Translate

Thursday, June 14, 2018

छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक किया गया

नवाबगंज,उन्नाव।।आशायें शिक्षा सेवा संस्थान
में छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक किया गया साथ ही एक वीडियो के माध्यम से सभी को जानकारी दी गई कि रैगिंग एक अपराध है साथ ही वीडियो में काम करने वाले सभी कलाकारों का भी सम्मान किया गया ।वीडियो में मेन रोल अश्वनी ने किया जिसको डाइरेक्ट किया मनीष शर्मा ने संस्था के प्रबंधक आशीष विश्वकर्मा और उप प्रबंधक मनीष शर्मा द्वारा  सर्टिफिकेट और उपहार दिया गया ।साथ ही विक्रम सिक्योरिटी की ओर से पूरी टीम का सम्मान किया गया कार्य क्रम में दिलीप गुप्ता,रवि जैसवाल, समर, अज्जु,प्रतीक,शानूमिंटू,मोनी,सुमित एवं दिलीप गुप्ता (अध्यक्ष)किदवई नगर विधानसभा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के सभी छात्र व कलाकार उपस्थित रहे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पैसे के अहंकार में डूबे सास ससुर ने अपनी पुत्र बधु प्राची सेंगर को बिना किसी कारण बताये यातना दे रहे

फ़िरोज़ाबाद।। पैसे के अहंकार में डूबे सास ससुर ने अपनी पुत्र बधु प्राची सेंगर को बिना किसी कारण बताये यातना देना शुरू कर दिया और जब इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुई तो उसे घर से बहार निकल दिया जबकि लड़के के माता पिता को खुद फ़िरोज़ाबाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा व नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ने काफी समझया लेकिन लड़की के सास व ससुर उनकी भी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुऐ।जनपद के थाना सिरसागंज के हुसैनपुर बैजुआ निवासी  प्राची सेंगर का है प्राची सेंगर की शादी गत बर्ष 23 नबम्बर 2017 को फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण के सुहाग नगर निवासी विजेंद्र कुमार के इकलौते पुत्र रितीक के साथ हुई  पिता ने हैसियत के अनुसार धूमधाम  से  लड़की की शादी की । प्राची के अनुसार पांच छः महीने  तक सब ठीक ठाक चलता रहा लेकिन पूजा यादव नामक युवती के घर में हस्त क्षेप के चलते  पिछले दो माह से उसे परेशां किया जाने लगा अगर प्राची की माने तो पूजा का  उसके ससुराल सुहाग नगर में  आना जाना पिछ्ले पांच सालों से है जो कि उसको नागबार गुजर रहा था  जब इसका विरोध  किया  गया तभी से उसकी सास व ननद ने उसे प्रताड़ित   करना  शुरू कर दिया और उसे घर से बाहर  निकाल दिया। वंही प्राची सेंगर का कहना कि उसके ससुर विजेंद्र फ़िरोज़ाबाद DIOS कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं जिसकी शिकायत प्राची ने फ़िरोज़ाबाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा से की  मामला संदिग्ध होने पर इस पूरे मामले की जांच नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह को दी साथ ही नगर मजिस्ट्रेट को आदेश दिया कि प्राची सेंगर को पुलिस सुरक्षा में उसके ससुराल सुहाग नगर छोड़ा जाये लेकिन आज जब नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह प्राची सेंगर को अपने साथ लेकर उसके ससुराल छोड़ने गयी तो सभी ससुरालीजन घर से ताला लगाकर गायब है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती की रेप के बाद की गई की गई थी हत्या, शव को जंगल में ही गाड़ दिया था हत्यारे युवक ने जुर्म कबूला

आगरा। होली से गायब हुई 18 वर्षीय युवती की तलाश कर रही पुलिस ने गायब युवती का नरकंकाल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी को जेल भेज दिया था लेकिन आरोपी ने उस समय पुलिस को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाकर जब उसे रिमांड पर लिया तो आरोपी ने सब कुछ उगल दिया और पुलिस को उस जगह तक ले गया जहाँ उसने युवती की हत्या कर शव को दफनाया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का नरकंकाल निकाल उसे फॉरेंसिक जांच के लिये भेज दिया है तो वहीं पहली बने इस मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले के खुलासे से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला थाना सिकंदरा के ककरेठा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।सिकन्दरा निवासी 18 साल की युवती को उसके परिजनों ने दो मार्च 2018 को परिचित सोनू के साथ बहन के घर भेजा था। लेकिन युवती घर नहीं पहुँची और आरोपी का भी कोई पता नहीं चल रहा था। युवती के घर वालों ने सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया लेकिन आरोपी सोनू फरार चल रहा था और उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था। पुलिस ने सोनू के परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो एक जून को उसने कोर्ट में सरेंडर किया। आरोपी सोनू को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ कि तो उसने जो खुलासा किया उससे सभी के होश उड़ गए। उसने पुलिस को बताया कि युवती का रेप करके उसकी हत्या कर दी और शव को ककरेठा के जंगलो में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर शव को निकाल कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सोनू को सभी जानते थे इसलिये उसके साथ युवती को भेजा था लेकिन आरोपी उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरजस्ती कर रेप किया और जब युवती ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो खुलासे के डर से युवती की हत्या कर दी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों का शोषण कर रही पुलिस पर पीड़ित पत्रकार ने अदालत से लगाई गुहार

योगी सरकार मे पत्रकार नही है सुरक्षित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जहाँ एक तरफ पत्रकारो को चौथा स्तम्ब बताया जाता है वही एक तरफ पुलिस हमेश पत्रकारों को नीचा दिखाने मे लगी रहती है.ताजा मामला कानपुर के लाल बंगला चौकी का है जहाँ चौकी इंजार्च आन्नंद द्विवेदी पीड़ित पत्रकार पे दबाव बनाते है की मुझे अपराधी पकड़ा के दो .जब पीड़ित पत्रकार ने इसकी खिलाफत की तो चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए.और बोले तुझपे फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेज देगें.तभी मौके पे पीड़ित पत्रकार ने 100 न० पर सूचना देकर चौकीइन्चार्ज के खिलाफ सिकायत दर्ज कराई .लेकिन पुलिस तो पुलिस है.अब पीड़ीत पत्रकार ने अदालत से चौकीइन्चार्ज आन्नंद द्विवेदी पे हैरिसमेन्ट का केस ठोका है अब देखना ये है पीड़ित पत्रकार को न्याय मिलता है या .कोई और खेल मे फसाने की कोशिश करती है चकेरी पुलिस।

शरबत पिला हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का दिया सन्देश

कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के
कानपुर।   जून महीने की भीषण चिलचिलाती गर्मी में "ग्रांड पॉवर परिवार"  एवं  "उद्योग नगरी टाइम्स परिवार" द्वारा संयुक्त रुप से शरबत वितरण का कार्यक्रम  मूलगंज चौराहे पर आयोजित किया गया। जिसका आनन्द जनसामान्य ओर राहगीरों द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया।शर्बत वितरण में मुख्य रूप से फैसल हयात,ध्रुव ओमर,सिद्धार्थ ओमर,मो0 शोएब, शौकत हयात,वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ0 एस0 के0 वर्मा, प्रविश श्रीवास्तव,महेंद्र सिंह,विनोद द्विवेदी आदि सहर्ष शामिल हुए एवम शर्बत वितरण पूरी तन्मयता से किया।

प्राइवेट वार्ड मे लाइट नही मरीज परेशान और मौतों का शायद इन्तजार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। हैलट मे पिछले 30 मिनट से वार्ड 4 मे लाइट न आने से आपरेशन किये मरीज परेशान जबकि स्टाफ कूलर पंखे में कर रहे मजे   अभी हाल में ही  हैलेट प्रशासन की देखरेख में हो चुकी हैं कई मौतें  फिर भी अमला जुमला नींद से नहीं जागा अभी कुछ और मौतों का कर रहा है इंतजार आखिर कब   सुधरेगा हैलट प्रशासन  वही अधिकारियों से बात करने पर  टालमटोली कर जवाब देकर  बगले झांक रहे हैं मरीज मरने पर मजबूर....।पीड़ित आशीस त्रिपाठी मोबाइल नंबर 9839296015 ने बताया मामले की वे शिकायत कर चुके पर कोइ सुनता नही है।

Wednesday, June 13, 2018

नगर की  सडको के किनारे अतिक्रमण के चलते राहगीरों का निकलना  मुश्किल

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर की  सडको के किनारे अतिक्रमण के चलते राहगीरों का निकलना  मुश्किल हो गया है । बताते चलें कि फुटपाथ पर पैदल चलने वाले राहगीर नहीं चल सकते हैं क्योंकि दुकानों से अधिक सामान व्यपारियों ने फुटपाथ पर रख कर कब्जा कर लिया है। ठेले, खोखे, खोमचे पर चाय, चाट पकौड़ी के होटल भी फुटपाथ पर ही खुले हैं। वाहन भी खड़े रहते है। सड़क से वाहनों का आना-जाना भी बना रहता है। इसलिए पैदल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल सड़क से ही गुजरने को मजूबर है और हादसों के शिकार हो रहे हैं। अक्रिमण के कारण यह सड़क सिकुड़ कर पतली गली सरीखी लगने लगी है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त हो गई। यह वह सड़क है जिस पर आएदिन पैदल यात्रियों को दुकानदारों द्वारा बेइज्जत भी किया जाता है। जरा सा सामान में वाहन लग भर जाने से लोग एक जुट हो पैदल यात्रियों की धुनाई तक कर डालते है। यह सड़क कस्बे को एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ती है। इस लिय भी इस सड़क का महत्वपूर्ण रोड में शुमार होता है। नगर की उत्तर दिशा में पडने वाले दर्जनों गांव व मुहल्लों के लोग जरूरी कामों से इस रोड पर आना जाना बना रहता हैं छात्र छात्राओं का निकलना होता हैं फुटपाथ पर ग्रामीणों द्वारा अपने वाहन आड़े तिरछे कर खड़े कर समस्या को और भी बढ़ा दिया जाता है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं अधिकारियों को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड जाता है, लेकिन फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों की सेहत पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है  जैसे अतिक्रमणकारी आला अफसरों को चैलेंज दे रहे हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए है ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से जुटना होगा : विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क फार समर्थन अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता आज मोहम्मदी पहुंचे जहां उन्होंने समाज के विभिन्न तबके के बुद्धिजीवियों से भेंट कर उन्हें अपनी पार्टी की नीतियों व कार्यों के संबंध में जानकारी देकर उनका समर्थन मांगा।प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता का भाजपाइयों ने बरबर चौराहे पर भव्य स्वागत किया इसके बाद प्रदेश मंत्री ने विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के साथ संपर्क फार समर्थन अभियान के अंतर्गत व्यापारी महेंद्र राठौर ,मनीष मेहरोत्रा व देवेंद्र भारद्वाज के यहां पहुंच कर उन्हें भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा 4 वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए समर्थन मांगा तथा भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाती पुस्तक साफ नियत सही विकास भेंट की lइसके बाद प्रदेश मंत्री नगर पालिका सभागार पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे 2019 में एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाने का आवाहन कियाl प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कामों को जन जन तक पहुंचाने का दायित्व आप सभी का है भाजपा की लोकप्रियता से बौखला कर विपक्षी पार्टियां दुष्प्रचार पर उतर आई हैं l इनका जवाब आपको ही देना हैl विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमें मां भारती को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए एक बार पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से जुटना होगाl इस दौरान प्रदेश मंत्री के साथ विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता, युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला ,लोकसभा पालक रामजी रस्तोगी ,अतुल रस्तोगी, बार संघ के अध्यक्ष गोविंद खरे ,दीपक अग्निहोत्री , हरभजन सिंह ,राम मिलान त्यागी, पुनीत बाजपेई ,ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी ,आशीष गुप्ता, डॉ रमाशंकर गुप्ता सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों ने किया वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर का जोरदार स्वागत

आगरा। भाजपा नेता व बफ़्फ़ बोर्ड के डारेक्टर गुलाम मोहमद का किरावली आगमन पर सर्व समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम बबलू अब्बासी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर फतेहपुर सीकरी के विधायक प्रतिनिधी ओम प्रकाश चलनी वाले का स्वागत  भी किया गया। इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष बबलू अब्बासी ने बताया कि जनाब गुलाम मोहम्मद जी को वक्फ बोर्ड का डायरेक्टर बनाकर सरकार में बहुत बढ़िया काम किया है। अब्बासी समाज के जमीन से जुड़े व्यक्ति को वक्फ बोर्ड निर्देशक बनाकर अब्बासी समाज का मान बढ़ाया है और सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक किया है। विधायक प्रतिनिधि के साथ सभासद सुलेमान, अहमद हाजी, समाज सेवी अमीरूदीन, हाजी रहीश ने गाँब में विकाश कार्यो का जायजा लेते लिया और पेय जल के लिए समरसेविल की घोषणा की।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू रक्षा सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ी धूमधाम से मनाया 54 वां जन्मदिन

आगरा।। एत्मादपुर हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री स्वामी प्रबोध नन्द गिरि जी महाराज का 54 वां जन्मोत्सव एत्मादपुर शहर में हिंदू रक्षा सेना के सभी पदाधिकारियों ने एवं सभी हिंदू  ने बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर  श्रध्देय श्रीअनिलकृष्णजी महाराजश् नितिन जी हेमंत जी रिंकू जी संजय जी छोटू जी मनोज जी अशोक जी बसंत जी नरेश जी जीतू जी गौरव धर्मेंद्र जी मोहित जी देवेंद्र जी अरविंद प्रताप एवं हिंदू रक्षा सेना के सैकड़ों पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। सभी हिंदू रक्षा सेना के पदाधिकारीयों ने एत्मादपुर एवं भारतवर्ष के सभी हिंदू भाइयों की तरफ से पूज्य महाराज श्री जी को बहुत-बहुत बधाईयां दी गयी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र