Translate

Thursday, May 10, 2018

शिवदानी फिल्म प्रजेंटस द्वारा हिंदी फीचर फिल्म - शूद्र ए लव स्टोरी का शुभ मुहूर्त बनारस में सम्पन्न हुआ

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बनारस | शिवदानी फिल्म प्रजेंटस द्वारा हिंदी फीचर फिल्म - शूद्र ए लव स्टोरी का शुभ मुहूर्त बनारस में सम्पन्न हुआ | संजय आर. निषाद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सामाजिक भेदभाव को उजागर करेगी | इस फिल्म में शिवदानी गिरी और मोनिका राय मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे | नकारात्मक किरदार में बॉलीवुड व हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके धनवंत झिक्का नजर आयेंगे | दमदार कथा, पटकथा व गीत लिखें हैं सुरेश कुमार एकलव्य ने | आपको बतादें कि सुरेश कुमार  एकलव्य सामाजिक एवं राष्ट्रीय लेखन के लिए पहचाने जाते हैं | इससे पहले सुरेश कुमार  एकलव्य की कहानी पर ‘पहल' नाम से हिंदी फीचर फिल्म बन चुकी है व साथ ही तमाम शॉर्ट फिल्में, वेबसीरिज आदि आ चुके हैं | ‘शूद्र अ लव स्टोरी’ में संगीत दिया है बसंत पंडित ने, गायक हैं राजा हसन, ममता, अनिरूद्ध राणा, अनुराग मौर्य | कैमरामैन मनोज राजभर, सहायक कैमरामैन विनीत मिश्रा,  मनीष मिश्रा मेकअप रामेंद्र  राज गुड्डू गोल्डेन. पी आर. ओ. बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति को बनाया गया है | सहायक कलाकार हैं नवी नूर मंसूरी, रागिनी प्रजापति,अजय मल्लाह, जीतू बाबा , देवराज यादव, सुनील बाबा,   मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), सोना यादव, गुलाब यादव आदि | शूटिंग सेड्यूल 25 दिन का है | बनारस की अलग-अलग लोकेशन्स पर शूटिंग सम्पन्न होगी |

तूफान ने फिर अपना कहर बरपाया। इस बार तूफान का शिकार आगरा की एत्मादपुर तहसील बनी

आगरा। बुधवार शाम आये तूफान ने फिर अपना कहर बरपाया। इस तूफान का शिकार आगरा की एत्मादपुर तहसील बनी जहाँ के अलग अलग गांव में एक युवक और मौत हो गयी और 3 बच्चे घायल हो गए। बताते चले बुधवार शाम को बरसात के साथ आई आंधी ने लोगों को दशहत में ला दिया। एत्मादपुर के मजरा रहनकलां के गांव नगला नथौली में पेड़ के नीचे सो रहे 35 वर्षीय रामरतन वर्मा पुत्र उमराव सिंह के ऊपर पेड़ की डाल टूटकर गिर पड़ी। जिससे युवक के सिर मे गहरी चोट आई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक गरीब परिवार का व्यक्ति है जिसके 5 बच्चे हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है। वही युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर एसपीआरए अखिलेश नारायण, सीओ एत्मादपुर और उपजिलाधकारी और थाना पुलिस पहुच गई और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। दूसरी और सूचना मिलने पर प्रशासन ने एत्मादपुर के गांव सुरहरा की दौड़ लगा दी। जहाँ युवक सरनाम सिंह का कहना था कि आंधी में छप्पर गिरने से उसकी 55 वर्षीय माँ खिलोनिया देवी की मौत हो गयी है। लेकिन परिजनों ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रसाशन ने ग्रामीणों से पूछताछ में पाया कि वृद्धा की मौत आंधी आने से पहले ही बीमारी के चलते हुई है। वही गांव नगला केशरी में घर दीवार 22 वर्षीय युवक पिंटू पुत्र सोपाली घायल हो गया और मौजा सेमरा के गांव नगला अर्जुन में घर की दीवार गिरने से तीन बच्चे चंचल, निशा और सोनिया पुत्री राजपाल घायल हो गई। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। सूचना के बाद जिलाधिकारी आगरा, एसएसपी आगरा, एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर ने मृतक के गांव पहुच मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंधी में गिरे विद्युत तार हुए गायब, जेई ने थाना फतेहाबाद में दी तहरीर

आगरा। पिछले 2 मई को आये विनाशकारी तूफान के कारण टूटे निबोहरा रोड पर कई विधुत खंभे धराशायी हो गये थे जिनको दुरुस्त करने का काम विद्युत विभाग कर रहा था लेकिन इस प्राकृतिक आपदा में भी अज्ञात चोर अपने हाथ दिखाने से नहीं चूक रहे है। निबोहर गांव की रोड पर टूटे पड़े विद्युत खंभों से अज्ञात चोर टूटे तारों को चुरा कर ले गये। निबोहरा के विद्युत अवर अभियंता पंकज कुमार जब विद्युत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा तो क्षेत्र में विद्युत खम्भे तो थे लेकिन उसमें लगे विद्युत तार गायब थे। तारों की चोरी से नाराज विद्युत अभियंता ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। अवर अभियंता पकज कुमार ने बताया कि जगराजपुर से निर्गत 33 केवीए लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण उसके खंभे और विद्युत तार निर्जीव पड़े हुए थे। अज्ञात चोरों ने ग्राम भोजपुर के आस पास का 3200 मीटर एकल तार चुरा ले गये। तार चोरी होने से करीब 40 गांव की विद्युत आपूर्ती प्रभावित है। अवर अभियंता ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है और अज्ञात चोरो को पकड़ने की मांग की है।विद्युत अवर अभियंता पंकज कुमार का कहना है कि तार चोरी होने से विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में और देरी आएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार के आंधी तूफान ने ली मासूम की जान

आगरा। कल तेज रफ्तार से आए आए विनाशकारी आंधी तूफान ने एक घर के चिराग को बुझा दिया। खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नगला अर्जुन में तूफान आने से घर की दीवार गिर गई। घर में मौजूद एक 10 वर्षीय बालक उसमें दब गया। आज सुबह उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। खंदौली के गांव नगला अर्जुन निवासी राजपाल सिंह का 10 वर्षीय पुत्र विशाल कल फिर आए तूफान आने पर घर में मौजूद था। तभी तेज गति से आए तूफान के कारण घर की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसमें मासूम विशाल बुरी तरह घायल हो गया। घायल मासूम विशाल ने आज सुबह दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से पूरे गांव शोक की लहर में डूब गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षत्रिय समाज दहेज से करें परहेज, मृत्युभोज का करें बहिष्कार, शिक्षा पर दे विशेष बल : राजा महेंद्र अरिदमन सिंह

फतेहाबाद,आगरा।। महाराणा प्रताप ने अपने खातिर नहीं दी देश की खातिर मान सम्मान के लिए उन्होंने परितंत्रता  स्वीकार नहीं किया अगर इतिहास से क्षत्रियों के इतिहास को अलग कर दिया जाए तो इतिहास अधूरा हो जाएगा उक्त उदगार गुरुवार को कस्बा फतेहाबाद के आगरा रोड स्थित सिसोदिया कोल्ड स्टोरेज में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र पुरुष के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने समाज के लोगों से इतिहास का अनुभव करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि श्री राम अयोध्या के राजा थे उन्होंने कभी  मर्यादा नहीं तोड़ी इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है श्री कृष्ण गौतम बुद्ध महावीर स्वामी महापुरुषों में जाने जाते हैं उन्होंने कहा सभी ने सर्व समाज के लिए काम किया सभी मिल बैठकर समस्या का निदान  करते थे  वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक एवं प्रताप गढ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि अगर पन्ना  धाय नहीं होती तो महाराणा प्रताप भी नहीं होते। पन्ना धाय द्वारा महाराणा प्रताप के पिता उदयवीर सिंह की जान बचाने के लिए अपने पुत्र की कुर्बानी हंसते-हंसते दे दी। इसके अलावा हकीम मंसूरी हकीम राम सिंह की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता ।महाराणा प्रताप ने सभी समाजों के साथ साथ देशहित के लिए स्वाभिमान से समझौता नहीं किया उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का पैसा पूरा का पूरा पैसा समाज के हित के  लिए खर्च किया जाएगा गरीबों की कन्याओं के सामूहिक विवाह ,गरीबों की बेटा बेटियों की शिक्षा पर क्षत्रिय समाज  जोर देने का कार्य करे।वही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक भंवर सिंह चौहान, डा. वीरेंद्र सिंह चौहान एवं महेश सिसोदिया का तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि आगरा मे इस तरह का आयोजन किया।वही विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने  क्षत्रिय समाज की संगोष्ठी में मृत्यु भोज न करने पर स्वागत किया गया। वही उन्होंने मृत्युभोज में खर्च होने वाली धनराशि से सामूहिक विवाह एवं शिक्षा पर खर्च करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह द्वारा तथा संचालकडा. वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया इस अवसर पर ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य ,जय वीर सिंह पूर्व मंत्री, सांसद चौधरी बाबूलाल, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, छोटे लाल वर्मा ,सूरज पाल सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामप्रकाश तोमर ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार सिकरवार, बबीता चौहान ,अशोक लवानिया, बौबी शर्मा,प्रधान शिशुपाल सिंह धाकरे ,ठाकुर भंवर सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष ,ठाकुर वीरेंद्र सिंह चौहान, कार्यक्रम. संरक्षक ठाकुर महेश सिसोदिया, कार्यक्रम संयोजक कर्नल ब्रजराज सिंह भदोरिया डॉ एस पी सिंह ,बीरेंद्र चौहान मंडल अध्यक्षभाजपा ,अमर सिंह गुर्जर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ,चेयरमैन फतेहाबाद आशा देवी चक,   मनीष चक मेहताब सिंह गुर्जर आजय जादौन, दूशासन सिसोदिया, रधुवीर सिंह योगेश शर्मा शिवकुमार शर्मा जसावत आदि मौजूद थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बर्बता पूर्वक नाबालिक बच्चो की थाने में की गई पिटाई

नाबालिक बच्चो को थाने में बांध कर पीटा

रायबरेली ।।प्रदेश के मुखिया लाख प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस किसी तरह सुधरे लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने रवैया में बदलाव लाने को नहीं है ताजा मामला रायबरेली के गांव पूरे गढ़ही मजरे  लोधवारी डीह थाना क्षेत्र  का है जहां जमीनी विवाद की मिली शिकायत पर पुलिस घर में घुस जाती है और बर्बरतापूर्वक नाबालिग बच्चों को पिटती है गाली बकती है और बाप के ना मिलने पर दोनों लड़कों को थाने लाकर पेड़ से बांध कर बेल्टों और डंडों  से मारा जाता है आप खुद ही देख लीजिए नाबालिग बच्चों को थाने पर तैनात एस ई  पीयूष सिंह द्वारा नाबालिक बच्चों को पीटा जाता है कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी खड़ा करता है
हद तो तब हो जाती है कि जब इस पूरे मामले आला अधिकारियों को कुछ भी जानकारी लेने की कोशिश की जाती है तो आला अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार करते नजर आते हैं और अपने मातहतों की लीपापोती जरूर करते हैं की जांच कराई जाती है जो भी दोषी होगा उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी कारवाही क्या होती है आप खुद ही जानते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लगभग 500 बुजुर्गों की यंत्र हेतु जांच


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी द्वारा आज आयोजित जांच शिविर का आयोजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक भवनए मयूर विहार .3, कोंडली में हुआ। लगभग 500 वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जरूरत के यंत्र प्राप्त करने हेतु जांच करवाई। कल शिविर का आयोजन अम्बेडकर भवन, पटपड़गंज एव मयूर विहार.1 में किया जाएगा। आज के जांच शिविर मे एलिम्को व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के करीब 15 डाक्टर जांच हेतु उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आए सभी वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतानुसार बैसाखी, वाॅकर, कान की मशीन, चश्में, ट्रायपाॅड, दांत हेतु जांच की। आगे भी होने वाले सभी जांच शिविर में  चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को वितरण समारोह में यंत्र का वितरण किया जाएगा।सांसद महेश गिरी ने कहा कि आज आयोजित हुए जांच शिविर में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए हदृय से सभी का धन्यवाद। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील की कि यदि वह अपने आस पास किसी भी वरिष्ठ.बुजुर्ग नागरिकों को जानते हैए जिन्हें किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता है तो वह इन शिविरों की जानकारी उन्हें अवश्य दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरीक राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।जांच शिविर कार्यक्रम में निगम पार्षद अतुल गुप्ता और राजीव चैधरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा सेकड़ो की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओ व स्थानीय आरण्डब्लूण्एण् पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शासन स्तर से नामित जनपद की नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। शासन स्तर से नामित जनपद की नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव बाह्य सहायतित परियोजना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की श्रीमती डिम्पल वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गयी।इस अवसर पर मा0 प्रमुख सचिव ने जनपद में हुए विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समयान्तर्गत अपना-अपना कार्य पूर्ण करें। कोई भी कार्य पेन्डिंग में न रहे यदि निर्माण कार्यों में धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य अँधूरा है तो शासन को अतिशीघ्र डी0ओ0 पत्र लिखकर धनराशि के लिए भेजे तथा कार्य को पूर्ण करायें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि नया सत्र प्रारम्भ हो गया है इस सत्र में और भी अधिक मेहनत करने की आवश्यता है। अन्य कार्यो के साथ-साथ राजस्व वसूली एवं निर्माण कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग में पीने के पानी की सुविधा जरूर रखें जिससे कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को शुद्ध पानी मिल सके, कोई भी फाइल पेन्डिंग में न रखें उसे आगे बढ़ायें। मा0 प्रमुख सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को किताबें, जूते, मोजे उपलब्ध करायें। जिन बच्चों के मोजे फट गये हैं उन्हें भी नये मोजे दिये जायें। उन्होंने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत की आपूर्ति निर्धारित समयान्तर्गत की जाये, जिन स्कूलों में विद्युतीकरण नहीं है उन सभी स्कूलों में विद्युतीकरण करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये क्योंकि गर्मी ज्यादा पड़ रही है। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जहाँ पर ट्राॅन्सर्फामर खराब हो गये हैं उन्हें शीघ्र बदलवायें। उन्होंने आॅगनबाड़ी केन्द्रों में जो बच्चे कुपोशित एवं अति- कुपोशित हैं उन बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए सभी अधिकारी बच्चों के लिए फलों में एक केला, गुड़, चना जरूर दें, इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने राजकीय इण्टर कालेज चैक शाहजहाँपुर में बन रही बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्ष को देखते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था अधीशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण एवं ठेकेदार मै0 हिन्दुस्तान स्टील्स 107 चमकनी कृष्णानगर  शाहजहाँपुर को निर्देश दिये कि बिल्ंिडग के मैटेरियल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बिल्ंिडग को निर्धारित समयान्तर्गत अतिशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाये।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने विकास खण्ड कांट के अन्तर्गत राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज पिपरौला शाहजहाँपुर के बिल्ंिडग निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम इकाई-1 बरेली के सहायक प्रबन्धक श्री अजय कुमार शाही  एवं ठेकेदार मै0 अनिल कुमार एण्ड कम्पनी गाजियाबाद के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मा0 प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्यों के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ठेकेदार की हैसियत नहीं है फिर भी निर्माण कार्य दिया गया। लेबर में 180 की जगह पर 60 लेबरों से कार्य कराया जा रहा है। एयर कंडीशन 6 में से 1 लगी पायी गयी तथा साॅप काटने का कोई इन्तेजाम नहीं है। सिक्यूरिटी डिपाजिट परमार्फमेन्स के पेपर बार-बार माँगे जा रहे हैं किन्तु अभी तक पेपर उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। घूस न लेंगे न देंगे के पेपरों पर हस्ताक्षर नहीं पाये गये। मा0 प्रमुख सचिव को डी0पी0आर0 रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं मिला । जिस पर मा0 प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त की।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मा0 प्रमुख सचिव ने इमरजेन्सी वार्ड, मरहम पट्टी वार्ड, फ्रीज में रखे सैम्पल, जनरल वार्ड, उपचारिका कक्ष, शौचालय, जनरल वार्ड भर्ती कक्ष, महिला भती वार्ड, आपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। मा0 प्रमुख सचिव ने डाॅ0 मनोज मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों के जी0पी0एफ0 पासबुक, सर्विस बुक का निरीक्षण किया, सर्विस बुक में नामिनेशन न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जी0पी0एफ0 पासबुक, सर्विस बुक में नामिनेशन जरूर करायें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने कोतवाली तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीटबुक, समाधान दिवस, आर्डरबुक, सम्पूर्ण समाधान दिवस, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बैरिंक, मालखाना, बन्दीगृह, महिला पूँछताछ कक्ष आदि को देखा कम्प्यूटर पर कार्य किये जा रहे दस्तावेजों को भी देखा। मा0 प्रमुख सचिव को चैकी दारों ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिस पर थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी का वेतन शीघ्र दिलवायें। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने जवानों को फिट रहने के लिए सलाह दी कि प्रतिदिन कसरत करें और अपने को फिट रखें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर बुजुर्ग विकास खण्ड कटरा खुदागंज में चैपाल लगाकर गाँव में हुए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामवासियों से की । गाँव में हुए विकास कार्यों से डी0सी0मनरेगा आर0के0झा0 ने पढ़कर मा0 प्रमुख सचिव को अवगत कराया। मा0 प्रमुख सचिव ने ग्रामवासियों से विद्युत आने की जानकारी करने पर पाया कि गाँव में एक ट्रांन्सर्फामर खराब चल रहा है। जिस पर मा0 प्रमुख सचिव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि तत्काल ट्रांन्सर्फामर बदलवायें। और जो झूके हुए पोल हैं तथा जो झूल रहे तार को भी ठीक करायें। इसकी सूचना लेखपाल को तुरन्त दें। मा0 प्रमुख सचिव ने सभी ग्राम वासियों की शिकायती पत्र को लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिस अधिकारी से सम्बन्धित शिकायत है उस शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाये। मा0 प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें अपने घर के आस-पास किसी प्रकार की गन्दगी न करें, अपने गाँव को स्वच्छ बनायें।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेष कुमार, उपजिलाधिकारी तिलहर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश मे जनता के हितो का ध्यान रखने वाली सरकार चल रही है फिर भी सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन  राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम भोगियापुर ,असौवा , रामपुर ,शाहपुर राजा, शाहपुर जागीर, अमृता पथेली , पिपरिया कप्तान ,मौठी खेडा , खिरिया मिश्र, पालचक , कचनार सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ ,पारिवारिक लाभ योजना की जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से जाॅच की माॅग की है। ग्रामीणो ने इस समस्या के समाधान हेतु अपने क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ के सामने रखा है विधायक ने जल्द ही समाधान कराए जाने की बात कही है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत जनपद के थाना खुटार पुलिस द्वारा एक जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। बताते चले थाना खुटार पुलिस द्वारा ग्राम पीतमपुर से सर्वेश पुत्र छंगालाल नि0 वालागंज थाना खुटार शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अपराधी के विरूद्व सम्बन्धित थाना पर धारा 10 यू0पी0 गुण्डा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।