कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर श्री सुधीर कुमार के द्वारा विकासखंड बिल्हौर में तहसील दिवस के समाप्त होने के उपरांत ग्राम भंभियापुर के अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित उपायुक्त श्रम रोजगार खंड विकास अधिकारी बिल्हौर को निर्देशित किया गया कि तालाब के बीच में जो मिट्टी का कार्य शेष है उसको पूर्ण कराया जाए तालाब के ट्रैक का तीन हिस्सों पर कार्य पूर्ण है किंतु चौथे हिस्से पर अतिक्रमण होने की वजह से कार्य ना होना बताया गया निर्देश दिए गए कि तत्काल अतिक्रमण को हटा करके इसको पूर्ण कराएं। बेंच, रैंप, एलईडी लाइट लगवाने के निर्देश दिये गए। तालाब पर पेंटिंग का कार्य अच्छा कराया गया। उक्त के अतिरिक्त निर्देश दिए गए अमृत सरोवर के चारों ओर फलदार पौधे यथा जामुन आम अमरूद लगवाए जाएं। तालाब के बीच एक फव्वारा लगाया जाए। अमृत सरोवर के बगल वाले तालाब में भी सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए अमृत सरोवर के पाथवे पर मिट्टी डलवाने की आवश्यकता है,उसको डलवाया जाए।
कंपोजिट विद्यालय मकनपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर में एमडीएम शेड नहीं बना है उसको बनवाया जाए, विद्यालय के भवन में सीलन आने का उपचार करते हुए रंगाई पुताई कराई जाए। बच्चों के खेलने के लिए बाल वाटिका में खिलौनों की व्यवस्था कराई जाए शौचालय में साफ सफाई कराते हुए पुताई का कार्य कराया जाए पुस्तकालय में अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए जिससे कि बच्चे उनको पढ़ करके आगे बढ़ सके ज्ञान वर्धन कर सकें, बच्चों के खेलने के लिए एक अच्छा सा खेल का मैदान विकसित किया जाए,स्मार्ट क्लास बनवाई जाए। बच्चों की संख्या इस विद्यालय में 273 है जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए शिक्षकों एवं अन्य लोगों को गांव के लोगों को प्रेरित करने के लिए गांव में जाने के निर्देश भी दिए गए। विद्यालय प्रांगण में झूले और फव्वारे की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त उच्च प्राथमिक विद्यालय बकोठी का भी निरीक्षण किया गया विद्यालय के सामने जलभराव की स्थिति थी जिसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिए गए और प्रांगण में अच्छी किस्म की घास लगाए जाने, विद्यालय भवन की पुताई खराब होने की वजह से उसमें रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए गए। स्कूल के पीछे तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को कराए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय भवन में गैलरी में गमलों को रखने के निर्देश दिए गए शौचालय में टाइल्स के कार्य को कराने के निर्देश भी दिए गए। उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए समय से अंता लाना भी उपलब्ध कराई जाए।
रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment