Translate
Tuesday, August 8, 2017
अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पे फीता काट कर किया
दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन करें
दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन करें
सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न
सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न
बिजली कनेक्शन के नाम पर बीपील कार्ड धारकों से असूल जा रहा 1200 रूपये
बिजली कनेक्शन के नाम पर बीपील कार्ड धारकों से असूल जा रहा 1200 रूपये
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया । उत्तरप्रदेश सरकार गरीबो को मुफ्त विजली देने का वादा कर रही है और अपने वादे पर खरी उतरनी चाह रही है। लेकिन देवरिया के तरकुलवा उपकेंद्र पर विजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बीपील कार्ड धारकों से बारह सौ रूपये वसूला जारहा है । यह खुलासा तब हुआ जब कंचनपुर गांव के कुछ बीपील कार्ड़ धारक बिजली कनेक्शन के लिए तरकुलवा बिजली उपकेंद्र पर पहुचे और बारह सौ रुपये न देने का विरोध भी गांव वालों ने किया । गांव वालों का यभी कहना है कि बारह सौ रूपये के आभाव में सैकड़ो बीपील कार्ड धारक बिजली कनेक्शन नहीं ले पारहे है । गांव वालों का कहना है कि यहाँ के जेई साहब का विभागीय नम्बर पर कॉल करते है तो उठता ही नहीं है। आपको बताते चले की यह केंद्र हमारे कृषि मंत्री शुर्यप्रताप शाही के विधान सभा में पड़ता है । देखना यह है कि क्या गरीबो को यह सरकार मुफ्त बिजली दे पा रही है । या नही ।
न्यायालयों के आदेशों का भी खुलेआम उल्लंघन कर रही दिल्ली सरकार- महेश गिरी
मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा- महेश गिरी
जानबूझ कर लापरवाह रवैया अपनाये हुये केजरीवाल सरकार- महेश गिरी
मौतों से सबक नहीं ले रही केजरीवाल सरकार- महेश गिरी
न्यायालयों के आदेशों का भी खुलेआम उल्लंघन कर रही दिल्ली सरकार- महेश गिरी
एलजी से की सीवर सफाई करते मारे गये श्रमिकों के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग
ब्यूरो खबर/अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
Monday, August 7, 2017
ट्रक के रौंदने से भाई को राखी बाँधने जा रही महिला की मौत
ट्रक के रौंदने से भाई को राखी बाँधने जा रही महिला की मौत
फ़िरोज़ाबाद।। थाना लाइनपार क्षेत्र मेहताब नगर निवासी 45 वर्षीय एक रामढकेली पत्नी हरवीर यादव अपने पति के साथ बाइक पर जसराना के पाढ़म स्थित सिकन्दरपुर निवासी भाई जगत सिंह की कलाई पर राखी बाँधने जा रही थी तभी थाना मटसैना क्षेत्र दबरई रोड पर तेज गति से निकलते ट्रक ने रौंद दिया।उसकी मौत हो गयी जबकि पति घायल हो गया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अपने दोनों बच्चों को नदी में फेंक कर खुद कूद गई एसडीएम जसराना सीओ संग करा रहे तलाश अभी नहीं लगा कोई सुराग
अपने दोनों बच्चों को नदी में फेंक कर खुद कूद गई एसडीएम जसराना सीओ संग करा रहे तलाश अभी नहीं लगा कोई सुराग
फ़िरोज़ाबाद।थाना जसराना क्षेत्र बड़ागाँव पटीकरा नहर पुल के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। बच्चों के अनुसार उनकी आंखोदेखि पैदल अपने दो बच्चों के साथ जिसमे एक नवजात और एक ढाई साल के है आ रही महिला नहर पुल पर रुक गयी। पहले एक एक कर उसने दोनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। फिर खुद कूद गयी। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी। मौके पर एसडीएम जसराना और सीओ संग पुलिस बल पहुँच गया। तीनो की तलाश करायी जा रही है फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा है।संभावना जताई जा रही है महिला किसी आसपास के गाँव की ही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत
राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत
दो बच्चे भी आये चपेट में-अवैध कटिया कनेक्शन के थे पड़े कई विद्युत तार
फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के आवास विकास कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय सुरेश कहीं से लौटकर अपने घर पर जा रहा था। रास्ते में आवास विकास कालोनी के पास ही विद्युत खंभे पर लगा कटिया कनेक्शन का छोटा तार टूटकर बरसात के के कीचड़ में गिर गया। वो व्यक्ति वहां से निकल रहा था तभी उसमे करेंट आ गया और उसकी मौत हो गई और वही पर खड़े दो बच्चे भी चपेट में आ गए।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया
बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया
आगरा।। थाना खन्दौली गांव उजरई शाम को घर के सामने खेल रहे बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जिस से बच्चे के सिर में गहरी चोट आने के कारण उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है बताते चले कि घटना शाम 6 बजे की है राजस्थान मनिया निबासी 4 वर्षीय शिवा अपनी अपने नानी के यहां अपने पिताजी के साथ आया था वह अपनी नानी के साथ बाहर खेल रहा था तभी रामबाग की तरफ से आ रही बाइक ने बाइक नंबर डीलक्स up80cr1269 बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर चला रहा था और किनारे से खेल रहे बच्चे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चे के सिर में काफी गहरी चोट आई है बच्चे की नानी शोर मचाने पर गांव के आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तब तक बाइक सवार बाइक लेकर भाग गया बताया जा रहा है कि बाइक सवार गांव खेड़ा का रहने वाला है
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
जीआरपी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
फ़िरोज़ाबाद।। टूंडला जी.आर. पी.पुलिस ने अपर महानिदेश रेलवे लखनऊ बी.के मौर्य व् पुलिस महानिरक्षक रेलवे इलाहाबाद बी आर मीना व पुलिस अधिक्षक रेलवे आगरा नितिन तिवारी के निर्देशन में जीआरपी व् आर पी एफ़ ने संयुक्त अभियान चलाकर प्लेटफार्म न.1 से अमित कुमार S/0सकंर पाल बंजारा निवासी मोती नगर,सौरभ कुमार पुत्र S/0 ओम प्रकाश संकवार निवासी लालपुर वास्तन की मणिया को ने अन्य घटना का भी इकबाल किया को चोरी की योजना बनाते 2,चाकू चोरी का मोबाईल के साथ गिरफ्तार करके भेजा जेल !!
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र