Translate

Wednesday, April 19, 2017

सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही

मोहम्मदी - प्रदेश सरकार जनता के हितो का ध्यान रखते हुए योजनाओ को पात्रो तक पहुचाने की बात कर रही है वही विकास खण्ड मोहम्मदी मे ही नही जनपद के लगभग प्रत्येक विकास खण्ड मे इन योजनाओ का संचालन सुचारू रूप से नही हो पा रहा है ।बताते चले  सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन  राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम भोगियापुर ,असौवा , रामपुर ,शाहपुर राजा, शाहपुर जागीर, अमृता पथेली , पिपरिया कप्तान ,मौठी खेडा , खिरिया मिश्र, पालचक , कचनार सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ ,पारिवारिक लाभ योजना की जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही

मोहम्मदी - परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही दिखाई दे रही है ।मोहम्मदी से लखनऊ जाने वाली बसो की स्थिति जो पहले थी वही आज भी बनी हुई है ।इन बसो की आयु सीमा लगभग पूरी हो चुकी है ।आए दिन रास्ते मे बसो मे खराबी आजाना आम बात हो चुकी है जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पडता है ।इन बसो के चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार होता नही दे रहा है ।इस संदर्भ मे विधायाक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ बात की तो उन्होने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही देखने को मिलेगा ।नगर वासियो का कहना है कि एक बस अतिरिक्त मे होनी चाहिए जो मोहमदी से दस बजे लखनऊ  के लिए जाए तथा शाम पाॅच बजे लखनऊ से बापसी करे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकायतों का हो समय सीमा के अंदर हो निस्तारण

*फ़िरोज़ाबाद के तहसील सदर मे जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  तहसील दिवस के दौरान जनसमस्याआं को सुनते हुए  आला अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश शिकायतों का हो समय सीमा के अंदर हो निस्तारण करे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पैर

बीते दो दिन पूर्व तीन नवजात शिशुओं की मौत के मामले में परिजनों से मिले, जाना हाल

*** कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुँचे नगला विष्णू *****

****बीते दो दिन पूर्व तीन नवजात शिशुओं की मौत के मामले में परिजनों से मिले, जाना हाल****

यूपी के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल जिले में हर एक के दुःख दर्द में पूरी तरह सक्रिय है। बीते दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से तीन नवजात की मौत के मामले में वे नगला विष्णु पहुँच गए है और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही दोषी चिकित्सकों की जांच कराकर कार्यवाही कराने की बात भी कही। अभी वही मौजूद है।
------//--------//-----
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नम्बर,  9917086925

Tuesday, April 18, 2017

अधेड़ को तेज गति से आते ट्रक ने रौंदा

फ़िरोज़ाबाद मेंथाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर विजय होटल के पास डिवाइडर पर सो रहे एक अधेड़ को तेज गति से आते ट्रक ने रौंदा।उसकी हुयी मौके पर दर्दनाक मौत। ट्रक चालक ट्रक चॉक भागा। आज तड़के करीब तीन बजे की घटना। हाईवे पेट्रोल की गाड़ी व् इलाका पुलिस पहुँची मौके पर पहुची।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 17, 2017

कबाड़े के गोदाम में लगी आग।

थाना टूंडला की सब्जी मंडी के निकट बने कबाड़े के गोदाम में लगी आग। फायर ब्रिगेड 3 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू। एसडीएम की सजगता से टली बड़ी घटना, टूंडला के साथ ही फिरोजाबाद से बुलाई फायरबिग्रेड।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी और अखिल भारतीय सवर्ण संग़ठन के साथ अभिभावकों ने किया हंगामा

*फ़िरोज़ाबाद के टूंडला नगर में स्थित आईसीएसई बोर्ड के क्राइस्ट द किंग स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी और अखिल भारतीय सवर्ण संग़ठन के साथ अभिभावकों ने किया हंगामा,स्कूल प्रशासन की अभिभावकों को समझाने की कोशिश जारी है*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार युवकों ने की लूट

फ़िरोज़ाबाद में थाना जसराना के क़स्बा पाडम निवासी एक युवक फ़िरोज़ाबाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती अपने भाई के साले को देखने आज दोपहर आ रहा था। पाडम बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक सवार कुछ युवको ने उससे मारपीट करते हुए दस हजार रूपए व् नगदी लूट ली। पीड़ित ने कुछ युवको को पहचानते हुए थाना जसराना में तहरीर दी है- कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने टूंडला स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर किया गस्त।

ब्रेकिंग न्यूज:- रामपुर मैं राज्यरानी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जाँच मैं दुर्घटना को योजनाबद्ध किए जाने के संकेत मिलने पर रेलवे प्रसाशन ने सभी रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक पर गस्त करने के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुपालन मैं सोमवार को टूंडला आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने टूंडला स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर किया गस्त।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गर्मी के बढ़ते ही मच्छरों का आतंक

फ़िरोज़ाबाद शहर में गर्मी के बढ़ते ही मच्छरों का आतंक

इन दिनों बाजार में मच्छरों के बढ़ने से निकलना दूभर हो गया जिसकी बजह से हर कोई आँख मलते व् शरीर झाड़ते नजर आता है जिसके कारण बाइक सवार ज्यादा परेशान है  मगर नगर निगम को इस बात की बिलकुल फ़िक्र नहीं निगम ने लगता है इन मच्छरों के द्वारा  फैलने बाली बीमारीयो  से बचने केलिए फॉगिंग कराना बंद कर दिया है

कश्मीर सिंह
ब्युरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र