Translate

Saturday, September 23, 2017

तीन दिवसीय मेले में कस्तूरबा के बच्चों ने प्रस्तुत किये सास्कृतिक कार्यक्रम

तीन दिवसीय मेले में कस्तूरबा के बच्चों ने प्रस्तुत किये सास्कृतिक कार्यक्रम

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित तीन दिवसीय मेला अंबेडकर प्रेक्षागृह आईटीआई रायबरेली आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के द्वारा रिबन काटकर किया गया उन्होंने जिला  अधिकारी संजय कुमार खत्री तथा मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला के संरक्षण में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कई स्टॉल लगाए गए जिसमें जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमावा एवं डलमऊ द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसका अवलोकन प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया उससे पूर्व जनपद के सुयोग्य जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से इस साल देखा गया सभी ने बच्चों द्वारा बनाई गई  सामग्री एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय प्रयोग से संबंधित प्रेरणादाई फ्लाइट से बनाई गई थी जिसके माध्यम से जन जन तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा सके केजीबीवी स्टॉल का संयोजन बालिका शिक्षा से जुड़े रिसोर्स पर्सन ष्याम सुन्दर पाण्डेय द्वारा किया गया स्टॉल नियोजन में अमावा वार्डन गीतांजलि बर्मा डलमऊ  वार्डन सीता यादव एवं विद्यालय स्टाफ निधि शुक्ला पूनम यादव अर्चना गौतम एवं छात्रा सौम्या तिवारी विनय कुमारी मुस्कान तथा कृष्ण कुमार रामबरन चैकीदार ने सहयोग किया कस्तूरबा विद्यालय द्वारा लगाए गए स्टाल को सभी ने जनहित में प्रभावशाली कदम बताया गया दर्शकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गांव गांव घर घर तक  आसानी से  पहुंचाई जा सकती है।

बीईओ के अभियान मे चार दो शिक्षिका समेत चार मिले अनुपस्थिति

बीईओ के अभियान मे चार दो शिक्षिका समेत चार मिले अनुपस्थिति

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत शनिवार के दिन बीईओ के द्वारा प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालयों मे चलाये गये अभियान में दो शिक्षिका व दो शिक्षक अनुपस्थित मिले है जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया गया है। ब्लाक के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर मे शिक्षिका महिमा शुक्लाय प्राथमिक विद्यालय हटवा मे ज्योत्सना पालय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवा मे सहायक अध्यापक ज्ञानचन्द्र व अनुदेशक सोनकर अनुपस्थिति मिले है। जिसमे अभियान रिपोर्ट आने पर बीईओ अनिल त्रिपाठी ने अनुपस्थिति मिले शिक्षको को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और साथ ही एक एक दिन का वेतन कटौती करने के लिये बीएसए को संस्तुती रिपोर्ट भेजा है। जिसमे विभाग के अनुपस्थिति रहने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं मे हडकंप मचा हुआ है। बीईओ अनिल त्रिपाठी ने पुश्टि करते हुए बताया कि उसकी रिपोर्ट बी.एस.ए. को भेज दिया गया है।

भाजपा सरकार में खुले आम हो रही गुण्डा गर्दी, अपराध को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

भाजपा सरकार में खुले आम हो रही गुण्डा गर्दी, अपराध को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम

-अपने पुलिस कप्तान की भी नहीं सुन रहे थानेदार

- अपराध को नियन्त्रित करने में फेल हो गयी जिले की पुलिस

-अपने आपकों सुरक्षित महसूस नहीं कर रही जनता

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली
। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही जनता में यह आश जगी थी की अब प्रदेश से गुण्डा राज, भ्रश्टाचार, का खत्मा होगा। भाजपा द्वारा इसी को चुनावी मुद्दा भी बनाया गया था (न गुण्डा राज न भ्रश्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार) का जोरदार प्रचार प्रसार जनता में किया गया था। इसी को जनता ने स्वीकार करते हुए प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनवाई। लेकिन यहा तो सब उल्टा ही नजर आ रहा है। यहीं जनता अब अपने आपकों ठगी हुई महसूस कर रही है। जनता अपने आपकों सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। भाजपा सरकार में भी पूर्व सरकार की भाॅति खुले आम गुण्डागर्दी, भ्रश्टाचार हो रहा है। सरकार इन गुण्डो, और भ्रश्टाचारियों पर अंकुश लगाने में असमर्थ दिखाई पड रही है। प्रदेश में योगी के मुख्य मंत्री की शपथ लेते ही नवजवानों में यह आष जगी थी की कही न कही प्रदेश के युवा मुंख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ युवाओं के बारे में सोचेंगे और युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन यहाॅ भी पढे लिखे बेरोजगार नौजवानों के साथ धोखा हुआ। प्रदेश में खुले आम घर में घुसकर मर्डर हो रहे है और पुलिस को पता तक नहीं चल पाता। पुलिस खुलेआम गुण्डो को संरक्षण प्रदान करती है बिना पुलिस के सांठ गांठ के कोई भी अपराध मुमकिन नहीं है। वही पुलिस के आलाधिकारी कोई बडा काण्ड हो जाता है तो सिर्फ छोटे पुलिस कर्मचारियेां को सस्पेन्ड कर के खानापूर्ति कर लेती है। अपराध कैसे हुआ क्यों हुआ इस तह तक जाना उचित नहीं समझती है। भाजपा की सरकार बनते ही रायबरेली में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढा है उससे साफ नजर आता है कही न कही कुछ तो दाल में काला है। सोचने वाली बात यह है कि रायबरेली से भाजपा के तीन बिधायक है उसके बाद भी वह शासन और प्रशासन पर दबाव बना पा रहे है। यही नही जिले के प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल नंन्दी भी जिले में अपराध को रोकने में असमर्थ हो गये है। क्योकि उनके आदेश के बाद भी जिले का प्रषासन अपराध को रोक पाने में कामयाब नहीं हो रहे है। आये दिन हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार जैसी घटनायें घट रही है। और पुलिस इन घटनाओं की एफ0आई0आर दर्ज करने में हीला हवाली करती रहती है। अगर मामला उच्चअधिकारियों तक पहुॅच जाता है तो एफ0आई0आर दर्ज होती है। नही ंतो मामले लेन देन करके ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है। यहीं से अपराध की बुनियाद शुरू हो जाती है अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते है। पुलिस अगर शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करे तो काफी हद तक अपराध को रोका जा सकता है। परन्तु ऐसा पुलिस किसी भी कीमत में करने को तैयार नहीं होती है। भाजपा सरकार में पुलिस में भी भाजपा के नेताओं की नहीं सुनी जाती है। भाजपा विधायकों का आलम यह की उनके जनता दरबार में कोई पीड़ित या फिर कोई गम्भीर प्रकरण आता है और अगर विधायक सम्बन्धित विभाग को फोन करके मामले से अवगत कराता है तो फोन पर तो आश्वासन दे दिया जाता है कि काम हो जायेगा लेकिन जनता जब सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के पास जाती है तो उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है। यहीं नहीं आलम तो यहा तक है थानेदार अब अपने पुलिस कप्तान की भी नहीं सुन रहे है।

क्या कहते है पुलिस कप्तान


जब जिले में बढ़ रहे अपराध के बारे में पुलिस कप्तान शिवहिर मिणा से बात की गई तो उन्होंने कहा की सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करे। और उन पर नजर रखे। अपराध को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। अपराध को रोकने के लिए पुलिस रात्रि में गस्त करेंगी।

07 अक्टूबर से मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत विशेष टीकाकरण अभियान

07 अक्टूबर से मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत विशेष टीकाकरण अभियान 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं नियमित टीकाकरण पर जिला स्तरीय अधिकारियों स्वयंसेवी संगठन पत्रकार बन्धु रोटेरियन आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों यूनीसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कोर प्रशासनिक अधिकारी डिफेन्स के पदाधिकारियों के साथ अन्तर विभागीय समन्वय हेतु अभिमुखीकरण कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गयी।अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के परिपेक्ष्य में भारत सरकार द्वारा महत्वकांक्षी कार्यक्रम सघन मिशन इन्द्रधनुष जनपद में 07 अक्टूबर से विशेष टीकाकरण अभियान के रूप में प्रारम्भ किया जा रहा है। जो निरन्तर माह जनवरी 2018 तक संचालित रहेगा। इसमें राष्ट्र, देश-प्रदेश एवं जनपद की भौतिक, समाजिक, आर्थिक विकास के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत पूर्ण करना है। इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का सहयोग  अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत राज विभाग की भूमिका समुदाय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभियान से पूर्व प्रत्येक दशा में हैंड काउन्ट सर्वे द्वारा घर-घर जाकर आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पूर्ण कर लिया जाये। सर्वे में किसी प्रकार का गतिरोध न आये इसके लिए सर्पोटिंग, सुपरविजन एवं मानीटरिंग अति आवश्यक है। इसके लिए शिक्षक, सफाईकर्मी, ग्राम प्रधान एवं स्वयंसेवी संगठन का सहयोग लिया जाये। कम्युनिकेशन प्लान को धरातल पर जाकर पूर्ण किया जाये। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान से पूर्व सुनिश्चित की जाये। बुलावा पर्ची लाभार्थी तक सुनिश्चित की जाये। टीकाकरण की गुणवत्ता हेतु जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड लाभार्थी को उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्येक 09 जानलेवा बीमारी के लाभ पर प्रकाश डाला जाये। जनपद के मिर्जापुर, कलांन एवं जलालाबाद क्षेत्र हाई रिस्क पर हैं इन पर कडी़ नजर रखी जाये। प्रत्येक दिन क्षेत्र में टीकाकरण कार्यवाही का विवरण मुख्यालय पर भेजा जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं उत्तर दायी होंगे। आज बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन बाधित किया गया। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री राजेश कुमार भटनागर ने किया।इस अवसर पर डा0 लक्ष्मन सिंह, डा0 संजय अग्रवाल, डा0 नरेश पाल, डा0 हिकमतुल्ला, डा0 दीपा सक्सेना, यूनीसेफ से हुदा जहरा, डी0पी0एम0 के0के0 शर्मा, डा0 वी0के0 मिश्रा0 डा0 रमाकान्त, डी0एम0सी0 रंजन श्रीवास्तव, रोटेरियन अजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।



कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त करें

कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त करें

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल का वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है। यह व्यवस्था बायोमैट्रिक है, जिसमें लाभार्थी का अंगूठा लगवाकर वितरण कराया जा रहा है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि लाभार्थी के अंगूठे अथवा आधारकार्ड न लगा होने के कारण वितरण में समस्या आ रही है। उक्त समस्या के निदान हेतु आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश जवाहर  भवन, लखनऊ द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि जिन व्यक्तियों के अंगूठे/आधार न लगे होने के कारण खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है, उन्हें इस माह की 22 से 27 तक पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में प्राॅक्सी सिस्टम से मशीन द्वारा वितरण किया जायेगा। नगर क्षेत्र के ऐसे समस्त पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि यदि उनका नाम ई-पाॅस मशीन के डाटा में है परन्तु अंगूठे का निशान न आने के कारण खाद्यान्न नहीं मिल है तो उसे कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर लें।

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 को

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 को

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 को अपरान्ह 4 बजे जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें तथा विगत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या शीघ्र ही इस कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि आगामी बैठक की कार्यसूची में प्रगति का समावेश किया जा सके।

आर टी आई के तहत कर रहे ब्लैकमेल

आर टी आई के तहत कर रहे ब्लैकमेल        

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
देवरिया।। जन सुचना के अधिकार को कुछ लोगों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है ऐसा ही मामला देवरिया के नारायनपुर बंजरिया स्थित एक मदरसा का जहां आर टी आई कायकर्ता ने जन सुचना के अधिकार के तहत आरोप लगाया कि मदरसे में तैनात तहतानिया की एक सहायक अध्यापिका विदेश में रहती हैं और हर माह वेतन भी लिया जा रहा है एवं आलिया की सहायक अध्यापिका भी महीनों से मदरसा नहीं आ रही लेकिन हर माह वेतन लिया जा रहा है वही मदरसे के प्रधानाचार्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि तहतानिया की अध्यापिका रमजान के ही एक माह की छुट्टी में उमरा करने के लिए विदेश गई थीं जो उनके पासपोर्ट से जाँच किया जा सकता है उस पर जाने  व आने की तारीख अंकित है और आलिया की अध्यापिका प्रसूता अवकाश पर हैं जो उनका कानूनी अधिकार है द्य ये  सब प्रधानी के चुनावी रंजिश की वजह से मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है द्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि आरोपों की जाँच की गई है द्य विदेश में रह कर अध्यापन कार्य कर वेतन लेना संभव नहीं है।

पांच लोगों की तहरीर पर, फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग पर मुकदमा दर्ज

पांच लोगों की तहरीर पर, फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग पर मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद।।जनपद से करोड़ों रुपये लेकर फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग की घेराबंदी तेज हो गई है। उत्तर थाना पुलिस ने पांच लोगों की तहरीर पर मंजू और उसके पति प्रदीप गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।करीब दो दशक से हवाला का कारोबार करने वाली मंजू ने पहले ड्राफ्ट कैश करने का काम शुरू किया था, फिर वह कारोबारियों में भरोसा जमा लोकप्रिय होती गई। पति प्रदीप गर्ग ने शहर के बड़े कारोबारियों के साथ फैक्ट्रियों में साझेदारी शुरू की और रीयल एस्टेट में निवेश किया। हाल ही में रहना रोड पर कृष्णा हाइट्स बनाई। शहर के कई कारोबारियों से फ्लैट व प्लॉट बुकिंग की और उधार रकम ली थी। तमाम कारोबारियों से करोड़ों रुपये लेकर 15 दिन पहले फरार हवाला क्वीन के परिवार सहित भागने की चर्चा शहर में फैली, तो उनसे जुड़े कारोबारियों के होश उड़ गए। ओम विला निवासी नीता गुप्ता पत्नी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की, जिसमें कहा कि 17 जुलाई को कृष्णा हाइट्स रहना रोड में फ्लैट नंबर 101 खरीदने को उनसे मंजू और प्रदीप ने दस लाख रुपये दो चेक के जरिए लिए थे। बाद में न तो फ्लैट ही दिया और न रकम वापस की। दबाव बनाया, तो जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सोमपाल सैनी का कहना है कि नीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य तहरीरों को भी इसी में शामिल किया गया है। आरोपी दंपती की तलाश की जा रही है। इनकी भी रिपोर्ट दर्ज: गणेश नगर निवासी रोहित अग्रवाल ने तहरीर में कहा है कि मंजू व प्रदीप गर्ग ने उनसे 1.20 करोड़ रुपये उधार लिए थे। 15 सितंबर को रुपये मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी। आलोक अग्रवाल के हवाला क्वीन व उसके पति पर 30 लाख रुपये का कर्ज है। विभव नगर के सुरेश कुमार सिंह के 21.30 लाख और जलेसर रोड के राजेंद्र अग्रवाल की भी बड़ी रकम है। उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया है।सहमे हैं भाभी के शिकार: मंजू और प्रदीप के फरार होने से शहर के करीब सौ करोड़ रुपये डूबे हैं। फिलहाल पांच पीड़ित ही सामने आए हैं। बाकी असमंजस में हैं। उन्हें भय सता रहा है कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद पैसा मिलना और मुश्किल हो जाएगा। वे इंतजार में हैं कि सीधे दोनों तक पहुंचें और अपनी रकम हासिल करें।तलाश में घूम रहे लोग: सूत्रों की मानें तो गर्ग दंपती की तलाश में कई लोग घूम रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पुलिस से पहले वे उनके पास पहुंच जाएं और अपनी रकम के एवज में जमीन और फ्लैट लिखवा लें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर विधायक दवाब डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते - नगर आयुक्त

नगर विधायक दवाब डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते -  नगर आयुक्त

फ़िरोज़ाबाद ।।नगर आयुक्त और नगर विधायक के मध्य छिड़े विवाद पर नगर आयुक्त कमलेश कुमार द्वारा विधायक मनीष असीजा पर आरोप लगाया गया कि नगर विधायक दवाव डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते थे। उपरोक्त मामले के जबाब में पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने कहा जनप्रतिनिधि का काम समस्याओं को बताने का है। कार्य कराना न कराना अधिकारी के विवेक पर निर्भर है। जब वह चेयरमैन रहे तब कभी आरोप नहीं लगे। दूसरा आरोप कि विधायक के एक करीबी पर ही जल निगम के 80 प्रतिशत ठेके  बताए जाते हैं। जवाव में बोले ऐसा कुछ है तो जांच कराई जा रही है जो दोषी होगा सामने आएगा। तीसरा आरोप  शिकोहाबाद में कांच फैक्टरी के अंदर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में विधायक के करीबी का नाम चर्चाओं में है।जवाव में मामले को टालते नजर आए। नगर विधायक ने पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और तीन मजदूरों की मौत के मामले पर कोई प्रतिक्रिया क्यो नही की। जवाव में कहा कि शिकोहाबाद उनकी विधान सभा नही। लेकिन नगर में विस्फोट के बाद शिकोहाबाद फैक्ट्री।  द्वारा निर्मित पटाखा बरामद होने के प्रश्न पर जांच की बात कहते हुए बात को खत्म कर दिया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल्मीक समाज के प्रतिनिधि मन्डल ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

बाल्मीक समाज के प्रतिनिधि मन्डल ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद ।।नगर सिरसागंज की बाल्मीक समाज के प्रतिनिधि मन्डल ने अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें प्रतिनिधि मन्डल ने बाल्मीक समाज की समस्यो के बारे में अपर जिलाधिकारी को जानकारी दी नगर सिरसागंज की बाल्मीक समाज को नगर सिरसागंज में मैरिज होम एवं वधर्मशालओ के मालिको व संचालको द्दारा बाल्मीक समाज को बेटा बेटियो की शादी के लिए छूआ छूत की वजह से मैरिज होम वधर्मशालओ को किराये पर नही दिये जाते है ज्ञापन प्रेषित करते समय विमलकुमार बाल्मीक ,सीताराम बाल्मीक, जगदीशप्रसाद   बाल्मीक, राजेश  बाल्मीक, रमेश बाल्मीक ,  प्रवेश बाल्मीक ,हीरा बाल्मीक राजेन्द्र बाल्मीक ,सुमित बाल्मीक ,अरविन्द बाल्मीक अजय बाल्मीक, विजय बाल्मीक, रूपकिशोर ,अर्जुन ,मनीष ,प्रमोद वाल्मिक अन्य वाल्मिक समाज के लोग उपस्थित थे

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र