Translate

Thursday, February 29, 2024

मंद बुद्धि नाबालिक बालक के साथ हैवानियत की हद की पार

मंद बुद्धि बालक के साथ अमानवीय घटना।
गुप्तांग के रास्ते डाला पेन, माता-पिता रहे इस घटना से अनजान
पीड़ा बढ़ाने पर माता-पिता ने कराया इलाज, सर्जरी कर पेट से निकला पेन

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। एक तरफ आगरा पुलिस अपराध पर शिकंजा करते हुए अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजने का कार्य बखूबी तौर से निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपराध किसी न किसी रूप में घट रहे हैं एक ऐसी ही घटना आगरा के थाना ताजगंज तोरा चौकी क्षेत्र ग्राम लकावली मैं घटी जहां 16 वर्ष बालक विष्णु पुत्र दीवान सिंह के साथ ग्राम पंचायत स्कूल के प्रांगण में बच्चे के साथ एक ह्रदय विदारक अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। ये बालक जन्म से मंदबुद्धि है और कोई भी बात साफ-साफ बोलने में असमर्थ है सिर्फ इशारों के जरिए अपनी परेशानी दर्शाता था । बालक की मां ने बताया कि 5 फरवरी शाम के 5:00 बजे वह बुरी हालत में घर आया था हमने सोचा किसी से लड़के आया है पूछने पर बालक इशारों से कुछ कहने का प्रयास कर रहा था लेकिन हम नहीं समझ पा रहे थे उस दिन के बाद से ही विष्णु की तबीयत खराब रहने लगी थी शुरुआत में बालक का इलाज घरेलू डॉक्टर से कराया गया था लेकिन कोई आराम न मिलने पर बालक को शहीद नगर में मौजूद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसके शरीर की जांच मै पता चला कि पेट में कोई नुकीली वस्तु है लेकिन डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया था इसके प्रचार परिवार वाले बालक को बसई स्थित पाठक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसके उपचार के दौरान पेट की सर्जरी करके अंदर से एक बॉल पेन निकाला  गया डॉक्टर का कहना है यह बॉल पेन बालक के गुप्तांग के रास्ते अंदर डाला गया था जो बालक की बड़ी आंतों को चीरते हुए अंदर घुस गया था। बालक की सर्जरी के बाद माता-पिता को बालक के साथ घटी घटना की जानकारी हुई तब माता-पिता को समझ में आया आखिर उनका बेटा इशारों में क्या कहने का प्रयास कर रहा था सिर्फ दो और छोटा बाबा कहता था बालक परिवार वालों का कहना है उनका लंबे समय से जमीन का विवाद छोटे भाई से चल रहा है इससे पूर्व में बालक के पिता दीवान सिंह के ऊपर भी जानलेवा हमला किया था। इसके बाद बालक के पिता ने थाना ताजगंज में राजेश, दिनेश, कुंज बिहारी, एवं अन्य लोगों के खिलाफ नाम दर्ज शिकायत पत्र दिया था इसके पश्चात उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। इस घटना के विषय में थाना अध्यक्ष से बात की तो बताया दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।अब देखना है कि पुलिस कठोर करवाई कब करती है और कब दोषी सलाखों के पीछे होंगे।

लखनऊ मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आजमगढ़ की किलेबंदी करने के लिए तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव
रिपोर्ट: आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ। आजमगढ़ बसपा के कद्दावर नेता गुड्डू जमाली हाथी से उतर कर साईकिल पर सवार, अखिलेश और गुड्डू जमाली के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आते ही लगने लगे नारे गुड्डू जमाली के अलावा बसपा के तमाम नेता जिसमे अबरार अहमद, महफूज़ बेग, सुहेल बेग, फैजान अहमद,अनवर अहमद,सुलेमान अंसारी,नुमान प्रधान, सलीम उर्फ गुड्डू, पप्पु प्रधान, दिनेश मौर्या, मोहम्मद असलम, जमशेद आलम, सतीश सिंह, रहमान प्रधान,नशिम प्रधान समेत तमाम नेताओ ने ली सपा में शामिल हुए
शिवपाल यादव का बयान
शिवपाल यादव ने गुड्डू जमाली के साथ आये सभी बसपा के नेताओं का किया स्वागत गुड्डू जमाली के साथ आये तमाम साथियों का समाजवादी पार्टी में सम्मान रहेगा 
भारती जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है, PDA के लोग इन लोगों को सबक सिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी जितनी बेईमान सरकार मैने आज तक नहीं देखा। ये लोग राम की कसम खाते है और राम के नाम पर झूठ बोलते है
गुड्डू जमाली का बयान
समाजवादी पार्टी की मैने दिल से सदयस्ता ली है, मैं और मेरे लोग सपा के हमेशा वफादार रहेंगे। जब हम लोग मिल कर लड़ेंगे तो कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती, बीजेपी के लोग डरे हुए है
सामाजवादी पार्टी राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
अखिलेश यादव ने गुडू जमाली के साथ आये सभी नेताओं का किया स्वागत जिस तरीक़े से कभी समुद्र मंथन हुआ था अब सविंधान मंथन होगा, एक तरफ संविधान के रक्षक होंगे, दूसरी तरफ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग है। हमारा PDA परिवार बढ़ता जा रहा है, हम जितना परिवार बढ़ा लेंगे हम उतना ही बढ़ते जाएंगे। गुड्डू जमाली को मैंने बुलाने का काम किया है आपको यहां घर जैसा माहौल मिलेगा । नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी बागियों पर Bjp और rss की सूचना वे लोग हमको देते थे मुझे दुख है अब कौन सूचना देगा। कुछ लोग जान बचाने के लिए कुछ लालच में गए है जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता पल्लवी पटेल ने जो x पर लिखा उसका मतलब नहीं निकाल पा रहे हैं

निखिल टाउन गेट के पास ऑटो चालक का ऑटो में मिला शव मिलने ऑटो चालक के घर मे मचा कोहराम

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अर्न्तगत नगला परमसुख के पास निखिल टाउन के गेट के पास  ऑटो चालक का गुरुवार की  सुबह ऑटो में मिला शव ऑटो चालक बंटू यादव पुत्र छोटे लाल यादव ने बुधवार की रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। पार्टी देर रात तक चली। बंटू यादव नगला परमसुख में ही रहता है। उसके साथ के लोग भी गांव के ही थे। पार्टी के बाद बंटू अपने घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था। गुरुवार को सुबह उसका शव निखिल टाउन के मुख्य गेट पर आटो में पड़ा मिला। सुबह शव को देखकर खलबली मच गयी। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। एत्मादपुर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जांच की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बंटू के पिता ने हत्या का आरोप रात्रि में पार्टी में शामिल लोगों पर लगाया है। मृतक बंटू विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं। बंटू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोग बंटू के घर पर एकत्र हो गये। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि नगला परमसुख के ऑटो चालक का शव मिला है। मृतक के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं है। परिवार वालों ने दोस्तों पर शक जताया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

हिंदू धर्म के प्रति अपशब्द एवं अश्लील टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध थाना पसगवां में दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी । बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र श्री रामभरोसे पाण्डेय निवासी ग्राम सुखवसा  ने हिंदू धर्म पर टीका टिप्पणी करने वालों पर दर्ज कराई रिपोर्ट। वही आपको बताते चलें बृजेश कुमार पांडे ने थाना पसगवां एप्लीकेशन देकर कुलदीप के विरुद्ध धारा 506 आईपीसी एवं धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना दिनांक 26.2.2024 को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुलदीप पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम मुल्लापुर थाना पसगवां हिन्दू धर्म को गाली देकर अपमानित कर रहा तथा एक पोस्ट में ब्राहमणो के प्रति काफी अपमाने जनक टिप्पणी की कुलदीन ने हमारे धर्म को अपमानित किया प्रार्थी को यह भी ज्ञात हुआ है कि कुलदीप ने हिन्दू धर्म त्याग कर अनुचित लाभ लेकर ईसाई धर्म अपना लिया था। इस लिए वेखौफ होकर हिन्दू धर्म व खाश कर ब्राह्मणों के प्रति अपमान जनक वाते की जव प्रार्थी ने पसगवां में मिलने पर यह सव न करने के लिए कहा तो कहा कि मुझे जानता नही। दोवारा कहने पर जान से मारने की धमकी दी प्रार्थी कुलदीप पुत्र रामऔतार से काफी भयभीत है तथा जान माल का सख्त खतरा बना हुआ है।

थाना पसगवां पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त प्रशान्त कुमार पुत्र राधा कृष्ण को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.02.2024 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करके अभियुक्त 1. प्रशान्त कुमार पुत्र राधा कृष्ण नि0ग्राम सुखबसा थाना पसगवां जिला खीरी को सुखबसा से पांडेवारी की ओर सड़क मार्ग वहद ग्राम सुखबसा थाना पसगवां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 87/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत चालान माननीय न्यायालय किया गया I

एडीजे कोर्ट ने चार को आजीवन करावास और 12 को 10-10 साल की सजा सुनाई

मृतक बब्बन अली के वेटे और पत्नी बोली 29 साल बाद मिला  न्याय
रिपोर्ट: दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर /मोहम्मदी खीरी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मदी मोहन कुमार की अदालत ने दो क्रास मुकदमों में चार हत्यारोपितों को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये जुर्माना तथा लूट व डकैती के आरोप में 10 वर्ष की सजा व 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश सिंह ने बताया कि थाना मोहम्मदी के ग्राम लखनापुर मे 19 जुलाई 1995 को दोपहर 1:00 बजे बब्बन अली अपने घर के बाहर इकरार अली के दरवाजे के सामने पकड़ के पेड़ के नीचे खाना खाने बैठा था कि पूर्व से तस्लीम राइफल लिए इरशाद अली उर्फ मुआ दुनाली बंदूक सहित दिलशाद अली बासित अली दुनाली बंदूक सरताज अली राइफल सहित लखविंदर सिंह जो की खिरिया जाट लखनपुर के हैं आए और उसके भाई बब्बन को घेर लिया और जान से करने के लिए एक राय वह एक साथ गोलियां चलाई जिसमें पहली गोली तस्लीम व दूसरी गोली लखविंदर सिंह ने चलाई जो उसके भाई बब्बन को लगी जिससे उनकी मृत्यु मौके पर हो गई, न्यायालय ने दिलशाद इरशाद तस्लीम और सरताज को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शब्बन, प्रधान इसरार उर्फ तौले, पूर्व प्रधान मारूफ खा,नरेश सिंह ,पुत्तन सहित 12 लोगों को 10 साल की सजा और 10000 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई वही बेटे तौहीद अली और मृतक बब्बन अली की पत्नी न्यायालय के फैसले पर खुशी जाते हुए कहा 29 साल बाद फैसला आया है जिससे मैं खुश हूं।

15वे दिन 350 किमी पदयात्रा का रामलीला मैदान मे हुआ समापन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आनंद भदौरिया की पदयात्रा के 15 दिन रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने 14 मार्च को धौरहरा से पैदल यात्रा की शुरुआत की जिसमें 350 किलोमीटर पैदल यात्रा गांव गाव जाकर 15 दिन में पूरी की, समापन कार्यक्रम में हजारों की सख्या मे  कार्यकर्ता शामिल हुए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामपाल यादव ने की ,अतिथि के रूप में बोलते हुए लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने पदयात्रा में मिले प्यार सम्मान सहयोग पदयात्रा में साथ चलने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुटता के साथ समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है ,उन्होंने कहा कि साइकिल की रफ्तार बहुत तेज है, यह लड़ाई में अकेले नहीं लड़ सकता ,कार्यकर्ताओं के दम पर जो पैदल यात्रा में साहस और मनोबल बढ़ा है उसको कम मत होने देना, अपने-अपने बूथ जिता देना ,इस लड़ाई में अगर पीछे हट गए तो सांप्रदायिक शक्तियो का मनोबल बढ़ेगा, उन्होंने कहा जुमलेबाज लोग मौजूद हैं वहीं अफवाहों का दौर भी शुरू होगा ,अफवाहों पर ध्यान मत देना ,कहाँ गये बादे किसानों की आय दोगुनी करेगे,नौजवानों को रोजगार देगे,ऐ झूठे लोग है बचके रहना,उन्होंने सरकारी मशीनरी को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान मत करना नहीं तो इंकलाब आएगा, उन्होंने अपने समाज के लोगों से कहा कि जहां हो वहीं रहो, परंतु अपने समाज के बेटे का साथ जरूर दे दे, नहीं  तो आने वाले समय में आपके समाज का कोई व्यक्ति इस लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ पाएगा, आनंद भदौरिया ने कहा कि मैं सबसे आपके सहयोग की भीख मांगता हूं, एक बार मुझे अपना प्यार दे दीजिए कर्ज समेत लौटने का काम करूंगा ,चुनाव बहुत नजदीक है, मार्च में किसी भी दिन आचार संहिता लग सकती है आप लोग गांव-गांव गली गली पहुंचकर समाजवादी पार्टी को गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से लग जाए ,उन्होंने कहा मै किसी पर  व्यक्तिगत प्रहार नहीं करता हूं ,वही कार्यक्रम में आनंद भदौरिया की पत्नी प्रोफेसर अर्चना सिंह ने अपने पति के लिए भावुकता के साथ वोट मांगे,  ** इस कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने किया ,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री रामहेत भारती ,हाजी आर.ए. उस्मानी, पूर्व विधायक विनय तिवारी, अनूप गुप्ता ,रामशरण, महिला सभा के नेता तृप्ति अवस्थी ,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल यादव ,कार्तिक तिवारी, अली शाहबाज, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बलराम वरुण, मोहम्मद मोबीन खान, कार्यक्रम के संयोजक क्रांति कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष इकरार खान,दिलीप यादव, लक्ष्मण गुप्ता प्रवीण यादव प्रवीण पटेल उपस्थित रहे।

एक मार्च से राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ क्रय प्रारम्भ

कृषक राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय कर 48 घंटे में बैंक खातों में भुगतान करें प्राप्त
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने कहा कि आगामी रबी विपणन वर्ष -25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ समर्थन मूल्य रुपये 2275 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। है। जो गत वर्ष रबी विपणन वर्ष -24 से रुपये 150 प्रति कुन्तल अधिक है। जनपद रायबरेली में कृषक बंधुओं के सुविधा के दृष्टिगत कुल 114 गेहूँ क्रय केन्द्र जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अनुमोदित किये गये है जो कि गत वर्ष की तुलना में 3 क्रय केन्द्र अधिक है। जिसमें खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 55, पीसीयू के 19 एवं भारतीय खाद्य निगम के 8 क्रय केन्द्र सम्मिलित है। उन्होंने जिले में स्थापित क्रय केन्द्रों का तहसीलवार जानकारी देते हुए बताया है कि तहसील सदर में 31, तहसील महराजगंज में 17, लालगंज में 10, ऊँचाहार व डलमऊ में 14-14 तथा तहसील सलोन में 28 गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित है जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि रबी विपणन वर्ष -25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय हेतु कृषक बंधुओं को खाद्य विभाग के पोर्टल एप  पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीकृत किसानों से ही गेहूँ क्रय किया जायेगा। गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक कृषक खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व ही पंजीकरण करायें एवं भारत सरकार की न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना का लाभ उठायें। गेहूँ विक्रय हेतु कृषक बन्धु किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं अथवा राजकीय क्रय केन्द्रो पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था है। रबी विपणन वर्ष -25 पूर्व में पंजीकरण करा चुके कृषको को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है परन्तु उक्त पंजीकरण को संशोधित कर पुनः लॉक कराना होगा। यदि कृषक पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। गेहूँ कृषक पंजीयन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2024 से प्रारंभ है कृषक बंधुओं से अपील है कि अपने पंजीयन समय से करा लें। जनपद न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत एमएसपी पर राजकीय क्रय केन्द्रो पर 1 मार्च, से गेहूं क्रय प्रारम्भ होगी। जनपद में संचालित होने वाले सभी क्रय केन्द्रों पर गेहूँ क्रय से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किये जाने हेतु क्रय एजेंसियों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। आगामी रबी विपणन वर्ष -25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद में 100 कुंटल तक की गेहूँ की मात्रा के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। आगामी खरीद सत्र में बटाईदारों के माध्यम से भी गेहूँ खरीद की जायेगी। कृषक बंधुओं को छनाई-उतराई हेतु लेबर चार्ज रुपये 20 प्रति कुन्तल अतिरिक्त उनके आधार लिंक बैंक खाते में प्रेषित किया जायेगा।
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना आवश्यक है। गेहूँ के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे कृषक बंधुओं के आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत एमएसपी पर गेहूँ खरीद योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराएं और राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय कर 48 घंटे भीतर अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करें।

आवासीय बालिका विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए इच्छुक 15 मार्च तक करें आवेदन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 वैभव त्रिपाठी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय शेषपुर समोधा बछरावां, मोहम्मदाबाद सलोन एवं बालिका विद्यालय रैन बछरावां में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में रिक्त स्थानों पर नियमानुसार आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सलोन बालक कक्षा 6 में 70, कक्षा 7 में 20, कक्षा 8 में 9 एवं कक्षा 9 में 13 पद रिक्त है। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, शेषपुर समोधा बछरावां बालक कक्षा 06 में 70, कक्षा 7 में 14, कक्षा-8 में 25 एवं कक्षा 9 में 28 पद रिक्त है। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय रैन, बछरावां में बालिका कक्षा 6 में 70, कक्षा-7 में 19, कक्षा-8 में 16 एवं कक्षा-9 में 19 पद रिक्त है। प्रवेश परीक्षा हेतु इच्छुक छात्र छात्राएं अभिभावक या संरक्षक आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च  तक आवेदन पत्र संबंधित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी विद्यालय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

पुलिस आफिस में अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल माला व शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया

रिपोर्ट :  दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस ऑफिस खीरी में अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल माला व शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की गई। समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।