थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर चौराहे पर बीते दिन विद्युत पोल पर लाइन से चिपक कर निजामपुर गडूमा निवासी प्राइवेट लाइन मैन प्रणवीर उर्फ़ दीपू घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव को उसके गाँव निजामपुर गडूमा लाया जा रहा है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, April 14, 2017
विद्युत पोल पर लाइन से चिपक कर प्राइवेट लाइन मैन घायल हो गया,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी
उत्तराखंड की नैनीताल एसओजी ने जसराना से आधा दर्जन युवक उठाय
***** उत्तराखंड की नैनीताल एसओजी ने जसराना से आधा दर्जन युवक उठाये*****
****** पांच दिनों से डाले हुये है डेरा-एक आरोपी की निशानदेही पर कुछ माल भी हुआ बरामद*****
***** नैनीताल में लाखो की लूट के तार जुड़े जसराना तक*****
-
थाना जसराना क्षेत्र में उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस का पांच दिन से डेरा है। नैनीताल में लुटेरों ने लाखो की लूट को अंजाम दिया था। जिसके तार फ़िरोज़ाबाद के जसराना से जुड़े पाये गए। पांच दिन पूर्व आई एसओजी को आज कुछ सफलता मिली है आधा दर्जन युवको को उठाने पर एक युवक की निशानदेही पर कुछ सामान भी बरामद किया गया है। सूत्रो से खबर मिली है जल्द ही इस लूट का खुलासा हो जाएगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
27 वर्षीय महिला की गला काटकर हत्त्या
थाना रामगढ़ क्षेत्र ताडो वाली बगिया आकाशवाणी रोड निवासी 27 वर्षीय नाजमींन पत्नी मोहम्मद कासिफ की गला काटकर हत्या करने की सूचना पर एसपी सिटी संजीव वाजपेयी पहुँचे मौके पर। चार बच्चों की थी माँ।किसी बात पर हुआ था
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
तहरीर देने के 55 दिन बाद लिखा गया मुकदमा
*थाना दक्षिण में तहरीर देने के 55 दिन बाद लिखा गया मुकदमा,मुक़दमा लिखने के बाद नही हुई कोई कार्रवाई,परेशान होकर पीड़ित ने लगाई आला अधिकारियों से न्याय की गुहार*
थाना दक्षिण के अंतर्गत राजकुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने 25 फरवरी को अपने गोदाम से लूट की तहरीर दी थी जिसके बाद 1 अप्रैल को इस मामले में राजू गुप्ता,संजय गुप्ता,अशोक गुप्ता और राजू के भाई के खिलाफ मुकदमा लिखा गया,मुक़दमा लिखने के बाद आज तक कोई भी कार्रवाई थाना पुलिस द्वारा अमल में नही लायी गयी है,पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगायी न्याय की गुहार।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
व्यापारियों ने नगला तुर्किया लूट और हत्याकांड खुलासा करने पर किया आभार व्यक्त तथा जोरदार स्वागत
**** एसएसपी अजय कुमार का मक्खनपुर में हुआ जोरदार स्वागत ****
***** व्यापारियों ने नगला तुर्किया लूट और हत्याकांड खुलासा करने पर किया आभार व्यक्त *****
थाना मक्खनपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत सचिवालय में एसएसपी अजय कुमार पांडे का जोरदार स्वागत यहाँ के एवं नगला तुर्किया के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत आज सायं किया। व्यापारी एसएसपी द्वारा नगला तुर्किया में हुयी सराफा व्यापारी से लूट के बाद हुये हत्याकांड के खुलासे से प्रफुल्लित थे। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाएंगे। किसी फरियादी की कोई सुनवाई नहीं होती है तो वह उनको अवगत कराये। वही व्यापारीयों का स्वागत सम्मान करने पर उनकी सराहना की। स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान मक्खनपुर मुन्नी देवी, प्रतिनिधि बबलू, पूर्व प्रधान खुर्शीद असलम, सुशील चंद्र गुप्ता, सराफा अध्यक्ष जसवंत गुप्ता, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल अखिलेश गुप्ता, जिजोली प्रधान धीरज यादव, रामू मेडिकल आदि रहे।।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मो०- 9917086925
37 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आने से हुई घायल
*फ़िरोज़ाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर पानी लेंने उत्तरी 37 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आने से एक पैर कटा मोके पर पहुँची जी आर पी पुलिस एस०आई०यतेंद्र सिंह व् श्याम सुंदर फस्टेड दिलवाकर भेजा जिला अस्पताल !!*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कैश लेस पेमेन्ट का भीम एप, आधार ऐनेबल पेमेन्ट सिस्टम के शुभारम्भ
कैश लेस पेमेन्ट का भीम एप, आधार ऐनेबल पेमेन्ट सिस्टम के शुभारम्भ
भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस पर सभी लोगों को दी बधाई
भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस पर सभी लोगों को दी बधाई
Thursday, April 13, 2017
एसएसपी ने दिन ब दिन बढ़ती लूट की घटनाओ पर दिखाई गंभीरता
एसएसपी ने दिन ब दिन बढ़ती लूट की घटनाओ पर दिखाई गंभीरता
शिकोहाबाद की प्रमुख बैंक शाखाओं में की सघन चैकिंग। संदिग्ध वाहनो की भी ली गयी तलाशी। उन्होंने कहा उनका यह अभियान जारी रहेगा। क्राइम को कंट्रोल करने के हम संकल्पित है और रहेंगे। इस दौरान वाहन चालको में भी खलबली मची रही। देर सायं तक उनका यह अभियान जारी रहा
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
फिरोजाबाद की ब्रैकिंग न्यूज़
Firozabad breaking
★★★★फ़िरोज़ाबाद में थाना सिरसागंज के नागल तुला में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ... पुलिस मोके पर मामले की जाँच में जुटी। ★★★★
★★★★ थाना बसई मोहम्मदपुर में खुद जाकर जनसुनवाई व्यवस्था को परखा। हवालात सफाई व्यवस्था को भी देखा। लापरवाही पर हैड मोहर्रर से माँगा स्पष्टीकरण। हो सकती है कार्यवाही। ★★★★
★★★★ फिरोजाबाद थाना उत्तर के ककरऊ कोठी चौराहे पर छोटे हाथी चालक के साथ अग्यात लोगों ने की छीना झपटी पीड़ित की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने एकत्र होकर दो चोरो को पकढ़ कर पुलिस को किया सुपुर्द बाकी भाग जाने में सफल रहे l ★★★★
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र