Translate

Tuesday, June 30, 2020

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया विस्तार


अमरपुर काशी,बिलारी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनलॉक टू के लिए राष्ट्र के नाम संदेश में अन्नदाता किसान एवं टैक्स अदा करने वालों को आभार व्यक्त करते हुए आगे के 5 माह तक अर्थात 30 नवंबर तक के लिए गरीब कल्याण अन्य योजना का विस्तार करके पूरे देश के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है उनकी मंशा है कि देश में इस संकट की घड़ी में कोई भी भूखा ना सोए ऐसा ना हो कि किसी के घर चूल्हा ना जले आगे के महीनों में प्रत्येक माह कोई न कोई त्यौहार आने वाला है इसलिए उन्होंने 80 करोड़ गरीब परिवारों के लिए यह अति महत्वाकांक्षी योजना का विस्तार करने की घोषणा किए वास्तव में वह देव पुरुष हैं जो सभी की आत्मा के दर्द को समझते हैं कोई व्यक्ति अथवा सामाजिक संगठन ऐसा नहीं है जो इतने लंबे समय तक जरूरतमंदों की देखभाल करें वह तो क्षमता सरकार की ही है जो ऐसे कठोर निर्णय बड़ा निर्णय ले सकते हैं वह आज हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री ने करके दिखाया आगे कार योजना चल रही है एक राष्ट्र एक राशन कार्ड अपने देश का कोई भी व्यक्ति पूरे देश में किसी काम से कहीं पर भी होगा वह अपनी जरूरत का राशन वहीं से प्राप्त कर लेगा प्रत्येक परिवार को प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं अथवा चावल एवं 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा इस कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात टीवी देख रहे कार्यकर्ताओं ने बड़ी प्रसन्नता के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की सराहना किए इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर बूथ अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र सिंह चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी लालाराम यादव प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा रामस्वरूप बाल्मीकि मनोज यादव शारीरिक दूरी के साथ टीवी पर कार्यक्रम को देखा और एक गोष्ठी के रूप में हर्ष व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।।  पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनीष कुमार पाठक व कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल मनदीप के द्वारा अभियुक्त संदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम गौरिया थाना  मोहम्मदी जनपद खीरी को 30 जून 2020 को एक तमंचा देशी 12 बोर व तीन कारतूस 12 बोर जिंदा के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 449/2020 धारा 3/25 आर्म्स  एक्ट  के अंतर्गत जेल भेजा जा रहा है ।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों व आरक्षण में छेड़छाड़ के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने दिया ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष हरनाम कुशवाहा ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों द्वारा डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने एवं आरक्षण में छेड़छाड़ के विरुद्ध संबोधित ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को रखा है। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हरनाम सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं । संविधान एवं विधि द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था को तार-तार कर रहा है किंतु सरकार कुछ भी सुनने-समझने व मानने को तैयार नहीं है। अपनी प्रमुख मांगों में पिछड़े दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने संबंधित मांग की है ।संविधान एवं विधि सम्मत आरक्षण में किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना की जाए और मेडिकल में भी आरक्षण प्रदान किया जाए जबकि वर्तमान सरकार द्वारा मेडिकल में आरक्षण बंद कर दिया गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई बढ़ेगी, इसलिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत तत्काल वापस ली जाए। बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएं। किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाए, छोटे व मझले किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए। लॉकडाउन के कारण गरीब किसान व मजदूरों की जो भी आर्थिक स्थिति खराब हुई है। उनके बच्चों की अप्रैल-मई व जून की फीस सरकार द्वारा आपूर्ति की जाए। भाजपा सरकार द्वारा गायों के संबंध में निर्णय जोकि आवारा पशुओं के घूमने एवं गौशालाओं की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए । किसानों की फसल का भुगतान तत्काल किया जाए। इस मौके पर राजीव कुमार कुशवाहा जिला महासचिव, योगेश सिंह, विधानसभा अध्यक्ष शिवांशु मौर्या, लियाकत अली, डॉक्टर सर्वेश,अयोध्या प्रसाद मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

10 लाख की लागत से बनेगी चाइल्ड लाइन बाबू पुरवा कॉलोनी के सामने की सड़क


कानपुर।। क्षेत्रीय पार्षद श्री हरि शंकर गुप्ता के निरंतर प्रयास के फल स्वरुप बाबू पुरवा कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 328 से 331 तक की लगभग डेढ़ सौ मीटर से अधिक की सड़क पार्षद कोटे से बनने का शिलान्यास आज दक्षिण जिले की जिला अध्यक्ष वीना आर्य द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा बीजेपी के पार्षद निरंतर शहर के विकास के लिए किया सील है और उनमें से हरिशंकर गुप्ता जैसे पार्षद भाजपा के लिए और अन्य कार्यकर्ताओं के के लिए प्रेरणा स्रोत है मैं उनके विकास कार्यों के प्रभावित होने के साथ-साथ उनके हल विकास कार्यों में उनका सहयोग करने का आश्वासन देती हूं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के जिला महामंत्री शिवराम सिंह सहितपूर्व मण्डल अध्यछ सुनील श्रीवास्तव भईया जोशी धीरज सिंह राठौर त्रिलोकी सिंह सुरेंद्र सिंह चौहन रमाकांत तिवारी राजा सतीश तिवारी आसिष रॉय बंटी ठाकुर ओमजी तिवारी बब्बल बाजपेयी अस्वनी तिवारी शोभा भट्टाचार्य सत्य प्रकाश शुक्ला श्रीमती आशा सिंह प्रमोद शर्मा सोनू सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष एवं चाइल्डलाइन कानपुर निदेशक कमल कांत तिवारी सोनू   प्रतीक धवन  शिव सिंह  प्रमोद  श्याम सुंदर चाइल्डलाइन कानपुर के  कार्यकर्ताओं सहित बाबू पुरवा कॉलोनी के नागरिक एवं बच्चे उपस्थित हुए।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत ललित कला अकादमी कानपुर अखिल भारतीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का प्रारंभ


कानपुर।। प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ख्याति  प्राप्त नगर के वरिष्ठ  चित्रकार प्रोफेसर अभय द्विवेदी भूतपूर्व सदस्य सर्वोच्च समिति नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट' नई दिल्ली , मुंबई व बेंगलुरु ने भारत ललित कला अकादमी की वेबसाइट www.bhartartgallery.in पर क्लिक करके उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में देश के सुदूरवर्ती नगरों जैसे बेंगलुरु, पटना ,नई दिल्ली, राजस्थान, जयपुर. उदयपुर. महाराष्ट्र . मध्य प्रदेश . भोपाल. केरल . उत्तराखण्ड . लखनऊ. वाराणसी.गाजियबाद .छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ चित्रकारों ने अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है। सभी कृतियां सृजनात्मक व समकालीनता को प्रदर्शित करती है ।सभी कृतियां उच्च कोटि की है. विविध माध्यमों में विविध विचारों व वैविध्य लिए अभिव्यक्तियों का अनूठा संगम है । कानपुर को संपूर्ण देश के विभिन्न कलाकारों. अकादमी ओं व कला संस्थानों. सरकारी व गैर सरकारी सभी ने उपेक्षित कर रखा ।सभी का रवैया पूर्वाग्रहों से ग्रसित मानसिकता का परिणाम है कि आज राष्ट्रीय स्तर के कलाकार एवं कला  के क्षेत्र में कानपुर की जो पहचान की  स्थिति मिलना चाहिए था नगर के वरिष्ठ चित्रकार श्री सुमित ठाकुर ने भारत ललित कला अकादमी की स्थापना कर व अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का जो आयोजन किया वह निश्चित ही स्तुत्य कार्य है। वे जिस लगन श्रम व दूरदर्शिता इस कार्य को कर रहे हैं वह अत्यंत ही श्रेष्ठ है। इसमें स्थानीय युवा चित्रकारों ने गुरुकुल जैसी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उल्लेखनीय है जहां एक ओर विभिन्न संस्थाओं कला प्रदर्शनियों को एक व्यवसाय बना रखा है, उसके ठीक विपरीत श्री सुमित यह प्रदर्शनी निशुल्क करते हैं. कलाकार से किसी प्रकार का परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप कोई भी धनराशि नहीं ली जाती है समस्त चित्रों का रसास्वादन चित्रों को देखकर ही किया जा सकता है । यह प्रदर्शनी भारत ललित कला अकादमी की वेबसाइट  पर अवलोकन नार्थ उपलब्ध है ।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा मिठाई लेकर आकाश तक पहुंचे दिनेश यादव


आबलखेड़ा,आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर कि कस्बा बरहन निवासी आकाश कुशवाह ने यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान पाकर क्षेत्र का नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन कर दिया प्रदेश में नौवां स्थान जिले में दूसरा स्थान लाने के बाद घर में खुशी का माहौल हो गया छात्रों के भविष्य की कामना और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता दिनेश यादव ने आकाश के घर पहुंच कर पुष्पा स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की सपा नेता दिनेश यादव ने कहा की आकाश कुशवाह ने हमारे क्षेत्र का ही नहीं हमारे जिले का भी नाम रोशन किया है और आकाश कुशवाह से कहा की आईएएस पीसीएस की तैयारी करो अगर कहीं धन की जरूरत पड़ती है तो आपका पूरा सहयोग किया जाएगा दिनेश यादव शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए कोई भी जरूरत पड़ती है उसके लिए सदैव तैयार रहते हैं पिछले वर्ष भी एक छात्रा को पढ़ाने के लिए गोद लिया था और उसकी हर शिक्षा से संबंधित खर्चा सपा नेता द्वारा उठाया गया यादव ने क्षेत्र में सभी छात्र छात्राओं से कह दिया है कि जिस किसी छात्र छात्रा के आगे पढ़ाई में धन की कमी आती है तो वह एक बार जरूर कह दें और पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी हर समस्या पढ़ाई से संबंधित पूर्ण की जाएगी इस मौके पर सपा कार्यकर्ता किशन यादव भी मौजूद रहे  ‌।

आगरा,एत्मादपुर से अनिल कुमार सत्संगी 
अक्राॅस टाईम्स हिन्दी समाचार पत्र

राहगीरों को मास्क सेनेटाइजर एवं पत्रक बांटे


अमरपुर काशी,बिलारी।। विद्यालय मुख्य द्वार के सामने रतनपुर मार्ग चौराहे पर खड़े होकर राहगीरों को खेत पर काम करने वाले मजदूरों को बिजली विभाग के लाइनमैन विद्यालय के आचार्य बंधुओं को मास्क सेनेटाइजर एवं माननीय प्रधानमंत्री के पत्र को वितरित करते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा मैं सभी से जागरूकता पूर्वक आग्रह किया आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर सेनेटाइजर का प्रयोग करें भीड़ भाड़ की जगह पर 2 गज की दूरी बनाकर रखें कोरोना हराना है सावधानी जरूरी है इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता एवं अभिभावक मेघराज सैनी विनोद कुमार शर्मा विद्युत अभियंता संजीव कुमार लाइनमैन महेंद्र पाल राकेश प्रजापति लालाराम यादव 108 एंबुलेंस अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा अशर्फी सैनी विजेंद्र वर्मा रमेश मौर्य नरेंद्र पाल सिंह चौहान आदि ने सहयोग किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पचीस हजारिया मोबिन पकडा गया


कानपुर।। मु0अ0सं0-466/19 धारा 394/411 भादवि थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर मे वांछित/25,000/- रुपये इनामियां अभि0 मोबीन पुत्र मंसूर नि0 असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया जिसने रात्रि में तबियत खराब होना बताया जिसे दवा दिलाने हेतु उ0नि0 श्री राकेश गौतम व कां0-4928 विमल कुमार व कां0-152 असित कुमार के साथ उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर भेजा गया था, तो रास्ते में अभियुक्त मोबीन उपरोक्त ने उ0नि0 राकेश कुमार गौतम को धक्का मारकर गिरा दिया और सरकारी रिवाल्वर लेकर भागने लगा तो इसी दौरान उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी मय हमराह कां0-1471 अमित तिवारी जो गश्त में थे, मौके पर पहुंच गये और उनके द्वारा मोबीन उपरोक्त को रोका गया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, तो अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी और घायल होकर गिर गया । घायल अभियुक्त को पुन: हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसपी ने थाना रोजा का किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा आज सर्किल सदर के थाना रोजा के कार्यालय, अभिलेखों, सीसीटीएनएस कंप्यूटर कार्यों, फीडिंग, मालखाना व आरक्षी आवासों, बैरिकों, परिसर आदि की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया, एवं थानों पर लंबित विवेचनाओ ,शिकायती प्रार्थना पत्रों व विशेषकर महिला अपराधों की विवेचना/शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने व निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों आदि के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं पूर्ण सावधानी बरतने  के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुमित महाजन बने अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के युवा जिलाध्यक्ष


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के वरिष्ठ युवा पत्रकार प्रथा इंडिया न्यूज़ के संपादक व वैश्य समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले सुमित महाजन को आज अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन (पंजी.) के उत्तर प्रदेश के चेयरमैन(युवा) शैलेंद्र गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी ने सुमित महाजन को जनपद शाहजहांपुर का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के प्रदेश चेयरमैन(युवा) शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुमित महाजन को उनकी मेहनत, लगन व कार्यकुशलता को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नियुक्ति पर सुमित महाजन ने प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर पूरी मेहनत व लगन के साथ खरा उतरेंगे। वह शीघ्र ही संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैश्य समाज के लोगो को संगठन से जोड़ेंगे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी की बाइकों सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार किए


शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चौक कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच बाइकों सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पाकड़ चौकी इंचार्ज अमित कुमार चौहान रात्रि गश्त कर रहे थे इसी दौरान पुरानी गौशाला मघई टोला के पास से पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए पांच चोरी की बाइकें व पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही   मौके से दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए। आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइकों सहित चाकू, तमंचे भी बरामद हुए।पकड़े गए आरोपी अभिषेक रावत निवासी पुवायां, सलमान निवासी चारखम्बा, सैफ पुत्तू लाल चौराहा, सलमान निवासी दलेलगंज पर अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में रवि कुमार एसओजी प्रभारी, उपनिरीक्षक अमित कुमार चौहान, रविन्द्र सिंह सहित एसओजी टीम शामिल रही।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपाइयों ने साइकिल रैली निकालकर सपा सरकार के द्वारा कराए गए कार्यो के पत्रक बांटे


शाहजहाँपुर।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्रक जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में साइकिल यात्रा के माध्यम से मोहल्लों के दरवाजों दरवाजों पर जाकर, दुकानों, ई रिक्शा वालों को बांटे आैर सभी से इस पत्रक को पढ़ने के लिए कहा। अखिलेश यादव की पिछली सरकार में किये गये ऐतिहासिक कामो को भी गिनाया और जनता से अपील की कि आगामी 2022 में सपा की सरकार बनवाकर अखिलेश यादव को उप्र का मुख्यमंत्री बनाये। आज लगभग 12 बजे पार्टी के कार्यकर्ता साइकिलों के साथ सर पर लाल टोपी लगाकर आवास विकास कालोनी अंबेडकर पार्क के एकत्रित हुए जहां से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार केखिलाफ नारेबाजी करते हुए लाल इमली चौराहा होते हुए सदर बाजार, बहादुरगंज, घंटाघर, खलीलगर्वी, बीबीजई चौराहा, महंमद हद्दफ, हुण्डाल खेल, मामूड़ी, बारादरी, सुभाषनगर कालोनी आदि मोहल्लों व चौराहों पर साइकिल को सपा का आह्वान पत्रक बांटे आैर सभी लोगों से पढ़ने की अपील की। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार में गरीबों, मजदूरों,किसानों, नौजवानों और व्यापारियों से जो लम्बे लम्बे वायदे किये थे वह सारे वायदे झूठे और खोखले साबित हुए जनता पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर उ.प्र. को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करे। इस अवसर पर कपिल वर्मा, मो. नसीम खां, अतिउल्ला सिद्दीकी, शहनबाज, दीपक सक्सेना, सुरेश प्रजापति, उजैर, रफत, आरिफ, श्याम जी शुक्ला, सर्वेश वर्मा, तैय्यब खां, शादाब, जमील अंसारी, तालिब खां, आसिफ कुरैशी, संजीव, पंकज यादव, आनंद शुक्ला, हसमत आदि मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 26, 2020

बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां सहित लगभग दो दर्जन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


शाहजहाँपुर।। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान द्वारा बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किये जाने पर थाना सदर बाजार में लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को सपाइयों द्वारा डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के अंतर्गत खिरनीबाग के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सदर बाजार की कचहरी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार की ओर से तनवीर खान, कपिल सिंह, रंजय यादव, डॉ. नवनीत यादव, गायत्री वर्मा, उपेंद्र पाल सिंह, सैयद रिजवान खान, अतिउल्लाह सिद्धकी, गुफरान व 10 15 अज्ञात लोगों के के खिलाफ 325/20 धारा 188, 269, 270, 271 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। कचहरी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ने बताया कि धरना प्रदर्शन की अनुमति नही ली गई एवं लॉकडाउन उल्लंघन एवं कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धार्मिक आस्था के साथ साथ समाज की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी -स्वाति शुक्ला

कोरोना के चलते इस वर्ष स्थगित रहेगी कांवड़ यात्रा, सोमवार को बंद रहेंगे शिव मंदिरों के कपाट


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश सरकार और शासन से मिले दिशा निर्देशों के उपरांत इस वर्ष कावड़ यात्रा सामूहिक रूप से नहीं निकाली जा सकेगी । सावन माह में शिव मंदिरों के कपाट सोमवार को बंद रहेंगे ।उक्त बातें उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला तथा पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से तहसील सभागार में एक पत्रकार वार्ता में कहीं ।उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि देश और विदेश में कोरोना जैसी महामारी कहर बरपा रही है परंतु अपने प्रदेश में प्रदेश सरकार ब आम जनता के सहयोग से इस पर लगातार अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। हमारा जिला भी इस बीमारी से अछूता नहीं है। प्रदेश सरकार और शासन की मंशा है कि धार्मिक आस्था के साथ साथ समाज हम और आप सभी सुरक्षित रहें सभी का जीवन अमूल्य है इसी उद्देश्य के तहत कावड़ यात्रा इस वर्ष स्थगित रहेगी। जो भक्त  ट्रैक्टर ट्राली या अन्य साधनों से शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने सामूहिक रूप से जाते थे वह अपने अपने गांव मोहल्ले में ही इस वर्ष शिव मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर सकते हैं । इस वर्ष गोला में भूतनाथ का मेला भी नही लगेगा। शासन द्वारा धार्मिक स्थलों के कपाट काफी पहले से खोल दिए गए हैं तथा वहां पूजन अर्चन ब दर्शन के नियमों का सभी लोग पालन भी कर रहे हैं परंतु सावन माह में कांवड़ यात्रा में अत्याधिक भीड़ होने के चलते सभी भक्तजनों तथा श्रद्धालुओं से कावड़ यात्रा में शामिल ना होने का अनुरोध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिस तरह से अभी तक सभी लोग घरों पर रहकर ही पूजन अर्चन कर रहे हैं उसी तरह सावन माह में भी घरों पर रहकर ही आसपास के शिव मंदिरों में पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर सकते हैं। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि उनके सर्किल में प्रमुख रूप से पालन नाथ, जंगली नाथ , व टेढेनाथ प्रमुख मंदिर है जहां हजारों कावड़ यात्री जलाभिषेक करते हैं। इन तीनों मंदिरों के कपाट सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रखे जाएंगे ।उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में यह सूचना प्रसारित की जाएगी कि इस वर्ष सामूहिक रूप से कावड़ यात्रा न निकाली जाए। पत्रकार वार्ता में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी भी मौजूद रहे।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

63 वर्षीय महिला ने कोरोना को हराकर जीती जिंदगी की जंग


शाहजहांपुर।। पं० राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय में भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दो व्यक्ति कोविड महामारी को परास्त कर स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं।एक और 63 वर्षीया महिला जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी चिकित्सा महाविद्यालय में उपचार के बाद आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। समस्त परीक्षण के पश्चात महिला को स्वस्थ परामर्श देकर आज डिस्चार्ज किया गया। महिला ने सबको धन्यवाद दे कर विदा ली। प्राचार्य डॉ० अभय कुमार ने सी॰एम॰एस॰, कोविड टीम एवं आयुष्मान विभाग की इस उपलब्धि पर उनकी हौसलाफजाई की तथा आगे आने वाले मरीज़ों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर आयुष्मान भारत की नोडल अधिकारी डॉ०पूजा त्रिपाठी  जी ने कहा की  बड़े ही हर्ष की बात है की इस वैश्विक महामारी में शाहजहाँपुर के चिकित्सा महाविद्यालय के सभी चिकित्सक गण, आयुष्मान स्टाफ, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय , सफ़ाई कर्मचारी आदि सभी लोग  तनमयता से कार्य कर रहे है एवं कोरोना के खिलाफ कुशलता से जंग लड़ रहे है। अभी तक तीन लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोविड 19 का इलाज व लाभ मिल चुका है जिसमे उनके पूरे परामर्श से लेकर क्वारंटाइन , खान पान का पूरा खर्च आयुष्मान विभाग ने उठाया है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभिनंदन एक बहाना है कोरोना जड़ से मिटाना है:- अनूप


शाहजहाँपुर।। यूथ फॉर सोशल सर्विस संस्था द्वारा कोरोना आपदा काल के सिपाहियों के अभिनंदन का चालीसवा दिन और आज बारी थी फूल चंद्र मौर्या जी की, जोकि माननीय सुरेश कुमार खन्ना जी के निजी सचिव के पद पर रहते हुए समाज के लोगो की बढ़चढ़ कर ना केवल मदद की बल्कि शासन, प्रशासन के साथ साथ चिकित्सीय सुविधाओं मे लोगो की काफी सहायता की, इसी क्रम मे हमारी अगली कोरोना योद्धाया के रूप मे थे विशाल सक्सेना, तथा उनकी धर्म पत्नी श्रीमती डॉ बरखा सक्सेना, जहां एक तरफ विशाल सक्सेना जी ने एसडीएम सदर के कार्यालय मे कार्यरत रहते हुए ना जाने कितने लोगो को प्रशासनिक रूप से मदद की, वही उनकी पत्नी डॉ श्रीमती बरखा सक्सेना जी ने जोकि एस एस कालेज मे अंग्रेजी विभाग मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहते हुए लगभग पंद्रह सौ मास्क बनाकर जरूरत मंद लोगों को मुफ्त मे देकर समाज की सेवा की। संस्था सरंक्षक प्रमोद प्रमिल, संस्था अध्यक्ष अनूप गुप्ता, सक्रिय सदस्य घंश्याम गुप्ता एवं आशीष कश्यप आदि ने क्रमश अंग वस्त्र के साथ साथ अभिनंदन पत्र भेंट करके किया, प्रारंभ मे अवधेश कुमार जी जोकि माननीय मंत्री जी के यहां कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है को मनोनयन पत्र देकर संस्था का सदस्य भी बनाया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर देश की जनता और किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार : तनवीर खां

पूरा प्रदेश  हत्याए और आपराधिक घटनाओ से परेशान: सपा0 जिलाध्यक्ष तनवीर खा


शाहजहाँपुर।। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खा  कटरा से पूर्व विधायक राजेश यादव व जलालाबाद विधायक कुँवर शरदवीर सिंह के नेतृत्व में आज ऐतिहासिक डीज़ल/पेट्रोल के दामो में वृद्धि प्रदेश की कानून व्यवस्था और जनहित के मुद्दों को लेकर  महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा ।जिस पर जिलाअध्यक्ष तनवीर खा ने कहा कि केन्द्र  सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाकर देश की जनता और किसानों साथ सौतेला व्यवहार कर रही है
खरीफ की फसल की बुवाई और धान की रूपाई शुरू हो चुकी है किसानों को डीजल और खाद महंगे होने से किसान परेशान है और लॉक डाउन के 70 दिन की अवधि में किसानों के ट्यूबबेल के 3 महीने के बिजली के बिलों को लगातार वसूला जा रहा है और बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे है जिससे किसान परेशान है  प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जनपद में अपराधियों के हौसले  बुलंद है खुले आम थाना सिंधौली क्षेत्र में सपा0 कार्यकर्ता के बेटे की हत्या ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है पुलिस की कार्यशैली से आम लोगो का कानून व्यवस्था से भरोसा उठता जा रहा है श्री खा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है अभी स्कूल बंद होने पर अभिभावकों को तीन महीने की फीस कोर्स और ड्रेस खरीदने को बाध्य कर रहे है। जिस पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। जिलापूर्ति कार्यालय में बाबूओं की लापरवाही से राशनकार्डो में भारी त्रुटियां है किसी के यूनिट काट दिये गये है किसी के परिवार के सदस्य के नाम दर्ज नही है और जिनके राशन कार्ड नही बने है कार्यालय द्वारा कैम्प लगाकर इनको दुरुस्त कराया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश,विधायक कुँवर शरदवीर सिंह यादव ,सैय्यद रिज़वान अहमद,डॉ0 नवनीत यादव,गायत्री वर्मा,कपिल वर्मा, उपेंद्र पाल सिंह,हफ़ीज़ अहमद अंसारी,मो0 आरिफ,परवेज़ अंसारी,तैय्यब खान,इमरान खान,विजय सिंह,सौमित्र यादव ,हिमाशु वाजपेयी, दिव्यांश कोविद,सौरभ यादव,अजीत यादव ,सादिक अंसारी,शुलभ यादव गुफरान खान,आनंद शुक्ला,इमरान अंसारी,रईस अहमद और सभी सम्मानित पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहनों के नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखना गैर कानूनी


लखीमपुर खीरी।। एक जुलाई से नंबर प्लेट या बॉडी पर नाम, पदनाम, जाति आदि लिखे वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर परिवहन विभाग ने इस संबंध में सख्ती करने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. ऐसे वाहनों के चालकों से 2500 रुपये तक जुर्माना वसूला जा सकता है. सभी वाहनों में एच एस.आर.पी नंबर का होना अनिवार्य परिवाहन विभाग के मुताबिक वाहनों के नंबर प्लेट पर कुछ भी लिखना गैर कानूनी करार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. वाहनों के नंबर प्लेट या बॉडी पर जाति, धर्म, प्रोफेशन, नाम, प्रतीक, फोटो या अन्य किसी चीज को लिख कर वाहन चलाने से अन्य वाहन चालकों का ध्यान बंटता है और दुर्घटना की आशंका अधिक होती है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत नंबर प्लेट के लिये निश्चित मानक निर्धारित किया गया है नियमानुसार नंबर प्लेट पर रोमन, अरेबिक फॉन्ट में ही नंबर लिखवा सकते हैं. नंबर साफ-साफ, स्पष्ट लिखा होना चाहिए, ताकि वह दूर से ही नजर आये. किसी भी दूसरे फॉन्ट में आड़े तिरछे नंबर लिखवाना गैरकानूनी है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी पुलिस ने चलाया मास्क लगाओ अभियान व बाहन चेकिंग अभियान , चलाया गया नगर रूट मार्च


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में एसएसआई अमरनाथ राय , कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह , एसआई मुस्ताक मय टीम द्वारा लगातार मास्क लगाओ अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे प्रतिदिन नगर क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगो को शख्त चेतावनी देकर कार्यवाही भी की जा रही है । साथ ही डेली रूटीन में बैंको में जाकर सोशियल डिस्टेंसिंग व बैंक सुरक्षा का जायजा लिया । शाम रूट मार्च के बाद नगर के चौराहे पर बाहन चेकिंग अभियान चलाया गया , जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया । मुख्य रूप से एसएसआई अमरनाथ राय , कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह , एसआई मो०मुस्ताक , कॉन्स्टेबल सागर तोमर , टिंकू कुमार व अन्य मौजूद रहे ।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी के 30000 रुपये व 01 मोटरसाइकिल सहित शातिर अभियुक्त मोहजम उर्फ भोलू अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 25.06.20 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त मोहजम उर्फ भोलू पुत्र आजाद नि0 ग्राम लालनगंज थाना गोला जनपद खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 238/20 धारा 379/411 भादवि0 से संबंधित चोरी के 30000/- रुपये व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास आदि के मुकदमें पंजीकृत है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो दिन में चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराये विभागवार माइक्रोप्लान: डीएम

डीएम की अध्यक्षता में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में विभागीय आयोजित हुई बैठक


लखीमपुर खीरी।। माह जुलाई 2020 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगो  एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु उत्तरदायित्व निर्धारण के सम्बन्ध में गुरूवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अन्र्तविभागीय बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के गत वर्षो की भंाति वर्ष 2020 में भी संचारी रोगो की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2020 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर संचालित की जाये। उन्होनें साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार प्रसार की भी व्यापक योजना बनाये ताकि जनसामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होनें बताया कि इन रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को दो दिन में अपना विभागीय माइक्रोप्लान चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वही वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस अभियान हेतु सभी सीडीपीओं को एक्टीवेट करने के लिए निर्देशित किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी देगे। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर विशेष सावधानियां बरतते हुए दिमागी बुखार से बचाव एवं उनके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होनें दस्तक अभियान एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा, जागरूकता तथा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है, जो लोगो को बचाव और सही समय पर उपचार का संदेश पहंुचा करउन्हें दिमागी बुखार की समस्या को निपटाने के लिए प्रेरित करेगी। दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना परन्तु माह जुलाई के अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बिना किसी भी चीज अथवा सतह को छुये दस्तक अभियान के अन्र्तगत गतिविधियों को सम्पादित की जानी है। बैठक में अभियान अन्र्तगत उत्तरदायित्व निर्धारण पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अश्वनी ने बताया कि ग्राम स्तर पर संचारीरोग नियत्रंण माह की विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में ग्राम प्रधान की मुख्य भूमिका है। सम्बन्धित ग्राम प्रधान इस अभियान के नोडल होगे। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार से बचाव एवं उपचार पर उम्मुखीकरण एवं संवेदीकरण बैठक एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयेाजित करायेगे। सफाईकर्मी के साथ समुदाय में साफ सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाने में प्रधान अग्रसर होगे और गांव में शौचालय का निर्माण एवं प्रयोग, सही वक्त पर साबुन से हाथ धोना एवं ग्राम के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने पर चर्चा करेगे। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामकृपाल चैधरी, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एसीएमओ डाॅ0 आरपी दीक्षित, डाॅ0 अश्वनी, डाॅ0 एके चैधरी, डाॅ0 रवीन्द्र शर्मा, सीएमएस डाॅ0 आरसी अग्रवाल, डाॅ0 नसरीन, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधीक्षक मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शराब की बोतलो के साथ एक गिरफ्तार


कानपुर । थाना सीसामऊ पुलिस टीम द्वारा अभि0 सूरज कटियार पुत्र पदम् कटियार निवासी 106/94 लकडमण्डी थाना सीसामऊ कानपुर नगर को 13 अदद देशी शराब पउवा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में थाना सीसामऊ पर मु0अ0स0 162/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 25, 2020

एडीजी के आदेश के बाद विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगों के खिलाफ बण्डा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


बण्डा,शाहजहाँपुर।। बण्डा पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक बरेली के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने व ठगी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है । थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर निवासी रामनरेश के पुत्र शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि अब करीब 12 साल पहले गांव के ही दलवीर सिंह मेरे घर आये बताया कि मेरा पुत्र इटली में रहकर काम करता है , और मेरे पिता से कहा कि तुम भी अपने पुत्र को इटली भेज दो । वहां इसे डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी । तब मेरे पिता ने पूछा इटली भेजने में कितना खर्चा आएगा तो दलवीर सिंह ने अपने पुत्र सुखचैन सिंह को बुला लिया और मेरे पिता रामनरेश से मिलवाया । सुखचैन ने इटली भेजने के लिए पासपोर्ट बनवाने में 25 लाख रुपए खर्च हो जाने की बात कही तो मेरे पिता ने पैसा ना होने की बात कहकर टरका दिया । जिसके बाद दलवीर सिंह और उसके पुत्र सुखचैन ने इटली जाने का लालच देकर अपने रिश्ते के साढ़ू रंजीत सिंह निवासी बढारा उदयपुर थाना खुटार के नाम बैनामा करवा दिया और उसका इटली जाने का पासपोर्ट बीजा बनवाया । वीजा बनने के बाद उसे सुखचैन सिंह व रविंदर सिंह हरियाणा, दिल्ली ,नैनीताल, पंजाब और चंडीगढ़ घुमाते रहे । उसके बाद उसे घर भेज दिया और कहा दो-चार दिन में इटली चलेंगे । उसके बाद वर्ष 2012 में दूसरा पासपोर्ट बनवाया और इटली जाने के लिए एक-दो दिन में कहकर टरकाते रहे । तब तक पासपोर्ट व वीजा कैंसिल हो गया । वर्ष 2019 में पिता और तीनों पुत्रों ने मिलकर पासपोर्ट वीजा बनवा कर कैंसिल कराने में उसकी 4 एकड़ जमीन खरीद ली, जिसकी कीमत करीब 40 लाख है और तीसरा पासपोर्ट बनवाने के बाद कैंसिल करवा दिया ।इटली भेजने का लालच देकर दलवीर सिंह व उसके पुत्र सुखचैन सिंह, परविंदर सिंह व रविंदर सिंह ने उसकी मुफ्त में जमीन लिखा ली । जब इस मामले की गांव वालों से पंचायत कराई गई तो उक्त लोगों ने आठ लाख पचास हजार रुपये देकर अपना पल्ला झाड़ लिया । बण्डा पुलिस ने एडीजी बरेली के आदेश पर पिता और उसके तीनों पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएमएस जिला सचिव का सीएचसी पर हुआ स्वागत


बंडा,शाहजहांपुर।।प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के निर्विरोध जिला सचिव चुने गए डॉ मनोज कुमार मिश्रा का सीएचसी बंडा पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।बताते चलें कि पीएमएस शाखा शाहजहांपुर मे हुए चुनाव में सीएचसी बंडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा को निर्विरोध जिला सचिव चुना गया था। सीएचसी बंडा स्टाफ ने उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए फूल मालाएं पहनाकर व मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि वह अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए संघ की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।स्वागत कार्यक्रम में डा वीके वर्मा,डॉ रईशुल हसन, डॉ अभिनव गौतम,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तहसील संगठन मंत्री डॉ संदीप शुक्ला,मीडिया प्रभारी विवेक वर्मा,पैरामेडिकल वर्कर एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला,डॉ अजय प्रकाश, हरिवंश पाण्डे, राजेश पाण्डे, दिनेश शर्मा, जनमेजर सिंह, राजेश गंगवार, नवीन, राहुल, जैनेन्द्र, संतोष कन्नौजिया, ओमप्रकाश, विकास, सतीश, लालाराम,मनोज कुमार, लाला राम,सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने सभी को धन्यवाद देते हुए हर परिस्थिति में साथ देने का वादा किया।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने किया एसओजी टीम का गठन


शाहजहांपुर।। नवागत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आज एसओजी टीम का गठन किया। टीम इस प्रकार रहेगी प्रभारी रवि कुमार के साथ अजय चौधरी ,दिलीप कुमार,अमरजीत,उस्मान हैदर,उदयवीर,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और चालक कपिल कुमार को शामिल किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना आवश्यक कारण के घरों से ना निकले- प्रीतम सिंह


बिलारी,मुरादाबाद।। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद देहात की जिला बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें प्रीतम सिंह विभाग प्रचारक जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद जिला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विभाग प्रचारक  प्रीतम सिंह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में सभी कार्यकर्त्ता स्वयं और अपने आसपास लोगों को जागरूक करें कि कोई भी बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर ना निकले और यदि घर से बाहर निकलना पढ़े तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बाहर जाएं। अधिक से अधिक समय अपने परिवार को दें और प्रयास करें की घर में उपस्थित सभी सदस्य दिन में कम से कम एक बार एक साथ भोजन अवश्य करें। घर में बच्चों को भारतीय संस्कृति से संबंधित महापुरुषों की कहानियां सुनाएं। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भवनीस सिंह सेंगर, बजरंग दल के जिला संयोजक विशाल वीर तूफानी, मातृशक्ति की जिला प्रमुख राधा सिंह राघव, जिला मंत्री मनोज भटनागर, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह, जिला सह संयोजक बजरंग दल मोनू बिश्नोई, तेजभान सिंह राघव जिला प्रचार प्रमुख विहिप, शंकर राजपूत आदि जिले के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

112 नं नागरिक सुरक्षा पुलिस ने पत्रकार परिवार की शुध ली


कानपुर । समय रात के ग्यारह बजे अचानक फजलगंज थाना क्षेत्र गडरिया पुरवा क्षेत्र मे रह रहे अक्रास टाइम्स जिला क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार के परिवार को अवैध रूप से सरकारी पानी की टंकी मे रह रहे परिवार जरायम कार्यो का प्रेस के माध्यम से खुलासा किया तो समझने वाली बात यह है कि क्षेत्रीय थाना पुलिस ने जब समस्या को इग्नोर किया तो पत्रकार की मा ने जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को पत्र भेज अपनी समस्या का हवाला दे मदद की गुहार लगाई बताते चले फजलगंज एस एच ओ अमित कुमार से फोन पर हुई वर्ता का को निस्कर्स नही निकला पूरे परिवार को मारडालने की धमकी से परिवार तो दहशत मे है पर नागरिक सुरक्षा 112नं पुलिस द्वारा पत्रकार को आश्वास दिया जाना फिलहाल परिवार को तसासली तो दे रहा है पर किये जा रहे जरायम जिसमे प्रतिबन्धित मशा ला अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी या नही ?  

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली से एटा पहुंची महिला, टीम ने कराया क्वारंटाइन


एटा। नगर के मोहल्ला कटरा में अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर अफरा तफरी मच गई। लोगो ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। हरकोई यह जानने को उत्सुक दिखा कि आखिर टीम किसको लेने आई है। कस्बा के मोहल्ला कटरा में पहुंची टीम में डा. रशू चौहान ने बताया कि कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली है कि अशोक कुमार शर्मा के यहां एक महिला दिल्ली से आई है। टीम उन्हीं की जांच करने के लिए आई हुई है। दिल्ली से महिला आज ही आई है। यह भी जानकारी मिली है कि महिला के दो देवर दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महिला उन्हीं के साथ रहती थी। आज अचानक सकीट पहुंचने पर मोहल्ला के लोगों को उसके भी संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है। तब तक अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
टीम में शामिल डॉ. रेशु चौहान ने जांच में महिला को संदिग्ध पाए जाने पर एंबुलेंस से एटा क्वारंटाइन सेंटर भेजा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गौरव यादव ने बताया कि मोहल्ला कटरा में आज दिल्ली से महिला आई हुई थी। जिनका थर्मल स्क्रेनिग कराने में संदिग्ध पाये जाने पर क्वारंटाइन सेन्टर एटा भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही कोरोना संक्रमित की सही जानकारी हो सकेगी।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई


बिलारी,मुरादाबाद।। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश  और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  आह्वान पर 30 विधानसभा बिलारी में वरिष्ठ कांग्रेसी इं० मौ० अयाज़ के नेतृत्व में " पोल खोल " अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की। कांग्रेसी नेता  ने कहा कि पोल खोल अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के घोटालों का विरोध किया जा रहा है  । अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला और पशुपालन विभाग में 250 करोड़ से ज़्यादा के टेंडर फर्ज़ीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की । पर्चा लीक और उत्तर पुस्तिका स्कैन कम्पनी द्वारा  गड़बड़ी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये । शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ हुआ है उन्हें न्याय मिलना चाहिए । कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के साथ   है । पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों पर कहा कि किसान डीज़ल के दामों से त्रस्त है उसकी आर्थिक स्थिति ख़राब है और उस पर डीज़ल की मंहगाई की मार पड़ रही है  । मध्यम वर्ग और ग़रीब पेट्रोल के बढ़ते दामों की मार झेल रहा है । बय सरकार पेट्रोल डीज़ल के दाम तत्काल घटाये । पशुपालन विभाग में 250 करोड़ के टेंडर फर्ज़ीवाड़े में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर तुरंत कार्यवाही की जाये । उपवास पर मौ० अयाज़ के साथ मुनेश मौर्य , शाने आलम फार्मासिस्ट , कैलाश पाल रहे । शाकिर मलिक , माजिद अंसारी , मनोज मौर्य , ज़ैनुलआबेदीन आदि का सहयोग रहा ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कल सुबह 10 बजे सपा जिलाध्यक्ष सौंपेंगे ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। पूरे देश में आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़को पर उतने को तैयार है।वही सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि शुक्रवार(कल) सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए विरोध दर्ज कराया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में प्राइवेट विद्यालयों की तीन माह की फीस वसूली को रोके जाने की मांग भी की जाएगी। श्री खां ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवम कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वनविभाग ने पकड़ी बगैर परमिट चोरी की लकड़ी


शाहजहांपुर ।। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला निवासी एक  लकड़ी के ठेकेदार द्वारा बगैर परमिट चोरी से लकड़ी काटकर बेचने जा रहा था तभी मुखबिर ने डीएफओ को सूचना दी कि एक पिकअप मे आम व शीशम की लकड़ी अबैध कटान द्वारा लाई जा रही है जिसकी बिक्री शाहजहांपुर की एक आरा मशीन पर होनी है फिर क्या डीएफओ ने एक सक्रिय टीम लकड़ी पकड़ने के लिये लगा दी। टीम ने बहुत ही सूझबूझ के साथ लकड़ी से लदी पिकअप को शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र स्थिति एक आरा मशीन के गेट पर धर दवोचा तभी मौके पर एक लकड़ी ठेकेदार भी पहुंच गया टीम ने ठेकेदार से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि यह लकड़ी हमारी है टीम ने जब उससे कटी हुई लकड़ी का परमिट मांगा तो उसने परमिट दिखाने मे असमर्थता दिखाई तो टीम ने उसको भी पकड़ लिया । लकड़ी पकड़ने वाली टीम मे कुषेन्द्रपाल सिंह,चन्द्रपाल सिहं आदि लोग मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 24, 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0) की बैठक सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी0सी0सी0) की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिला अग्रणी प्रबन्धक ने जिलाधिकारी को वित्तीय वर्ष 20219-20 में हुई प्रगति से अवगत कराया कि लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड 74 प्रतिशत एमएसएमई 79 प्रतिशत शिक्षा 32 प्रतिशत तथा ऋण 113 प्रतिशत वितरित हुए है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के सम्मलित प्रयास से मुद्रा लोन से सम्बन्धित योजना के अन्तर्गत पात्र लाथार्थियों को योजना का लाभ प्रत्येक दषा में नियमानुसार  दिया जाए। श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी जिला समन्वयकों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक किसानों, व छोटे उद्यमी एवं प्रवासी मजदूर तथा स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराकर जनपद में रोजगार दिलाने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की ऋण पत्रावलियों की समीक्षा बैंक शाखावार रोस्टर के हिसाब से सम्बन्धित शाखा प्रबन्धकों की उपस्थिति में की जाये। डीडीएम, नाबार्ड, श्री चिरंजीवी  सिंह ने सभी जिला समन्वय को बताया कि जिले में डेरी (दुग्ध उत्पाद) में अपार सम्भावनाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक डेरी में ऋण वितरण करें। ताकि  पशुपालक,किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक एसपी एस.आनंद द्वारा चलाया जा रहा धरपकड़ अभियान, 51 अपराधी गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक एसपी एस. आनंद द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत विभिन्न थानों में 51अपराधियों को मय नाजायज असलाह शराब सहित गिरफ्तार किया गया! थाना रोजा,काँट, मदनापुर,पुलिस द्वारा अवैध असलहा शस्त्र के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार! काँट पुलिस द्वारा सट्टा जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना खुटार पुलिस द्वारा 30 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा 362 अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व एक भट्टी हजारों लीटर लहन नष्ट कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा के पूर्व चेयरमैन स्व0 जयराम दास गुप्ता के पौत्र को मारी गोली


उन्नाव । परिजनों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायाचिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया परिजनों ने निजी अस्पताल ले जाने की बात कह कर लेकर चले गएक्षेत्राधिकारी और कोतवाल सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल परगोली मारने का आरोप घायल के ससुराल पक्ष के लोगों पर परिजन आरोप लगा रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाल ने दिखाई मानवता


उन्नाव । कोतवाल श्री श्याम कुमार पाल ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल को अपनी गोद में उठा कर एम्बुलेंस तक पहुचाया कोतवाल श्री श्याम कुमार पाल ने अपनी पुलिसिंग के साथ ही मानवता की मिसाल भी कायम कि अगर सब राहत की दिशा मे इन जैसा काम करे तो यह धरती स्वर्ग बन जाए।   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ के पत्रकारों का किया गया सम्मान


आगरा।। जनपद के ताज नगरी क्षेत्र में मौजूद एक कॉलोनी में ए.डी.ए पार्क को लेकर कॉलोनी वासियों में मतभेद चल रहा था।  इसी विषय को लेकर कुछ दिन पहले कुछ पत्रकार भाई  कॉलोनी में कवरेज करने के लिए पहुंचे थे कवरेज के दौरान कुछ कॉलोनी वासियों ने पत्रकार भाइयों के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया था।  इस विषय को लेकर  अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ के द्वारा अभद्रता का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ थाना ताजगंज में तहरीर दी थी तहरीर देने के पश्चात  पत्रकारों के साथ अभद्रता का प्रयास करने वाले व्यक्तियों ने पत्रकार बंधुओं  से माफी मांग व अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ  के सभी  पदाधिकारियों  व इससे जुड़े पत्रकार बंधुओं का साफा पहना कर सम्मान किया गया यह सम्मान उसी स्थान पर किया गया  जिस स्थान पर पत्रकार बंधुओं के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया था । यह सम्मान का कार्यक्रम समाजसेवी व नॉमिनेट  पार्षद बब्लू लोधी द्वारा किया गया था। बब्लू लोधी ने बताया की जैसा की आप सब को पता है कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए पल - पल की खबरें हम लोगों तक पहुँचा रहे है वही बब्लू लोधी ने कहा कि मीडिया कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह सम्मान किया गया  हैं हम इन सभी मीडियाकर्मी जो ये भी कोरोना योद्धा है इनका दिल से धन्यवाद व दिल से सलाम करते हैं ।

 योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बच्चों की हुई थर्मल स्कैनिंग , सुभाष चिल्ड्रन होम को किया गया सैनिटाइज एवं कोविड-19 से बचने के लिए टिप्स दिए गए


कानपुर।। बाल सेवी संस्था सुभाष  चिल्ड्रन  सोसाइटी संचालित सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चो   को कोविड19   महामारी से बचाव हेतु सभी 38 बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई बच्चों के लिए हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई तथा संपूर्ण सुभाष चिल्ड्रन होम को सेनीटाइज भी आज कराया गया कराया गयाजिसके साथ ही बच्चों को कोराना से बचने हेतु टिप्स भी दिए गए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता चार्टर अध्यक्ष रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने  कोरोना वायरस के फैलने के बारे में बच्चों को बताया कि यह बीमारी सिर्फ खांसी और छींक  के जरिए लोगों में फैल सकती है इसका मतलब यह वायरस बहुत आसानी से किसी को भी संक्रमित कर सकता है इसके अलावा यह वायरस लार के जरिए निकट संपर्क या बर्तन शेयर करने में फैल सकता है क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है इसलिए    खांसते वक़्त मुंह से निकलने वाली बूंदे भी सामने वाले को संक्रमित कर सकती हैं।कमल कांत तिवारी प्रबंधक सुभाष चिल्ड्रन होम ने कोविड 19 के  बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए  बताया कि  इस वायरस से संक्रमित होने के कई  दिनों बाद  भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं   कोरोना वायरस के मरीज़ों में आमतौर पर बुखार जैसे शुरुआती लक्षण दिखाई देते है इसके बाद ये लक्षण निमोनिया व किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं साथ ही उन्होंने बच्चो को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सफाई रखना बहुत आवश्यक है  सफाई रखने के लिए सर्वप्रथम हाथ धोना एक महत्वपूर्ण कार्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थाध्यक्ष कमल कांत तिवारी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति  चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता सुभाष चिल्ड्रन होम की आशा सचान संजुला पांडेय रुचि सचान ज्योति शर्मा सरोज देवी गीता शुक्ल पम्मी गौरव सचान सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम के 03 दर्ज़न से अधिक बच्चे उपस्थित रहे                          
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएचसी में ओपीडी प्रारंभ होते ही एसडीएम ने किया निरीक्षण

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दिए उचित दिशा निर्देश 

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। शासन द्वारा निर्देश जारी होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के दौरान अधिक भीड़ होने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम स्वाति शुक्ला ने सीएससी पहुंचकर निरीक्षण किया।सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक कर मास्क लगाने के लिए मरीजों को प्रेरित किया।डॉक्टर से वार्ता के दौरान भीड़ कंट्रोल न होने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने की समस्या को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी से दूरभाष द्वारा वार्ता कर उचित व्यवस्था कराने के लिए बात की।इस मौके पर लेखपाल दीपक वर्मा एसएसआई अमरनाथ राय जितेंद्र यादव दिलीप यादव डॉ धर्मेंद्र सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 23, 2020

फ़िरोज़ाबाद-तीन जनपदों में नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त


फिरोजाबाद।। शिक्षा विभाग में चर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के पश्चात सत्यापन में खुली एक शिक्षिका की पोल बताते चले कि विज्ञान विषय की शिक्षिका संध्या द्विवेदी फ़िरोज़ाबाद फर्रुखाबाद और अलीगढ़ में नौकरी कर रही थी वही फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही बीएसए ने शिक्षिका को बर्खास्त कर एफआईआर कराने की तैयारी में जुटे है । संध्या द्विवेदी प्रकरण के तार भोगांव के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र से जुड़ सकते है तथा संध्या द्विवेदी अवकाशों का फायदा उठाकर फ़िरोज़ाबाद में जॉइनिंग कर अन्य दो ज़िलों में नौकरी कर रही थी। फ़िरोज़ाबाद के एका में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सिंतबर 2019 में अपनी नियुक्ति ली थी वही शिक्षा विभाग ने सैलरी एकाउंट के आधार कार्ड से पूरा मामला पकड़ा गया।उधर जॉइनिंग के दो महीने बाद ही 25 नवंबर 2019 से मेटरनिटी लीव से नौकरी पर नहीं लौटी शिक्षिका संध्या द्विवेदी।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन


आगरा। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 67वें बलिदान दिवस पर अछनेरा देहात मंडल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िलामंत्री भाजपा डॉ सुनील राजपूत व मुख्य वक़्ता नागेन्द्र चाहर रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार व संचालन कुलदीप चौधरी ने किया।विचार गोष्ठी का शुभारम्भ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्याअर्पण कर किया गया।विचार गोष्ठी को सम्भोधित करते हुए ज़िलामंत्री डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि उनकी मंशा है कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाया जाय। अखण्ड भारत के निर्माण के लिए स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले उन्होंने बलिदान दिया था।उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर जितना भी प्रकाश डाला जाय, कम होगा। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता।नागेन्द्र चाहर ने कहा कि देश सर्वोपरि है। देश की अखण्डता के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखया उसका हम सबको अनुसरण करना चाहिए।मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही है।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सरकार का मूल उद्देश्य है।प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी नागेन्द्र चाहर, महामंत्री योगेन्द्र चौधरी,सचिन अग्रवाल,पवन चौधरी,कुलदीप चौधरी जी,मंडल उपाध्यक्ष दीपु प्रजापति, बंटू चौधरी,मनीष राजपूत,दुष्यंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संगठन,आदर्श पब्लिक सोशल समिति के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किये गये


शाहजहाँपुर।। जनपद के नवादा इंदेपुर कार्यालय में आदर्श पब्लिक सोशल समिति संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बैठक की गई! जिसमें की कुशाग्र अग्निहोत्री पुत्र रजनीश अग्निहोत्री जी को जिला अध्यक्ष का पद ग्रहण कराया गया, जिसमें कि पद ग्रहण कराते समय जिला अध्यक्ष के कार्यों का भी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुखारविंदु से कार्यों का वर्णन किया गया! आदर्श पब्लिक सोशल समिति के प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार प्रधान कार्यालय नई बस्ती नवादा इंदेपुर निकट बरेली मोड़ शाहजहांपुर में कुशाग्र अग्निहोत्री जी को शाहजहांपुर से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और अग्निहोत्री जी के उत्तरदायित्व के पद की गरिमा को बनाएं रखते हुए सीमित की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने के निर्देश दिए गए! संगठन उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले में सभा आयोजित बैठक में दो उद्देश्य का वर्णन किया गया जोकि पदाधिकारियों द्वारा बताया गया की समिति द्वारा चलाए जा रहे कार्य को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की सरकार से मांग की है! छुआछूत जाति-पाति का भेदभाव मिटाकर भारतीय अपनाना! इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोनिश अली, प्रदेश उपाध्यक्ष ऐशपाल सिंह, प्रदेश महासचिव शिवम राठौर, जिला अध्यक्ष कुशाग्र अग्निहोत्री, जिला सचिव जितेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता शिवम शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार वर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता व सदस्यगण अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी की घटनाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुशु, लगातार घट रही है चोरी की घटनाएं


आगरा।। जनपद के ताजगंज थाना क्षेत्र के कैरई गांव  राज इंटर कॉलेज के पास धर्म एनक्लेव में रहने वाले राहुल शर्मा के घर बीती रात चोरों ने मेन गेट मैं लगे ताले को  काट घर में रखें सिलेंडर, मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम, बर्तन, आदि सामानों की चोरी कर फरार हो गए। जिस समय यह घटना को अंजाम दिया गया उस समय घर में कोई भी परिवारिक जन मौजूद नहीं था सभी परिवार के सदस्य अपने गांव फतेहाबाद रोड स्थित जनौरा गए हुए थे। सुबह के समय  जब पड़ोसियों ने  घर का ताला टूटा देखा  तो तत्काल मकान के दंपति को सूचना दी सूचना पाते ही दंपति घर आए व तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई मौके पर आई  पीआरबी पुलिस ने एकता चौकी पर तहरीर की बात कहें कर वापस हो गई ।  वही बीती रात दूसरी चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया यह घटना पहली घटना  स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित चटका देवी मंदिर के बगल में रहने वाले अरविंद कुमार तिवारी के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां पर भी मकान में ताला लगा  देख ताला को काट घर में रखें सिलेंडर ,10000 की रकम आदि सामानों की चोरी कर फरार हो गए यहां भी दंपति अपने गांव शमशाबाद गए हुए थे सुबह  अपने घर वापस आने पर मेन गेट का ताला टूटा देख तत्काल इसकी सूचना एकता पुलिस चौकी को दी। चौकी में मौजूद पुलिस कर्मचारी ने तहरीर लिख कर देने को कहा। दोनों दंपतियों ने एकता चौकी मैं मौजूद  पुलिस कर्मचारी  को अपनी अपनी तहरीर समर्पित कर दी हैं ।देखना यह होगा  चोरी की घटनाओं का  कब तक खुलासा  किया जाता है  या दी  तहरीरो को गंभीरता से ना लेते हुए डस्टबिन में फेंक दी जाएंगी।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी  के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृपेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पाण्डेय  कांस्टेबल पवन  के द्वारा अभियुक्त लालता सिंह तोमर पुत्र मेकु सिंह निवासी ग्राम पिपरी कला थाना नीमगाव  जनपद खीरी को 23 जून 2020 को मुकदमा अपराध संख्या 429/2020 धारा 363/366 आई पी सी के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी श्रावण माह के दृष्टिगत गोला शिव मंदिर के पुजारी ने जनता से की अपील

कांवड़ यात्रा इस वर्ष नही होगी


लखीमपुर खीरी।। जनपद के छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ के पुजारी दिनेश कुमार मिश्रा, पुजारी, शिव मंदिर गोला द्वारा सभी शिवभक्तों को आगामी श्रावण माह की शुभकामनाएं देते हुए । कोविड 19 वैश्विक महामारी के खतरे को देखते हुए इस वर्ष कांवड़ यात्रा का आयोजन नही होगा । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इसके बारे में उत्तराखंड, के सीएम,और हरियाणा के सीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई चर्चा में  तीनों मुख्यमंत्री व्यापक जनहित को देखते हुए इस वर्ष कांवर यात्रा स्थगित रखने में सहमत हुए। बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कांवर यात्रा पर गोला के शिव मंदिर पुजारी ने जनता से यह अपील की गई है कि श्रावण माह के दौरान शिव मंदिर गोला में एकत्रित न होकर अपने घर के आस-पास के मंदिरों में ही भगवान शिव का जलाभिषेक करें। जिससे कि सोशल डिस्टेनसिंग बनी रहे । 

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनोखे अंदाज में हुई थाना बरहन प्रभारी की विदाई, क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर के साथ पुलिस परिवार ग्रामीण भी हुए शामिल

विदाई देते समय ग्रामीणों ने रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान


आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन में क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर के साथ पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रहे महेश सिंह को ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी। महेश सिंह का गैर जनपद फिरोजाबाद में ट्रांसफर कर दिया गया है।उनकी जगह अब अशोक कुमार को बरहन थाना का प्रभारी चार्ज दिया गया है।थानाध्यक्ष महेश सिंह का विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। थाना परिसर में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को फूल माला व शॉल एवं कलम-डायरी देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस थाना प्रभारी के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। और कहीं से भी लोगों को नहीं लगता था। कि यह व्यक्ति बरहन थाने के थाना प्रभारी होगे हर समय लोगों की सेवा करने में जुटे रहते थे। थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने घटनाओं के कई बड़े खुलासा किए थे। जिसमें आवलखेड़ा की आर्यावर्त बैंक मैं बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की थी। थाना प्रभारी महेश सिंह ने उसका पदभार ग्रहण करने के कुछ दिन बाद ही खुलासा कर दिया था। इसी प्रकार क्षेत्रों में पशु चोर गैंग काफी सक्रिय था। आए दिन किसी न किसी गांव में पशुओं की चोरी हो रही थी। उन्होंने पशु चोर गैंग को पशुओं सहित पकड़ लिया था। इसी तरह उन्होंने वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन का पालन कराने में सक्रिय रहे थे। महेश सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अपील करते रहे। इनके कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जहां तक इनकी प्रशंसा की जाए वह बहुत ही कम होगी। इस दौरान हजारी लाल यादव, हरि शंकर त्यागी मेघ सिंह प्रधान, सलीम खान, शिवराम यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रियाकांत सिसोदिया रवि त्यागी  पत्रकार से आजाद सिंह सिसोदिया पत्रकार सोनू सिंह पत्रकार विष्णु बघेल पत्रकार राकेश यादव आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोक कल्याण सुख समृद्धि हेतु विशेष पूजा अर्चना


बिलारी,मुरादाबाद।। आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि मंगलवार को उपवास के दिन शाहबाद रोड सरिया में स्थित मनोकामना प्रत्यक्षा मंदिर पहुंच कर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट कीजिए निवारण हेतु एवं पूरे क्षेत्र की मंगल कामना के लिए बजरंगबली माता भगवती एवं देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ जी को बिल्वपत्र भांग पूरा अर्पण करके विशेष पूजा  पाठ किए महामृत्युंजय मंत्र शिव पंचाक्षर एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ पूर्ण की इस अवसर पर मंदिर के पुजारी हरीश चंद्र तिवारी जी श्रीमती गायत्री तिवारी धर्मवीर सिंह निर्मल प्रजापति ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र