Translate

Thursday, February 15, 2018

सहसपुर में धूमधाम से निकली शिव बारात

बिलारी,मुरादाबाद।। रूसतम नगर सहसपुर में युवा दल ने हर वर्ष की भांति शिव बारात का आयोजन किया शिव बारात सन 2002 से सहसपुर शिव मन्दिर से निकाली जा रही है ये बारात शिव मन्दिर से चलकर सहसपुर के चौराहे पर पहुचती है उसके बाद किला रोड होते हुए काली मन्दिर सहसपुर से वापस दुर्गा मन्दिर सहसपुर होते हुए शिव मन्दिर सहसपुर पहुचती है शिव बारात के बैङ बाजे के साथ सहसपुर के सभी मन्दिरों पर होते हुए शिव मन्दिर सहसपुर पहुचती है पुलिस प्रशासन बारात के साथ चलता है बारात के बाद शिव मन्दिर सहसपुर में हवन किया जाता है बारात से पहले रामायण का पाठ किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धार्थ शेखर,दीपक शर्मा,राम निवास शर्मा,अंकित शर्मा,सिद्धार्थ गुप्ता,आशीष गुप्ता,निपुल गुप्ता,अजय गुप्ता,सचिन सकसैना,अमन गुप्ता,संचित गुप्ता,कनिषक पाराशरी,राज पाराशरी,नितिन गोस्वामी,चन्द्र विजय सिंह,दिलिप कुमार,भूपेंदर शर्मा,कल्यान सिंह दरोगा जी,ङा गुङङू,नीरज शर्मा ।आदि शामिल रहे।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना अध्यक्ष पचोखरा ने किया पैदल मार्च दिलाया सुरक्षा का भरोसा

फ़िरोज़ाबाद । जनपद में सर्किल टूण्डला थाना पचोखरा में कानून व्यवस्था व्यवस्थित रहे आमजन अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित न हो और उसके अन्दर से अपराधी नाम का भय समाप्त हो इसे लेकर थाना पचोखरा पुलिस ने कस्बा में पैदल मार्च कर जनता को अपनी सुरक्षा के प्रति पूर्ण भरोसा दिलाने का प्रयास किया है।थाना पचोखरा पुलिस ने कस्बा पचोखरा के अलावा एटा टूण्डला मार्ग, पचोखरा देवखेडा मार्ग,पचोखरा नारखी मार्ग पर समीपी गाँव और मजरौ में भी भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनता की सुनी और उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।कस्बा पचोखरा में सड़क के किनारे अनियंत्रित खड़े वाहनों को खदेडा और अवैध रूप से सड़क के किनारे अतिक्रमित कर लगाई गई दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी कि सड़क किनारे रखकर जो सामान बिक्री कर रहे हो उसे हटाके मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कर दो अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस से पूर्व थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और व्यापारियों के साथ बैठकर शान्ती कमैटी की बैठक की और कहा कि आपराधिक किस्म के लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भले लोगों के मान सम्मान पर आॅच नहीं आने दी जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बड़ी धूमधाम से निकाली गई शिव बारात

रोजा,शाहजहाँपुर।। महा शिवरात्रि पर्व पर ओम कालेश्वरनाथ से परंपरागत ढंग से शिव बारात दोपहर बाद शुरू हुई, जो पक्कापुल, पुत्तूलाल चौराहा, निवाजपुर, रोजा मंडी होते हुए रोजा के आदर्श नगर कॉलोनी स्थित बाबा भोलेश्वरनाथ धाम में संपन्न हुई। शिव बारात की खास बात यह रही कि एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को पुलिस बल मुस्तैद रहा वहीं, दूसरी ओर समिति ने बड़ी संख्या में  शिवभक्तों को भी लगा रखा था। ये सभी पीले वस्त्र पहने और हाथ में छड़ी पकड़े व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। डीजे पर बज रहे भोले बाबा के भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया।भीड़ का आलम यह था कि घर की छतो पर भीड़ थी और हर तरफ श्रद्धालु ही दिखाई पड़ रहे थे। ग्रामीण  से आये हजारों महिलाओं और पुरुषों ने भी बारात का आनंद लिया। बारात में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, श्रवण कुमार, मां काली, भारत माता, इंद्रदेव, मां दुर्गा, विष्णु-लक्ष्मी, मां सरस्वती, ब्रह्माजी, हनुमान जी, यमराज, सैनिक, नारद, दूल्हे के रूप में शिव जी की झांकियां देखते ही बनी थीं। झांकियों के बीच भूत-प्रेत, भांगड़ा बैंड, डीजे आदि भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे। बारातियों के लिए सरायकाइयां के   मंदिर और रोजा मंडी में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
व्यवस्था में छोटेलाल  , राम सनेही, नरेश कुमार,  सोनू मौर्या, नवीन गुप्ता, अनुराग,प्रवल, अनिल राठौर,  आदि लोगों का योगदान रहा।

रोजा शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, February 14, 2018

उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तहसील में लगे भट्टा मालिकों की बैठक ली

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तहसील में लगे भट्टा मालिकों की एक बैठक स्वच्छता व शौचालय के संबंध में आयोजित की । बैठक में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने  भट्टे पर शौचालय बनाने ,स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना , जो भट्टा पर काम करने वाले दैनिक मजदूरी के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना ,पर्यावरण का नुकसान न हो इसका ध्यान रखना , ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण ना करना ,जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के साथ दो भट्टा मालिकों को पर्यावरण के संबंध में नोटिस जारी की गई वही भट्टा मालिकों इस समस्याओं को भी सुना तथा उसके निराकरण करने का भी आश्वासन दिया इस बैठक में जगदीश गुप्ता राजेंद्र शुक्ला राजेंद्र गुप्ता मोहम्मद आसिफ खान नवीन रस्तोगी सहित और भट्टा मालिक मौजूद रहे

रिपोर्ट:-शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है राष्ट्र रक्षा महायज्ञ- राजनाथ सिंह

जल मिट्टी रथ यात्रा के माध्यम द्वारा देश कल्याणए सुरक्षाए अध्यात्म से जुड़ने के लिए सर्वजन को प्रेरित करना है.राजनाथ सिंह


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। राष्ट्र रक्षा महायज्ञ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिये एक अनूठा प्रयास हैए यह महायज्ञ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है। यह उदगार माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जल व मिट्टी लाने के लिये इंडिया गेट से रथ यात्रा को रवाना करते हुये व्यक्त किये। गृहमंत्री श्री सिंह ने महायज्ञ के आयोजक और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि सांसद श्री गिरी ने देश की रक्षा के प्रति इतना बड़ा बीड़ा उठाया वो अविस्मरणीय होगा। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे पहले भी कई राजनैतिक पार्टीयों ने भी कई रथ यात्राओं का आयोजन राजनैतिक सफलता व कई निजी उदेश्य सिद्ध करने के लिए किया है। किन्तु इस महायज्ञ का एक मात्र लक्ष्य राष्ट्र कल्याण व देश में एक सकरात्मक उर्जा का संचार करना है। श्री राजनाथ जी ने इस रथ यात्रा के उदेश्य का विस्तार में विवरण देते हुए कहा कि यह यात्रा कोई सामन्य रथ यात्रा नहीं है। इस जल मिट्टी रथ यात्रा का उद्देश्य देश कल्याणए सुरक्षाए अध्यात्म से जुड़ने के लिए सर्वजन को प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि यह यज्ञ केवल भारतीय अखण्डता व सुरक्षा के लिए ही नहीं बल्कि यह सम्पूर्ण विश्व की मंगलकामना के लिए है। गृहमंत्री श्री सिंह ने प्रचीन भारतीय संस्कृति की व्याख्या की जिसमे उन्होने बतया कि प्रचानी काल में कैसे ऋषि मुनी लोक कल्याण व शुभेच्छा के लिए यज्ञ का आयोजन किया करते थे व इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे भारतीय संस्कृति की प्रशंसा केवल भारतीय विद्वानो ने ही नही बल्कि कई विदेशी विद्वावानों ने भी सदैव की है। उन्होंने इसको व्याख्यित करने के लिए उदाहरणार्थ कहा कि फ्रांस की क्रांति के दौरन मि0 वोल्डियर ने भी भारतीय संस्कृति की प्रशंसा की थी। हमें गर्व है कि हम इस संस्कृति वाले देश से है।श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि भारत को समृद्ध व बलवान बनाने के उद्देश्य किसी अन्य देश को क्षति पहुँचाना नही है कि बल्कि हम समृद्ध होकर विश्व कल्याण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करना चाहते हैं। ताकि भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभर सके। साथ ही उन्होने राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र रक्षा महायज्ञ में सहयोग करने की अपील की। यह रथ देश की सीमाओं के साथ.साथ पावन स्थल चारों धाम से जल व मिट्टी को आस्था पूर्वक ले कर आएंगे तथा 18 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले आठ दिवसीय महायज्ञ में बनने वाली यज्ञशाला में इस जल मिट्टी का उपयोग किया जाएगा।सांसद श्री महेश गिरी ने जल मिट्टी रथ यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि जिन सीमाओ की रक्षा के लिए हमारे वीर सैनिक सबकुछ दांव पर लगाते हैए जिन सीमाओ के कण कण हमे उनकी शौर्य गाथा सुनते है। जिन पावन धामो के आगे सबके सर नतमस्तक हो जाते है। ये रथ उन्ही दिशाओ ओर स्थानों पर जा कर जल व मिट्टी को ले कर आएंगे। देश के रक्षक वीर सैनिकों के बलिदानों और संघर्षों की वजह से हम सभी सुरक्षित हैं। इस रथ यात्रा के दौरान पूरे देश मे राष्ट्रभक्ति ओर अध्यात्म के विचारों का संचार होगा।सांसद श्री गिरी ने आमजन से भी आग्रह किया कि स्वेच्छानुसार यज्ञ में सहयोग करके सहभागी बने। 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ में देश भर के आध्यात्मिक गुरू हिस्सा लेंगे और सवा दो करोड़ मंत्रों का मंत्रोच्चारण करेंगे।

लाखो की ठगी करने वाले के खिलाफ लिखा पुलिस ने लगभग ढाई साल बाद मुकदमा-राजीव शर्मा

सवाल क्या अब कर पाएगी आरोपी की गिरफ्तारी

पीड़ित पूर्व में उच्चाधिकारियों को भी भेज चुका है शिकायत

फ़िरोज़ाबाद।। लाखो की ठगी के एक मामले में लगभग ढाई साल से न्याय की गुहार लगा रहे एक पीड़ित के मामले में डीएम नेहा शर्मा के हस्तक्षेप के बाद अब जाकर न्याय की आस जगी है। बीती रात मामले में ठगी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है, पीड़ित का कहना ये है अब देखना ये है आरोपी को आखिर कब तक पुलिस गिरफ्तार कर लेती है?
मामले के अनुसार थाना उत्तर क्षेत्र 622, तिलक नगर निवासी राजीव शर्मा पुत्र मौजीराम शर्मा की दुकान के पश्चिम की ओर चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट की अधबनी जगह पड़ी हुयी थी। जिसको किराए पर देने के लिए राजीव शर्मा और उनके साथी आलोक कटारा पुत्र दिनेश कटारा निवासी गांधी नगर थाना उत्तर से ग्रीश कुमार मित्तल पुत्र संत कुमार मित्तल निवासी कोटला रोड थाना उत्तर ने संपर्क किया और बताया वह चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट का सचिव है और उसे इस संपत्ति को किराए पर देने आदि के सारे अधिकार प्राप्त हैं। राजीव शर्मा ने बताया ग्रीश कुमार मित्तल ने उनकी दुकान स्थित गोपाल आश्रम के सामने  सर्विस रोड के किनारे चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट फ़िरोज़ाबाद की अधबनी जगह को निर्माण कराके देने के लिए वार्ता की और निर्माण के लिए पांच लाख 40 हजार रुपये राजीव और आलोक कटारा द्वारा देना तय हुआ और निर्माण के बाद 1551 रुपये प्रतिमाह किराया देना तय हुआ और कहा गया यह किराए की राशि पांच लाख 40 हजार रुपये से काटी जाती रहेगी। आगे बताया छह जुलाई 2015 को ग्रीश कुमार मित्तल ने हम दोनों साथी से पांच लाख रुपये प्राप्त कर एक रजिस्टर्ड किरायनामा उपनिबंधक कार्यालय तहसील फ़िरोज़ाबाद में गवाहान गौरव वर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार वर्मा निवासी आर्य नगर थाना उत्तर  एवं जितेंद्र यादव पुत्र प्रेमकिशोर यादव निवासी जैन नगर थाना उत्तर के सामने अपने आप को चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट मनोहर निवास कोटला रोड फ़िरोज़ाबाद का सचिव दर्शाते हुए हस्ताक्षर कर पंजीकृत कराया। राजीव शर्मा ने कहा बाद में हमें पता चला वह उस ट्रस्ट का सचिव है ही नहीं। यह तो जानबूझकर ठगी का जाल बिछाया गया था। कई बार जब रूपये की मांग की तो गाली गलौज, दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी। दो माह पूर्व इस मामले में डीएम नेहा शर्मा से मिले थे तब उन्होंने इंस्पेक्टर उत्तर को एफआईआर दर्ज कर कार्यवाहीं के लिए कहा था फिर भी ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद बीते दिन फिर डीएम मैडम से मिले। जिस पर उन्होंने एसएसपी से बात की। बीती रात आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो डीएम के हस्तक्षेप और एसएसपी के आदेश पर हो गयी है अब देखना ये है आखिर कब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती है या फिर एफआईआर दर्ज कर सिर्फ औपचारिकता निभाती है। इस बारे में जब डीएम नेहा शर्मा से और अधिक जानकारी को संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया वे अभी आगरा कमिश्नर की मीटिंग में हैं और इंस्पेक्टर उत्तर लोकेश भाटी ने बताया कोर्ट में हैं, वहाँ से निकलने के बाद इस मसले पर बात करते हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, February 13, 2018

सरकारी आदेश की धज्जियां उङाता सहसपुर का प्राथमिक विद्यालय

बिलारी,मुरादाबाद।।रूसतम नगर सहसपुर का प्राथमिक विद्यालय सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ा रहा हैं इस विद्यालय में 245 बच्चे पंजीकृत है और उनको पढाने को 7 अध्यापक तैनात हैं दोपहर भोजन को तैयार करने के लिए यहाँ  4 महिलाओं को को नियुक्त किया गया है सरकार ने हर विद्यालय में भोजन तैयार करने के लिए गैस की व्यवस्था की है पर आज भी अनैक विद्यालय ऐसे है जहाँ आज भी परीक्षार्थियों के लिए भोजन गैस पर तैयार करने की जगह चूल्हे पर तैयार किया जा रहा हैं इन्ही में से एक है सहसपुर का प्राथमिक विद्यालय जहाँ आज चूल्हे पर भोजन तैयार किया जा रहा था भोजन पकाने वाली महिलाओं से जानकारी करने पर पता चला कि गैस के चूल्हे का पाइप काफी समय पहले    खराब हो गया था जो आज तक ठीक नहीं हुआ है इस वजह से भोजन चूल्हे पर तैयार किया जा रहा हैं प्रधान अधयापिका से इस बाबत पता करने पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को गैस पर भोजन तैयार करने में ङर लगता है अब सच्चाई क्या है ये तो कहना मुश्किल है पर सरकार कितना पैसा खर्च कर रही है पर कुछ लोग आज भी अपनी आदत से मजबूर हैं।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना "वीनू"की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

।। एतिहासिक धरोहर ।। अश्वत्थामा आज भी भोलेनाथ की करने आते है पूजा

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर  । अमरत्व को प्राप्त आचार्य द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा कौरव युवराज दुर्योधन की मित्रता के कारण महाभारत के युद्ध के समय ऐसा जघन्य अपराध कर दिया। जिसका खामियाजा आज भी उन्हे कोढ़ी बन चुकाना पड़ा रहा है।उन्होने ब्रह्मास्त्र का वार
उत्तरा के गर्भस्थ शिशु पर कर दिया था। इससे पहले दुर्योधन ने पाण्डवों के साथ जो अन्याय किया वह जग जाहिर है।पूरे राज्य के एवज मे सुई की नोक के बराबर भूमि न देने की जिद पर अडा रहा और पुत्र मोह मे ध्रतराष्ट्र को अपने सौ पुत्रों को गंवा ना पड़ा। यह सन्देश दुनिया को दिया की ब्यक्ति को दम्भ वस कभी किसी पर अन्या नही करना चाहिये। कानपुर शहर से बत्तिस किलोमीटर उत्तर पश्चिम जी टी रोड किनारे बसे शिवराजपुर से कुछ हटकर खेरेश्वर मन्दिर इस शिव लिंग की स्थापना स्वयं द्रोणाचार्य ने की थी। जहाँ  आज भी अश्वत्थामा पूजन करने रात्रि के तीसरे प्रहर आते है। और जब शिवाला के द्वारा पुजारी पूजन के लिए मन्दिर के पट खोलते है तो भोलेनाथ पूजित मिलते है। पुजारी वीरेन्द्र गोस्वामी की सुने तो अश्वत्थामा को देखा तो किसीने भी नही बस छाया मात्र दीखती है। इस क्रम को बीते पाँच  हजार साल गुजर चुके है।सफेद कमल पुष्प आच्छादित तालाब के बारे मे वे बताते है कि गन्धर्व ताल कहलाता है। पिताजी बताते थे कि रग बदल कमल बेल डाली गयी पर कालान्तर में सफेद फूल मे बदल गयी। सरकार की तरफ से किसी प्रकार का योगदान मन्दिर को नही है। वीरेन्द्र बताते है कि शहर के कुछ साहुकार भक्त योगदान करदिया करते है महाशिवरात्रि को मेला लगा करता है बाकी सोमवार को भक्त लोग आ जाया करते है।

खराब गुणवत्ता का कार्य किया तो होगी कठोर कार्यवाही होगी- जिलाधिकारी

विभागीय अधिकारीयों को भी अपनी निगरानी में सभी निर्माण कार्य कराए जाने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ठेकोदारों से उनकी समस्याओं के बारें  में पूंछकर प्रभावी निस्तारण किये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होने स्पष्ट कहा कि प्रशासन ठेकेदारों कि समस्याओ एवं उनके भुगतान के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर रहा है, परन्तु यदि निर्माण कार्याेें में कोई कमी पाई गयी तो उसे कतई बख्शा नही जाएगा। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये निर्माण कार्य के समय उनके जे0ई0 अवश्य मौजूद रहें तथा लगाए जा रहे मैटेरियल की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होने सभी जेई को निर्देश दिये कि बिना किसी दबाव और भय के कार्य करे तथा कहीं पर भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल अवगत कराएं।उन्होने एसपीएस प्रोडक्शन मैनपुरी को आवंटित किये गये कार्याें में धीमी प्रगति तथा खराब गुणवत्ता पर कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि यह उनके पास कार्याें में सुधार करने के लिए अंतिम मौका है। अब कोई नोटिस नही दिया जाएगा सीधे कार्यवाही कि जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी जेई को बताया कि प्लांट निर्माण कार्य के जितना सम्भव हो नजदीक होना चाहिए और डाबर फैलाते समय उसका तापमान मानकों के अनुरूप होना चाहिए, क्योकि कम तापमान की परत चढ़ाने से वह जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि कहीं पर भी कोई पर्यवेक्षणीय शिथिलता नहीं आऐ। यदि कोई कार्यदायी संस्था ठीक प्रकार सेे कार्य नही कर रही हैं तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसा कार्य करें कि लोग उनका उदाहरण दे सके। उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करके जहा एक और आप अपनी साख को उत्तम करेंगें वही दूसरी ओर एक बेहतर फिरोजाबाद में अपना योगदान देंगे। यह आप लोगो का अपना शहर है, इसलिए किये गये निर्माण कार्य आप लोगो को स्वंय के लिए हैं। उन्होने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए लक्षित सभी लंबित निर्माण कार्यों को 31 मार्च से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक कुमार अधिशाषी अभियंता अस्थाई खण्ड( प्र0प0) लो0नि0वि0 उदयवीर सिंह, सभी जे.ई. सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

सिरसागंज में एनएच 2 से तहसील तक कराया जा रहा कार्य है मानको के अनुरूप - डी.एम.

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सिरसागंज से अरांव रोड में एन एच 2 से तहसील तक लगायी गयी इंटरलाकिंग का पर विटूमिनस द्वारा कोटिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोड का निर्माण कार्य 31 अगस्त 2014 को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कराया गया था जिसमे निर्माण के 5 वर्ष तक उस सड़क का अनुरक्षण करना होता है। सडक पर चल रहे निर्माण कार्य कि शिकायत मिलने पर गत 1 फरवरी को उनके द्वारा सडक का निरीक्षण भी किया गया था। उन्होने पी0डब्ल्यू0डी0 के अभियन्ताओं की टीम गठित करते हुये कार्य की गुणवत्ता की आख्या उन्हे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए थे । अधिशाषी अभियंता अस्थायी खंड (प्र.प.) लो.नि.वि. उदयवीर सिंह ने बताया कि वह सडक अनुरक्षण में है और उस पर कराया जा रहा कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों का पांच वर्षों तक अनुरक्षण करना होता है जिसमे इंटरलाकिंग में कमी आने पर उसके उपर विटूमिनस की मजबूत परत लगाकर उसका अनुरक्षण किया जाता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान के शव को NH 2 पर किड्स कार्नर स्कूल के सामने रख कर किया रोड जाम

65 वर्षीय वृद्ध को किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल टूंडला की बस ने मारी टक्कर ,मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।  जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के जारखी रोड किनारे बैठे 65 वर्षीय वृद्ध को किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल टूंडला की बस ने मारी टक्कर किसान को हॉस्पिटल ले जाते समय हुई  मौत परिजनों ने शव को  NH 2 पर किड्स कार्नर स्कूल के सामने रख कर रोड जाम करने का किया प्रयास ।पुलिस के आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर। SDM टूण्डला सुरेश कुमार ने 5 लाख रुपये की सरकार कोष से सहायता दिलवाने की बात कही उसके बाद परिवार वालो को समझा कर रोड से हटवाया व सव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र