मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैनीय होती प्रतीत होती है ।एक तरफ सब पढे, सब बढे " पढने का कुछ करो जतन जैसे नारे देकर सबको शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।बेसिक शिक्षा पर अरबो रूपये का बजट प्रतिबर्ष व्यय किया जाता है । नए शिक्षको की भर्ती सहित तमाम सुविधाए जैसे मध्यान भोजन , ड्रेस, किताबे आदि बच्चो को मुहैया कराया जाता है फिर भी आम आदमी अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो की जगह प्राइवेट विघालयो मे भेज रहा है ।आम धारणा बन चुकी है कि सरकारी स्कूलो मे पढाई के अलावा किताबे, ड्रेस; भोजन आदि की सुविधा दी जाती है ।इन सब के बावजूद भी अभिभावको का मानना है कि शिक्षा अच्छी न होने कीबजह से बच्चो को प्राइवेट विघालयो को मे पढाने को विवश है ।विघालयो का हाल यह है कि पुताई से लेकर साफ सफाई , हैण्डपम्प आदि की हालत खस्ता देखी जा सकती है ।सफाई व्यवस्था ठीक न होने से पानी ,शौचालय आदि मे बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Saturday, April 15, 2017
पढ़ने का कुछ करो जतन जैसे नारे देकर सबको शिक्षा के लिए प्रेरित किया
ऑटो का टायर फटने से एक महिला व एक पुरुष को लगी चोट
ब्रेकिंग न्यूज :- फ़िरोज़ाबाद जनपद थाना टुंडला क्षेत्र के उसायनी चौराहे पर एक ऑटो का टायर फटने से एक महिला व एक पुरुष को लगी चोट ,मौके पर पहुँची डायल 100 PCR ,पता चला है कि महिला व पुरुष दोनों फिरोज़बाद के सुहाग नगर के निवासी है ।दोनों को फ़िरोज़ाबाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एआरटीओ परिवर्तन शांतिभूषन पाण्डे ने चलाया चेकिंग अभियान
फिरोजाबाद ब्रैकिंग न्यूज़
फ़िरोज़ाबाद में एआरटीओ परिवर्तन शांतिभूषन पाण्डे ने NH2 पर चलाया चेकिंग अभियान , बालू और गिट्टी से भरे आठ ट्रको को किया सीज, ट्रक मालिको में मचा हड़कंप।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता को राष्ट्रीय जनता पार्टी एस कभी बर्दास्त नही करेगी
राष्ट्रीय जनता पार्टी एस की एक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व सचिव और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेशित करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ ही रही अभद्रता को राष्ट्रीय जनता पार्टी एस कभी बर्दास्त नही करेगी हाल ही में शाहजहाँपुर से प्रकाशित समाचार पत्र अक्रॉस टाइम्स के सम्पादक को किसी कुचक्र में फ़साने की साजिश के तहत कुछ माह से ट्रस्ट व एन०जी०ओ तथा एक महिला द्वारा फेसबुक पर अभद्र व अश्लील पोस्ट कर नीचता का काम जिसने भी किया है उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाये इसके लिए राष्ट्रीय जनता पार्टी एस हर जिले में प्रेस वार्ता तथा ज्ञापन देगी जब तक आरोपी पकड़ा नही जाता पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि आधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर प्रेस वार्ता व ज्ञापन में सफल बनायें
सम्पादक के साथ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट पर रोष
श्री ककुत्स्थ जन कल्याण समिति की एक बैठक में अक्रॉस टाइम्स के सम्पादक ज्ञान प्रकाश के विषय में सोशल साइट व फेसबुक पर फोटो के साथ आपत्ति जनक व अश्लील अभद्र पोस्ट देख रोष जताते हुए ऐसा घिनोना कृत्य करने वाली महिला के विरूध कार्यवाही के लिए उत्तर प्रदेश के सी०एम् से 2 दिन के अंदर एक शिष्टमंडल करेगा मुलाकात। तथा उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र ।
अंबेडकर की 126 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई*
अंबेडकर की 126 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई*
मोहम्मदी -भीमराव अंबेडकर का 126 वी जयंती पर कार्यक्रम में आए सांसद मुख्य अतिथि कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा नगर पालिका सभा कक्ष में प्रेस वार्ता हुई जिसमें भीम ऐप सहित प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याणी योजनाओं की भी जानकारी बधाई और कहां इस तरीके की सुविधाएं निरंतर भारतीय जनता पार्टी बना रही है वार्ता के बाद बरवर चौराहा के निकट अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जी का माल्यार्पण किया उसके बाद शंकरपुर छावनी में खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए इस मौके पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी जिला महामंत्री मनोज वर्मा,रामजी रस्तोगी,सत्य प्रकाश शुक्ला, दीपक अगिनहोत्री,हरभजन सिंह दिनेश गुप्ता,हनी मेहरोत्रा,शिवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुत्र वैभव प्रताप सिंह किशोरीलाल गौतम,आसाराम गौतम,विशारद लाल गौतम, अरविंद गौतम,संग पाल जोहर, उदयवीर सिंह गौतम,अरुण आजाद गौतम व पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया द्वारा मुख्य अतिथि का कमल के फूल का स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर तहसील सभागार में तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक संगोष्ठी का आयोजन
मोहम्मदी -डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर तहसील सभागार में तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिस में वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से लेकर संव िधान निर्माता तक के सफर पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला उप जिला अधिकारी व तहसीलदार ने चित्र पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया है वही उप जिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह और तहसीलदार रमेश मारा ने संयुक्त रूप से कहा डाक्टर भीमराव अंबेडकर ऐसे व्यक्तित्व के धनी के जीवन पर जितना बखान किया जाए कम है उन्होंने देश में संविधान की रचना कर देश के गौरव को बढ़ाने का काम किया है वही देश में ऊंच-नीच जात पात की लड़ाई लड़ देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया उन्होंने अपनी शिक्षा भारत वर्ष के बाद लंदन और अमेरिका में जाकर पूरी ही वहीं से LLB LLB की शिक्षा ग्रहण की तथा यह भी बताया भारत सरकार द्वारा आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भीम ऐप की स्थापना की गई है जिससे आप मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं तथा ट्रांजैक्शन लेन-देन में कोई कर नहीं लगाया जाएगा जिस को जागरुक करने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन कानूनगो बदन सिंह यादव ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी लेखपाल अध्यक्ष पंकज मिश्रा युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी मोहम्मद शकील बाबूराम रविंद्र पाल भदोरिया नाजिरबाबूराम लिपिकगिरीश बाबू ने भी संबोधित किया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं-लोकेंद्र प्रताप सिंह
किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं-लोकेंद्र प्रताप सिंह
मोहम्मदी -नवीन मंडी समिति में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने किया औचक निरीक्षण के दौरान किसानों से की पूछताछ जिसमें राकेश सिंह निवासी वगरेठी ने फोन पर 60 रुपए वसूली करने का आरोप बताया फोन डिसकनेक्ट करते ही सेंटर इंचार्ज के विधायक द्वारा लगाई गई कड़ी फटकार और तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह को मौके पर बुलाया और तत्काल प्रभाव से सभी सेंटर इंचार्ज को सुधरने का पहला और आखिरी मौका दिया जा रहा है ऐसे निर्देश दिए और बताया अगली बार मैं किसी भी दिन सेंटर पर छापा मारूंगा और कोई बहाना बाजी नहीं चलेगी मैं किसानों के हित मे जो सरकार की मंशा है उस मनसा के अनुसार आप लोग काम करिए अन्यथा अगली बार मैं यह बात विधानसभा में जरूर उठाऊंगा एसडीएम नागेंद्र कुमार सिंह ने फोन कर तत्काल प्रभाव से सभी इंचार्ज को सुधर जाने की बात कही और विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह से बताया मै स्वयं सैंट्रो को लगातार चेक कर रहा हूं कहीं से भी कोई लापरवाही अगर बरती गई निसंदेह उस पर मैं कार्रवाई करूंगा जिसको सेंटर इंचार्ज ने पूरी तरीके से इनकार किया कहां हमारे सेंटर पर किसी भी प्रकार का कोई भी पैसे की वसूली नहीं होती है। सेंट्रल इंचार्ज द्वारा विधायक से माफ़ी भी मांगी का भविष्य में मैं लगातार इस चीज पर ध्यान रखूंगा ऐसी कोई भी गलती मेरी तरफ से नहीं होगी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता दीपक, अभिनेत्री,भूरे सिंह,दिनेश गुप्ता, डीके,यशपाल वर्मा,अनुज सिंह सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहल्ला लोधीपुर में ध्वस्त नगर पालिका की कार्यशैली,गंदगी का है अम्बार
शाहजहाँपुर। जनपद के मोहल्ला लोधीपुर में ए०आर० ग्रुप्स निकट एन०टी०आई स्कूल की गली(सड़क) गड्ढा युक्त है नाली जाम है कंपनी ऑफिस के आस पास गंदगी का अम्बार है और बगल में पानी भरा रहता है तथा साथ ही गली की हालत जर्जर है जिस पर न प्रशासन को और न ही वार्ड मेम्बर तथा नगर पालिका को और किसी भी जनप्रतिनिधि को मोहल्लेवाशियो की समस्या दिखाई नहीं दे रही है जिससे मोहल्ले वासियो को परेशानी का सामना करना पड़ता है मोहल्ले वासियो का कहना है कि कोई नगर पालिका का सफाई कर्मचारी भी साफ सफाई करने नही आता तथा कई बार शिकायत भी की गयी परन्तु तरह तरह के बहाने कर के टरका दिया गया और गली का जिर्णोद्धार के लिए भी सत्तासीन जनप्रतिनिधि से भी कहा गया तो हर भर झूठा आश्वासन ही मिला । जिससे कई प्रश्न उठाते है नगर पालिका की कार्यशैली पर तथा जनप्रतिनिधि पर ।।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Friday, April 14, 2017
विद्युत पोल पर लाइन से चिपक कर प्राइवेट लाइन मैन घायल हो गया,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर चौराहे पर बीते दिन विद्युत पोल पर लाइन से चिपक कर निजामपुर गडूमा निवासी प्राइवेट लाइन मैन प्रणवीर उर्फ़ दीपू घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव को उसके गाँव निजामपुर गडूमा लाया जा रहा है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र