समुदायो को एकजुट कर समानता का अधिकार दिलाना - राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजीव दुवे
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हाथरस ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के कार्यो की सराहना करते हुये उन्हे बधाई दी व सम्मानित किया अौर पार्टी की नीतियों को बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय जनता पार्टी (एस) का प्रथम कार्य सभी वर्ग, समुदायो को एकजुट कर समानता का अधिकार दिलाना है! ज़िससे भेदभाव, जाती-धर्म के नाम पर अन्य राजनैतिक दलो द्वारा किये जा रहे समाजिक वर्गीकरण को पूर्णता समाप्त किया जाये! अौर इसी के साथ बढ़ रही बेरोजगारी, जनसंख्या वृद्धी कर जैसे तमाम एजेंडो पर चर्चा की अौर साथ ही जनपद हाथरस के सभी ब्लाँक व तहसीलो पर युवाओ को रोजगार देने का ऐलान किया! इसी श्रृंखला में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने सूबे की सरकार पर निशाना साधते हुये कहा की राज्य में बढ़ रहे आपराध से जनता पूरी तरह त्रस्त है ज़िसका खामियाजा राज्य सरकार को जल्द हीं भुगतना पड़ेगा! अौर इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती विजया शर्मा जी ने कहा की महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे जघन्य अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये महिलाओं का एकजुट होना बहुत ज़रूरी है, अौर कार्यशील माहिलाओं के साथ उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे शोषण के गंभीर विषय पर भी चर्चा की ! इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुये राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र कुमार सिंह ने स्वच्छ व स्वस्थ्य राजनीति पर चर्चा की अौर कहा कि हो रही देश की दुरगती से देश को बचाने का एक मात्र विकल्प स्वच्छ व स्वस्थ्य राजनीति ही है, ज़िसके लिये सबसे पहले हमे अौर बाद में दूसरो की सोंच को परिवर्तित करना होगा ! जैसे हाथ की मुठ्ठी बन्द हो तो उसकी ताकत बढ़ जाती है, उसी प्रकार सोंच में बदलाव आये तो देश के हालात बदलते वक्त नहीं लगेगा! अौर तब इन हालात में स्वच्छ व स्वस्थ्य राजनीति का निर्माण होना तय होगा! बरेली ज़िलाध्यक्ष मुनीष सक्सेना जी ने कार्यक्रम को संचालित किया !