Translate

Friday, May 26, 2017

कब्जे की जमीन मे मिलेगा पूरा हक

कब्जे की जमीन मे मिलेगा पूरा हक

उनाव।।प्रदेश सरकार हर वर्ग, सम्प्रदाय की सरकार है। सरकारी जमीनों पर काबिज गरीबों को उनका स्वामित्व देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद उन्हें उसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ताकि गरीबों को कोई परेशान न करे। भूमाफिया को बख्सा नहीं जाएगा। दिव्यांग की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। सरकार किसी को बेघर नहीं करेगी। माह के अंत तक कर्ज माफी की धनराशि किसानों के खाते में आ जायेगी।यह बात प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही। वह यहां दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण करने के कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। उन्होंने कहां कि दिव्यांगों की सेवा से ज्यादा परोपकार किसी भी काम में नहीं हो सकता है। उन्होने कहा कि सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों का रिकार्ड तैयार कराया जा रहा है। खासकर ऐसी जमीने जिन पर भू माफिया का कब्जा है। उनको इससे मुक्त कराया जाएगा और जो गरीब सरकारी भूमि पर काबिज हैं उनको उस भूमि का कागज दिया जाएगा। किसी गरीब को ¨चता करने की जरूरत नहीं। ये गरीबों की सरकार है। इस मौके पर आलोक जायसवाल, रवि ¨सह, कृष्ण शुक्ला, निर्लेश दीक्षित, सरवन तिवारी, राजेंद्र द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, नूतन ¨सह रहे।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फिरोजाबाद  जिले  थाना शिकोहाबाद  के गाँव कंथरी में फेला डायरिया 2 लोगो की मौत नहीं ली स्वस्थ्य विभाग ने सुध 1 हफ्ते में जा चुकी की 6 जाने अभी भी 100 लोगो से ज्यादा हे गाव में बीमार।

फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायुँपुर में एक घर में लाखो की चोरी कुछ ही दिन पहले हुई थी शादी

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला नगर पालिका क्षेत्र में कराये जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामिग्री का प्रयोग करने और रोक लगाने के बाद भी निर्माण कार्य चालू रखने के आरोप में पांच कंपनी के करीब आठ मालिको के खिलाफ थाना टूंडला में जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद नेहा शर्मा के आदेश पर टूंडला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ए के सिंह चौहान ने थाना टूंडला में करायी रिपोर्ट दर्ज।

*फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने दो उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किये बदलाव*
*1-अनिल कुमार चौकी प्रभारी चौकी आगरा गेट थाना उत्तर से थाना उत्तर*
*2-नीरज कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मदनपुर थाना सिरसागंज से चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर बने*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवहन राज्यमंत्री के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता एक शिकायत को लेकर एक दूसरे पर लगाए आरोप

परिवहन राज्यमंत्री के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता एक शिकायत को लेकर एक दूसरे पर लगाए आरोप

फिरोजाबाद।। प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिला मुख्यालय सिविल लाइन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपाइयों की बैठक ले रहे थे तभी आपस में ही भाजपा कार्यकर्त्ता किसी शिकायत को लेकर भिड़ गए। परिवहन राज्यमंत्री के सामने ही काफी देर तक हॉट टॉक होती रही। इस प्रकार जिन मुद्दों पर बात होनी चाहिए थी कोई बात नहीं हो सकी।

कश्मीर सिंह
व्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद

Thursday, May 25, 2017

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने कोर्ट में 16 मई को किया केस फाइल । सोशल मीडिया और धमकी तथा सम्पादक के साथ मार पीट व अभद्रता के सम्बन्ध में ।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने कोर्ट में 16 मई को किया केस फाइल । सोशल मीडिया और धमकी तथा सम्पादक के साथ मार पीट व अभद्रता के सम्बन्ध में ।

गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है आखिर क्यों ??
गुनाह क्या है कौन बतायेगा ----------????

सवाल ये नही की मार दिया जाऊ या जिन्दा रहूँ जैसे सम्पादक के संबोधन साफ जाहिर कर रहे थे उनकी पीड़ा , परन्तु किस बात की है दुश्मनी एन०जी०ओ व युवती को जो पूरे परिवार के साथ सम्पादक को कर रही है परेशान व बदनाम । तमाम अभद्र पोस्ट फेसबुक की देख, कोई भी आग बबूला हो जायेगा इतना ही नहीं अराजक तत्वों ने अपनी चरमसीमा को लांघ कर बीच रोड पर अपना शिकार बनाना चाहा परंतु  राह गिरो की मदद से बचाया गया ।गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है जिसकी कई शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु हाल ही में सम्पादक को मिल रही धमकी और सोशल साइटों पर फोटो के साथ अभद्रता भरा  संबोधन  को जीवंत करने की सोची समझी साजिश के तहत घटना को अन्जाम दिया अराजक तत्वों ने। एन०जी०ओ द्वारा संरक्षण प्राप्त युवती जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व उसके सगे भाई हमला बर बताये जा रहे है तथा कुछ स्थानीय पत्रकारों प्रशासन की मदद से ये गंदे कृत किये जा रहे है।
* परिवार को परेशान करना
* धमकी फोन व घर आकर देना
* 7 जुलाई को सोची समझी साजिश के तहत सम्पादक के घर आकर जहर खा कर मारने का नाटक कर कुछ गोलियां खाई जिसके चश्मदीद गवाह है मोहल्ले वाले ।
* फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर सम्पादक व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना ।
*रिस्तेदारो को फोन पे धमकी देने और बहुत सारे कृत ऐसे है जिनको बताने में मुझे क्रोध आ रह है कि सच, झूठ के आगे फेल नजर आ रहा है अब आप ही बताओ क्या किया जाये ????
उधर सम्पादक का कहना है कि जो भी ये कृत कर रहे है एक दिन सच सामने आएगा सारे गवाह और शबूत के आधार पर कोर्ट जो फैसला सुनाएगी वो मुझे मान्य होगा ।

Wednesday, May 24, 2017

विधि व न्याय कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के जनपद आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

उन्नाव।।विधि व न्याय कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के  जनपद आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत!!विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू की मौजूदगी में नवाबगंज ब्लॉकप्रमुख अरुण सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों एवम बीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों ने  मंत्री ब्रजेश पाठक का गर्मजोसी से माल्यार्पण कर स्वागत किया!!  समाज सेवी राजेश सिंह, प्रधान दीपू सिंह भौली, सजीवन सिंह इटकुटी, प्रधान रंगबाज मुंडेरा,रूलचंद्र, बीडीसी राजकुमार पांडे, रामबरन,भैयालाल, राजेश शुक्ला सहित कई प्रधान बीडीसी व गणमान्य रहे मौजूद।।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर मे घुस कर दिनदहाडे युवक की हत्या

घर मे घुस कर दिनदहाडे युवक की हत्या

उन्नाव।।माता-पिता की मौत के बाद बचपन से फुफेरी बहन के साथ शहर के मोहल्ला पूरन नगर में रह रहे युवक की मंगलवार दोपहर नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना के समय युवक घर में अकेला था। बहन दवा लेने अस्पताल गई थी। मृतक का मोबाइल घटनास्थल से गायब मिला। बहन ने पतारी के एक युवक पर रुपयों के लेनदेन में हत्या की आशंका जताई है।मूलत: हसनगंज के हमीरपुर निवासी सुधीर (35) पुत्र पुत्तीलाल के माता-पिता की बचपन में मौत हो गई थी। सुधीर को उसकी फुफेरी बहन लीलावती ने उसे शरण दी। तब से सुधीर बहन के साथ ही शहर में 12 साल से रह रहा था। वर्तमान में वह पूरन नगर में अकबरपुर दबौली के पूर्व प्रधान राजकुमार के मकान में रहकर गुब्बारा बेचने के साथ पास के सामुदायिक केंद्र में झाडू पोछा का काम करता था। मंगलवार सुबह 10 बजे फुफेरी बहन लीलावती दवा लेने अस्पताल चली गई। तीन बजे लौटी तो भाई सुधीर को गेट के अंदर बरामदे के पास छप्पर के नीचे खून से लथपथ पाया। उसका चीखना सुनकर जब तक मोहल्ले के लोग वहां पहुंचते, सुधीर की मौत हो गई। नुकीले हथियार से सुधीर की कमर के नीचे वार कर हत्या की गई थी। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। सीओ हृदेश कुमार और कप्तान नेहा पांडेय भी मौके पर पहुंचीं। लीलावती ने बताया कि सदर कोतवाली के पतारी गांव में रहने वाले सलीम पुत्र खलील ने भाई की साइकिल बेंच ली थी जिस पर उसका भाई से तीन माह पहले झगड़ा हुआ था। इसके अलावा उसने किसी और पर किसी तरह का शक नहीं जताया।

------------------------

इलाज के अभाव में घंटों तड़पा

मरने से पहले करीब दो घंटे सुधीर इलाज के अभाव में पड़ा तड़पता रहा। उसकी हत्या करने वाला उसे जीवित छोड़कर चला गया था। पड़ोसी बच्चों द्वारा मैच खेलते समय बाल उसके घर में चली गई। गेंद उठाने पहुंचे बच्चों ने उसे तड़पता देखा तो अस्पताल ले जाने के लिए रिक्शा लाने की चर्चा की । एक बच्चा रिक्शा लेने गया पर वापस नहीं लौटा । अन्य बच्चे कुछ देर इंतजार कर चले गए। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ के बीच मौजूद बच्चों ने इस बात को उजागर किया।

पांच साल पहले पत्नी से हुआ था अलगाव

मृतक की बहन लीलावती ने बताया कि सुधीर की शादी माखी के किन्ना नगवां गांव की पियारा से करीब 11 साल पहले हुई थी। 5 साल पहले पियारा अपनी बेटी माधुरी के साथ सुधीर को छोड़कर चली गई थी। सुधीर ने उसे घर लाने की कई बार कोशिश की, पर वह नहीं आई। वह बेटी को लेने कई दिनों तक ससुराल जाता रहा, पर उसने बेटी को भी नहीं दिया। इससे वह तन्हा रहने लगा।

---------------------

ब्याज पर रुपये लेने की रही चर्चाएं

लोगों में चर्चा रही कि सुधीर ने गुब्बारे का धंधा करने के लिए पतारी के युवक सलीम से ब्याज में कुछ रुपये लिए थे। कई बार उसने सुधीर से रुपये लौटाने की बात कही । सुधीर के न देने पर उसकी साइकिल रखवा ली जिसको लेकर सुधीर का उससे विवाद हुआ था।

---------------------

मोबाइल सुलझाएगा गुत्थी

मृतक का मोबाइल मौके से लापता है। बहन ने बताया कि सोमवार तक उसके पास मोबाइल था। पुलिस ने जब बहन से मोबाइल नंबर पूछा तो वह नहीं बता पाई। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर की जानकारी की जा रही है। जल्द कोई न कोई सुराग हाथ लगेगा।

कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भलाई बनी जाँन की मुसीबत

भलाई बनी जाँन की मुसीबत

उन्नाव। पडो़सी युवक की बेटी की मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक नहाते समय गहराई में जाकर डूब गया। गोताखोरों की मदद से साथियों ने शव को मशक्कत के बाद बाहर निकाला तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सदर कोतवाली के मोहल्ला लोधनहार के रामपाल लोधी की पुत्री सुनीता की गंभीर बीमारी की वजह से मौत हो गयी थी। मंगलवार को परियर घाट पर उसका अंतिम संस्कार होना था। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सकरन गांव निवासी उमाकांत तिवारी (38) पुत्र रामखेलावन वर्तमान में रामपाल के घर के बगल में रहता है। जिसके चलते वह भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परियर घाट पहुंचा। चिता ठंडी होने के बाद सभी लोग गंगा नदी में स्नान करने लगे। उमाकांत भी स्नान के लिए नदी में उतरा और अचानक गहराई में चले जाने से डूबने लगा। जब तक अन्य लोगों की नजर पड़ती वह नदी में समा गया। गोताखोरों की मदद से लोगों ने मशक्कत के बाद कुछ दूरी पर शव खोज निकाला। जैसे ही शव बाहर आया हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन शव देख बदहवाश हो गए।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करीब 50 लोगों को मकानों को गिराने का फरमान सुना दिया

करीब 50 लोगों को मकानों को गिराने का फरमान सुना दिया

उन्नाव।।शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र में हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों के नीचे बसे लोगों की इन दिनों नींद उड़ी हुई है। अब बिजली विभाग ने इन सभी भवन मालिकों को अवैध निर्माण कराने का दोषी बना दिया है। इन मकानों पर विभाग की निगाह तब नहीं गई जब उनका निर्माण हो रहा था, जबकि भवन निर्माण तक कई चरणों में निगरानी की प्रक्रिया है। इसके बाद भी अकेले भवन मालिक को ही गुनहगार बनाने के साथ ही उनके मकानों को गिरवाने की चेतावनी किसी के गले नहीं उतर रही। नोटिस पाने वाले आशियाने की फिक्र में यहां वहां भटक रहे हैं। इंदिरा नगर में हाईवोल्टेज करंट की लाइनों के नीचे बने मकानों को विद्युत ट्रांसमिशन विभाग की तरफ से करंट से होने वाली अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए नोटिस जारी की गई है। करीब 50 लोगों को मकानों को गिराने का फरमान सुना दिया है। नोटिस पाने वाले अधिकांश मकान 7-8 साल से लेकर 10 -15 साल पहले बने हैं। मकान बनने से लेकर अबतक प्रशासन के किसी विभाग ने कोई आपत्ति नहीं की। अब अचानक नोटिस जारी कर विजली विभाग ने अपने गले से फंदा निकला कर भवन मालिकों के गले में डाल दिया। इससे निवासियों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है।

------------------------

विभाग खुद कठघरे में खड़ा

जिन भवन मालिकों को अब विद्युत विभाग से नोटिस जारी कर मकान को अवैध निर्माण बताया गया है, उनके घरों में बिजली कनेक्शन भी हैं जो बाकायदा भवन निर्माण के साथ ही लिया गया था। इन कनेक्शनों को लेने से पहले नियमत: विभाग के अभियंता पोल आदि की दूरी समेत तमाम जानकारी करते हुए ही अपनी रिपोर्ट देते हैं। तभी उन्हें कनेक्शन दिया जाता है। लेकिन, ऐसी कोई भी कार्रवाई विभाग की तरफ से नहीं की गई।

------------------------

यूडीए ने भी नहीं झांका, अब खुली पोल

शहर में सैकड़ों मकान हाईवोल्टेज विद्युत लाइन के नीचे बनकर तैयार हो गए लेकिन निर्माण की निगरानी और मानचित्र पास करने की प्रक्रिया देखने वाले विभाग यूडीए ने इनकी सुध नहीं ली। यदि मकान विद्युत लाइन के नीचे बन रहे थे तो उन्हें नोटिस यूडीए की तरफ से पहले ही जारी करते हुए ढहा दिया जाना चाहिए था। लेकिन यूडीए के अभियंता व कर्मचारियों ने उस वक्त घोर लापरवाही की। अब जब बिजली विभाग की नोटिस आने के बाद यूडीए का खेल भी उजागर हो गया है।

------------------------

शहर में और भी हैं निशाने पर आशियाने

शहर का हिरन नगर, सुभाष नगर, एबी नगर, केवटा तालाब, शिव नगर, राजेपुर, मोती नगर, पीतांबर नगर, तालिब सराय, रामनगर, एबीनगर, किशोरी खेड़ा, बंधूहार, पूरन नगर समेत कई क्षेत्र हाईटेंशन लाइनों के दायरे में है। जहां पर विभाग द्वारा अब नोटिस जारी करने की तैयारी करने में लगा हुआ है।

------------------------

जिम्मेदारों से बात..

नोटिस मिलने की जानकारी हुई है, किसी भी दशा में एक पक्षीय कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। निश्चित रूप से कई स्तर पर लापरवाही हुई है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों, और डीएम आदि को भी लिखकर दिया जाएगा। - पंकज गुप्ता, विधायक सदर ।

----------

विद्युत ट्रासंमिशन की तरफ से यह नोटिस जारी की गई है। उस क्षेत्र के कई मकानों का निर्माण ऐसा है जिनसे विद्युत लाइनों में काफी बड़े पैमाने पर खराबी आ सकती है और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। -एसएन पांडेय, अधिशाषी अभियंता, वितरण खंड- 1 ।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जानवरों के अवशेष मिलने से मचा हडकँप

जानवरों के अवशेष मिलने से मचा हडकँप

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद भी पुलिस गोवंशीय पशुओं की हत्या को नहीं रोक पा रही है। पुरवा, हसनगंज के बाद अब अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम जंसार के पास वन विभाग के जंगलों में 7 गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से आनन-फानन अवशेष दफना कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की है।अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम जंसार के पास वन विभाग का काफी क्षेत्र खाली पड़ा है। मंगलवार सुबह दैनिक क्रिया को गए लोगों ने भौली-जंसार मार्ग पर रसेड़ा पुल के नीचे 7 गोवंशीय पशुओं के अवशेष और 500 मीटर की दूरी पर शरीर के बाकी हिस्से व खाल पड़ी देखी। कुछ ही देर में सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसे कसाइयों की करतूत बता हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिला लोगों को शांत कराया और पशु चिकित्साधिकारी जावेद आलम को बुलाकर सैंपल भरवाए और जेसीबी बुलाकर शव जमीन में दफना दिया। एसओ एपी ¨सह ने बताया कि अज्ञात लोगों के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी।

गरीबी से परेशान युवक ने मालगाडी के आगे लगाई छलांग

गरीबी से परेशान युवक ने मालगाडी के आगे लगाई छलांग

उन्नाव।।बीमारी से आजिज युवक ने सोमवार की देर रात मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। क्षत-विक्षत शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कस्बे के मोहल्ला सरांय सूबेदार मियागंज रोड निवासी राजकुमार उर्फ भूरे पाल का पुत्र सूरज (20) पिछले दो साल से मानसिक बीमारी से त्रस्त था। इलाज के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हुआ। कई दिनों से गुमशुम रह रहा सूरज बीती रात दोस्त के घर जाने की बात कह घर से निकला और का पांच सौ मीटर दूर रेलवे लाइन के पास पहुंचकर ट्रेन आने का इंतजार करने लगा। इसी बीच उन्नाव से आ रही थामसगंज मालगाड़ी को देख उसने छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बताया कि उसका इलाज लखनऊ पीजीआई समेत अन्य जगहों पर कराया, पर बीमारी से निजाद नहीं मिली। उसके हाथ में फफोले पड़ गए थे। ¨जदगी बोझ बनता देख उसने जान दे दी।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र