Translate

Monday, September 11, 2017

विधायक का कहना एसओ मटसैना करा रहे खनन

विधायक पर लुटेरे को छुड़ाने का आरोप

शिकोहाबाद विधायक का कहना एसओ मटसैना करा रहे खनन उसका कर रहे विरोध

फ़िरोज़ाबाद।। देर सायं शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने थाना मटसैना का घेराव कर लिया। इस बारे में रविंद्र परिहार का कहना था कि थाना मटसैना क्षेत्र आकलाबाद हसनपुर निवासी पुरुषोत्तम को एसआई प्रमोद कुमार ने मोटरसाईकिल चोरी और लूट मामले में गिरफ्तार किया था। जिसको छुड़ाने के लिए भाजपाई थाने में दबाव बना रहे हैं। वहीँ जब इस बारे में शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा से बात की गयी तो उनका कहना था एसओ मटसैना केपी सिंह खनन करा रहे हैं हरे पेड़ कटवा रहे हैं उसका विरोध कर रहे हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए विधायक ने किया थाना में किया हंगामा और धरने पर बैठ गए

6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए विधायक ने किया थाना में किया हंगामा और धरने पर बैठ गए

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सरकार के प्रतिनिधियों ने थाने की जमीन पर लेट कर गुजारी हो एक रात परन्तु जनपद के शिकोहाबाद विधान सभा से बीजेपी विधायाक मुकेश वर्मा की गुंडई देखने के लायक है क्योंकि 6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए अपने तमाम समर्थको को लेकर विधायक ने किया थाना मटसेना में हंगामा और धरने पर बैठ गए। कल 10 सितंबर की बीती रात 8 बजे से आज सुबह 7 बजे तक विधायक और विधायक के समर्थको ने  थाने में ही रात गुजारी पर नतीजा अभी तक शून्य रहा पुलिस दोषी को सज़ा देना चाहती है और बी जे पी के लोग दोषी को रिहा कराना चाहते है धरना अभी भी जारी है  भारी मात्रा पुलिस बल थाने में जमा विधायक का कहना की दोषी पुलिस कर्मी जब तक सस्पेंड नहीं होते तब तक धरना रहेग बदस्तूर जारी अब देखना यह है कि क्या सच्चाई की जीत होगी या गुंडई की।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनों ने मनचले की पिटाई कर सौपा पुलिस को

परिजनों ने मनचले की पिटाई कर सौपा पुलिस को

फ़िरोज़ाबाद।।थाना टूण्डला में रात को लड़की के घर बालो ने मनचले की पहले तो पीटाई लगाई फिर थाने लेकर आये लड़की के परिवारी जनो का कहना है कि आये दिन लड़की को फोन करके परेशान करता था उठा कर ले जाने की दमकी देता था लड़की ने उस के डर से घर से भी निकलना बंद कर दिया था मनचला अब पुलिस की गिरफ्त में है मामले को संज्ञान में लेकर ,खबर लिखे जाने तक एस आई जगनाथ पूछताछ कर रहे है ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पता

एस पी सिटी ने बंद कमरे में विधयकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की सुलह कराने का प्रयास

एस पी सिटी ने बंद कमरे में विधयकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की सुलह कराने का प्रयास

भाजपा के खुद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी करा रहे अवैध कारोबार

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मटसेना में 12 घण्टे से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा का धरना जारी नगर विधायक मनीष असीजा अपने समर्थकों के साथ पहुचे थाने जहां एस पी सिटी राजेश कुमार पहुचे जिनसे वंद कमरे में विधयकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की सुलह की कोशिश जारी मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद । पत्रकारों का प्रवेश किया निषेध । आपको बता दे कि विधायक मुकेश वर्मा व उनके समर्थक बीती रात से लूट के अपराधियो को छुड़ाने के लिए धरना दे रहे है संवाददाता ने जब विधायक मुकेश वर्मा से बात की तो उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि हम शिकोहाबाद क्षेत्र में अवध खनन, जुआ सट्टा व अवैध शराब की बिक्री को लेकर धरने पर बैठे है जबकि सूत्रों की माने तो भाजपा जिलाध्यक्ष बी एल वर्मा के संरक्षण में ये अवैध कारोबार संचालित हो रहे है । फिलहाल मटसेना थाने में 16 थानों का फोर्स मौजूद है बन्द कमरे में सुलह की कोशिशें जारी है । देखने वाली बात यह है कि भाजपा के खुद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी करा रहे अवैध कारोबार वहीं विधायक ने उक्त लोगो के खिलाफ खोला है मोर्चा जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खराब बैल्डिंग सिलेंडर का कर रहा था इस्तेमाल हुआ हादसा

खराब बैल्डिंग सिलेंडर का कर रहा था इस्तेमाल हुआ हादसा

फ़िरोज़ाबाद।टूंडला सब्जी मंडी के पास बैलडिंग का सिलेंडर फटा तीन लोग घायल नगर के स्टेशन रोड पर रोशन लाल निडर के मार्केट में गैस बैल्डिंग की दुकान है इसे विष्णुऔर छोटू पुत्र रघुवीर सिंह राग्गी निवासी नगला राधेलाल चलाते हैं रविवार दोपहर 4 बजे के आसपास टूंडली निवासी ममता झा पत्नी महावीर झा अपने दो पुत्र वरुण और शिवम के साथ अपनी चारपाई पर बैल्डिंग कराने आयी थी दुकान मालिक चुने से बनाई जाने बाली गैस के लिए खराब गैस सिलेंडर को हिलाते हुए चुना डालकर हटे ही थे की तभी अचानक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे पत्थर से बनी दुकान कि छत छतिग्रस्त हो गई सिलेंडर का एक टुकड़ा ममता के पुत्र शिवम के सिर में लगा तथा ड्रम के चुने का गरम पानी उसके ऊपर आ गिरा इससे शिवम का सिर फट गया सिर मे टाके आये और झुलस गया इसके दो बेल्डिंग कारीगर भी झुलस गए गनीमत रही कि ममता और उसका बडा बेटा वरुण बहार नई चारपाई देख रहे थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध रूप से विस्फोटक प्रदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

अवैध रूप से विस्फोटक प्रदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

फ़िरोज़ाबाद। जनपद में अवैध रूप से  विस्फोटक प्रदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश किया गया साथ ही गिरोह में शामिल चीनी नागरिक को गिरफ्तारी किया गया बताते चले कि 6 सितम्बर को इंडस्ट्रियल एरिया शिकोहाबाद में बनी ग्लास बीड्स के भूखंड बी-10 में विस्फोट हुआ था जिसमें भयंकर आगजनी हुई थी जिसमे 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे जांच में सामने आया है कि एक चीनी नागरिक चोंग चीविंग पुत्र चोंग संगचा के साथ मिलकर विस्फोटक तैयार किये जा रहे थे इसमे पूछताछ से निकलकर आया है कि चीनी नागरिक द्वारा बी 1 वीजा से भारत में आकर पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों को धोखे में रखकर पासपोर्ट व वीजा के नियमों का उल्लंघन किया है,आरोपी मासिक वेतन पर नौकरी करता था,चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जलनिगम की आपूर्ति मे कीचड़ युक्त पानी, उपभोक्ताओ का हँगामा

जलनिगम की आपूर्ति मे कीचड़ युक्त पानी, उपभोक्ताओ का हँगामा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के कमालपुर गाँव स्थित जलनिगम की पानी की टंकी से दूषित जल की आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण सोमवार को ग्रामीणो ने पानी की टंकी पर जमकर हँगामा काटा है।रोहनिया विकास खंड के कमालपुर गाँव मे पानी की टंकी है। इस टंकी से आसपास के गाँव कांजी का पुरवा, कमालपुर, परसीपुर, बछईया पुर, सरक पुर , मोहा, हटका सहित करीब दो दर्जन गांवो को आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणो का आरोप है कि विगत एक माह से इस टंकी से बहुत गंदा पानी आपूर्ति किया जा रहा है। इस मामले मे कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कमी को दुरुस्त नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीण गंदा पानी पीने को विवश है और लोग बीमार हो रहे है इसी मामले को लेकर सोमवार को पानी की टंकी पर ग्रामीण उपस्थित हुए और जमकर हँगामा काटा। ग्रामीणो का आक्रोश देखकर जल निगम के कर्मचारी मौके से भाग गए ग्रामीण काफी समय तक गेट बंद करके हँगामा करते रहे लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया। इस मामले को लेकर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र भी भेजा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से छोटेलाल पाण्डेय, मनोज कुमार , रमेश कुमार, शीतला प्रसाद, उमा शंकर, विनोद कुमार और राम सुमेर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।

इंडेन गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत

इंडेन गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
लालगंज रायबरेली । ग्राहको की सुविधा के दृश्टिगत इंडियन आयल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेषन ने लालगंज के इंडेन गैस उपभोक्ताओं को क्षमा गैस एजेंसी सरेनी से हस्तान्तरित कर संगीता इंडेन गैस एजेंसी लालगंज में समायोजित कर दिया है।  कस्बे की संगीता इंडेन गैस एजेंसी के प्रो0 राजू सोनकर ने बताया कि ग्राहको की सुविधा के मद्देनजर क्षमा इंडेन गैस एजेंसी सरेनी के लालगंज के सभी उपभोक्ताओं को इंडियन गैस कारपोरेषन के निर्देषानुसार सभी सुविधायें हमारे यहां उपलब्ध होगी तथा उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी भी मिलेगी। क्षमा इंडेन गैस एजेंसी सरेनी के प्रो0 अनूप पाण्डेय ने बताया कि लालगंज में डीलरषिप न होने के चलते लालगंज के उपभोक्ताओं को गैस की समस्या न उठानी पडे इसलिये कनेक्सन दे दिये गये थे लेकिन लालगंज में गैस एजेंसी हो जाने के बाद वहां के ग्राहको की सुविधा हेतु उन्हे लालगंज स्थित एजेंसी में स्थानातरिंत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्शो पूर्व लालगंज में कोई गैस एजेंसी न होने के कारण काफी ग्राहक क्षमा गैस एजेंसी सरेनी से जुड गये थे। किंतु अब लालगंज में इडेन गैस एजेंजी हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को असुविधा महसूष होने लगी इसी बीच कम्पनी पोर्टल पर आनलाईन गैस बुकिंग कराने पर ग्राहको को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते इंडियन आयल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेषन ने लालगंज के उपभोक्ताओं को संगीता गैस एजेंसी लालगंज से होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर दी है।

शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है-अजय बाजपेयी

शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है-अजय बाजपेयी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । शहीद अजय पाल सिंह के सम्मान में समाजवादी अधिवक्ता सभा के तत्वाधान में एक एक श्रद्धाँजलि सभा का पार्टी कैम्प कार्यालय में आयोजन किया गया। वहीं जनअधिकारी पार्टी (यु0) के प्रदेश अध्यक्ष ने श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है। शहीदों के मिलने वाले सम्मान से युवकों में सेना में भर्ती होने की प्रेरणा मिलती है।  श्रीबाजपेयी ने कहा कि ‘तुमने दिया देश को जीवन, देश तुम्हें क्या देगा, अपनी आंच तेज रखने को नाम तुम्हारा लेगा। श्रद्धाँजलि सभा में राश्ट्रीय उपाध्यक्ष सईब अहमद सब्बू, राश्ट्रीय सचिव जैद खान, अंकित बाजपेयी, वेद प्रकाष सिंह, नौरंग सिंह, महेन्द्र सिंह, मुस्ताक अहमद, आदि ने श्रद्धाँजलि अर्पित की। सभा में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें। शोक सभा की अध्यक्षता शशि कुमार यादव एवं संचालन शैलेश कुमार पाल ने किया।

अवैध शराब बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
शाहजहाँपुर ।।थाना से0म0दक्षिणी पुक्षिस द्वारा ग्राम यन्दगोई से रतिराम पुत्र करन नि0 यन्दगोई थानासे0म0दक्षिणी जनपदको 20 लीटर अवैध शराब खाम मय बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 1506/17 धारा 60/(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।