Translate

Wednesday, January 19, 2022

ग्रामीणों के प्रयास से बचा गौवंश

आगरा । फतेहाबाद तहसील के गांव रिहावली में बीती रात एक गौवंश गहरे कुए में गिर गया । जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रमाकांत वर्मा अपने सहयोगियों के साथ हाड़ गलाती ठंड में गौवंश का रेस्क्यू करने पहुंच गये । प्रशासन का भी इसमें सराहनीय सहयोग रहा । समय रहते ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया । उल्लेखनीय है कि, ग्रामीणों का हृदय कितना विशाल होता है । जिन गोवंश से आज पूरा किसान समुदाय परेशान है । रात -रातभर जागकर खेतों पर पहरेदारी कर रहा है, ताकि वो अपनी फसल बचा सके और दूसरी तरफ अगर गोवंश किसी संकट में फंस जाए तो वही किसान अपनी जान की परवाह किए बगैर सीना ताने खड़ा हो जाता है । ग्राम पंचायत रिहावली के ग्राम प्रधान रमाकांत वर्मा जी से जब उपर्युक्त घटना के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ‘कुआ बहुत गहरा था, गांव से दूर यमुना किनारे बैहड़ (जंगल) में, रात के अंधेरे में गोवंश कुएं में गिर गया । हम लोगों को जैसे ही पता चला, हम अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये । हमने प्रशासन को भी सूचना दी । प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया । समय रहते ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश को बाहर निकाल लिया । वह पूरी तरह सुरक्षित है । उपर्युक्त सेवा के लिए ग्राम पंचायत रिहावली जन व प्रशासन बधाई के पात्र हैं ।

ब्यूरो समाचार आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: