Translate

Wednesday, January 19, 2022

गैंगेस्टर में वांछित 15000 रुपये का इनामिया अभियुक्त अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में चोरी/नकबजनी के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में दिनांक 19.01.22 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 001/2022 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना खैराबाद सीतापुर में वांछित 15000/-रुपये के इनामिया अभियुक्त मुनीर उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर अहमद निवासी मोहल्ला भूलनपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके पास से एक अदद तमंचा 01 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 24/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जो अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु चोरी/नकबजनी जैसे अपराध कारित करता है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त पर 15000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता- मुनीर उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर अहमद निवासी मोहल्ला भूलनपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर

रिपोर्ट: अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: