का आयोजन

शाहजहाँपुर।। सर्व समाज हिताये मोर्चा ने पॉलीथिन एवं प्लास्टिक मिटाओ पर्य...

लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अपराधियों के पास से तीन लाख नो हज़ार पांच सौ रुपये बरामद किए है

फ़िरोज़ाबाद।।एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बारह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो कि शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा जनपद के अलावा आसपास के जिले आगरा औरैया इटावा में लूट की घटनाएं किया जाना बताया गया यह एक संगठित गिरोह है। यह ग्रुप बैंक में मौजूद रहकर विधवा कमजोर व्यक्तियों को चिन्हित करता था जो बैंक से रुपए निकालते थे उसे सूचना देकर अपने साथियों को  इतला दे देता था ओर करता था  व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर देख कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था इसके द्वारा अपने घटना में गिरोह में शामिल शिकोहाबाद का हिस्ट्रीशीटर गिरीश चंद शर्मा भी शामिल है गिरोह के अन्य सदस्य भी जनपद के विभिन्न थानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है पकड़े हुए अभियुक्तों के पास से तीन लाख नो हज़ार पांच सौ रुपये बरामद किए है।
साथ ही आठ तमंचे व 16 कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयोग करने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर शहर को सप्लाई दे दी सीवर के पानी की और कह दिया धोखे से

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार खास कर अपने प्रधान मंत्री देश के आम अवाम की सेहत को लेकर कितना चिन्तित है। यह तो उनके द्वारा चलाई गयी योजनाएं स्वच्छ भारत शौचालय निर्माण अच्छय उर्जा पर कानपुर शहर मे जल निगम एवं जल संस्थान ने आज शहर की जनता को सीवर के गन्दा पानी की सप्लाई दे दी। बाद उपभोक्ताओं को पता चला कि जल संस्थान को भारी जल मूल्य की एवज मे स्वच्छ जल की बजाए ऐसा पानी दिया जा रहा है जिसे पिया तो जा ही नही सकता है। समझने वाली बात यह है कि ज। संस्थान के अवर अभियन्ता रवीकान्त ने बताया कि गंगा बिराज पर काम करने वाले ऑपरेटर से चूक हो गयी साथ ही जल निगम के कर्मचारियों से भी गलती हो गयी गन्दा पानी इसी कारण सप्लाई लाईन मे लोड हो गयी।सवाल यह उठता है कि तिवारी जी का यह कहना ऐसा पहली बार हुआ है तर्क न्याय संगत नही लगता। हाला कि इन्द्रा नगर के आन्द क्लब के म मं मुन्ना अग्रवाल अवर अभियन्ता से कड़ा विरोध जताया। सवाल यह उठता है कि एक जनता के स्वास्थ से जुडा जल संस्थान और जल निगम इतने लापरवाह हो गए कि पूरे रात किसी ने सुध नही ली कि कि आखिर वह जनता को क्या और किस गुनाह की सजा दे रहे है।अभी फिलहाल यह आवाज इन्द्रा नगर से उठी है।