आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायका ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सरकार के नरम रूख से खनन माफियाओ की मौज
मोहम्मदी-खीरी। सरकार के नरम रूख को देखकर खनन माफियाओ ने खनन का तरीका बदल कर दिन-दिहाड़े मिट्टी खनन कर ट्रक्टर-ट्रालिया दौड़ा रहे और जेसीबी से जमीन का सीना छलनी करवा रहे है। सरकार ने जरूरत मन्दो की जरूरत को देखकर उपजिलाधिकारी को दस ट्राली मिट्टी खनन की अनुमति भूमि का इन्तिखाब लेकर रोयाल्टी जमा करा कर देने के पावर दे दिये। जिसका लाभ खनन माफिया उठा रहे है। जिन्हे सत्ता पक्ष के कुछ छुट भइया नेताओ व कथित पत्रकारो का संरक्षण प्राप्त है। खनन माफिया एक ट्रैक्टर की जगह चार ट्रैक्टर चला रहे है। खनन के लिये जिस भूमि का इन्तिखाब जमा किया गया। उस जगह फसल लहलहा रही और मिट्टी गोमती तट के टीलो से खुदकर बिक रही है। खनन की अनुमति देने वाले अधिकारी यह जानने के प्रयास भी नहीं कर रहे कि जिस गाटा संख्या भूमि से खनन की अनुमति ली गयी क्या उस भूमि में खुदाई हुई या नही और वही गोमती नदी से बालू एवं उसके तट पर खड़े टीलो से मिट्टी खनन का अवैध धन्धे को वैध होने का जामा पहना कर प्रशासन की आंखो में धूल झोक कर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। मोहम्मदी सरायं, धर्मपुर एवं नगर की लगभग दस ट्रैक्टर-ट्रालियां अब रात के अंधेरे के साथ-साथ दिन के उजाले में बेखौफ होकर चल रही है। खनन माफियाओ जिन्हे सत्ता पक्ष के नेताओ तथा कथित पत्रकारो एवं खाकी का संरक्षण प्राप्त होने के चलते बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लेखपाल संघ की बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी खीरी उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की आज बैठक तहसील सभागार में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राम कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे पुरे जिले से अध्यक्ष व महा मंत्री ने बैठक में हिस्सा लिया जिस में लेखपालों ने अधिकारियों द्वारा काम लेने के तरीके, बिना संसाधन के कार्य करवाना तहसील में कर्मचारियों किसानों के बैठने ,पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा शीघ्र निस्तारण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई बैठक में प्रमुख रूप से पंकज मिश्रा आदित्य मिश्रा भूपेंद्र सिंह मनीष शुक्ला सहित भारी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे बैठक का संचालन बदन सिंह यादव ने किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मितावली गांव के पास हुई लूट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
आगरा ।।एत्मादपुर।। तहसील एत्मादपुर पुलिस को मिली बडी सफलता दो दिन पहले मितावली गाँव के पास हुई लूट का सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने खुलासा किया । बताया कि मितावली गांव के पास हुई लूट में मितावली व शेखपुरा निवासी तीन युवको को गिरफ्तार किया गया है साथ ही शातिर बदमाशों के पास से बरामद दो मोटर साइकिल एक तमंचा और दो जिदा कारतूस एक मोबाइल व 1250 रुपये की बरामद किये गए एक युवक मोके से फरार हो गया पकड़े गए अभियुक्तो ने स्वीकारा है कि यह पहले भी एक स्नेचिग की घटना को अंजाम दे चुका है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)
बच्चों के झगड़े के बाद जातीय तनाव, जमकर चले पत्थर
आगरा।। जनपद के छत्ता थाना के जीवनी मंडी क्षेत्र के मस्ता की बगीची में मंगलवार को दो पक्षों में पथराव के बाद जातीय तनाव हो गया। यहां पहले कुशवाहा और वाल्मीकि समाज के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ओर से महिलाएं आ गई। महिलाओं में कहासुनी हो गई। यह देख पुरुष भी आ गए और पथराव हो गया। करीब पांच मिनट तक पत्थर चले। दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है। पथराव के दौरान ही किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।पुलिस पहुंची तो दोनों ओर के लोग भाग गए। वहां जातीय तनाव बन गया। लोग अपनी अपनी बस्ती में जमा हो गए। इस पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। इंस्पेक्टर छत्ता थाना ने बताया कि किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पुलिस प्रसाशन की लापरवाही से आये दिन हो रही है चोरी
फ़िरोज़ाबाद।। टूंडला सर्विस रोड स्थित दुकान की दीवार काटकर चोर हज़ारो के मोबाइल, कंप्यूटर, एसेसरीज़ व कुछ नगदी चोरी कर ले गए।पीड़ित ने थाने मे चोरी की तहरीर दी।
टूंडला के सरस्वती नगर निवासी विजय कुमार की फ़िरोज़ाबाद रोड पर विजय कम्युनिकेशन नाम से दुकान है रात 8 बजे अपनी दुकान बन्द कर के चला गया था मंगलवार सुबह 8 बजे दुकान खोली तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और मोबाइल, कंप्यूटर, एसेसरीज,दराज में रखे 3000 रुपये गायब थे, दुकान की पीछे की दीवार कटी हुई थी विजय ने चोरी गये सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई है इससे पूर्व फरवरी में बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे मोबाइल और नगदी लूट ली थी।तब से वह सामान दुकान पर ही छोड़कर जाने लगा था।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लग्जरी गाड़ियां चोरी कर बेचने वाले को दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस
फिरोजाबाद।।जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में आयी दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज सुबह जसराना के मौहल्ला बेलमपुरी से शाहिद पुत्र मुन्ना खां को उठा ले गयी। क्राइम ब्रांच ने बताया दिल्ली में लग्जरी गाड़ियां चोरी करने में पकड़े गए बिट्टू नाम के युवक ने इसका नाम बताया। बताया इसका नाम भी लग्जरी गाड़ियां चोरी कर बेचने में आया है। एसओ जसराना का कहना रहा दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस शाहिद को ले गयी है। जांच के बाद आगे की बात साफ़ होगी।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र