Translate
Tuesday, July 11, 2017
सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई
17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन 9917086925
9319438501
"आतिथ्य श्री" स्कालरशिप से स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत
"आतिथ्य श्री" स्कालरशिप से स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत
LBIIHM देगा "आतिथ्य श्री" 30 प्रतिशत स्कालरशिप
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
Monday, July 10, 2017
कोर्ट के आदेश से हुई एफआईआर दर्ज
कोर्ट के आदेश से हुई एफआईआर दर्ज
एक साल से शातिर युवती व उसके साहियोगी कर रहे थे शोशल मीडिया पर बदनाम ब्लैक मेल
लगभग 2 माह पहले साहियोगियो व गुर्गो से जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट हाउस के पास पिटवाया
Sunday, July 9, 2017
स्विफ्ट डिजायर ने अपाचे बाइक सवार मरी टक्कर , दोनों बाइक सवार जिला अस्पताल में भर्ती
स्विफ्ट डिजायर ने अपाचे बाइक सवार मरी टक्कर , दोनों बाइक सवार जिला अस्पताल में भर्ती
कार सवार युवक से लूट के बाद फायरिंग
कार सवार युवक से लूट के बाद फायरिंग
फ़िरोज़ाबाद।। थाना शिकोहाबाद के प्रतापपुर रोड पर कार सवार युवक से मारपीट जंजीर तोड़ ले गए विरोध करने पर की दिनदहाड़े लूट फायरिंग की घटना को बाइक सवारों ने दिया अंजाम । घटना से महल्ले में हड़कंप है जिसकी सूचना थाने को दी ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी व्यक्ति की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी व्यक्ति की मौत
पुलिस का कहना-अत्यधिक शराब पीना रहा मौत का कारण
फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूण्डला क्षेत्र बसई गाँव के एक खेत में यहीं के निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना टूण्डला एसओ अरुण कुमार सिंह ने जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति अत्यधिक शराब का सेवन करता था। इसी कारण उसकी मौत हुयी है। बाकी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिससे स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। फ़िलहाल परिजनों की किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गाजियाबाद में हुयी पत्नी की मौत-शव को पति लाया फ़िरोज़ाबाद
गाजियाबाद में हुयी पत्नी की मौत-शव को पति लाया फ़िरोज़ाबाद
कहासुनी के दौरान सीढ़ियों से गिरकर बताया घायल के बाद मौत होना
पुलिस ने पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया शव
फ़िरोज़ाबाद।। थाना रामगढ क्षेत्र दीदामई हसमत नगर निवासी रहीसुद्दीन की विवाहिता पुत्री 18 वर्षीय रानी अपने पति शानू के साथ गाजियाबाद रह रही थी। देर रात उसका पति वहां से पुत्री के शव को मायके लेकर आया। सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामगढ़ प्रवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया गाजियाबाद में दोनों पति पत्नी में कहासुनी हो गयी थी। पत्नी का सीढ़ियों से गिरकर घायल होने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत होने की बात पति द्वारा बताई गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फ़िलहाल परिजनों की कोई तहरीर नहीं आयी है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सोनियां नगर में स्कूल कब्जा करने आये दबंगो ने महिला को पीटा
सोनियां नगर में स्कूल कब्जा करने आये दबंगो ने महिला को पीटा
रायबरेली ।शहर के सोनियाँ नगर स्थित राजीव गांधी बाल विद्या मंदिर में आज छुट्टी के दिन सुबह सुबह हंगामा मच गया ।जब फुर्सतगंज थाना के केसरिया बतोरा गाँव के कुछ लोग स्कूल में घुस आये और समान निकालकर बाहर करने लगे । जिसका विरोध स्कूल प्रबन्ध के घर की महिलाओ ने किया जिस पर दबंगो ने सीता यादव पत्नी स्व0 शिव लाल को लात घुसो से मारा पीटा इस मारपीट में सीता का कान तक फट गया ।घटना की जानकारी 100 न0 पर पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुच कर विवाद कर रहे राम सुंदर ,गोपाल व कृष्ण कुमार को पूछताछ के लिये कोतवाली ले आयी है । वही स्कूल प्रबन्धक ने बताया कि विपक्षी परिवार के ही है उनका सन 1997 में बटवारा हो गया था ।जिसके बाद उक्त लोग जबरन उनके स्कूल में कब्जे की नियत से घुस आए और मारपीट करने लगे ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भोगियापुर के छोहा घाट पर युवाओ ने किया वृक्षारोपण
भोगियापुर के छोहा घाट पर युवाओ ने किया वृक्षारोपण
मोहम्मदी-खीरी।। क्षेत्र के ग्रामीण युवाओ ने राष्ट्र रक्षक दल सामाजिक संगठन के ब्लाँक अध्यक्ष शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी के नेतृत्व मे पुर्णिमा के पावन पर्व पर भोगियापुर के छोहा घाट पर ग्यारह पौधे लगाए तथा पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया ग्रामीणो को प्रकृति व पर्यावरण की जानकारी देते हुए शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी ने कहा की संसार के समस्त जीवधारी जीवित रहने के लिए प्राणवायु गृहण करते है जो पेडो द्वारा आक्सीजन के रूप मे सभी को प्राप्त होती है वर्तमान मे जगंलो को काट कर हम प्रकृति के साथ अन्याय कर रहे है।ऐसा नही करना चाहिए और हमे जीवनापयोगी वृक्षो को लगाना चाहिए!इस मौके पर नरेन्द्र कुमार,दिपेन्द्र सिहँ,गब्बर सिहँ,अबधेश सिहँ,सोनू सिहँ, रामप्रताप सहित तमाम युवा जन मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र