Translate
Saturday, September 23, 2017
07 अक्टूबर से मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत विशेष टीकाकरण अभियान
कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त करें
कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त करें
जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 को
जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 को
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 27 को अपरान्ह 4 बजे जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें तथा विगत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या शीघ्र ही इस कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि आगामी बैठक की कार्यसूची में प्रगति का समावेश किया जा सके।
आर टी आई के तहत कर रहे ब्लैकमेल
आर टी आई के तहत कर रहे ब्लैकमेल
पांच लोगों की तहरीर पर, फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग पर मुकदमा दर्ज
पांच लोगों की तहरीर पर, फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग पर मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद।।जनपद से करोड़ों रुपये लेकर फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग की घेराबंदी तेज हो गई है। उत्तर थाना पुलिस ने पांच लोगों की तहरीर पर मंजू और उसके पति प्रदीप गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।करीब दो दशक से हवाला का कारोबार करने वाली मंजू ने पहले ड्राफ्ट कैश करने का काम शुरू किया था, फिर वह कारोबारियों में भरोसा जमा लोकप्रिय होती गई। पति प्रदीप गर्ग ने शहर के बड़े कारोबारियों के साथ फैक्ट्रियों में साझेदारी शुरू की और रीयल एस्टेट में निवेश किया। हाल ही में रहना रोड पर कृष्णा हाइट्स बनाई। शहर के कई कारोबारियों से फ्लैट व प्लॉट बुकिंग की और उधार रकम ली थी। तमाम कारोबारियों से करोड़ों रुपये लेकर 15 दिन पहले फरार हवाला क्वीन के परिवार सहित भागने की चर्चा शहर में फैली, तो उनसे जुड़े कारोबारियों के होश उड़ गए। ओम विला निवासी नीता गुप्ता पत्नी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की, जिसमें कहा कि 17 जुलाई को कृष्णा हाइट्स रहना रोड में फ्लैट नंबर 101 खरीदने को उनसे मंजू और प्रदीप ने दस लाख रुपये दो चेक के जरिए लिए थे। बाद में न तो फ्लैट ही दिया और न रकम वापस की। दबाव बनाया, तो जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सोमपाल सैनी का कहना है कि नीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य तहरीरों को भी इसी में शामिल किया गया है। आरोपी दंपती की तलाश की जा रही है। इनकी भी रिपोर्ट दर्ज: गणेश नगर निवासी रोहित अग्रवाल ने तहरीर में कहा है कि मंजू व प्रदीप गर्ग ने उनसे 1.20 करोड़ रुपये उधार लिए थे। 15 सितंबर को रुपये मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी। आलोक अग्रवाल के हवाला क्वीन व उसके पति पर 30 लाख रुपये का कर्ज है। विभव नगर के सुरेश कुमार सिंह के 21.30 लाख और जलेसर रोड के राजेंद्र अग्रवाल की भी बड़ी रकम है। उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया है।सहमे हैं भाभी के शिकार: मंजू और प्रदीप के फरार होने से शहर के करीब सौ करोड़ रुपये डूबे हैं। फिलहाल पांच पीड़ित ही सामने आए हैं। बाकी असमंजस में हैं। उन्हें भय सता रहा है कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद पैसा मिलना और मुश्किल हो जाएगा। वे इंतजार में हैं कि सीधे दोनों तक पहुंचें और अपनी रकम हासिल करें।तलाश में घूम रहे लोग: सूत्रों की मानें तो गर्ग दंपती की तलाश में कई लोग घूम रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पुलिस से पहले वे उनके पास पहुंच जाएं और अपनी रकम के एवज में जमीन और फ्लैट लिखवा लें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नगर विधायक दवाब डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते - नगर आयुक्त
नगर विधायक दवाब डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते - नगर आयुक्त
फ़िरोज़ाबाद ।।नगर आयुक्त और नगर विधायक के मध्य छिड़े विवाद पर नगर आयुक्त कमलेश कुमार द्वारा विधायक मनीष असीजा पर आरोप लगाया गया कि नगर विधायक दवाव डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते थे। उपरोक्त मामले के जबाब में पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने कहा जनप्रतिनिधि का काम समस्याओं को बताने का है। कार्य कराना न कराना अधिकारी के विवेक पर निर्भर है। जब वह चेयरमैन रहे तब कभी आरोप नहीं लगे। दूसरा आरोप कि विधायक के एक करीबी पर ही जल निगम के 80 प्रतिशत ठेके बताए जाते हैं। जवाव में बोले ऐसा कुछ है तो जांच कराई जा रही है जो दोषी होगा सामने आएगा। तीसरा आरोप शिकोहाबाद में कांच फैक्टरी के अंदर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में विधायक के करीबी का नाम चर्चाओं में है।जवाव में मामले को टालते नजर आए। नगर विधायक ने पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और तीन मजदूरों की मौत के मामले पर कोई प्रतिक्रिया क्यो नही की। जवाव में कहा कि शिकोहाबाद उनकी विधान सभा नही। लेकिन नगर में विस्फोट के बाद शिकोहाबाद फैक्ट्री। द्वारा निर्मित पटाखा बरामद होने के प्रश्न पर जांच की बात कहते हुए बात को खत्म कर दिया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बाल्मीक समाज के प्रतिनिधि मन्डल ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बाल्मीक समाज के प्रतिनिधि मन्डल ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
फिरोजाबाद ।।नगर सिरसागंज की बाल्मीक समाज के प्रतिनिधि मन्डल ने अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें प्रतिनिधि मन्डल ने बाल्मीक समाज की समस्यो के बारे में अपर जिलाधिकारी को जानकारी दी नगर सिरसागंज की बाल्मीक समाज को नगर सिरसागंज में मैरिज होम एवं वधर्मशालओ के मालिको व संचालको द्दारा बाल्मीक समाज को बेटा बेटियो की शादी के लिए छूआ छूत की वजह से मैरिज होम वधर्मशालओ को किराये पर नही दिये जाते है ज्ञापन प्रेषित करते समय विमलकुमार बाल्मीक ,सीताराम बाल्मीक, जगदीशप्रसाद बाल्मीक, राजेश बाल्मीक, रमेश बाल्मीक , प्रवेश बाल्मीक ,हीरा बाल्मीक राजेन्द्र बाल्मीक ,सुमित बाल्मीक ,अरविन्द बाल्मीक अजय बाल्मीक, विजय बाल्मीक, रूपकिशोर ,अर्जुन ,मनीष ,प्रमोद वाल्मिक अन्य वाल्मिक समाज के लोग उपस्थित थे
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पुलिस जीप ने मारी पत्रकार की बाइक में पीछे से टक्कर जीप में सवार सिपाही गलती कर खुद ही कर रहे थे अभद्रता
पुलिस जीप ने मारी पत्रकार की बाइक में पीछे से टक्कर जीप में सवार सिपाही गलती कर खुद ही कर रहे थे अभद्रता
फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने थाना दक्षिण एसओ की जीप संख्या यूपी 83 जी 0610 ने एसपी सिटी कार्यालय जाने के दौरान पत्रकार की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक और पत्रकार दोनों बाल बाल बच गए। इतना ही नहीं टक्कर मारने के बाद जीप में सवार सिपाही अभद्रता कर खुद साइड से हटाने की बात कह रहा था। ये है पुलिस का गलत अंदाज।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एससी आयोग के अध्यक्ष व आगरा के सांसद बन बठै भगवान जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों से भगवान की तरह अपनी आरती उतरवाई
एससी आयोग के अध्यक्ष व आगरा के सांसद
बन बठै भगवान जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों से भगवान की तरह अपनी आरती उतरवाई
आगरा।। जनपद में एससी आयोग के अध्यक्ष व आगरा के सांसद डा. रामशंकर कठेरिया बन बठै भगवान जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगों सेभगवान की तरह अपनी आरती उतरवा डाली जिसके चलते अन्य पार्टियों के नेताओं ने घोर निन्दा की साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ता भी विरोध में उतर आये।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
न फ़्लैट मिले न धनराशि अब शहर से हो गयीं फरार फ्लेट बाली भाभी
न फ़्लैट मिले न धनराशि अब शहर से हो गयीं फरार फ्लेट बाली भाभी
फ़िरोज़ाबाद । जनपद में कई दिनों से शहर से गायब ड्राफ्ट वाली भाभी को लेकर शहर के उद्योगपतियो में हड़कंप मचा हुआ है। मामला करोड़ों के लेनदेन का है। जिसमे एक पीड़ित नगला भाऊ निवासी पंकज अग्रवाल अब सामने आये हैं। जिन्होंने ड्राफ्ट वाली भाभी के खिलाफ आज थाना दक्षिण में तहरीर दी है। जिसमे कहा है एक अप्रैल 2015 से 31 जुलाई 2017 तक ड्राफ्ट वाली भाभी व उनके पति को अलग अलग तिथियों में फ्लैट्स व प्लॉट्स बुक कराने को धनराशियां दी थीं। आज तक उन्होंने न फ्लैट्स दिए न प्लॉट्स और न ही धनराशि वापिस की। उन्होंने धोखाधड़ी करते हुए अब फरार हैं। कहा इसके परिणामस्वरूप अन्य व्यवसाय भी प्रभावित हैं। फ़िलहाल उनके गायब होने का ऐसा एक मामला सामने आया है पर अंदर की बात करें तो चर्चाएं है। काफी संख्या में व्यवसायियों का करोड़ो रुपये उनके पास फंसा पड़ा है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र