Translate
Tuesday, June 13, 2017
उचित दर विक्रेताओं की बैठक 14 जून
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के लिए छावनी परिषद में आयोजित किये जाने वाले योग शिविर के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी 14 से 20 जून तक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावनी परिषद में प्रातः 5ः30 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित पूर्वाभ्यास योग शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। जिससे पूर्व से ही सभी को योग का अभ्यास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योग शिविर जिला मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसीलों व विकास खण्डों पर भी आयोजित होगा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने कार्यालयों में योग दिवस पर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों पर विकास खण्ड कार्यालय हैं वहां दोनों साथ-साथ योग शिविर कार्यक्रम करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि योग दिवस पर समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रायें, समाजसेवी आदि भी भाग लेंगे। इस विषय में प्रचार-प्रसार भी करें जिले स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0 वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए समस्त व्यवस्थायें अभी से कर ली जायें। उन्होंने योग सिखाने वाले शिक्षकों से आवश्यक वस्तुओं, व्यवस्थाओं की जानकारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि वह समस्त व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। जहां आवश्यकता हो वहां सम्बन्धित अधिकारियों से भी सहयोग लें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव, बेसिक शिक्षा के अधिकारी प्रशिक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या
वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो
आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो
उन्नाव।। नवाबगंज: लखनऊ से आटो बुक कराकर लाए चालक को बदमाशों ने हाईवे पर अजगैन के बसीरतगंज के पास तमंचे की बट से लहूलुहान कर शोर मचाने से पहले जमकर पीटा फिर उसका मोबाइल झाड़ियों में फेंक आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराकर जांच शुरू की है। पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आने से डाक्टरों ने हालत गंभीर बताई है।लखनऊ के एलडीए कालोनी निवासी संदीप दीक्षित पुत्र शैल बिहारी खुद का आटो चला परिवार का गुजारा चलाता है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे करीब लखनऊ आलमबाग नहर के पास मिले चार लोगों ने बंथरा तक चलने की बात कह लोडर बुक किया। उनके मंसूबों को न पहचान उन्हें लेकर बंथरा पहुंच गया। यहां चारों बदमाशों ने असलहा निकालकर कनपटी पर लगा दिया और आगे चलने के लिए कहा। टोल बैरियर पार करने के बाद एक बदमाश ने सिर पर तमंचे की बट मार घायल कर दिया और शोर मचाने पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं सभी ने जेब से 500 रुपये लूटने के बाद मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया और आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में वह मदद के लिए काफी देर तक सड़क पर भटकता रहा। भोर पहर किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को आप बीती सुनाई। हाईवे पर हुई घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस ने चालक को पहले सीएचसी में भर्ती कराया फिर जांच शुरू है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जायदाद के लिये की वृद्ध की हत्या
जायदाद के लिये की वृद्ध की हत्या
उन्नाव ।। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात अधेड़ की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। घर से दो किमी दूर शराब ठेके से कुछ दूरी पर रविवार सुबह उसका खेत में निर्वस्त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया। पत्नी ने मकान कब्जेदारी का आरोप लगा भांजे समेत तीन को नामित कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पहचान मिटाने के लिए ईंट पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या की चर्चाएं बनी रहीं। वहीं शरीर पर एक भी कपड़ा न मिलने से आशनाई की आशंकाएं भी व्यक्त की गईं। पुलिस ने नामित युवकों के साथ घटना के सभी पहलुओं पर जांच शुरू की है। फारेंसिक टीम के साथ डाग स्क्वाय की मदद से बीघापुर सीओ ने सुराग तलाशने की कोशिश की हालांकि कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
ललऊखेड़ा गांव निवासी मथुरा प्रसाद यादव (52) शनिवार की देर रात घर से निकला था। उसने गांव के दो लोगों को गुटखा भी खिलाया था। रविवार सुबह जवाहरखेड़ा नहर माइनर के निकट ललऊखेड़ा निवासी रामपाल के खेत में मथुरा का खून से लथपथ निर्वस्त्र शव मिला। उसका चेहरा ईंट पत्थरों से बुरी तरह कूंचा गया था। दैनिक क्रिया को गए किशोर ने शव देखकर परिजनों के जानकारी दी। कुछ देर बाद हत्या का शोर मचते ही सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम मौके पर इकट्ठा हो गया। घटना की सूचना पर पर सदर कोतवाल संतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सीओ सिटी हृदेश कुमार के अवकाश पर होने से सीओ बीघापुर मौके पर पहुंचे और सुराग तलाशने के लिए फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। कुछ ही देर बाद डाग स्क्वायड के साथ टीम मौके पर पहुंच गई। कोई सुराग हाथ न लगने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी रामकली ने पुलिस को बताया कि भांजे शिवशंकर को रहने के लिए कमरा दिया था। जिस पर वह कब्जा करना चाहता था। कई बार कहने के बाद भी उसने कमरा खाली नहीं किया। पत्नी ने भांजे शिवशंकर के साथ मोहित और श्रीप्रकाश को नामित कर मुकदमा दर्ज कराया है।
उधारी के रुपये मांगने में तो नहीं गई जान
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी सड़क किनारे जमीन करीब 40 लाख रुपये में बेची थी। उसके किसी साथी ने उससे तीन लाख रुपया उधार लिया था। डेढ़ लाख तो उसने दे दिया पर शेष रकम की अदायगी में आनाकानी कर रहा था। अधेड़ ने कुछ लोगों से रुपये दिलाने की भी बात कही थी। कोतवाल संतोष तिवारी का कहना है कि इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एस.डी एम के आदेश एसओ के ठेंगे से
एस.डी एम के आदेश एसओ के ठेंगे से
उन्नाव।।अब पुलिस के लिए कोर्ट और प्रशासनिक अधिकारियों का आदेश कोई मायने नहीं रखता है। इसकी नजीर औरास थाना क्षेत्र के एक जमीन कब्जेदारी के मामले में देखने को मिली। एएसपी से मिलकर पीड़ित ने कब्जे पर रोक लगाने की मांग की है।
औरास थाना क्षेत्र के मौनीभावाखेड़ा गांव निवासी दया शंकर पुत्र बलवंत का कहना है कि उसकी गांव में पुस्तैनी जमीन है। जो राजस्व अभिलेख खतौनी में दर्ज है। उसका आरोप है कि कुछ अराजकतत्व उसकी जमीन पर लगातार कब्जा करने की फिराक में हैं। कोर्ट ने विपक्षियों को कब्जा न करने का आदेश पारित किया था। एसडीएम ने भी कब्जा रुकवाने का फरमान दिया। लेकिन पुलिस और लेखपाल की साठगांठ से आरोपी जमीन में निर्माण करा रहे हैं। जब वह कब्जे की शिकायत लेकर समाधान दिवस में पुलिस के पास पहुंचा तो एसओ ने प्रार्थना पत्र फेंकते हुए उसे भाग जाने के लिए कहा। हाथ से जमीन जाता देख पीड़ित भागकर एएसपी अष्टभुजा प्रसाद ¨सह के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। एएसपी ने एसओ को कब्जा रुकवाने के निर्देश दिए। पीड़ित का आरोप है कि एएसपी के कहने के बाद भी थाना पुलिस कब्जा रुकवाने नहीं पहुंची। पुश्तैनी जमीन जाता देख पीड़ित एसपी कार्यालय में बिलख पड़ा।
तहसीलदार ने झाड़ा पल्ला
पीड़ित ने मामले की शिकायत तहसील दिवस में 5 दिन पहले छह जून को की थी। पीड़ित के पास तहसील दिवस की रसीद भी है। तहसीलदार अनिल कुमार ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। बोले ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। लेखपाल से जानकारी करा रहा हूं।
क्या बोले एएसपी
-यदि कोई गलत तरीके से किसी की जमीन में कब्जा करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसओ औरास को इस मामले में मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कब्जेदारी में कहीं से भी पुलिस की संलिप्तता नजर आई तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -अष्टभुजा प्रसाद ¨सह, एएसपी
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र