Translate

Wednesday, April 12, 2017

*****बढ़ती गर्मी, गिरता जल स्तर, प्रशासन मौन******

*****बढ़ती गर्मी, गिरता जल स्तर, प्रशासन मौन******

मोहम्मदी-खीरी। गर्मी ने अपनी प्रचंड रूप मार्च मध्य से ही दिखाना शुरू कर दिये थे। अप्रैल शुरू होते ही तेज लू जैसी हवाओ बढ़ता तापमान एवं आग सी उगलता सूरज की तापिश से आम जन जीवन पर खासा प्रभाव सा पड़ता दिख रहा है। जल स्तर मे गिरावट अभी से ही महसूस की जाने लगी। तालाब सूख गये उनकी तलहटी तक चटकने लगी, नहरे सूखी जिसके चलते नहरो से सिंचाई हेाने वाली कृषि क्षेत्र पानी को लेकर खासा प्रभावित हेा रहा है। तालाब सूखे पड़े है। जिनको भरवाने की सुध न ग्राम प्रधानो को है और न स्थानीय प्रशासन एवं विकास विभाग को ही चिन्ता है। तालाब एवं पोखर सूखने से पशु-पक्षियो को अपनी प्यास बुझाने के लाले पडे है। सूख रहे तालाबो व सूखी नहरो के सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन जिला एवं प्रदेश प्रशासन को सूचित ही नही कर रहा। फल स्वरूप आरामगाहो में बन्द जिला प्रशासन, प्रदेश प्रशासन पूरी तरह अनभिग्य बना हुआ है।
गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष गर्मी का प्रकोप माह मार्च मध्य से ही शुरू हो गया था। आग उगलता सूरज एवं तेज लू जैसी हवाओ ने जल स्तर को गिराना शुरू कर दिया है और आज अप्रैल का आधा माह भी नही हो पाया था कि जल स्तर गिरने लगा। नलकूपो की धार की तेजी में कमी आयी तो घरो में लगे नलो ने भी पानी उगलना कम कर दिया। क्षेत्र के तालाब अभी से सूखने लगे तो मई-जून क्या स्थिति होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। नहर काफी समय से सूखी पड़ी है गोमती नदी पानी विहीन हो नदी से छोटे नाले का रूप धारण कर चुकी है। गांवो में अधिकांश तालाबो पर कब्जे हो चुके है जो बचे है वह सूख गये है। मोहम्मदी तहसील के सैकड़ो तालाबो को बसपा शासन काल में करोड़ो रूपया खर्च कर माण्डल तालाबो के रूप में खुदाई के साथ-साथ उनका सौन्दर्यीकरण कराया गया था। तालाब भरने के लिये बोरिंग करायी गयी थी। प्रदेश की सत्ता परिवर्तन के बाद आयी सपा सरकार ने इन माण्डल तालाबो को भुला दिया जिन पर सरकार ने करोड़ो की राशि खर्च की थी। परिणाम स्वरूप यह माण्डल तालाब ही नही सारे तालाब, पोखर सूख गये है कुछ तालाबो की धरती ककडी की भाति चटक सी गयी है। जिस कारण गांवो में पशुओ एवं पक्षियो के सामने गम्भीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। निरन्तर गिरते जल स्तर पर जानकारो का कहना है कि जल संरक्षण के प्रयास किसी भी स्तर पर नही किये जा रहे है। वाटर हरवोस्टिग योजना केा हर स्तर पर चलाई जानी चाहिये। नगर कस्बो एवं गांवो में जिस प्रकार शौचालय निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार गांव-गांव, घर-घर में हर गांव में वाटर हरवेस्टिग विधि का प्रयोग अनिवार्य कर दिया जाये। नगर कस्बो में पालिका के द्वारा नालियो के संगम पर बड़े नालो, जल भराव वाले स्थानो पर वाटर हरर्वोस्टिग सिस्टम ग्राम छेड़ीपुर के बोरिंग टेक्नीशियन रजा हुसैन के देसी एवं सस्ते में बनने वाले जब तक नही बनेगे पानी नीचे धरातल में वापस नही भेजा जायेगा साथ ही पंजाब प्रान्त की भाति यहां भी साठा धान एवं प्रेशन बोरिंग सिस्टम पर सख्ती के साथ पूरी तरह पाबन्दी नही लगेगी तब तक यह जल संकट खत्म नही होगा। अभी से जल संकट हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र में पशु पक्षियो के सामने गहरा पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इन सूख चले तालाबो को पानी से भरा जाना चाहिये, सूखे जैसी बन रही स्थिति से स्थानीय प्रशासन को शासन प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर अवगत कराना चाहिये ताकि शासन स्तर से सूखी नहरो को भरने तालाबो पोखरो की सफाई कराकर उनमें पानी भरवाने की व्यवस्था की जाये। जल स्तर गिरने से क्षेत्र का मत्स्य पालन कारोबार भी पिछले कई वर्षो से खासा प्रभाविभत हो रहा है। समय रहते शासन और सरकार न चेता तो उत्तर प्रदेश में भी पंजाब की भाति गम्भीर जल संकट पैदा हो जायेगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

*** बड़ी ही धूम-धाम से मनायी गयी हनुमना जंयती ****

‬*** बड़ी ही धूम-धाम से मनायी गयी हनुमना जंयती ****

मोहम्मदी-खीरी। गतवर्षो की अपेक्षा इस वर्ष हनुमान जंयती बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनायी गयी। हनुमान मन्दिर से शुरू हुई शोभा यात्रा जो रोड डीजे, विभिन्न प्रकार की धार्मिक झाकियां बैण्डबाजे, ढ़ोल-नगाड़ो के साथ निकली शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। जहां से जिधर शोभा यात्रा हजारो की भीड़ के साथ गुजरती लोग उसका रंग-गुलाल एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाता दिखा। इस शोभा यात्रा में शामिल भक्त जनेा को जगह-जगह बनाये गए प्याऊ पर शीतल जल तो कही शर्बत पिलाया जा रहा था। इस बार की शोभा यात्रा में प्रदेश की सत्ता परिवर्तन का भी असर दिखाई दिया। शोभा यात्रा की भव्यता ने नगरवासियो का मनमोह लिया। कोतवाली प्रभारी गुलाब शंकर पाण्डेय के निर्देशन व देख-रेख में जिस मार्ग से भी शोभा यात्रा गुजरती उस मार्ग पर पुलिस बल मस्तैदी के साथ डटा दिखाई देता वही जुलूस के साथ भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस शोभा यात्रा में पालिकाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा उनके पति पूर्व पालिकाध्यक्ष भाजपा नेता संदीप मेहरोत्रा, सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द गुप्ता, सभासद श्रीमती सुशीला वर्मा, निशारानी सिंह राठौर, शिवम राठौर, पंडित चन्द्रभाल, सभासद शिशिर गुप्ता, संजीव मेहरोत्रा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी, सौरभ बाजपेयी, पण्डित उमलेश, मुन्ना पाण्डेय, रामजी रस्तोगी, नन्द किशोर, महेश कपूर, सत्य प्रकाश शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुनाह क्या है कौन बतायेगा••••????

गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है आखिर क्यों ??
गुनाह क्या है कौन बतायेगा ----------????

सवाल ये नही की मार दिया जाऊ या जिन्दा रहूँ जैसे सम्पादक के संबोधन साफ जाहिर कर रहे थे उनकी पीड़ा , परन्तु किस बात की है दुश्मनी एन०जी०ओ व युवती को जो पूरे परिवार के साथ सम्पादक को कर रही है परेशान व बदनाम । तमाम अभद्र पोस्ट फेसबुक की देख, कोई भी आग बबूला हो जायेगा इतना ही नहीं अराजक तत्वों ने अपनी चरमसीमा को लांघ कर बीच रोड पर अपना शिकार बनाना चाहा परंतु  राह गिरो की मदद से बचाया गया ।गत आठ माह से बराबर परेशान किया जा रहा है जिसकी कई शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु हाल ही में सम्पादक को मिल रही धमकी और सोशल साइटों पर फोटो के साथ अभद्रता भरा  संबोधन  जो 7-8 दिन से आ रहे थे जिसको जीवंत करने की सोची समझी साजिश के तहत घटना को अन्जाम दिया अराजक तत्वों ने। एन०जी०ओ द्वारा संरक्षण प्राप्त युवती जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व उसके सगे भाई हमला बर बताये जा रहे है
* परिवार को परेशान करना
* धमकी फोन व घर आकर देना
* फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर सम्पादक व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना ।
*रिस्तेदारो को फोन पे धमकी देने और बहुत सारे कृत ऐसे है जिनको बताने में मुझे क्रोध आ रहे है कि सच, झूठ के आगे फेल नजर आ रहा है अब आप ही बताओ क्या किया जाये ????

आठ माह में प्रताड़ित करने वालो ने किस किस तरह से प्रताड़ित किया है अगर सबूत देखे तो आपकी भी रूह कांप जाएँ ।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार को फर्जी मामलो में फ़साने की साजिश करते हुए पत्रकार के परिवार को भी कर रही है प्रताड़ित

ट्रस्ट व एन ०जी ०ओ० के साथ मिलकर एक युवती ने भारतीय सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर  पत्रकार को फर्जी मामलो में फ़साने की साजिश करते हुए पत्रकार के परिवार को भी कर रही है प्रताड़ित ।। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा तमाम कानून बने है उन कानूनों के दम पर कुछ अराजक महिलाओं ने ट्रस्ट व एन०जी०ओ का साथ ले कर भोले भाले लोगो पर फर्जी मुकदमे दायर कर ब्लैक मैली करके अपनी जीविका चला रही है । ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है दिल्ली के एक एन०जी०ओ० के साथ मिलकर मुख्यता जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा निवासी एक युवती जो दिल्ली में रहकर एन० जी० ओ० के सहारे पत्रकार के साथ पत्रकार के पूरे परिवार को नए नए हथकंडो से प्रताड़ित कर रही है सूत्रों से पता चल है कि पुलिस का आनुज्ञपि बता कर जांच आदि का कार्य करने वाला एन० जी०ओ व ट्रस्ट  जिस्मफरोसी जैसा संगीन कृत में लिप्त है और जिस महिला का सहारा ले कर लोगो को ब्लैकमेल करता है वो महिला प्रोन फिल्म की मसूर हीरोइन है तथा कई गलत संगीन कृत्यों में लिप्त है एन०जी०ओ व ट्रस्ट के कई मंबेरो के खिलाफ कई मामले कोर्ट में विचारा धीन है तथा सहियोगी युवती के भी कई मामले प्रकाश में आये है जिसमे दिल्ली के गिविन्दपुरी , डावरी ,नजफगढ़ थानों में एनसीआर दर्ज हुई थी जिस देख यह कहने में कोई संकोच नही है कि युवती और ट्रस्ट व एन०जी०ओ० मिलकर एक रैकिट चला रहे है जिनके साहियोगी डॉक्टर व प्राइवेट कंपनी के लोग भी है गंभीर तत्व यह है कि एन०जी०ओ व ट्रस्ट के चयेर मेन का खुलासा तब हुआ जब उनके ही एक मेंबर ने उनके कई काले कारनामे के बारे में बता डाला और आगरा से किसी पीड़त व्यक्ति ने ट्रस्ट व एन०जी०ओ के चयेर मेन से बहन की हत्या की जांच हेतु मदद मांगी तो मदद के नाम पर उल्टा ट्रस्ट व एन०जी०ओ के चयेर मेन ने अपने ही विजया बैंक के पर्सनल अकाउंट में 3000 हजार रूपए धन राशि मांग ली और फिर फुर्र हो गया । ऐसे कई कृत है अपने मंबेरो तक से धन उगाही करने वाला ट्र्स्ट व एन०जी०ओ का चयेर मेन जबकि सरकार व प्रशासन गंभीरता से जांच करे तो कई बड़े खुलासे हो सकते है ।इस संदर्भ में  पीड़ित द्वारा कई शिकायती पत्र उच्च अधिकारियों को दिए गए परन्तु युवती और एन०जी०ओ  व ट्र्स्ट पे कार्यवाही के नाम पे ढ़ाक के तीन पात ही नजर आये जिससे प्रशासन पर कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है।।
केंद्र व राज्य सरकार को ऐसे ट्र्स्ट व एन०जी०ओ को तत काल निरस्त कर क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

*** सोशल मीडिया पर दुश्मनी निकाल रहा दिल्ली का एक ट्रस्ट व एन०जी०ओ ठग युवती ***

*** सोशल मीडिया पर दुश्मनी निकाल रहा दिल्ली का एक ट्रस्ट व एन०जी०ओ ठग युवती ***

*** 2014 में अबैध बसूली करते हुए ट्रस्ट व एन०जी०ओ के दो सदस्यो के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज जोकि अब तक विचाराधीन है ***

*** ट्रस्ट व एन०जी०ओ के पूर्व सदस्यो ने बताया कि मेम्बरशिप के नाम पर मोटी रकम लेता है चयेरमेन - राजपूत ***

*** कई अराजक महिलाये चयेर मेन की सहयोगी है जो दिशा निर्देश पर फर्जी मामले दर्ज करा कर सोशल साइटों पर अभद्र व एडिट करके गन्दे पोस्ट डाल कर इमोशनल ब्लैकमेल कर धन उगाई करती है ***

शहीदों की नगरी से प्रकाशित समाचार पत्र के सम्पादक के साथ गत आठ माह से सोशल साइटों से लेकर फोन पर व घर आकर धमकी देने का अभद्र व घिनैना आँख मिचौली का खेल पुरे परिवार को बदनाम कर बर्बाद करने का खेला जा रह है जिस सम्बन्ध में जिला प्रशासन के साथ साथ राजधानी पुलिस प्रशासन के उच्च आलाधिकारियों को भी लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया परन्तु कार्यवाही व जाँच कुछ माह होने के बाद पता चल की फेसबुक पर जिस निशा विनीत नाम की फ़ेक आई डी से सम्पादक व सम्पादक के परिवार के लिए अभद्र व गन्दे पोस्ट आ रहे थे वो आई डी की जाँच क्राइम ब्रान्च कर रहा था वो डिलीट या डीएक्टिव कर दी गयी परन्तु उन दिनों एक नए नंबर से फोन आया और फोन पर बात करने वाले ने ट्रस्ट व एन०जी० ओ का नाम लेकर पुलिस का आनुज्ञापि बता कर जांच के नाम पर सम्पादक व सम्पादक के मित्रो को फोन पर परेशान कर धमकी देने लगा और गम्भीर बात ये कि फिर महिला के धमकी भरे फोन सम्पादक के परिवार के पास आने लगे जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी लेकिन बात यही ख़तम नही होती , नयी घटना को अन्जाम देने की सोची समझी साजिश के तहत किसी महिला को सम्पादक के घर भेजा परन्तु ये साजिश भी फेल होती देख महिला से दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के थानों में शिकायती पत्र दिलवा कर फर्जी मामलो में संपादक व सम्पादक के परिवार को फसना चाहा लेकिन जांच के दौरान सब ढक के तीन पात ही निकले परन्तु हाल ही में फेसबुक पर कोई उमा सक्सेना की आई डी से अभद्र व गन्दे पोस्ट सम्पादक के फोटो को एडिट कर पुरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत अभद्र संबोधन के साथ कर रहा है । सम्पादक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में निर्मित ट्रस्ट व इन०जी०ओ के अब तक कई काले कारनामे प्रकाश में आये है वही जिस महिला का सहारा ले कर लोगो को ब्लैकमैल करता है ट्रस्ट व इन०जी०ओ का चयेर मैन ,तो बताते चले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो महिला अपने ही क्षेत्र में गलत बतायी जा रही है जिसके कई मामले दिल्ली के थानों में दर्ज है तथा प्रोन फिल्म की टॉप सलेरविटी बताई जा रही है जिसकी प्रोन फिल्म्स मार्किट में भी बताया जा रही है तथा पीड़ित सम्पादक व सम्पादक के परिवार का कहना है कि कोई घटना घटित होती है तो जो प्रशासन को भेजे गए नाम है उनही नामो की जिम्मेबारी होगी ।ऐसे ट्रस्ट व एन०जी०ओ के खिलाफ भारत सरकार को त्वरित कार्यवाही कर निरस्त कर देना चाहिए तथा साइबर क्राइम करने वालो पर क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गर्मियो का मौसम शुरू होते ही मच्छरो का प्रकोप बढ

मोहम्मदी - गर्मियो का मौसम शुरू होते ही मच्छरो का प्रकोप बढ गया है ।इसके चलते क्षेत्र मे मच्छरजनित बीमारियो का खतरा मंडराने लगा है ।नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे मच्छरो का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर चल रहा है ।नगर की जनता ने क्ईबार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया है लेकिन अभीतक किसी प्रकार की कोई राहत नही मिल सकी है ।नगर मे फागिंग आदि की व्यवस्था अभी तक नही करायी गयी है ।जनता मच्छरो के आकंत से पीडित है ।इसके चलते मच्छर जनित बीमारियो जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगो की फैलने की आशंका बढती जा रही है ।नगर के ग्रामीणो ने मच्छरो से बचाव के लिए फागिंग कराए जाने की माॅग जिला प्रशासन से की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने टीम गठित कर प्राथमिक विघालयो एवं उच्च प्राथमिक विघालयो का निरीक्षण कराया

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड पसगवाॅ के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने टीम गठित कर प्राथमिक विघालयो एवं उच्च प्राथमिक विघालयो का निरीक्षण कराया , निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विघालय खडसरा और मुडियाचूडामणि बंद मिले तथा कई शिक्षक अनुपस्थित मिले । संकुल प्रभारी सन्तोष कुमार सिहॅ , विनीत कुमार गुप्ता  की संयुक्त टीम जब प्राथमिक विघालय छपौरा पहुॅची तब तक शिक्षक राजकुमार वहाॅ मौजूद नही थे ।छोलावारी प्राथमिक विघालय मे शिक्षक निम्मी ,निपुर तथा प्रतिभा गैरहाजिर मिली । प्रधानाध्यापिका ने विघालय की चाभी खोजाने की बात कही । संयुक्त टीम अपनी रिपोर्ट खण्ड शिक्षाधिकारी को सौपेगे वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षको समय से विघालय पहुॅचे तथा स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा बच्चो का अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिए है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकली सरसों तेल का कारोवार वेरोक टोक चल रहा है

मोहम्मदी खीरी - नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नकली सरसों तेल का कारोवार वेरोक टोक चल रहा है जिससे आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है  मिलावटी विभाग सब कुछ जान बूझ कर आखे बनद किऐ रहता  है यहाँ पर 60 रूपये प्रति किलो से लेकर 80 रूपये प्रति किलो तक सरसो का तेल मिल जाता है, प्रतिदिन कम से कम 10 कुन्टल से लेकर 15 कुन्टल तक का  नकली सरसों का तेल बेचा जाता है, और खतरनाक केमिकल से ये सरसों का तेल बना कर बेचा जाता है, और आम जनता की जिनदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है  वही  नकली और मिलावटी खाने पीने वाली चीजे इस विभाग के शह पर बेची जा रही जब कभी जनपद से टीम सैमपल लेने के लिऐ आती है तो इनही के गुरगे दुकान दारो को जानकारी देकर अपनी जिम्मेदारी अदा कर देते है मिलावटी तेल या अन्य चीजो से जनता की सेहत के साथ खिलवाड किया जा रहा है तथा बीमारियों को खुलेआम दावत दी जा रही है    अब देखने बाली बात ये होगी की इस नकली तेल के व्यापारियो पर प्रशासन् क्या कार्यवाही करता है, या विभाग की मिली भगत से यह खेल पहले जैसा ही चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

40 रुपए प्रति क्विंटल का सुविधा शुल्क लगेगा तभी गेहूं तुल पाएगा

मोहम्मदी खीरी ।। योगी सरकार जहां किसानों को नई नई सुविधाएं प्रदान करने की सोच रही है इसी के विपरीत गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अपने पुराने रवैया से बाज नहीं आ रहे गेहू क्रय केंद्र पर यहां किसानों के शाया मे बैठने व पानी पीने की सुविधा सुविधा तक नहीं है बिजौलिया खानपुर निवासी प्रताप सिंह जब अपना गेहूं बौधी खुर्द स्थित बोधी खुर्द स्तिथ खाद एवं रसद विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र क्रय केंद्र पर पहुंचे तो क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि मेरे पास लेबर नहीं है जब किसानों द्वारा एस डी एम मोहम्मदी को दूरभाष द्वारा सूचित किया गया तो एसडीएम मोहम्मदी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मुआयना किया एसडीएम मोहम्दी नागेंद्र कुमार सिंह ने पाया कि वहां पर लेबर नहीं है तो तुरंत उस सेंटर को वहां से बंद करवा दिया और कहा कि आगे की कार्यवाही की जाएगी लेकिन अब सोचने वाली बात यह है कि खाली एस डी एम द्वारा क्रय केंद्र बंद करवाने से किसानों की समस्या का समाधान तो नहीं होगा किसानों की समस्या तो और बढ़ेगी कुछ भी हो कोई सरकार आए किसान की सुनने वाला कोई नहीं वही किसानों द्वारा मंडी समिति खाद्य रसद विभाग द्वारा संचालित क्रय केंद्र केंद्र पर पता किया तो क्रय केंद्र पर स्थित केंद्र प्रभारी ने बताया कि 40 रुपए प्रति क्विंटल का सुविधा शुल्क लगेगा तभी गेहूं तुल पाएगा 40 रुपए ना देने पर किसानों के गेहूं में मानकों का अड़ंगा लगा दिया जाता है।
जब इस संबंध में जिला नोडल अधिकारी डिप्टी आरएमओ के नंबर 78 3956 5133 पर संपर्क किया गया और डिप्टी आरएमओ ने बताया कि अभी पता करता हूं और किसानों की समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जब किसानों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क किया तो कार्यालय वालों ने सीएम यूपी की ईमेल दी और कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं हमें इस मेल  पर मेल कर दीजिए। किसानों की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद ब्रैकिंग न्यूज़ स्लॉट

फ़िरोज़ाबाद:- ब्रैकिंग न्यूज़
☆★★★★★★★★★★★★★★★★★

राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने वादी राहुल तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी द्वारा मांगी गई सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद यादव को सभी सूचनाओ व अभिलेखों के साथ 20 अप्रैल को स्वयं उपस्थित होने का आदेश जारी किया है

★★★★★★★★★★☆★★★★★★★

थाना टूण्डला क्षेत्र एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने हाइवे पर अज्ञात वाहन के रौंदने से देर रात हुयी जसराना के नगला जाट निवासी 55 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी रामवीर सिंह की मौत। इंस्पेक्टर टूण्डला ने दी जानकारी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल लाया गया।

★★★★★★★☆★★★★★★★★★

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र काशीराम कालोनी के गेट के सामने धर्मवीर पुत्र रामदास की परचून के खोखे में अज्ञात लोगो ने लगाई आग |  खोखे मे 80  - 90 हजार का नुकसान बताया | पुलिस मौके पर |
★★★★★★★★★★★★★★★★★

टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दृ पर इजेक्शन तो है पर सुरंज नही है जिससे मैडिकल स्टोर पर करना पड रहा है खर्च डिप्टी चीफ महाराज सिह से हुई बातचीत मे उन्होने कहॉ की दबरई से सुरंज नही मिली है एक दो दिन मे आयेगी ! जबकी सी एम योगीजी का कहना है कि कोई मरीज परेशान नही होना चाहिए फिर भी कोई ध्यान नही

★★★★★★★★★★★★★★   ★★★

   सूदखोरों का आतंक
*दुकान में तोड़फोड़, पिटाई*

* सूदखोर ने लेनदेन मामले में पुलिस द्वारा कराए गए समझौता के बाद खुलकर दबंगई दिखाई। कैंटीन संचालक की दुकान पर धावा बोल पहले जमकर मारपीट की और फिर तोड़फोड़ कर डाली, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। कैंटीन स्वामी ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

★★★★★★★★★★★★★★★★★★

⚪ रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल खां रोड ओमनगर गली संख्या एक निवासी सतेंद्र कुमार की घर में ही दुकान में कैंटीन है। सोमवार रात्रि करीब आठ बजे दुकान पर सतेंद्र कुमार बैठे हुए थे। आरोप है इसी दौरान मोहम्मद गंज निवासी दर्जनों लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। काउंटर का शीशा तोड़ दिया और वहां रखे सामान को रोड पर फेंक दिया। विरोध करने पर सतेंद्र की मारपीट कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी कर लौट गई। कैंटीन स्वामी सतेंद्र कुमार ने बताया छोटे बेटे जयेश ने सूदखोर पूरन से डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। अधिक ब्याज मांगने पर मामले की सुनवाई अधिक ब्याजखोरी प्रकोष्ठ में हुई। नवंबर में पुलिस ने दोनों पक्षों में फैसला कराते हुए सूदखोर को 1.60 लाख रुपये दिलवा दिए। इसके बाद दस हजार रुपये और मांगने पर सूदखोर को दे दिए। उसके बाद तो पूरन शांत रहा, लेकिन सोमवार शाम ब्याज की और रकम मांगने आ गया। इन्कार करने पर मारपीट करते हुए कैंटीन में तोड़फोड़ कर दी। इंस्पेक्टर डॉ. विनोद कुमार पायल का कहना है तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र