Translate

Friday, October 6, 2017

शरद पूर्णिमा के दिन प्रगट हुए परमात्मा आदि कवि महर्षि श्री बाल्मिक जी का हवन पूजन कर घरो पर मोम बतिया जलाकर त्योहार के रूप में मनाया

शरद पूर्णिमा के दिन प्रगट हुए परमात्मा आदि कवि महर्षि श्री बाल्मिक जी का हवन पूजन कर घरो पर मोम बतिया जलाकर त्योहार के रूप में मनाया

फ़िरोज़ाबाद में थाना सिरसागंज क्षेत्र में मुहल्ला भदेसरा कस्बा सिरसागंज के बाल्मिक मन्दिर पर शरद पूर्णिमा के दिन प्रगट हुए परमात्मा आदि कवि महर्षि श्री बाल्मिक जी का हवन पूजन कर नगर के बाल्मिक समाज ने अपने घरो पर मोम बतिया जलाकर एवं मीठे पकवान बना कर नये नये कपड़े पहेन कर एक त्योहार के रूप में मनाया इस शुभ अवसर पर समाज के श्री जगदीश प्रसाद सीताराम राजेन्द्र वीरेन्द सिह रमेश सुनील राजेश विमलकुमार बाल्मिक रवि दिनेश प्रवेश संज़य अरविन्द रामचरन विजय नरेश अजीत आदि बाल्मिक समाज के लोग उपस्थित रहे ।

कश्मीर सिंह  मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, October 5, 2017

6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विद्युत विभाग में वर्क टू रूल के अंतर्गत काम करेंगे सभी अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता

6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विद्युत विभाग में वर्क टू रूल के अंतर्गत काम करेंगे सभी अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में  6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विद्युत विभाग में वर्क टू रूल के अंतर्गत काम करेंगे जनपद के सभी अवर अभियंता/ प्रोन्नत अभियंता 2012 के सहायक अभियंताओं को वरीयता ना देकर 2014 से सीधी भर्ती करके आये अभियंताओं को तरजीह देने पर कल से ज़िले के सभी अवर अभियंता हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे,ये फैसला आज की अवर अभियंताओं की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता जेई संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राजपूत ने की इस मौके पर राज्य विद्युत परिषद के अध्यक्ष राजवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने ली सीएम के विकास प्राथमिकता कार्यों की समीक्षा बैठक

डीएम ने ली सीएम के विकास प्राथमिकता कार्यों की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट बार बार बदलने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय से अपनी योजनाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक के दौरान निर्माण विभाग के सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों को अपनी योजनाये समय से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियो को उनकी रिपोर्ट बार बार बदल कर प्रस्तुत करने पर कड़ी फटकार लगायी। कहा विद्युत विभाग के कर्मचारियो द्वारा कोई अवैध वसूली न की जाए अन्यथा एफआईआर की जायेगी। डीपीआरओ को आधार फीडिंग प्रगति बढ़ाने तथा बीएचएनडी में एमओआईसी, खंड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ की सहभागिता को सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन अधिकारियों ने गाँव गोद लिए हैं उनमे जाकर कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ्ता और स्वास्थ्य दोनों पर चर्चा करने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान सीडीओ अशोक कुमार, एडीएम उदय सिंह, सीएमओ डॉ एस के दीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर जाते युवक को बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली

घर जाते युवक को बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गाँव सुजावलपुर निवासी 32 वर्षीय राजकुमार पुत्र दूरबीन सिंह की शिकोहाबाद में नारायण डिग्री कालेज के सामने अभिषेक फोटो स्टेट एंड कम्प्यूटर के नाम से दूकान है जिसे बंद कर घर जा रहे थे। थाना नसीरपुर क्षेत्र सुजावलपुर मोड़ पर दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। युवक को तीन गोलियां लगीं। बाइक सवार फरार हो गए। युवक को शिकोहाबाद से फ़िरोज़ाबाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स  हिंदी समाचार पत्र

बोले-बिना किसी राजनीतिक दबाव के करेंगे कार्य - एसएसपी डॉ मनोज कुमार

नवागत एसएसपी को दस दिन बाद आयी मीडिया की याद, हुए रुबरू हुए

बोले-बिना किसी राजनीतिक दबाव के करेंगे कार्य - एसएसपी डॉ मनोज कुमार

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के नवागत एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने लगभग दस दिन पूर्व जिले में चार्ज लिया था। आज दोपहर प्रेस मीट रख वे यहाँ के पत्रकारों से रुबरू हुए। सबका परिचय प्राप्त किया और कहा पुलिस से अधिक मीडिया के सूत्र होते हैं अगर यह दोनों मिल जाएँ तो अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है। आगे बताया कानून व्यवस्था में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। शहर में लगने वाले जाम और डग्गेमार वाहनों पर शिकंजा कसना उनकी दूसरी प्राथमिकता है। आगे बताया शहर में नाबालिगों को किसी तरह के वाहन नहीं चलाने देंगे ताकि जाम न लग सके। साथ ही बताया वह बिना किसी राजनीतिक दबाव के अपना काम करेंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना नसीरपुर के ग्राम बाकलपुर पर दूध का टेंकर पलटा

थाना नसीरपुर के ग्राम बाकलपुर पर दूध का टेंकर पलटा

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद।। जनपद के थाना नसीरपुर के ग्राम बाकलपुर पर दूध का टेंकर पलटा।नमस्ते इंडिया डेरी धर्मनगर से टेंकर दूध ले कर शिकोहाबाद की तरफ जा रहा था।बाकलपुर पर ईट भट्टा से अचानक ट्रैक्टर निकल पडा जिसे बचाने के चक्कर में टेंकर ड्राईवर ने ब्रेक लगाई और जिससे टेंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे टेंकर में भरा हुआ दूध सड़क पर फ़ैल गया। ड्राईवर को हलकी चोट आयी। ग्रामिणो का कहना है की आये दिन यहा हादसा होने से टलता हैं जिसका कारण हैं भट्टे से आने वाले वाहन। जो की अचानक निकल पड़ते हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने अपने साथियों संग मिलकर गेटमैन को जमकर पीटा

पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने अपने साथियों संग मिलकर गेटमैन को जमकर पीटा

फिरोजाबाद।।कानपुर रेलखंड के कौरारा रेलवे स्टेशन के गेटमैन केपी सिंह यादव द्वारा ट्रेन आने के कारण डायल 100 के लिए गेट न खोलने पर बौखलाये पुलिसकर्मियों ने किया तांडव। पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने अपने साथियों संग मिलकर गेटमैन को जमकर पीटा। रेलवे फाटक के पॉइंट और लैम्पों को तोड़ा। गेटमैन को दी बाद में देख लेने की धमकी। पीड़ित ने रेल अधिकारियों से की शिकायत।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पी आर बी 649 ने एक आरोपी को मय तमंचा पकड़ा

पी आर बी 649 ने एक आरोपी को मय तमंचा पकड़ा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर के ब्रम्हपुरी टापा खुर्द के पास से पी आर बी 649 ने एक आरोपी को मय तमंचा पकड़ा । बताते चले कि आरोपी चोरी की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चूका है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुराना ऐतिहासिक मेला जैन समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

पुराना ऐतिहासिक मेला जैन समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड पर शिखराश्रम में हर बर्सिय की तरह जैन समाज का बरसो पुराना ऐतिहासिक मेला जैन समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस मेले में कवि समेलन का आयोजन होता हैं हर रस के कवि सम्मेलन में कविता का आयोजन करते है जिसका जैन समाज के लोग मेले का आनन्द लेते है पूरी रात मेला चलता है सचालन किया विशाल जैन ने शुभारम्भ करने वाले डॉक्टर अजिंक्या जैन,राजीव जैन बैंक वाले,ललित जैन,अनिल जैन,इस ऐतिहासिक मेले की विस्तरित जानकारी दी और कहा कि प्रति वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मकान की दीवार गिरने से वृद्ध गंभीर किया रैफर

मकान की दीवार गिरने से वृद्ध गंभीर किया रैफर

फ़िरोज़ाबाद-थाना जसराना के नगला झील निवासी 65 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र रामचंद्र की जसराना के घिरोर रोड पर एक खोखे में पंचर की दुकान है। अभी एक घंटे पहले वह दुकान पर ही बैठा था। इसी दौरान खोखे के पीछे एक मकान की दीवार गिर गयी। जिसमे दबकर वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे आनन फानन में वहाँ से सीधे फ़िरोज़ाबाद रैफर किया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र