Translate

Tuesday, July 11, 2017

सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई

सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुई। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने नहरो की समुचित सफाई का विवरण एवं कार्यक्रम, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुंचाने की समस्या, रोस्टर के अनुसार नहरों का चलना, नहरों के कुलावों की व्यवस्था संबंधी समस्यायें, राजकीय नलकूपों के संचालन संबंधी समस्यायें, नलकूपों के बन्दी की समीक्षा सिचाई शुल्क निर्धारण संबंधी समस्यायें तथा कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की षिकायतों का निराकरण आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिषा निर्देष देते हुए कहा कि नहरों की समस्याओं हेतु किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन किया जाये। समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम कुकरिया में बाढ की स्थिति चल रही है तथा ग्राम सैजना की स्थिति के बारे में अवगत कराया जिस पर मा0 अध्यक्ष ने संबंधितों को निर्देष दिये कि नोट कर लें और जो भी समस्या हो उसे दूर करा जाये। समिति द्वारा यह भी अवगत कराया गया विद्युत विभाग द्वारा 130 रूपयें की रसीद पर 500 रूपये बसूले जाते है। जिस पर अध्यक्ष ने अधिषासी अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये कि अपने विभाग के जेई को निर्देष दें कि मानक के अनुसार रसीद काटे। उन्होंने नहरों पर कुलावों की व्यवस्थाओं पर निर्देष दिये कि जहां जहां कुलावों को ठीक करना है तथा टूटे और खराब है स्वयं लगकर और प्रधानों का सहयोग लेते हुए कार्य कराये। मा0 अध्यक्ष ने पूर्व में ठीक कराये गये नलकूपों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिषासी अभियन्ता को यह भी निर्देष दिये कि जिन गांवों में विद्युत पोल व तार टूटे है या ढीले है उनको प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराये। उन्होंने कहा कि कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की षिकायतों पर गौर करते हुए समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाये। इस अवसर पर परियोजना निदेषक डीआरडीए, अधिषासी अभियन्ता विद्युत, अधिषासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड अन्य अधिकारी व विधायक/सांसद के प्रतिनिधियों आदि उपस्थिति रहे।

17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है

17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की बृन्दावन तहसील क्षेत्र के कैलाश नगर मैं जन्मी है परम पूज्य श्रद्रेह देवी श्री शैल किशोरी जी को 5 वर्ष की उम्र में ठाकुर जी के दर्शन हुए उसी दिन से किशोरी जी ने कथा भागवत व सभी को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने की ठानी औऱ तभी से किशीरी जी ने अपनी शादी न करने का निर्णय लिया जिससे देवी जी ने आज 17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है जिससे देवी जी के तमाम IAS,IPS,PCS व संसाद, विधायक व अन्य शिष्य हैें ऐसी महान देवी जी के मुझे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुझे अपनी गुरु माता जी से गुरु दीक्षा लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ जो किशोरी जी से अपना शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरी गुरु माता जी ने भी मुझे मेरे सिर पर हाथ रखकर बड़े तहे दिल से बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया मेरा आप सभी से निवेदन है कि परम स्नेही देवी जी से आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं ऐसी गुरु माता के चरणों में अपना शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं कि इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने इतना बड़ा इतिहास रच करके हमारे देश का नाम गौरव किया है। मैं फिरोजाबाद के सभी निवासियों से भी यह निवेदन करना चाहता हूं कि इस देवी को फिरोजाबाद की धरती पर आने का एक सुनहरा मौका मिले जिससे हम सभी लोगों को उनके विचार सुनने को मिले और सभी को गुरु माता अपना आशीर्वाद प्रदान करें यह देवी जी हमारे बड़े भाई श्री दिनेश कुमार जी वृंदावन निवासी जो मिडिया में हैं उन्हीं की पुत्री है उनको भी मैं अपना शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन 9917086925
       9319438501

 "आतिथ्य श्री" स्कालरशिप से स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत

 "आतिथ्य श्री" स्कालरशिप से स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत 

LBIIHM देगा "आतिथ्य श्री" 30 प्रतिशत स्कालरशिप

आकाँक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नयी दिल्ली । होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक सफल जगह बनाने वाला लक्ष्य भारती इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट, एल.बी.आई.आई.एच.एम ने इस साल दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को "आतिथ्य श्री" स्कालरशिप देने की योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 12वी पास करके बी.एससी और एम.एससी इन होटल मैनेजमेंट में दाखिला लेने वाले छात्रों को 30 प्रतिशत स्कालरशिप देने का प्रावधान शुरू किया है। एक सर्वे के दौरान पता चला है कि सालाना 15 प्रतिशत की दर से इंडियन होटल इंडस्ट्री में बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर एक्सपर्ट्स की माने तो इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगो के लिए यह करियर आप्शन सबसे बेहतर साबित होगा और यह स्कालरशिप इसे आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी। होटल मैनेजमेंट की फील्ड में फॉरेन इंडस्ट्रीज भी काफी रुझान दिखा रहीं है, वो इंडियन इंडस्ट्रीज से अनुबंध बनाकर स्टूडेंट्स को खासा प्लेसमेंट्स दे रहें हैं। एल.बी.आई.आई.एच.एम के डायरेक्टर कमल कुमार का कहना है कि ये स्कालरशिप योजना इस तरह से डिजाईन की गयी है कि दाखिला लेने वाले हर छात्र को कम से कम 10 प्रतिशत स्कालरशिप का लाभ अवश्य मिलेगा। इस स्कालरशिप के तहत स्टूडेंट्स पढाई के दौरान हर सेमेस्टर में इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

Monday, July 10, 2017

कोर्ट के आदेश से हुई एफआईआर दर्ज

कोर्ट के आदेश से हुई एफआईआर दर्ज

एक साल से शातिर युवती व उसके साहियोगी कर रहे थे शोशल मीडिया पर बदनाम ब्लैक मेल

लगभग 2 माह पहले साहियोगियो व गुर्गो से जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट हाउस के पास पिटवाया

शाहजहाँपुर। अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को झूठे केस में फ़साने की धमकियां और शोशल मीडिया पर बदनाम , ब्लैक मेल करने तथा सम्पादक के फोटो के साथ अश्लील वाक्यो को लिखने वाली शातिर युवती और उसके साहियोगियो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संगीन धाराओं में हुई एफआईआर दर्ज़। बताते चले शाहजहाँपुर से प्रकाशित अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने सोशल मीडिया और धमकी तथा मार पीट व अभद्रता के चलते कोर्ट में केस फाइल किया था । सम्पादक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर मेरे व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना जैसे संगीन अपराध गत एक साल से बराबर घटित होते रहे जिसकी शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद रहे इसी दौरान एक एन०जी०ओ राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल जांच के नाम पर फोन पर धमकियां देता है जिसके दो सदस्यों के खिलाफ शाहजहाँपुर न्यायलय में धोखाधड़ी, ब्लैकमेल का केस विचाराधीन है उसी एन ज़ी ओ का संरक्षण प्राप्त युवती कंचन मिश्रा जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व रमेश चन्द्र मिश्रा ने जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट हाउस सदर बाजार के पास रोक कर सम्पादक ज्ञान प्रकाश को मारने पीटने लगे तभी सम्पादक के दोस्त और राहगीरों ने बीच बचाव कर दिया जिस संबंध में कोर्ट के आदेश पर उपरोक्त अभियुक्तो पर धारा 499, 504, 506, 323 व 66A(b) में मामला दर्ज किया गया और अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष विवेचना कर उपरोक्त अभियुक्तो को जेल भेजे ।

Sunday, July 9, 2017

स्विफ्ट डिजायर ने अपाचे बाइक सवार मरी टक्कर , दोनों बाइक सवार जिला अस्पताल में भर्ती

स्विफ्ट डिजायर ने अपाचे बाइक सवार मरी टक्कर , दोनों बाइक सवार जिला अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद ।।थाना पचोखरा के क्षेत्र में सिकरारी वाले बंबा पर स्विफ्ट डिजायर फोर  व्हीलर टूंडला की तरफ तेज गति से  आ रही अपाचे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी दोनों बाइक सवार सहपऊ जिला हाथरस के रहने वाले हैं घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

कार सवार युवक से लूट के बाद फायरिंग

कार सवार युवक से लूट के बाद फायरिंग

फ़िरोज़ाबाद।। थाना शिकोहाबाद के प्रतापपुर रोड पर कार सवार युवक से मारपीट जंजीर तोड़ ले गए विरोध करने पर की दिनदहाड़े लूट फायरिंग की घटना को बाइक सवारों ने दिया अंजाम । घटना से महल्ले में हड़कंप है जिसकी सूचना थाने को दी ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी व्यक्ति की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी व्यक्ति की मौत

पुलिस का कहना-अत्यधिक शराब पीना रहा मौत का कारण

फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूण्डला क्षेत्र बसई गाँव के एक खेत में यहीं के निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना टूण्डला एसओ अरुण कुमार सिंह ने जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति अत्यधिक शराब का सेवन करता था। इसी कारण उसकी मौत हुयी है। बाकी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिससे स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। फ़िलहाल परिजनों की किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाजियाबाद में हुयी पत्नी की मौत-शव को पति लाया फ़िरोज़ाबाद

गाजियाबाद में हुयी पत्नी की मौत-शव को पति लाया फ़िरोज़ाबाद

कहासुनी के दौरान सीढ़ियों से गिरकर बताया घायल के बाद मौत होना

पुलिस ने पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया शव

फ़िरोज़ाबाद।। थाना रामगढ क्षेत्र दीदामई हसमत नगर निवासी रहीसुद्दीन की विवाहिता पुत्री 18 वर्षीय रानी अपने पति शानू के साथ गाजियाबाद रह रही थी। देर रात उसका पति वहां से पुत्री के शव को मायके लेकर आया। सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामगढ़ प्रवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया गाजियाबाद में दोनों पति पत्नी में कहासुनी हो गयी थी। पत्नी का सीढ़ियों से गिरकर घायल होने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत होने की बात पति द्वारा बताई गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फ़िलहाल परिजनों की कोई तहरीर नहीं आयी है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोनियां नगर में स्कूल कब्जा करने आये दबंगो ने महिला को पीटा

सोनियां नगर में स्कूल कब्जा करने आये दबंगो ने महिला को पीटा

रायबरेली ।शहर के सोनियाँ नगर स्थित राजीव गांधी बाल विद्या मंदिर में आज छुट्टी के दिन सुबह सुबह हंगामा मच गया ।जब फुर्सतगंज थाना के केसरिया बतोरा गाँव के कुछ लोग स्कूल में घुस आये और समान निकालकर बाहर करने लगे । जिसका विरोध स्कूल प्रबन्ध के घर की महिलाओ ने किया जिस पर दबंगो ने सीता यादव पत्नी स्व0 शिव लाल को लात घुसो से मारा पीटा इस मारपीट में सीता का कान तक फट गया ।घटना की जानकारी 100 न0 पर पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुच कर विवाद कर रहे राम सुंदर ,गोपाल व कृष्ण कुमार को पूछताछ के लिये कोतवाली ले आयी है । वही स्कूल प्रबन्धक ने बताया कि विपक्षी परिवार के ही है उनका सन 1997 में बटवारा हो गया था ।जिसके बाद उक्त लोग जबरन उनके स्कूल में कब्जे की नियत से घुस आए और मारपीट करने लगे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भोगियापुर के छोहा घाट पर युवाओ ने किया वृक्षारोपण

भोगियापुर के छोहा घाट पर युवाओ ने किया वृक्षारोपण

मोहम्मदी-खीरी।। क्षेत्र के ग्रामीण युवाओ ने राष्ट्र रक्ष​क दल सामाजिक संगठन के ब्लाँक अध्यक्ष​ शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी के नेतृत्व मे पुर्णिमा के पावन पर्व पर भोगियापुर के छोहा घाट पर ग्यारह पौधे लगाए तथा पर्यावरण सुरक्षा  के प्रति लोगो को जागरूक किया ग्रामीणो को प्रकृति व पर्यावरण की जानकारी देते हुए शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी ने कहा की संसार के समस्त जीवधारी जीवित रहने के लिए प्राणवायु गृहण करते है जो पेडो द्वारा आक्सीजन के रूप मे सभी को प्राप्त होती है वर्तमान मे जगंलो को काट कर हम प्रकृति के साथ अन्याय कर रहे है।ऐसा नही करना चाहिए और हमे जीवनापयोगी वृक्षो  को लगाना चाहिए!इस मौके पर नरेन्द्र कुमार,दिपेन्द्र सिहँ,गब्बर सिहँ,अबधेश सिहँ,सोनू सिहँ, रामप्रताप सहित तमाम युवा जन मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र