Translate

Thursday, September 28, 2017

दो किशोरियों को ट्रक ने रौंदा मौत

दो किशोरियों को ट्रक ने रौंदा मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला प्रभु निवासी लक्ष्मीनारायन की 16 वर्षीय पुत्री तनु और यहीं के निवासी चंद्रपाल की 14 वर्षीय पुत्री नैना अपनी अन्य सहेलियों व मौहल्ले के लोगो संग पैदल रात थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर में माता के दर्शन के लिए निकलीं थी। इसी दौरान मध्य रात्रि दो बजे करीब थाना टूण्डला क्षेत्र राजा के ताल चौकी के पास हाइवे पर तेज गति से आते ट्रक ने रौंद दिया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। ये जानकारी थाना प्रभारी टूण्डला ने आज सुबह बातचीत के दौरान दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिता ने अपनी पुत्री की गोली मार कर की हत्या

पिता ने अपनी पुत्री की गोली मार कर की हत्या

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्श्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
फिरोजाबाद/ जनपद के थाना टूंडला के अलीनगर केजरा  में पिता बालकिशन ने 10 वर्षीय  पुत्री खुशबू की  गोली मार कर हत्या कर दी बच्ची के सीने को चीरती हुई हाथ में से भी पार हो गयी थी परिजनों ने आनन फानन में शव दफना दिया ।वहीं सूचना पर पहुची पुलिस ने शव खुदवा कर निकाला  आरोपी पिता सहित परिजन फरार बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहिन है खुशबू सबसे बड़ी हे किसी बात को लेकर पति पत्नी में कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था उस समय पत्नी अपने मायके चली गयी बाल किशन अपनी पत्नी को बुलाना चाहता था और न आने पर आत्म हत्या या पुत्री को गोली मारने की दमकी देता था जो आज उस धमकी को सच कर दिखाया पुलिस ने मृतका के दादा को लिया हिरासत में ले लिया है दादा से पूछ ताछ की जा रही है

पुलिस प्रशासन की सह पर फल फूल रहा है स्मैक का कारोबार

पुलिस प्रशासन की सह पर फल फूल रहा है स्मैक का कारोबार

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । सलोन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनों क्षेत्र में हो रही गोकशी और स्मैक का कारोबार पुलिस के संरक्षण से जोरों पर चल रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले से अंजान बनी हुई है। क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनायें हो रही है क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया जाता है लेकिन पुलिस द्वारा इन शिकायत कताओं की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बल्कि जो भी शिकायतकर्ता होता है पुलिस उसे प्रताडित करने लगती है। इस बात से क्षेत्रीय लोगों में भय का महौल व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार सलोन कस्बे में पुलिस की मिली भगत से स्मैक का कारोबार अपनी उचाईयों को छू रहा है। वहीं पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी रहती है एवं लगातार गोकाशी क्षेत्र में हो रही है। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जो चर्चा का विशय बनी रहती है। गांजा बेचने वालंे लोगों में से एक ने नाम न छापने की षर्त पर बताया कि पुलिस को अपनी तरफ मिलाकर यह काम होता है। जिससे पुलिस हम लोगों के ऊॅपर कोई भी कार्यवाही नहीं करती है। हम लोग भी पुलिस का पूरा सहयोग एवं हर तरह से उनकी मदद के लिए खड़े रहते है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी बताया कि पुलिस द्वारा स्मैक कारोबारियों को खुले आम संरक्षण प्रदान करने से यह कारोबारी क्षेत्र में आतंक मचा रखा जिससे क्षेत्र की जनता अपने आपकों असुरक्षित महसूस करती है।

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे



शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मन की मुरादे मांगी। भक्तो द्वारा किये गये हवन की समिधा से वातावरण भक्तिमय हो गया वही चारो ओर कन्या भोज की धूम रही। कस्बे के महात्मा गांधी मार्ग स्थित राम जानकी मंदिर मे मां के दरबार को भव्य सजाया गया। इसके पष्चात भक्तगणों ने आरती उतारी। दुर्गा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने शिव विवाह का सजीव मंचन कर लोगो को भाव विभोर कर दिया। मंदिर परिसर से ढोल नगाड़ो व गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकली। जो सर्राफा मण्डी, चिकमण्डी, तिकोनापार्क ,सब्जीमण्डी, गल्ला मण्डी मेनरोड होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। षिव बारात देखने के लिए भक्त गणो का हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तिमय कार्यक्रम मे बंषी गुप्ता, बउवा गुप्ता, बजरंगी सेानी,शिवागुप्ता, बिन्नू सोनकर, गौरव गुप्ता, शिवम त्रिवेदी, अमित गुप्ता, गोलू गुप्ता, प्रवीण कौशल, शुभम गुप्ता आदि का विषेश योगदान रहा।

2000 किसानों को 11 करोड़ 40 लाख ऋण माफ

किसानों को मिले ऋण मोचन प्रमाण पत्र

2000 किसानों को 11 करोड़ 40 लाख ऋण माफ 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
महराजगंज रायबरेली।
किसानों की कर्ज माफी के लिए गुरूवार को ऋणमोचन प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के 2000 किसानों को 11 करोड़ 40 लाख ऋण माफ किया गया। जिसे क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश ने अपने हाथों से किसानों को वितरित किए। साथ ही साथ सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाया। दशहरा मेला ग्राउण्ड में आयोजित ऋण मोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि किसान ऋण मांफी योजना के भी किसानों को 3 लाख तक का कर्ज बिना ब्याज दिया जायेगा जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थित को मजबूत कर सकेंगे। यही नही उन्होने साफ शब्दों में अधिकारियों को किसानों की समस्या को सुनने व उनके निराकरण को तत्तकाल किए जाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि महिलाओं को उद्यमी बनाने की भी योजना है जिससे स्वयं के साथ साथ लोगो को भी रोजगार दे सकेंगी। उन्होने बताया कि स्टैण्डप इण्डिया योजना भारत वर्ष में तेजी से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में स्थापित 16500 बैंके हर वर्ष दो-दो महिलाओं को एक-एक करोड़ रूपए देकर उद्यमी बनायेगी जिससे कुल 33 हजार महिलाओं को प्रति वर्ष उद्यमी बनने का मौका मिलेगा जो स्वंय दूसरों को रोजगार दे सकेगी। भजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने किसानों को भगवान की उपमा देते हुए कि भाजपा ने इनका ऋण मांफ कर अपना वादा पूरा किया है। एसडीएम राजेंद्र तिवारी ने बताया कि पहले चरण में कुल 4200 किसानों व दूसरे चरण में 2062 किसानों व तीसरे चरण में 6500 किसानों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में कुल 2062 किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए है। जिसमें कुल 11 करोड़ 40 लाख 43 हजार 9 सौ 41 रूपए का कर्ज की धनराशि शामिल है। जिसमें से 360 ऐसे किसान भी शामिल हैं जिनका एक लाख रूपये का कर्ज माफ किया गया है। इसके अलावां कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जवाहर नवोदय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ हुआ वहीं स्थानीय कीर्तनकार बीएल बवाली ने भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगो का मनोरंजन किया। इस मौके पर तहसीलदार त्रृप्ति गुप्ता , नायब तहसीलदार कृपाशंकर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गोपी नाथ सोनी, के अलावां जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह , वि़द्यासागर अवस्थी, सरदार फत्ते सिंह, शरद सिंह, सरोज गौतम, शिवषंकर शुक्ला, नवोदय विद्यालय के प्रचार्य अमरनाथ राय, जिला पंचायत सदस्य रामबरन पासी, राजेन्द्र पासी सहित हजारों किसान उपस्थित रहे।

जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 28 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन

जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 28 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 11 बजे 28 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन किया गया। इसमें एम0बी0टी0 कृषि मार्ट प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के भर्ती अधिकारी श्री प्रतीक कुमार मिश्रा ने 40 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसके आधार पर 20 अभ्यार्थियों का चयन किया। आयोजन में मीता गुप्ता, जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहजहाँपुर ने अभ्यार्थियों को सम्बोधित किया। इस आयोजन में कार्यालय के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित

दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर  से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, के प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया है कि राजकीय फल एवं प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर  से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित किया गया। प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल एवं असीम कुमार वर्मा अतिथिवक्ता शिव कुमार पिप्पल व डाक्टर एम0 मिश्रा खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयों मंे कार्यरत कुशल, अकुशल श्रमिकों को जी0एच0पी0, जी0एम0पी0, एच0ए0सी0सी0पी0 पर्सनल हाईजीन सेनीटेशन तथा खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गयी। चिकित्सक डाक्टर एम0 मिश्रा ने व्यक्तिगत सफाई एवं शौचालयों के बाद साबुन से हाथ धोना आदि की जानकारी दी।केन्द्र प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया कि सौ दिवसीय उद्यमिता का विकास प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे प्रशिक्षार्थी अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। प्रशिक्षार्थियों को 22 सितम्बर को बृदावन वेवरेज कोका कोला परसा खेड़ा बरेली एवं राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र बरेली का भ्रमण कराया गया।

राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं

राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी, एन0एन0 द्विवेदी ने बताया है कि शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था/किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर 103 विकास भवन शाहजहाँपुर मंे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे यदि जिला स्तर पर आने में असमर्थ/असुविधा हो तो जनपद के विकास खण्डों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को अपना आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नम्बर एवं बैंक की पठनीय छायाप्रति शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के वृद्धावस्था पेंशन पा रहे लाभार्थी अपना आधार अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अथवा अपने निकट के नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत में उपलब्ध करा दें। द्वितीय तिमाही किश्त आधार संख्या फीड होने के उपरान्त ही बैंक खातों में प्रेषित की जायेगी अन्यथा की स्थिति में आपकी पेंशन बन्द हो जायेगी।



जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य इकाईयों की क्रियाशील जननी सुरक्षा योजना, एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जनपद में प्रथम संदर्भन इकाईयों पर सिजेरियन प्रसव, नियमित टीकाकरण सत्यापन एवं सत्र अनुश्रवण, संचारित परिवार नियोजन गतिविधियों की प्रगति, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रगति, पोषण पुर्नवास केन्द्र एवं वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि ज्यादातर सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि यदि किसी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 की लक्ष्य के अनुरूप कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी तो सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव कराये जायें। आशाओं एवं ए0एन0एम0 को निर्देश दें कि ज्यादातर प्रसवों को संस्थागत ही करवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन महिलाओं का प्रसव संस्थागत होने से पहले उनका बैंक खाता खुलवाकर भुगतान समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कार्य में शिथिलता बरतनें का साहस न करें। नियमित टीकाकरण एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ सक्षम अधिकारी द्वारा बराबर मानीटरिंग भी करायी जाती रहे।जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि अपनी भ्रमण रिर्पोट में क्या कार्य किये गये हैं उसकी रिर्पोट व फोटो प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0  भ्रमण कर चेक करें। जहां पर जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये जायें तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एवं चिकित्सक स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में 101 शहीदों के जीवन पर लगाई चित्र प्रदर्शनी
 




 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस के मौके पर शहीद.ए.आजम सोसाइटी ने आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन ऑडिटोरियम में युवा संकल्प दिवस के तौर पर जरा याद करो कुर्बानी नाम से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 101 शहीदों की जीवनी और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इसके साथ ही देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ भी एनविजन इंस्टिट्यूट के छात्रों ने देश के अलग.अलग प्रांतो की उपलब्धियोंए विशेषताओं और वहां की संस्कृतियों के बारे में बताया और देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सोसाइटी और एनविजन इंस्टिट्यूट के सभी छात्र आईटीओ स्थित शहीद पार्क में जाकर शहीदों की स्मारक को पुष्प अर्पित किये।कार्यक्रम में शहीद.ए.आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह और अमर शहीद असफाकउल्लाह खान के पोते असफाकउल्लाह मौजूद रहे। कार्यक्रम में पश्चिमी दिल्ली के सांसद परवेश साहिब सिंह ने देश को आजाद कराने वाले शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि हर शहीदों का नाम हमारे दिलो में हमेशा अमर रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक  जसवंत राय शर्मा के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आज के  युवा आजादी के शहीदों के निःस्वार्थ बलिदान के बारे में जानें और प्रेरणा लें ताकि वे भी जातिए भाषा और सम्प्रदाय के संकुचित बंधनों से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।  शहीद.ए.आजम सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप देसवाल ने इस मौके पर शहीद.ए.आजम भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह जी के देश को आजादी के लिए देने वाले बलिदान और संघर्षों के बारे में बताया। और इतिहास के पन्नो में दबे सभी शहीदों और क्रांतिकारियों के बारे में मौजूद सभी युवाओं को जागरूक किया।