Translate

Wednesday, January 19, 2022

ट्राली से नीचे गिरा युवक, मौत गन्ने से भरी ट्राली के ऊपर बैठा था नीरज, टायर फटने से हुआ हादसा

मोहम्मदी खीरी। पिपरिया धनी कस्बे से 100 मीटर की दूरी पर इलियास पुत्र मुंशीलाल अपना गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली राजगढ़ की ओर शाम लगभग 7 बजे ले जा रहा था, ट्राली पर गांव के ही नीरज (20) पुत्र रामचंद्र बैठा हुआ था। ट्राली का टायर फटने से नीरज ट्राली के नीचे गिर गया, जिससे नीरज को काफी चोटें आई इलियास ने तुरंत 108 डायल कर एंबुलेंस बुलाकर मोहम्मदी सीएससी भेजा जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। नीरज के पिता रामचंद्र ने बताया की फ्रेंड फिलिंग स्टेशन के पास इलियास पुत्र मुंशीलाल अपनी गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे कि अचानक उनकी ट्राली का टायर फटा और गन्ना भरी ट्राली के ऊपर बैठा उनका लड़का नीरज नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया इलियास ने तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस सुविधा से मोहम्मदी सीएससी भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, नीरज के पिता रामचंद्र ने बताया कि यह जानकारी मुझे फोन द्वारा मिली, जिस समय घटना घटित हुई उस समय मैं घर पर था। सूचना मिलते ही मैं तत्काल मोहम्मदी सीएससी पहुंचा तो मुझे पता चला की नीरज मृत अवस्था में स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर मुख्यालय भेज दिया है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: