Translate

Saturday, April 14, 2018

बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत सामाजिक न्याय दिवस का किया गया आयोजन




ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर गांधी भवन प्रेक्षाग्रह में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन शासन श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यपर्ण तथा दीप प्रज्वल्लित कर नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि बाबा साहब संविधान के रचियिता थे। बाबा साहब ने संविधान में जो कुछ भी लिखा है उसमें कोई भी फेरबदल नहीं किया गया है उन्होंने गरीबों व दलितों के उद्धार के लिये बहुत ही संघर्ष किया था। उनके सघर्ष को आज भी सुचारू रूप से जारी किया गया है उनका देश के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने हमेशा ही देश हित में कार्य किया और एक ऐसा संविधान देश के लिये दिया जिसमें सभी वर्ग समाज को पूर्ण रूप से भागीदारी मिली।उन्होंने 20 मई 2007 को पारित हुआ शासनादेश पढकर सुुनाया और कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दलितों व गरीबों को ऊपर उठाने के लिये अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनको गरीब व मजलूमों तक प्रशासन की मदद से पहुंचाया जा रहा है तथा  उसका लाभ भी जनता को मिल रहा है। उन्होंने बाबा साहब के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज में भाईचारा लाने और सामाजिक न्याय दिलाने के लिये संघर्ष किया था। ऐसे महापुरूष को कभी भी भुलाया नही जा सकता जिसने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज की सेवा करने में व्यतीत कर दिया और देश की जनता को अपने अधिकारों के लिये प्रेरित किया तथा देश की जनता को उनके अधिकार दिलाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित न रहे और प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का हर किसी को पूर्ण रूप से लाभ मिल सके।मा0 मंत्री ने कहा कि 14 अपै्रल 2018 से ग्राम स्वरोजगार पखवाड़ा 5 मई 2018 तक मनाया जायेगा। जिसमें 18 अपै्रल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अपै्रल उज्जवला पंचायत, 24 अपै्रल पंचायती राज दिवस, 28 अपै्रल ग्राम शक्ति अभियान, 30 अपै्रल आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई किसान कल्याण कार्यशाला,  5 मई 2018 को आजीविका एवं कौशल विकास मेला मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत जिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चयनित 41 ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त भी 15 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य आबादी वाले पंचायती ग्रामों का चयन किया गया है। इन सभी ग्राम पंचायतों को भी समस्त योजनओं से परिपूर्ण किया जायेगा।इस अवसर पर तिलहर विधानसभा से विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि संविधान के रचयिता बाबा साहब डा0 अंबेडकर का सम्मान पूरी दुनिया में मिल रहा है। बाबा साहब ने दो वर्ष नौ माह इक्कीस दिन में लिखा था।पुवायां से विधायक चेतराम ने कहा कि आज बडे हर्ष की बात है कि पूरे देश में ऐसे महापुरूष को याद किया जा रहा है जिसने दलितों व गरीबों के सम्मान के लिये अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गलत कृतियां पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सरकार और हमारा समाज किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों की मानसिकता को पूरा नहीं होने देंगे।इस अवसर पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मां0 मंत्री जी को आश्वासन दिया कि ग्राम स्वराज अभियान में होने वाले कार्यक्रम को सफल करायेंगे। मां0 जिलधिकारी ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि जिले में ग्राम स्वरोजगार अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।उक्त अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक केबी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह, एडीएम प्रशासन जितेन्द्र शर्मा, एडीएम वित्त सर्वेश कुमार, कैन्टोमेन्ट के अध्यक्ष अवधेश दीक्षित, भानु दीक्षित, वीरेन्द्र पाल सिंह, रमाकान्त दीक्षित, अनिल वाजपेई अधिकारी/कर्मचारी, बुद्धजीवी गणमान्य नागरिक आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम से पहले मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन शासन श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंति के शुभअवसर पर घंटाघर एवं आवास विकास स्थित पार्क में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। मां0 मंत्री जी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि आवास विकास अंबेडकर पार्क में शौचालय व बंेच लगाने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर अनिल वाजपेई, रामसिंह, सुरेन्द्र नाथ, जगदीश चन्द्र, ज्वाला प्रसाद, बुद्ध पाल सिंह, सिया राम दिनकर, राजकुमार, आलोक वर्मा, विश्राम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।


x

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 127 में जन्म दिवस को विश्व विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाएगा

आगरा।। दलितों की राजधानी कहे जाने वाले आगरा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मशहूर डॉ भीमराव अंबेडकर के 127 वी जन्म जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है जिसमें सर्व समाज के सभी प्रबुद्ध जनों का जोरदार सम्मान किया जाएगा इसको लेकर भीम युवा व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा शहर के हींग की मंडी तिराहा स्थित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहर के ईदगाह कॉलोनी स्थित भीम युवा व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पिप्पल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 127 में जन्म दिवस को विश्व विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस अवसर पर संयोजक गजेंद्र सिंह पेपर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम के से मनाया जाएगा विश्व में ज्ञान के प्रतीक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस के अवसर पर शहर के सर्व समाज के प्रबुद्ध बुजुर्ग जनों और मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा वही इस अवसर पर मौजूद व्यापार मंडल के संरक्षक पंकज मुकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के हित में उन्होंने काम किया जो अत्यंत ही सराहनीय हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

खेरागढ का स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों बेहाल चल रहा है। जहां पर न तो चिकित्सक ही समय से पहुचते हैं न ही कर्मचारी

आगरा।। खेरागढ का स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों बेहाल चल रहा है। जहां पर न तो चिकित्सक ही समय से पहुचते हैं न ही कर्मचारी। स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों के साथ कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। हमारी टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र का हाल जाना तो स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक खुद गायब मिले। जहां पर लगाई गई बायोमैट्रिक मशीन खराब पड़ी है। साथ ही मरीजों को निजी लैब पर जांच के लिये रैफर कर दिया जाता है।
स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल था जहां पर दो चिकित्सक ही मौजूद थे। केन्द्र अधीक्षक सहित कई डॉक्टर व कर्मचारी गैर हाजिर थे। ग्रामीण नरेश कुामर ने बताया कि केन्द्र पर एक्सरा कराने आया था। जहां पर एक्सरा कर्मचारी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। वहीं खानपुर की भावना ने बताया कि वह इलाज कराने आयी है जिसकी जांच रिपोर्ट के लिये निजी लैब के लिये लिख दिया है। रैबीज के इंजेक्शन भी मरीजों को नहीं दिये जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हैं। स्वास्थ्य केन्द्र की बायोमैट्रिक मशीन भी खराब थी जो कि शासन ने डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग के लिये लगाई है। इस मामले में केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर बी.के सोनी ने बताया कि वह छुटटी पर हैं गुरूवार को ऑफिस जायेंगे। बायोमैट्रिक मशीन को खराब कर दिया गया है। जो कि ठीक कराई जा रही है। बाहरी लैब के लिये कोई जांच नहीं लिखी जाती है एक्सरा कर्मचारी के दुर्व्यवहार की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो उन्हें चेतावनी दी जायेगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 13, 2018

जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मेयर नूतन राठौर ने सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना जेड़ा झाल का निरीक्षण किया

फिरोजाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मेयर नूतन राठौर ने शुक्रवार को सरकार की जनपद में चल रही अत्यन्त महत्वपूर्ण परियोजना जेड़ा झाल का निरीक्षण किया। उन्होने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करते हुये परियोजना को प्रत्येक दशा में जून 2018 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दियेें।उन्होने अधिशाषी अभियन्ता अस्थाई खण्ड जल निगम को निर्देश दिये है कि 15 मई तक प्रत्येक दशा में नहर का कार्य पूर्ण करके पानी सप्लाई कोे प्रारम्भ कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि फिरोजाबाद शहर में पानी की समस्या अत्यन्त गम्भीर होती जा रही है और भूमिगत जल का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के किये जा रहे प्रयासों के क्रम में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रयास हैं।परियोजना के अन्तर्गत जसराना नवीन नहर परियोजना के विषय में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि जसराना नवीन नहर परियोजना फिरोजाबाद के तहसील जसराना के ब्लाक एका में निचली गंगा नहर की दायी पटरी से निकलती है जिसमें 200 क्यूसेक पानी की आपूर्ति की जायेगी। इसमें से 150 क्यूसेक पानी सिंचाई हेतु एवं 50 क्यूसेक पानी जसराना फीडर के किमी 25.260 से नगर निगम फिरोजाबाद के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा। जसराना नवीन नहर प्रणाली की कुल लम्बाई लगभग 65 किमी है। परियोजना का कार्य लगभग 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जसराना फीडर नहर एवं माइनरों पर प्रस्तावित 76 पक्के कार्य में से 75 पक्के कार्य पूर्ण किये जा चुके है। जसराना फीडर नहर के शून्य किमी से 36 किमी तक नहर निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका हैै। तथा शून्य किमी से 28 किमी तक लाइनिंग का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। जसराना फीडर नहर से निकलने वाली शेखूपुर हाथवन्त माइनर के हेड से 10 किमी तक जुलाहा माइनर के हेड से कुल 5.4 किमी, प्रतापपुर जखारा माइनर के हेड से 5.7 तक एवं फरीदा बरौली माइनर हेड से सात किमी नहर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक दशा में अवशेष कार्य 15 मई तक पूर्ण करके ट्रायल के रूप में पानी छोडने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी और मेयर नन्दपुर में भव्य रूप से बन रहे वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट व झील के निर्माण को देखा। और उसकी पूरी कार्य प्रणाली को गहनता से समझा। उन्होने इसे भी समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि भविष्य में झील में मछली पालन की भी व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है तथा उसके आस पास सौन्दर्यीकरण कराकर दर्शनीय बनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अशोक कुमार, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, डी0पी0आर0ओ0 गिरीश चन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता अस्थायी खण्ड जल निगम राकेश कुमार, पार्षद फूल माला, रेखा यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीओ सचिन गुप्ता आज पहुँचे दोनों उपभोक्ताओं के घर-कैंसिल की सीलिंग

बीते दिन चलाई थी बिना मीटर केबल लगाए सीलिंग भेजने की खबर

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में मीडिया द्वारा सोशल मीडिया पर बीते दिन दो उपभोक्ताओं की वेदना व्यक्त की गयी थी जिसमें तिलक नगर निवासी श्याम गुप्ता ने बताया था वो दो साल पहले अपना मीटर चेंज और मोटी केबल डलवा चुके हैं इसके बाबजूद उनको अब सीलिंग भेज दी गयी। यही हाल उनके पड़ोसी प्रेमा देवी का रहा था। जिसको लेकर शिकायत की गयी थी कोई गौर नहीं हुआ था,  यह खबर हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर चलने के बाद आज सुबह एसडीओ सचिन गुप्ता उक्त दोनों उपभोक्ताओं के घर पहुँचे और दोनों सीलिंग कैंसिल की साथ ही कहा उक्त कार्य करने वाले ठेकेदार को हटाया जाएगा। डीएलए का विशेष रूप से उक्त दोनों उपभोक्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नहर में डूबने से हुई बच्चे की मौत

आगरा।। थाना बरहन के ग्राम तिहेया में उस समय कोहराम मच गया जब 3 बर्षीय एक बच्चे की बम्बे में डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 वर्षीय मृतक आदित्य पुत्र सोनू सिंह निवासी तेहैया,खेडू अडू थाना बरहन जिला आगरा करीब दोपहर 1 बजे से खेलते खेलते गायब हो गया था। परिवार बालों ने उसे काफी ढूढ़ने पर वह नहीं मिला उसके बाद शक होने पर घरवाले ने नजदीक बम्बे में ढूढना शुरू किया। अंततः 5 या 6 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद उसका शव 500 मीटर दूरी पर बम्बे में मिला। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली न आने से पानी की हुई समस्या जनता ने लगाया जाम

आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र के नामनेर में आज स्थिति उस वक्त विस्फोटक हो गई। जब विगत 2 दिनों से पानी और बिजली ना मिलने के संकट से जूझ रहे क्षेत्रीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया। महिलाओं ने नारेबाजी करके नामनेर चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम हटाने का प्रयास किया। महिलाओं का उग्र रूप देखकर थाना पुलिस मजबूर होकर पीछे हट गई। क्षेत्रीय महिलाओं ने बताया कि बुधवार को भयानक तूफान आने के दूसरे दिन भी बस्तियों व मोहल्लों की बिजली व्यवस्था व पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की गई। जिससे रोजमर्रा की जरूरत के काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर में रहने वाले माननीय व वीआईपी क्षेत्रों में बिजली व पानी की व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। क्षेत्र में बिजली व पानी ना आने से जनता का सब्र का बांध टूट दया है। जाम लगा रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि शहर में विद्युत सप्लाई कर रही निजी कंपनी टोरेंट पावर जो बिजली के नाम पर आए दिन उत्पीड़न करती है। बुधवार को ताजनगरी में विगत 34 वर्ष के बाद आए इस भयानक तूफान के बाद टोरेंट की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की पोल खुल गई है। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली व्यवस्थापक व पानी की सप्लाई जल्द ही शुरू करवाने का आश्वासन क्षेत्रीय जनता को दिया। तब जाकर बामुश्किल जाम खुलवाया गया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईटेंशन के तार से चिपक कर हुई मजदूर की मौत

आगरा।। एत्मादपुर,  घटना गॉंव धरैरा की है यहाँ हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से खेत पर जा रहे मजदूर की तार से चिपक कर मौत हो गई। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।गांव धरैरा निवासी 32 वर्षीय दिनेश तोमर पुत्र सज्जन पाल तोमर मजदूरी करता था। वह गांव के बाहर गुरुवार रात 7 बजे खेत पर टहल ने जा रहा था। धरैरा से अगवार को जा रही हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई जिससे दिनेश तोमर की चिपक कर मौत हो गई।वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने दिनेश को हाई टेंशन लाइन से चिपका देख कर बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत सप्लाई बन्द कराई गयी। जिसके बाद दिनेश को वहां से हटाया तथा उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए । जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर विद्युत विभाग से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्यारह महिलाओँ को समाज मे उत्कृष्ट योगदान के लिए किया सम्मानित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र             
कानपुर ।। समाज मे बहुत कम ऐसा होता है कि कोई किसीकी मजबूरी मे बढ कर उसे सहयोग करे। इसे मानवता कहा जाएगा उस पर ऐसी संस्थाए भी कम ही होती है जोआगे बढकर ऐसे लोगो को प्रोत्साहित करे ।शुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी उन्ही मे से एक है।  किदवई नगर स्थित सोसाइटी के प्रेक्षागार मे एक समारोह मे श्रीमती विमला शर्मा,प्रीती सिंह,अजली श्रीवास्तव,राधनी पाण्डेय,संजुला पाण्डे,दीपिका सिंह,विमल मदान,आशा सचान,रंजना सिंह,पलक सिंह, को समाज मे अच्छे काम किये जाने किए लिए मुख्य अतिथी इनरव्हील क्लब ईस्ट की अर्चना गुप्ता,मिसेज इण्डिया पनाची 2018,की फायनलिस्ट नैना सिंह ,रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूरती अध्यक्ष सतीश चन्द गुप्ता कमल कान्त आदि मौजूद थे । सम्मानितो को उपहार से नवाजा गया।

ग्रीनपार्क को मिल सकता है चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स का एक मैच मिलने के आसार

कानपुर  से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। चेन्नई में कावेरी जल विवाद को लेकर चल रहे घमासान के बीच जहां पुलिस प्रशासन ने यहां हो रहे आईपीएल मैचों में सुरक्षा देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद मजबूरन बीसीसीआई को यहां बचे छह मैचों को स्थानान्तरित करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। उसने इन्हें अन्य स्थान पर कराये जाने की घोषणा भी कर दी है। जिसके बाद अब उम्मीद जगी है कि यह मैच उन स्थानों पर कराये जायेंगे जहां पहले आईपीएल मैच हो चुके हैं। इस सूरत में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को एक मैच मिलने के आसार  बढ चले है। वहीं अन्य स्थलों में रांची, केरल और लखनऊ के विकल्प भी हैं। आईपीएल कमेटी ने आज इन स्थलों को लेकर चर्चा भी की। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ को मैच कराने की प्राथमिक्ता दी गयी थी लेकिन स्टेडियम के अनफिट होने के कारण यह मैच कानपुर  मे कराने को कहा गया है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में चेन्नई के शेष मैच कराने वाले सभी स्थलों की घोषणा हो जायेगी। इन स्थलों के चयन में सबसे अहम भूमिका चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के मालिकानों की है, क्योंकि आईपीएल कमेटी द्वारा सुझाए हुए स्थलों में अंतिम मोहर उन्हीं की लगेगी। दूसरी तरफ आईपीएल चेयरमैन १५ अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं इस सूरत में यहां मैच होने की संभावनाएं अधिक हो चली हैं।