Translate

Friday, April 14, 2017

उत्तराखंड की नैनीताल एसओजी ने जसराना से आधा दर्जन युवक उठाय

***** उत्तराखंड की नैनीताल एसओजी ने जसराना से आधा दर्जन युवक उठाये*****

****** पांच दिनों से डाले हुये है डेरा-एक आरोपी की निशानदेही पर कुछ माल भी हुआ बरामद*****

***** नैनीताल में लाखो की लूट के तार जुड़े जसराना तक*****
-
थाना जसराना क्षेत्र में उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस का पांच दिन से डेरा है। नैनीताल में लुटेरों ने लाखो की लूट को अंजाम दिया था। जिसके तार फ़िरोज़ाबाद के जसराना से जुड़े पाये गए। पांच दिन पूर्व आई एसओजी को आज कुछ सफलता मिली है आधा दर्जन युवको को उठाने पर एक युवक की निशानदेही पर कुछ सामान भी बरामद किया गया है। सूत्रो से खबर मिली है जल्द ही इस लूट का खुलासा हो जाएगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

27 वर्षीय महिला की गला काटकर हत्त्या

थाना रामगढ़ क्षेत्र ताडो वाली बगिया आकाशवाणी रोड निवासी 27 वर्षीय नाजमींन पत्नी मोहम्मद कासिफ की गला काटकर  हत्या करने की सूचना पर एसपी सिटी संजीव वाजपेयी पहुँचे मौके पर। चार बच्चों की थी माँ।किसी बात पर हुआ था
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहरीर देने के 55 दिन बाद लिखा गया मुकदमा

*थाना दक्षिण में तहरीर देने के 55 दिन बाद लिखा गया मुकदमा,मुक़दमा लिखने के बाद नही हुई कोई कार्रवाई,परेशान होकर पीड़ित ने लगाई आला अधिकारियों से न्याय की गुहार*

थाना दक्षिण के अंतर्गत राजकुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने 25 फरवरी को अपने गोदाम से लूट की तहरीर दी थी जिसके बाद 1 अप्रैल को इस मामले में राजू गुप्ता,संजय गुप्ता,अशोक गुप्ता और राजू के भाई के खिलाफ मुकदमा लिखा गया,मुक़दमा लिखने के बाद आज तक कोई भी कार्रवाई थाना पुलिस द्वारा अमल में नही लायी गयी है,पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगायी न्याय की गुहार।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापारियों ने नगला तुर्किया लूट और हत्याकांड खुलासा करने पर किया आभार व्यक्त तथा जोरदार स्वागत

**** एसएसपी अजय कुमार का मक्खनपुर में हुआ जोरदार स्वागत ****

***** व्यापारियों ने नगला तुर्किया लूट और हत्याकांड खुलासा करने पर किया आभार व्यक्त *****

थाना मक्खनपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत सचिवालय में एसएसपी अजय कुमार पांडे का जोरदार स्वागत यहाँ के एवं नगला तुर्किया के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत आज सायं किया। व्यापारी एसएसपी द्वारा नगला तुर्किया में हुयी सराफा व्यापारी से लूट के बाद हुये हत्याकांड के खुलासे से प्रफुल्लित थे। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाएंगे। किसी फरियादी की कोई सुनवाई नहीं होती है तो वह उनको अवगत कराये। वही व्यापारीयों का स्वागत सम्मान करने पर उनकी सराहना की। स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान मक्खनपुर मुन्नी देवी, प्रतिनिधि बबलू, पूर्व प्रधान खुर्शीद असलम, सुशील चंद्र गुप्ता, सराफा अध्यक्ष जसवंत गुप्ता, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल अखिलेश गुप्ता, जिजोली प्रधान धीरज यादव, रामू मेडिकल आदि रहे।।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मो०-  9917086925

37 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आने से हुई घायल

*फ़िरोज़ाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर पानी लेंने उत्तरी 37 वर्षीय महिला  ट्रेन की चपेट में आने से  एक  पैर  कटा मोके पर पहुँची जी आर पी पुलिस एस०आई०यतेंद्र सिंह व् श्याम सुंदर फस्टेड दिलवाकर भेजा जिला अस्पताल !!*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैश लेस पेमेन्ट का भीम एप, आधार ऐनेबल पेमेन्ट सिस्टम के शुभारम्भ



कैश लेस पेमेन्ट का भीम एप, आधार ऐनेबल पेमेन्ट सिस्टम के शुभारम्भ

शाहजहाँपुर/भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल को गांधी भवन प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय एकीकरण विभाग तथा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के अन्तर्गत दी जाने वाली  विभिन्न  कैश लेस पेमेन्ट का भीम एप, आधार ऐनेबल पेमेन्ट सिस्टम के शुभारम्भ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक तिलहर श्री रोशन लाल वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी टी0के0 शिबु, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, उप जिलाधिकारी सदर श्री राम जी मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना श्री के0एल0 चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल सहित जिले के समस्त अधिकारी, कलेक्ट्रेट, विकास भवन के कर्मचारी आदि ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण  करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने कहा कि डा0 अम्बेडकर जी एक ऐसी महान विभूति थे जो सैकड़ों वर्षों में कोई एक पैदा होता है। उनका जीवन और कृत्य इतना महान है कि हर व्यक्ति को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज के ऐसे वर्ग में जन्म लिया था जिसे तत्कालीन समाज बराबरी का हक नहीं देता था। उन्होंने शिक्षा प्राप्ति के समय से ही यह प्रण कर लिया था कि हर  व्यक्ति को समानता का अधिकार दिलाना जरूरी है। यही कारण है कि जब देश स्वतंत्र हुआ और विविध संस्कृतियों के इस देश को संविधान बनाने की बात आयी तो उसका पूरा प्रारूप बनाने के लिए अम्बेडकर जी को चुना गया। वह संविधान के ऐसे शिल्पी बने कि भारत वर्ष का संविधान विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान में आज गिना जाता है। हमारे देश का संविधान  जिस लोकतांत्रिक प्रणाली का है वह विश्व के किसी देश के संविधान में नहीं है। उन्हांेने कहा कि हर नागरिक को मौलिक अधिकार दिलाना और उसकी रक्षा करने के लिए जिस ढंग से रचना की गयी है वह नागरिकों को हर तरह की सुरक्षा देता है। उन्होंने अम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि उनके विचारों और कार्यो से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आज मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के लिए जारी किये गये ई-वालेट, भीम एप (भारत इन्टरफेस फाॅर मनी) तथा आधार एनेबल पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से कैश लेस लेन-देन कर सकेगें। इन तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए सर्वप्रथम बैंक खातों में आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर का जुड़ा होना अति आवश्यक है। व्यापारियों के लिए उनके खाते में उनका आधार जुड़ा होना चाहिए तत्पश्चात वह ग्राहक का अँगुठा लगवाकर कैश लेस का लेन-देन कर सकता है। इसके अतिरिक्त नेट बैंकिंग तथा रूपे, डेबिड कार्ड के माध्यम से भी कैश लेस लेन-देन किया जा सकता हैं। ग्रामीण आंचलों में जनसेवा केन्द्र के माध्यम से कैस लेस लेन-देन प्रणाली की ट्रेनिंग प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज जिले के समस्त ग्राम पंचायतों, जनसेवा केन्द्रों पर अम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर डिजीधन के विषय में सीधे प्रसारण का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि देश की उन्नति की ओर ले जाने के लिए डा0 अम्बेडकर जी का बहुत बड़ा योगदान है। उनके कार्यो से हम सबको सीख लेनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कार्यो से होती है। अम्बेडकर जी ने पूरे जीवन संघर्ष करते हुए आम व्यक्तियों को समानता का अधिकार दिलाया है। विधायक तिलहर श्री रोशन लाल वर्मा ने कहा कि डा0 अम्बेडकर जी के नाम पर मा0 प्रधानमंत्री जी ने जो भीम एप जारी किया है वह प्रशंसनीय है। बाबा साहब ने समाज में फैली कुरीतियों का जिस तरह से सामना करते हुए व्यक्ति को गरिमा और स्वाभिमान का हक दिलाया है वह काबिले तारीफ है। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी ओंकार मनीषी आदि ने भी डा0 अम्बेडकर जी के संघर्षमय जीवन  और कार्यो के विषय में प्रकाश डाला। लीड बैंक मैनेजर बी0एम0 गुप्ता ने डिजिटल पेमेन्ट के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि अब हर क्षेत्र मे बैंक द्वारा डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आधार कार्ड को बैंक खातों से लिंक अवश्य करायें। इससे बिजली, फोन, रेलवे, दुकानदार आदि सभी तरह के पेमेन्ट मोबाइल फोन पर भीम एप के माध्यम से किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लांन्च किये गये उक्त एप का सीधे प्रसारण किया गया जिसका गांधी भवन में एल0ई0डी0 टी0वी0 एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों मा0 जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, कर्मचारियों आदि ने अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की। उक्त कार्यक्रम के अन्त मेें मुख्य विकास अधिकारी/सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग टी0के0 शिबु ने सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन इंदु अजनबी ने किया। प्रोजेक्टर पर कार्यक्रम ई0डी0एम0 शिखर दीक्षित ने प्रस्तुत कराया। उक्त कार्यक्रम के पूर्व जिला सूचना कार्यालय द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं मा0 जन प्रतिनिधियों सहित आगन्तुको द्वारा अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने बैंकर्स द्वारा ई-पेमेन्ट के विषय में आम जनता को जानकारी देने  हेतु लगाये गये स्टाल का भी अवलोकन किया। 

 

भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस पर सभी लोगों को दी बधाई


भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस पर सभी लोगों को दी बधाई

शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मुलन उत्तर प्रदेश के श्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद में आकर भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस 14 अप्रैल को जयन्ती समारोह का आयोजन घंटाघर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर मा0 मंत्री जी ने माल्यार्पण किया। मा0 मंत्री जी ने भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि 126 वर्ष पहले इन महान पुरूष का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में कार्य, कला अपनाई उनकी इस कला को हम सभी अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि ऐसे महा पुरूषों के जन्म दिवस पर विचार गोष्ठियां आदि होना चाहिए। जिससे इन महापुरूषों के बारे में आने वाली पीड़ियांे में भी उत्सुकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी ने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा को उन्होंने बहुत महत्व दिया। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सभी लोगों को एक समान दर्जा मिलना चाहिए। किसी के मन ऊँच नीच की भावना नहीं होनी चाहिए। हम सभी को ये सोचना चाहिए कि हमारा उद्देश्य क्या है अपनों को भी प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे प्राप्त करके  हम सभी समाज की सारी बुराईयों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रचार-प्रसार अच्छा होना चाहिए। सभी को सलाह देते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें। उक्त अवसर मा0 मंत्री जी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री राम जी मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, बार एसोसिएशन राम भरोसे लाल सुमन, दौलतराम एडवोकेट, राधे श्याम गार्ड, सहयोजन अध्यापक रामसिंह मा0 जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। 

 

Thursday, April 13, 2017

एसएसपी ने दिन ब दिन बढ़ती लूट की घटनाओ पर दिखाई गंभीरता

एसएसपी ने दिन ब दिन बढ़ती लूट की घटनाओ पर दिखाई गंभीरता
शिकोहाबाद की प्रमुख बैंक शाखाओं में की सघन चैकिंग। संदिग्ध वाहनो की भी ली गयी तलाशी। उन्होंने कहा उनका यह अभियान जारी रहेगा। क्राइम को कंट्रोल करने के हम संकल्पित है और रहेंगे। इस दौरान वाहन चालको में भी खलबली मची रही। देर सायं तक उनका यह अभियान जारी रहा
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

फिरोजाबाद की ब्रैकिंग न्यूज़

Firozabad breaking

★★★★फ़िरोज़ाबाद में थाना सिरसागंज के नागल तुला में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ... पुलिस मोके पर मामले की जाँच में जुटी। ★★★★

★★★★  थाना बसई मोहम्मदपुर में खुद जाकर जनसुनवाई व्यवस्था को परखा। हवालात सफाई व्यवस्था को भी देखा। लापरवाही पर हैड मोहर्रर से माँगा स्पष्टीकरण। हो सकती है कार्यवाही। ★★★★

★★★★ फिरोजाबाद थाना उत्तर के ककरऊ कोठी चौराहे पर छोटे हाथी चालक के साथ अग्यात लोगों ने की छीना झपटी पीड़ित की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने एकत्र होकर दो चोरो को पकढ़ कर पुलिस को किया सुपुर्द बाकी भाग जाने में सफल रहे l ★★★★
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाइन मेन लाईट ठीक करते समय करेंट से जला

फ़िरोज़ाबाद प्राइवेट लाइन मेन लाईट ठीक करते समय करेंट से जला, जेसीबी के सहयोग से भीड़ ने उतारा, हालत गंभीर, NH 2 हुआ जाम थाना शिकोहाबाद के प्रतापपुर चौराहे की घटना ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र