लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामिया/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवालापुरवा चैराहा के पास से मु0अ0सं0 108/21 धारा 392 भादवि में वांछित एवं 15000 रूपये का इनामिया शातिर अभियुक्त अमर सिंह उर्फ बौना पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम भटपुरवा अलीगंज थाना गोला जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त के पास से लूट के 5430 रूपये नगद भी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से लूट, चोरी आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अरूण कुमार सिंह, कोतवाली सदर, उ0नि0 कृष्ण कुमार यादव, हे0का0 विजय शर्मा, हे0का0 मनीष यादव, हे0कां0 हेमन्त सिंह, का0 कौशलेन्द्र मिश्रा व कां0 मांगेराम शामिल रहे।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment