ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अक्टूबर को प्रभावी आयोजन के सम्बन्ध तथा उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फियूजन डांस स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ
उन्नाव।। जनपद के पन्ना लाल पार्क के पास हुआ फंक फियूजन डांस स्टूडियो आकदमी का फीता एव दीपक जलाकर शुभारंभ किया अमन मनवाकर ने और ओपनिंग के अवसर पे आये सभी बच्चो को दिया गया 3 दिन का निःशुल्क वर्कशॉप में हिसा लिया कम से कम 40 लोगो ने क्योकि अमन मनवाकर के बारे में कहा जाता हैं कि वह एक बहुत अच्छे डांस और कोरियोग्राफर भी है इनके द्वारा सीखे बच्चे आज आगे बढ़ कर अपना और उनका नाम रोशन किया है इसलिए अमन मनवाकर ,अमन राजपूत (बन्टी)
जानवी राजपूत ,सुनील ,अमन, सभी टीचर के साथ मिल कर अपनी खुद की आकदमी खोली जिससे उन्नाव के बच्चो को आगे बढ़ा सकें और उन्नाव के क्षेत्र में हर महीने एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन भी करते रहंगे जिससे सभी बच्चे सीख सके और आगे जा कर उन्नाव जिले का नाम रोशन करे ये ही सपना है आकदमी के टीचरों का इस मे क्षेत्र के काफी सम्मानित लोग भी मौजूद रहे कुलदीप,अभिषेक,आकाश, मयंक,अमित,हिमांशू, मुकेश,आदि लोग मौजूद रहे।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डीएम ने किया ईवीएम गोदाम व वेयर हाउस का भूमि पूजन
लखीमपुर खीरी ।। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनने वाले ईवीएम गोदाम/वेयर हाउस का जिलाधिकारी आकाशदीप ने पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच हवन पूजन कर भूमि-पूजन किया।डीएम आकाशदीप ने कहा कि ईवीएम गोदाम/वेयर हाउस के निर्माण की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है। डीएम ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी एके सिंह को निर्देशित किया कि ईवीएम गोदाम/वेयर हाउस का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता, पारदर्शिता के आधार पर पूर्ण की जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।भूमि पूजन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, एडीएम वित्त और राजस्व उमेश नारायण पाण्डेय, एडीएम न्यायिक रामसुमेर वर्मा, एसडीएम सदर नागेन्द्र कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नंद राम, श्रीमती इन्दु सक्सेना, गिरिवर प्रसाद, राजेश वर्मा, आलोक, विकास, अख्तर हुसैन मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र