Translate

Thursday, September 28, 2017

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत खुशी खुशी रक्त दान किया तीस छात्रो ने

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत खुशी खुशी रक्त दान किया तीस छात्रो ने   

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र         

बिठूर। । राष्ट्रीय शक्ररा संस्थान कल्यानपुर के प्रेक्षागार मे राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत ब्रहद रक्तदान किया गया। डोनर छात्रो ने बेहद खुशी जाहिर करते हुए कहा शरीर की एक एक बून्द किसी के काम आ जाए इससे बडी बात क्या हो सकता है। बताते चले अभियन्ता जे पी श्रीवास्तव ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान करना देवतूल्य काम है। वही मौके पर मौजूद छात्राओ मे मायूसी देखी क्यो कि डा0अशोक कुमार गुप्ता ने छात्राओ मे हिमोग्लोबीन कम होने के कारण रक्तदान के लिए रोक दिया फिलहाल तीस छात्रो का खून रिजब्र कर लिया गया। इस मौके पर डीएम अखिलेश पाण्डेय रक्त देने वालो मे मो0आसिफ, असद अहमद, ओमप्रकाश, कुलदीप, गौरव आदी थे।

अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण बनता है - 'रिचा माधव'

अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण बनता है - 'रिचा माधव'

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
         
बिठूर। मनुष्य को धैय्रवान होना चाहिए जब जब वह अपना धीरज खोते है तब नुक्सान उठाना पडता है ऐसा ही कुछ इन्द्र को भी झेलना पडा था जब मथुरा मे गोवर्धन की पूजा के उनके द्वारा विरोध करने पर हुआ था।इस अवसर पर गोविन्द ने ढोलक पर आरगन पर महेश ने तबले पर दिनेश यादव ने हाथ निभाया।

दौड़ेगा मोहम्मदी, स्वच्छता की चाह में होगा आयोजन गांधी जयंती पर 5 कि०मी० लम्बी मैराथन का

दौड़ेगा मोहम्मदी, स्वच्छता की चाह में होगा आयोजन गांधी जयंती पर 5 कि०मी० लम्बी मैराथन का

200 बच्चों सहित 500 लोग लेंगे भाग
मंडी समिति से नगरपालिका तक होगी मैराथन

बच्चे लगायेंगे प्रमुख चौराहों पर 10 बड़े कूड़ेदान
ठेले वालों को बच्चे देंगें 100 कूड़ेदान

स्वच्छता कर्मियों को बच्चे देंगे 100 सुरक्षा जैकेट
नगरपालिका को नगर की सफाई के लिए बच्चे देंगे 1,21,000 नगद

 

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा ने बताया इस 5 कि०मी० के मिनी मरथान में 200 बच्चों सहित 500 लोग प्रातः 5 बजे मंडी समिति से सरैया, नत्थू तिराहे, बाज़ार गंज, बरबर चौराहे होते हुए नगर पालिका तक नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जायेंगें और साथ ही कार्यक्रम का समापन नगर पालिका परिसर में होगा जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर ध्वजारोहण होगा तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा नगर के 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदानों का अनावरण होगा, बच्चे 100 ठेलेवालों से कूड़ा न फ़ैलाने का अनुरोध करते हुए उनको कूड़ेदान देंगे, नगर पालिका के 100 सफाईकर्मियों को बच्चे सुरक्षा जैकेट देंगे और अंत में बच्चे मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में 1,21,000 का नगद सहयोग करेंगें श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन, पत्रकार एसोसिएशन, स्वयं सेवी संघों, नगर पालिका, तहसील तथा जिला स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का अपार सहयोग मिल रहा है । स्कूल के चेयरमैन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इसी वर्ष देश में स्वच्छता को लेकर हुए एक सर्वे में लखीमपुर को देश में 434 शहरों में से 410 वां स्थान प्राप्त हुआ है श्री गुप्ता ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल की websitewww.udca.in पर पंजीकरण कर भाग लेने की अपील की ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मछलियों के शिकार में कर्मचारियों की मिलीभगत

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मछलियों के शिकार में कर्मचारियों की मिलीभगत

भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर के विश्वविख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) की झीलों से चोरी छुपे मछलियों के शिकार मामले में सूत्रों के हवाले से कई बड़े खुलाशे बताये जा रहें है कि उद्यान के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह खेल काफी समय से चल रहा है और बेधड़क मछलियों का शिकार किया जा रहा है। गौरतलब है कि गत दिनों घना अधिकारियों ने उद्यान में तीन बोरी मछलियां बरामद कर 35 फिट लम्बा जाल जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार उद्यान में पेंथर की उपस्थिति के डर से कोई भी बाहरी व्यक्ति रात के समय की बात तो दूर दिन में भी घना में घुसने से कतरा रहा है ऐसे में उद्यान कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना रात में घना में मछलियों के शिकार का साहस नही किया जा सकता। सूत्रों ने बताया कि घना में होने बाले शिकार के बारे में घना प्रशासन के अधिकांश लोगो को जानकारी है पर बोलता कोई नही।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी ने कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण

कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी ने कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण

फ़िरोज़ाबाद ।। कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया तो कई चौकी प्रभारी भी इधर उधर किये गए।  निरीक्षक थाना उत्तर सोमपाल सैनी को पुलिस लाइन, निरीक्षक पुलिस लाइन सुरेन्द्रपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना नारखी, प्रभारी निरीक्षक मटसेना केपी सिंह को प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर, थानाध्यक्ष नारखी लोकेश भाटी को थानाध्यक्ष उत्तर, थानाध्यक्ष नसीरपुर रविंद्र कुमार दुबे को थानाध्यक्ष मटसेना बनाया गया। चौकी प्रभारी थाना मटसेना मुख्यालय प्रमोद कुमार को थाना जसराना की पाढम चौकी प्रभारी और थाना जसराना के चौकी प्रभारी पाढ़म रामकिशन को थाना मटसेना के जिला मुख्यालय का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक की टक्कर से साईकिल सवार की मौत

ट्रक की टक्कर से साईकिल सवार की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गाँव धरमई निवासी 45 वर्षीय राकेश पुत्र अतर सिंह रात साईकिल द्वारा थाना सिरसागंज क्षेत्र के गाँव नगला राधे मोड़ हाइवे की ओर से अपने घर के लिए आ रहा था, इसी दौरान तेज गति से आते ट्रक ने टक्कर मार दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी सिरसागंज ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो किशोरियों को ट्रक ने रौंदा मौत

दो किशोरियों को ट्रक ने रौंदा मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला प्रभु निवासी लक्ष्मीनारायन की 16 वर्षीय पुत्री तनु और यहीं के निवासी चंद्रपाल की 14 वर्षीय पुत्री नैना अपनी अन्य सहेलियों व मौहल्ले के लोगो संग पैदल रात थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर में माता के दर्शन के लिए निकलीं थी। इसी दौरान मध्य रात्रि दो बजे करीब थाना टूण्डला क्षेत्र राजा के ताल चौकी के पास हाइवे पर तेज गति से आते ट्रक ने रौंद दिया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। ये जानकारी थाना प्रभारी टूण्डला ने आज सुबह बातचीत के दौरान दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिता ने अपनी पुत्री की गोली मार कर की हत्या

पिता ने अपनी पुत्री की गोली मार कर की हत्या

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्श्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
फिरोजाबाद/ जनपद के थाना टूंडला के अलीनगर केजरा  में पिता बालकिशन ने 10 वर्षीय  पुत्री खुशबू की  गोली मार कर हत्या कर दी बच्ची के सीने को चीरती हुई हाथ में से भी पार हो गयी थी परिजनों ने आनन फानन में शव दफना दिया ।वहीं सूचना पर पहुची पुलिस ने शव खुदवा कर निकाला  आरोपी पिता सहित परिजन फरार बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहिन है खुशबू सबसे बड़ी हे किसी बात को लेकर पति पत्नी में कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था उस समय पत्नी अपने मायके चली गयी बाल किशन अपनी पत्नी को बुलाना चाहता था और न आने पर आत्म हत्या या पुत्री को गोली मारने की दमकी देता था जो आज उस धमकी को सच कर दिखाया पुलिस ने मृतका के दादा को लिया हिरासत में ले लिया है दादा से पूछ ताछ की जा रही है

पुलिस प्रशासन की सह पर फल फूल रहा है स्मैक का कारोबार

पुलिस प्रशासन की सह पर फल फूल रहा है स्मैक का कारोबार

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । सलोन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनों क्षेत्र में हो रही गोकशी और स्मैक का कारोबार पुलिस के संरक्षण से जोरों पर चल रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले से अंजान बनी हुई है। क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनायें हो रही है क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया जाता है लेकिन पुलिस द्वारा इन शिकायत कताओं की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बल्कि जो भी शिकायतकर्ता होता है पुलिस उसे प्रताडित करने लगती है। इस बात से क्षेत्रीय लोगों में भय का महौल व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार सलोन कस्बे में पुलिस की मिली भगत से स्मैक का कारोबार अपनी उचाईयों को छू रहा है। वहीं पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी रहती है एवं लगातार गोकाशी क्षेत्र में हो रही है। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जो चर्चा का विशय बनी रहती है। गांजा बेचने वालंे लोगों में से एक ने नाम न छापने की षर्त पर बताया कि पुलिस को अपनी तरफ मिलाकर यह काम होता है। जिससे पुलिस हम लोगों के ऊॅपर कोई भी कार्यवाही नहीं करती है। हम लोग भी पुलिस का पूरा सहयोग एवं हर तरह से उनकी मदद के लिए खड़े रहते है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी बताया कि पुलिस द्वारा स्मैक कारोबारियों को खुले आम संरक्षण प्रदान करने से यह कारोबारी क्षेत्र में आतंक मचा रखा जिससे क्षेत्र की जनता अपने आपकों असुरक्षित महसूस करती है।

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे



शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मांगी मुरादे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तगणों ने महागौरी का पूजन अर्चन कर मन की मुरादे मांगी। भक्तो द्वारा किये गये हवन की समिधा से वातावरण भक्तिमय हो गया वही चारो ओर कन्या भोज की धूम रही। कस्बे के महात्मा गांधी मार्ग स्थित राम जानकी मंदिर मे मां के दरबार को भव्य सजाया गया। इसके पष्चात भक्तगणों ने आरती उतारी। दुर्गा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने शिव विवाह का सजीव मंचन कर लोगो को भाव विभोर कर दिया। मंदिर परिसर से ढोल नगाड़ो व गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकली। जो सर्राफा मण्डी, चिकमण्डी, तिकोनापार्क ,सब्जीमण्डी, गल्ला मण्डी मेनरोड होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। षिव बारात देखने के लिए भक्त गणो का हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तिमय कार्यक्रम मे बंषी गुप्ता, बउवा गुप्ता, बजरंगी सेानी,शिवागुप्ता, बिन्नू सोनकर, गौरव गुप्ता, शिवम त्रिवेदी, अमित गुप्ता, गोलू गुप्ता, प्रवीण कौशल, शुभम गुप्ता आदि का विषेश योगदान रहा।